गुरुवार, 27 जून 2019

हज यात्रा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

नोएडा हज यात्रा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


 गौतमबुध नगर ! ग्राम हल्दोनी, ग्रेटर नोएडा में हज यात्री प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमे भारतीय हज कमिटी के सदस्य जनाब मो इरफान अहमद बतौर मुख्य अतिथि ने हज यात्रा के बारे मे विस्तार से बताया ! इस वर्ष पहली बार अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ टर्मिनल 3 इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से हज यात्री हज करने जाएंगे और उनकी पूरी सुख सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा!
किसी हज यात्री को असुविधा का सामना ना करना पड़े, उसका पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने हज यात्रियों से अपील की कि हज कमिटी, हवाई अड्डा प्रशाशन, ओर इंतेजामिया कमिटी का पूरा सहयोग करे। पहली बार भारतवर्ष से 2 लाख हज यात्री हज करने जा रहे है, जो दुनिया में दूसरे न. पर भारत वर्ष है, पहले नो. पर इंडोनेशिया है।
गौतमबुद्ध नगर जजिले की अल्पसंख्यक जिला कल्याण अधिकारी, डॉ अमृता सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए, ओर कहा कि जिले में हज पर जाने वाले हाजियो को प्रसाशन से किसी भी तरह की मदद चाहिए तो तुरंत मुझसे संपर्क करें, प्रसाशन का पूरा सहयोग मिलेगा।
उन्होंने आए हुए हजयात्रियों से देश की एकता, विकास , भाई चारे के लिए दुआ मांगने की अपील की। हज यात्रा के प्रशिक्षण शिविर के आयोजक जनाब सरफ़राज़ अली ( सदस्य उर्दू अकादमी उ प्र सरकार) व अहसान खान ( क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा) ने जिला गौतमबुद्ध नगर में पहली बार आयोजन किया, ओर हाजियो की खिदमत के दौरान हर साल ग्राम हल्दोनी में हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस मोके पर हज कमिटी के अधिकारी मो सुल्तान, हाजी शाने आलम, दिलशाद अंसारी, जाफर नक़वी, बब्बू भाई, हासिम मालिक, चो ताहिर, खां, हाजी शहादत खां, चो हामिद खां, चो हनीफ़, नौशाद खान, चो मुदस्सिर, हाजी बिलाल, मो जमशेद, सुहैलअल्वी, रियाज़ अहमद, ओर भारी तादाद में हाजी व हज्जन मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...