गुरुवार, 27 जून 2019

लोनी चेयरमैन ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

 भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंंजीता धामा ने क्षेत्र मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुच गुरूजनों का आशीर्वाद लिया।
गाजियाबाद,लोनी! रंजीता धामा ने राजीव गार्डन मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुचकर व्यास का आशीर्वाद लिया ।
इसके उपरांत राहुल गार्डन मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुचकर कथा वाचक नितेश आचार्य व बाल योगी गौरव शास्त्री  का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आज जिस प्रकार से लोनी मे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है! कालोनियों मे रह रही मातृ -शक्ति बढ -चढकर इनमें धर्म लाभ ले रही है ।
ये सब धर्म के लिये अच्छा है ।
कथा वाचकों के दुारा सुन्दर तरीके से धार्मिक प्रसंगों का वाचन किया जा रहा है तथा लोगों के बीच धर्म के विषय मे चिंतन किया जा रहा है ।
रंजीता धामा ने कहा कि हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनों मे बढ-चढकर सहयोग करना चाहिए। वँहा से अच्छी-अच्छी बातों को ग्रहण कर अपने परिवार के छोटे -छोटे बच्चों को उनके बारे मे बताना चाहिए! जिससे कि उनको हमारे पौराणिक कथाओं का व धर्म का ज्ञान हमारे बच्चों मे प्रारम्भिक अवस्था से ही होता रहे। अपने जीवन मे धर्म के अनुरूप आचरण करे व अपने जीवन मे दया, धर्म, व अच्छा आचरण लोगों से करे व बुरी बातों से व बुरी आदतों से दुर रहे ।
इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा,सभासद निशांत धामा, संजय कुमार, राजू, अजय, प्रवीन, कौशल, राजकुमार, अनीता देवी, सरोज कुमारी, रीता सिंह, जया देवी, राजकुमारी देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की मातृ-शक्ति उपस्थित रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...