स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 मई 2023

वार्ड की बदहाली के खिलाफ लड़ाई: कल्पना 

वार्ड की बदहाली के खिलाफ लड़ाई: कल्पना 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में जहां मेयर और अध्यक्ष पदों पर चुनावी रण में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है। वही पार्षद और सभासदों के प्रत्याशियों में भी खूब खींचातानी चल रही है। नगर पालिका लोनी के वार्ड नंबर 45 सादुल्लाह बाद में चुनावी जंग का मुख्य कारण वार्ड की बदहाली है। 

आपको बता दें कि वार्ड नंबर 45 से मास्टर जगत सिंह भाटी की पुत्रवधू कल्पना पवार बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी है। कल्पना पवार शिक्षित और जुझारू व्यक्तित्व की धनी है। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है। उनके दादाजी बागपत क्षेत्र से विधायक रहे थे। सो राजनीतिक गुणा भाग की बेहतर समझ होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि परिसीमन से पहले यह वार्ड नंबर 41 था और भाजपा सभासद ने जनता की मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। वार्ड में अधिकतर नागरिक गरीब और मजदूर है। जिन को शाम को लौटते वक्त कीचड़ भरे रास्तों से अंधेरे से गुजारना पड़ता है। सड़क, नाली बिजली के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वार्ड की गरीब जनता 5 साल से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। 

उन्होंने बताया मैं चुनाव मैदान में जनसमस्याओं से अजीज आकर उतरी हूं। वार्ड के जिम्मेदार नागरिक और समस्या ग्रस्त जनता ने मुझे आगे किया है। रही बात विपक्ष की, विपक्ष हमारे लिए क्या होता है? यह भी आपको बता दूं। जिनका विरोध होता है उनका कोई विपक्ष होता है। हमारा पूरे वार्ड में कोई विरोध नहीं है। सभी समाज से भाईचारा है और वार्ड की जनता का अपार समर्थन प्राप्त है। मैं ज्यादा बोलने में विश्वास नहीं रखती हूं, काम करने में विश्वास रखती हूं।

वार्ड की जनता का पूरा-पूरा समर्थन मुझे मिल रहा है और मैं उम्मीद करती हूं। जिस प्रकार से लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं। उस प्रकार से लोग मुझसे वार्ड का विकास भी चाहेंगे, जिसके लिए मैं अभी से तैयार हूं।

पुलिस एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित

पुलिस एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। सहारनपुर मंडल के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, कुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ मतदान को निष्पक्षता से संपन्न कराया जाए। सोमवार को सहारनपुर मंडल के आयुक्त डॉ लोकेश एम, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ विकास भवन के सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई।

पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने व निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निरोधात्मक कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आयुक्त डॉ लोकेश एम, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने कहा कि एफएसटी (उडन दस्ता दल) व एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) को निर्देशित किया गया कि अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्रों व अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डरों पर सघन चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहे। पुलिस और प्रशासन के दोनों आलाअधिकारियों इसी के साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा शराब/पैसों/अन्य किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले अथवा डरा/धमका कर अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने वाले प्रत्याशियों/व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।

अधिकारीगण द्वारा सम्बन्धित प्रबन्धक से आवश्यक वार्तालाप कर अर्धसैनिक बलों व पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके तथा निष्पक्ष, ईमानदारी एवं शांतिपूर्वक तरीके से नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

रविवार, 30 अप्रैल 2023

मेहरीन मुखिया की जनता से भावुक अपील

मेहरीन मुखिया की जनता से भावुक अपील

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव समर में सभी प्रत्याशी कमर कसकर प्रतिद्वंदी के विरुद्ध वाणी शस्त्र का जमकर उपयोग कर रहे हैं। कुछ सुलझे हुए राजनेता  रणनीति के तहत भी कार्य कर रहे हैं। ऐसी एक रणनीति लोनी नगर पालिका प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया ने भी अपनाई है। गौरतलब हो दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित अशोक विहार कॉलोनी में बहुजन समाज पार्टी का मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप जाटव   सदस्य पूर्व विधानसभा परिषद उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 55 वार्डों के बसपा सभासद प्रत्याशियों ने शिरकत की।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप जाटव ने कहा कि आज प्रदेश में नफरत की राजनीति ने अपने पैर पसार लिए हैं। जिसके कारण समाज में तनाव का माहौल बना हुआ है। हमारी गंगा-जमुना तहजीब को दरकिनार कर मानसिकता में नफरत का जहर घोल दिया गया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करती रही है। बल्कि यह एक राजनीतिक पार्टी के साथ एक मिशन है। जिसके तहत समाज में दबे, कुचले और पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने की मुहिम है। लोनी की जनता से भेदभाव और जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास को ध्यान में रखकर बसपा से वोट करने की अपील की। 

वही, बसपा प्रत्याशी मेहरीन अली के पति असद अली मुखिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव स्थानीय चुनाव है। इस चुनाव में भेदभाव और जातिवाद को महत्व नहीं देना चाहिए। जो प्रत्याशी नगर का विकास कर सकें, उसी को मतदान करें। जो आपके विकास कार्य को करने में सक्षम हो उस प्रत्याशी का चुनाव करें। 

कार्यालय पर उपस्थित बसपा प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया ने अपने संबोधन में भावुक अपील करते हुए कहा कि आज नाजुक दौर में मेरे अपने सगे-संबंधी मेरा साथ छोड़कर विपक्ष के खेमे में पहुंच गए हैं। लेकिन मेरे ससुर चौधरी औलाद अली मुखिया का नगर की जनता और नगर के विकास के लिए विशेष बलिदान रहा है। उस बलिदान को ध्यान में रखते हुए, खासकर मुस्लिम समाज से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि राजनीति से अलग हटकर, इस लड़ाई में हमारा साथ दें। बसपा को वोट करें।

यह चुनाव अब प्रतिष्ठा का चुनाव बन चुका है। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

घिनौनी करतूत, अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया 

घिनौनी करतूत, अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर/खतौली। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव की भागम-भाग और गहमा-गहमी के बीच असामाजिक तत्वों ने अपनी घिनौनी करतूत को अंजाम देते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना के विरोध में सड़क पर उतरे दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। गांव में बने तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर तिगाई स्थित चौक पर दलित समाज के लोगों द्वारा लगाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बना लिया। मौके पर पहुंचे असामाजिक तत्वों ने लोहे की जाली से चौतरफा घिरी अंबेडकर मूर्ति के सिर को तोड़फोड़ करते हुए धड़ से अलग कर दिया। सवेरे के समय जब मोहल्ले में लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो डा. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हुई देखकर लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। थोड़ी ही देर में यह बात गांव से होते हुए आसपास के इलाके में फैल गई।

मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना के विरोध में दलित समाज के लोगों ने सड़क पर उतरते हुए असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की जानकारी मिलते ही खतौली कोतवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर हंगामा काट रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

धामा ने जनसमर्थन पर आभार व्यक्त किया 

धामा ने जनसमर्थन पर आभार व्यक्त किया 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के मात्र 10 दिन शेष रह गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए मात्र 9 दिन शेष रह गए हैं। सभी प्रत्याशी चुनाव के गुणा भाग में जी-जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में लोनी नगर पालिका से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी श्रीमती रंजीता धामा ने चुनाव प्रचार हेतु मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित श्री राम पैलेस पर अपना चुनावी कार्यालय बनाया गया। जिसका उद्घाटन मदन भैया खतौली विधायक के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे मदन भैया ने अपने संबोधन में कहा कि रालोद प्रत्याशी श्रीमती रंजीता धामा जीत के काफी निकट है, इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए विपक्ष के षड्यंत्रों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। विपक्ष षड्यंत्रकारी नीतियों के तहत कार्य करता है। 

श्रीमती रंजीता धामा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से नगर के विकास में प्रयासरत हैं। विकास की रथयात्रा को चलाएंमान रखने के लिए जातिवाद, धर्म भेद को भूलकर सर्व समाज के सहयोग की जरूरत है। हमने समाज के सभी वर्गों और जातियों का सदा सम्मान किया है। भेदभाव की नीति से दूर रहकर नगर में विकास कार्य किए गए हैं। सर्व समाज को साथ लेकर चलने की रीति बरकरार है। जनता के लगातार समर्थन पर प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त किया। मंच से जय भैया जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत ने रालोद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए, जाटव समाज को लामबंद करने की बात कही। दलित और पिछड़े वर्ग से रालोद को वोट देने की अपील की। 

वहीं, जाकिर अली पूर्व विधायक ने कहा कि सदियों से हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल रही है। कुछ स्वार्थी नेताओं ने हवा में सांप्रदायिकता का जहर घोल दिया है। इसलिए ओछी राजनीति से उभर कर, भेदभाव को छोड़कर, रालोद प्रत्याशी को सभी समाज को सहयोग करना चाहिए। जहां भेदभाव और जातिवाद की कोई जगह नहीं है। हिंदू-मुस्लिम सभी को इस बार चुनाव में भेदभाव करने वालों को एक सबक सिखाने की जरूरत है।

मनोज धामा पूर्व चेयरमैन ने उद्घाटन समारोह में आए हुए सभी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी और सभी वार्डो के सभासद प्रत्याशियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

सीता-राम नवमी पर भव्य मेले का आयोजन 

सीता-राम नवमी पर भव्य मेले का आयोजन 

संदीप मिश्र 

सुकरौली/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र हाटा के रामपुर सोहरौना में स्थित मंझरिया देवी शक्ति पीठ पर वैशाख शुक्ल पक्ष के नवमी पर आयोजित सीता-राम नवमी पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। बताते चले कि प्रत्येक वर्ष शुक्ल पक्ष के नवमी पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में आसपास के अलावा दूर दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओ ने विभिन्न प्रकार की सजी दुकानों का लुफ्त उठाया।

साथ ही कुछ दिन पूर्व यहां शुरु हुईं नौकायान की सुविधा का लाभ मेले मे आए हुए लोगो ने उठाया। मेले में स्थानीय विधायक मोहन वर्मा ने भी मेले में पहुंचकर माता का दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की।

एसडीएम ने बालाजी हॉस्पिटल पर छापा मारा

एसडीएम ने बालाजी हॉस्पिटल पर छापा मारा

अनिल शुक्ला

बस्ती। बस्ती जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध संचालित हॉस्पिटल ताबड़तोड़ छापेमारी दहशत में अस्पताल अस्पताल संचालकों की नींद हराम हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी गुलाबचंद हरैया ने मय दल-बल सहित अदनान कस्बे में अवैध रूप से संचालित बालाजी हॉस्पिटल पर छापा मारा। छापे से अस्पताल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। वहीं, अस्पताल संचालक फरार हो गया। जिला अधिकारी के निर्देशन में छावनी शर्मा हॉस्पिटल में बच्चे की मौत का मामला जिला अधिकारी संज्ञान में लेते हुए जिले में अवैध अस्पतालों पर प्रशासन का डंडा चला दिया, जिससे अस्पताल संचालकों में खलबली मच गई वही तेजतर्रार एसडीएम हरैया गुलाबचंद लगातार 2 दिनों से कई हॉस्पिटल चीज की है।

जिनके यहां कोई सुविधा ना होने के कारण या मजबूती के आधार कागजात ना होने के कारण उनको सीज कर दिया गया है। वही, आज सुबह बभनान कस्बे में संचालित बालाजी नर्सिंग होम पर एसडीएम गुलाबचंद की निगाह पड़ी तुरंत मय फोर्स सहित अस्पताल में घुसे एसडीएम के अस्पताल पहुंचते ही कर्मचारियों में भगदड़ मच गई वही संचालक मौके से फरार हो गया। जिसके कारण उप जिलाधिकारी गुलाबचंद कर्मचारियों को बाहर निकाल कर अस्पताल को सील कर दिया और उस पर भारी जुर्माना लगाया।

मौके से फरार संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया। बस्ती जिले में तमाम फर्जी अस्पताल क्लीनिक खोल करके इलाज के नाम पर जनता को लूट रहे हैं। इसी कारण आए दिन लोग फर्जी अस्पतालों में मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। जिससे प्रशासन के शक्ति के कारण सभी अवैध हॉस्पिटल बंद करके भाग रहे हैं। संचालक यहां तक फर्जी लाइव पर भी जांच चल रही है। प्रशासन के सख्त तेवर से फर्जी हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

बसपा सभासद प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक की  

बसपा सभासद प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक की  

दीपक राणा 

लोनी। नगर पालिका परिषद का चुनाव सरगर्मी पर है। जिस को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टी प्रत्याशी अथवा निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी गुणा भाग में लगे हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित एक कार्यालय पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्ष करते हुए बीएसपी के पूर्व राज्यमंत्री दयाराम सेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, सामाजिक तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला है।

सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ कर, शासन की नीति अपना रही भाजपा ने गुंडागर्दी को खत्म करने का एक नाटक रचा हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल खराब है। सभी प्रकार के अपराध हो रहे हैं। जेल में बंद अपराधियों की हत्या पर समुदाय विशेष में डर पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। बसपा ऐसे शासन की निंदा करती है। हम भाजपा को जड़ से उखाड़ने का काम करेंगे। प्रदेश में बसपा की लहर है और निकाय चुनाव में सबसे अधिक सीटों पर बसपा जीत हासिल पर कायम रहेगी।

वहीं, लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी मेहरीन के पति असद अली मुखिया ने कहा कि हमारी लड़ाई केवल विकास की लड़ाई है। नगर पालिका गठन के 15 वर्ष बाद भी नगर की जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। तीन पंचवर्षीय योजना में इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। वहीं पेयजल, पक्के रास्ते, पीने के पानी की व्यवस्था और बिजली की उचित व्यवस्था के अभाव में जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। हमारी सीधी लड़ाई भाजपा से और आप लोगों के सहयोग से हम यह लड़ाई जीत रहे हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि बसपा की विचारधारा को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें।

समीक्षा बैठक में 55 वार्डों के सभी बसपा सभासद प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया कि बहुजन समाज पार्टी की नीति एवं विचारधारा का अपने-अपने वार्ड में सभी कालोनियों में घर-घर जाकर जनता को बताएं। बसपा सरकार की नीतियों के बारे में जन-जन को अवगत कराएं। बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम, दलित, पिछड़ा और मजदूर वर्ग के उद्धार के लिए कार्य करती रही है। बसपा सरकार में प्रदेश में कानून राज कायम किया गया। महिला वर्ग को सुरक्षा का एहसास बहन जी ने कराया। सभासद प्रत्याशियों से अनुरोध है कि अपने वार्ड में घर-घर जाकर बसपा की नीतियों से प्रत्येक व्यक्ति को अवगत कराएं और विनती करें यदि वार्ड और नगर का विकास चाहते हैं, तो बसपा चेयरमैन प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया को भारी बहुमत से विजय बनाएं। 

शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले 

शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले 


खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले

गैर मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों के विरूद्ध जारी रहेगा अभियान

अनिल शुक्ला 

बस्ती। बस्ती जिले के गौर विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा की सक्रियता से प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को चलाये गये विशेष अभियान के तहत फोर्स के साथ औचक निरीक्षण में पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में ताले जड़ दिए। उन्होने कहा मनमानी बिलकुल नही चलेगी। गैर मान्यता के स्कूलों का संचालन नही होगा।

निरीक्षण के दौरान मानक के विपरीत या गैर मान्यता के स्कूल पाये जायेंगे तो कार्यवाही तय है। ओंकारनाथ वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर ऐसे स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित है। उन्होने आगाह किया है कि विकास क्षेत्र के दूसरे प्रबंधक खुद अपना विद्यालय बंद करके बच्चों को परिषदीय स्कूलों में समायोजित करा दें। 

शुक्रवार को अभियान के तहत श्री साईंराम पब्लिक स्कूल हरैया रोड बभनान, एसवीपी पब्लिक स्कूल बभनान, एसवीएन पब्लिक स्कूल बभनान तथा सर्वोदय शिशु मंदिर बभनान को बंद कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि परिषदीय स्कूलों के अध्यापक बच्चों का प्रवेश अपने विद्यालय में करायें और सरकार की मंशा के अनुसार उन्हे सक्षम बनायें। निरीक्षण के दौरान स्थानी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, महत्वपूर्ण निर्देश दिए 

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, महत्वपूर्ण निर्देश दिए 

कश्यप पांडेय

महराजगंज। मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के संदर्भ में मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय ने हेलीपैड, पार्किंग स्थल, वीआईपी दीर्घा, सामान्य दीर्घा, मुख्य मंच सहित विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया।

मा. मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक मूवमेंट के संदर्भ में प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन के लिए भी ताकीद किया। जिलाधिकारी महोदय ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग के कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग पर एंट्री-एग्जिट को इस प्रकार रखें कि निकलते समय अफरा-तफरी की स्थिति न पैदा हो।

उन्होंने हेलीपैड के मार्ग में आने वाले पेड़ों की छंटाई के लिए भी कहा।पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व ट्रैफिक  व्यवस्था के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां आज ही पूर्ण कर लें, ताकि कहीं किसी प्रकार के चूक की गुंजाइश न रहे। इस अवसर पर विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर श्री जय मंगल कन्नौजिया, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश मिश्रा व श्री महेंद्र प्रताप उपस्थित रहे।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

असंतुष्ट भाजपाई तलाश रहे हैं अन्य विकल्प

असंतुष्ट भाजपाई तलाश रहे हैं अन्य विकल्प 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद लोनी में भाजपा का टिकट  असंतोष का बड़ा कारण बन गया है। जो भाजपाई प्रमुख और जीत के दावेदार थे। राजनीतिक गलियारें में जिनकी खासी पकड़ थी। जिनका खुद का चेहरा और छवि दोनों का जनता के बीच राजनीतिक वर्चस्व है। मात्र टिकट मिलने पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने की कूवत रखते हैं। ऐसे सभी दावेदारों की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ने वाली है। 

आपको बता दें कि भाजपा की प्रत्याशी नगरीय क्षेत्र में कोई खास पकड़ नहीं रखती है। नगरीय क्षेत्र में जनता के बीच उनकी कोई पहचान नहीं है। जो भाजपा के आधार स्तंभ और जमीनी नेता है, उनकी अनदेखी भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में विक्षोभ उत्पन्न कर चुकी है। नगरीय क्षेत्र से बाहर जाकर प्रत्याशी का चुनाव किसी लालची नेता को मनभावन और लुभावना भले ही लग रहा है। परंतु स्थानीय और कर्मठ भाजपाइयों के मन की शंका का उच्चाटन बढ़ ही रहा है। क्योंकि भाजपा के प्रति निष्ठा और उनका संकल्प दोनों को दरकिनार रख दिया गया है। कार्यकर्ता की उपेक्षा कर, यह निर्णय भाजपा की बड़ी चूक साबित होगा।

किसी की निष्ठा के साथ ऐसा घटिया मजाक किसी को भी अकारण पीड़ा का एहसास जरूर कराता है। "जहां भावना का आदर नहीं, वहां सेवा का औचित्य ही नहीं" रहता है। यही सबसे बड़ा कारण है कि हताश-निराश भाजपा कार्यकर्ता किसी से कह कर अपनी मनोदशा व्यक्त नहीं करना चाहते हैं, और ना कोई विद्रोह का भाव ही प्रकट करने का मन है। किंतु कार्यकर्ताओं के अस्तित्व का परिहास करने वाले नेतृत्व को इस बात का एहसास कराना भी आवश्यक है कि कार्यकर्ता एक स्वतंत्र नागरिक है। वह भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखता है। इसके विपरीत वह किसी की बपौती नहीं है।

ऐसा भी नहीं है कि संतोष का गुब्बार दबा ही रहेगा। यह असंतोष भाजपा के कैडर वोट के ध्रुवीकरण का आधार बनेगा। कार्यकर्ता यह भी जानता है कि यह चुनाव सरकार गठन नहीं करता है। निकाय का चुनाव व्यक्तिगत और और क्षेत्रवाद पर आधारित होता है। यही बड़ा कारण है कि भाजपा के विपक्ष में खड़े प्रत्याशियों में बेहतर विकल्प की तलाश शुरू हो चुकी है। कुछ लोग सार्वजनिक रूप से सच कहने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। स्थानीय नागरिक रालोद और बसपा प्रत्याशी में विकल्प तलाश रहे हैं। जिसका ज्यादा लाभ बसपा और रालोद पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को मिलने की संभावना से मना नहीं किया जा सकता है।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

कौशाम्बी: कुशवाहा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

कौशाम्बी: कुशवाहा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब


भाजपा प्रत्याशी शांति कुशवाहा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

कौशाम्बी। भाजपा प्रत्याशी शांति कुशवाहा के समर्थन में उमड़े जनसैलाब ने डोर-टू-डोर लोगों से प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। डोर-टू-डोर काम्बिंग में वक्ताओं ने कहा, कि भाजपा की अध्यक्ष बनने पर प्रदेश और केंद्र दोनों भाजपा सरकारों के सहयोग नगर पंचायत अझुवा में विकास की बयार बहेगी। भाजपा नेता ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो लोगों के विकास में विश्वास करती है।

नगर पंचायत अझुवा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा नेताओं ने डोर-टू-डोर प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। नेताओं ने विकास के मुद्दे पर प्रत्याशी की वोट करने को कहा। वे यहीं पर नही रुके, बल्कि उन्होंने विपक्षियों की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि उनसे सावधान रहें। इनका काम केवल लोगों को भ्रमित कर मलाई काटना है। उन्होंने शांति देवी कुशवाहा को रिकार्ड मतों से जीत दिलवाने की अपील की है।

इस दौरान ओमप्रकाश कुशवाहा, करन सिंह, मिथलेश केसरवानी,हीरालाल मौर्य, ओमप्रकाश गुप्ता, बड़ेलाल केसरवानी, फूलचन्द्र केसरवानी, कपूरचंद केसरवानी, चुन्नू केसरवानी, रमेश केसरवानी नेता, सोनू अग्रहरी, ननका स्वर्णकार  शिव प्रताप मौर्य, गुड्डू दराना, अनिल केसरवानी, शिबू अग्रहरी, सुधर टण्डन, ज्ञान शर्मा, अनवर खान जगदीश केसरवानी, प्रशांत केसरवानी, गुलाब लोधी, रामचन्द्र लोधी, जुगराज लोधी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अनिल कुमार 

फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 

फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। जैन स्थानक बड़ौत में बुधवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन व न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 103 लोगों ने रक्तदान किया। सीएमओ बागपत डाक्टर दिनेश कुमार ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। फाउंडेशन की चेयर पर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ तथा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लगातार पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वह लगातार रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त मुहैया कराते हैं। इस दौरान न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ की टीम से डा मुकेश, डा निशांत, डा दिक्षा तथा डॉक्टर अभिनव तोमर, विकास गुप्ता, मीता अरोड़ा, गीता रानी, नीतू, सविता, शिवानी, अमित जैन, ललित और सारथी वेल्फेयर फाऊंडेशन की पूरी टीम मौजूद रहीं।

आदेश नहीं मानने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई 

आदेश नहीं मानने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई 

विजय भाटी

गौतमबुद्ध नगर। जिलाधिकारी ने दर्जनों प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन प्राइवेट स्कूलों ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया था, जिसके बाद डीएम द्वारा कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है, कि स्कूलों ने हाईकोर्ट के आदेश को नहीं माना है।

हाईकोर्ट ने आदेश दिया था, कि कोरोना काल में बच्चों की 15 प्रतिशत फीस वापस दी जाएं। जिलाधिकारी ने फीस ना वापस करने वाले 90 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर एक-एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

बाल्यान के विरुद्ध संज्ञान, तथ्यों को छुपाने की आपत्ति

बाल्यान के विरुद्ध संज्ञान, तथ्यों को छुपाने की आपत्ति


वार्ड 86 के प्रत्याशी राहत जहां के विरुद्ध संज्ञान लिया जाए, तथ्यों को छुपाया गया

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। वार्ड 86 की प्रत्याशी राहत जहां पत्नी इकरामुद्दीन बाल्यान के विरुद्ध संज्ञान लिया जाने हेतु तथ्यों को छुपाएं जाने की आपत्ति जताई। बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे ने जिला निर्वाचन कार्यालय मेरठ में आपत्ति दर्ज दाखिल की और आपत्ति में बताया गया कि वार्ड 86 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी राहत जहां पत्नी इकरामुद्दीन बालियान ने जो उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं, शपथ पत्रों में उनको छिपाया गया है।

इस आधार पर फार्म निरस्त करने की मांग की राजुद्दीन गादरे ने प्रेस को बयान में कहा कि वार्ड 86 में कार्यों की अवहेलना की गई है और मुंह देखकर वार्ड में काम किया गया और जो कर्मचारी सफाई व्यवस्था हेतु नियुक्त हैं, उनमें से मात्र चार-पांच ही दिखाई देते रहे और जो काम होना था विकास कार्यों को लटकाया गया। समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान के निवास स्थान वार्ड से बीजेपी का पार्षद पद पर निर्विरोध चुना गया सपा महापौर के वार्ड में भी सपा को पार्षद प्रत्याशी नहीं मिला, यह सोचनीय विषय हैं !

निर्वाचन अधिकारी वार्ड 86 इकरामुद्दीन से मिलीभगत होने की भी बात कही, जबकि राहत जहां के नाम से 2 फार्म प्रस्तुत किए गए हैं। लेकिन उन दोनों में मुकदमा संख्या और अपराधिक मामलों को छिपाया गया है। इस आरोप को लेकर समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के पास निर्वाचन अधिकारी के यहां बहुत गहमागहमी देखने को मिली और जो लिस्ट लगनी चाहिए थी 3:00 बजे वह 7:00 बजे तक भी नहीं लगी।

वार्ड 24 को आदर्श वार्ड बनाना मकसद: इकबाल

वार्ड नंबर 24 को आदर्श वार्ड बनाना मकसद: इकबाल

दीपक राना 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आगामी 11 मई को होना तय है। निकायों में पार्षद और सभासद प्रत्याशी कमर कस कर मैदान में उतर गए हैं। लोनी नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 24 से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी इकबाल अंसारी ने वार्ड को आदर्शवाद बनाने का संकल्प लिया है।

यूनिवर्सल एक्सप्रेस की टीम को दिए साक्षात्कार में निवर्तमान सभासद एवं राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी इकबाल अंसारी ने बताया कि पिछले 5 सालों में वार्ड के अंदर नाली खड़ंजा निर्माण कार्यों में 8 से ₹100000000 की लागत से विकास कार्य कराए गए। वार्ड में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए 4000 से अधिक पेयजल कनेक्शन बिल्कुल मुक्त कराए गए हैं। पेयजल की सुविधा प्रदान किए बिना लगाए गए जलकर की समस्या का निस्तारण कराया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में घनी आबादी के बीच एक दसवीं तक कक्षा के विद्यालय की कमी महसूस की जा रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए माध्यमिक विद्यालय को दसवीं तक कराया गया। सैकड़ों खंबे लगाकर उन पर केबल वायर लगवा कर लोगों को तारों के जाल से मुक्त करने का प्रयास किया गया। वार्ड की जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए सैकड़ों स्ट्रीट लाइट लगाई गई। वार्ड में लगभग 80 फ़ीसदी लोगों के राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं।

महामारी के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली लाभांश राशि से वार्ड की जनता को जोड़कर राहत प्रदान करने का कार्य किया गया। सबसे खास बात यह है कि वार्ड में कोई सरकारी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी। वार्ड की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक डिस्पेंसरी उपलब्ध कराई गई है। वार्ड की जनता को एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। वार्ड में एक बड़ा तबका मजदूर गरीब लोग हैं। जो शादी के अवसर पर महंगे संसाधनों के अभाव में सड़कों पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। जिससे बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसके समाधान के लिए वार्ड में एक सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव नगरपालिका को भेज दिया गया है। वार्ड की जनता ने इस बार मौका दिया तो जो भी मेरे द्वारा किए गए कार्य अधूरे हैं। उनको पूरा कराया जाएगा और वार्ड के विकास के लिए संकल्पबध वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।

रविवार, 23 अप्रैल 2023

कौशाम्बी: आदर्श आचार-संहिता के संबंध में बैठक 

कौशाम्बी: आदर्श आचार-संहिता के संबंध में बैठक 


निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में अध्यक्ष पद, के लिए निर्वाचन लड़ने वाले समस्त जब उम्मीदवारों के साथ आदर्श आचार-संहिता के संबंध में बैठक 

सभी उम्मीदवार आदर्श आचार-संहिता का करें अनुपालन

कौशाम्बी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में अध्यक्ष पद, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के लिए निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों के साथ आदर्श आचार-संहिता के संबंध में बैठक की गई है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होनें उम्मीदवारों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएं। किसी भी स्तर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाय। चुनाव प्रचार वाहन, सभा तथा चौपाल आदि के लिए संबंधित उप जिलाधिकारियों से अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाएं, नियमानुसार अनुमति प्रदान की जाएगी। मतदान कर्मियों को प्रभावित करने कार्य न किया जाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन एजेंट नियुक्त करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी, तथा प्रत्याशियों की समस्याओं/जिज्ञासाओं को सुनकर समाधान किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचंद पाण्डेय ने आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी अन्य राजनीतिक दल/उम्मीदवार या उसके समर्थक का पुतला लेकर चलने, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जलाने अथवा इस प्रकार के अन्य कृत्य व प्रदर्शन नहीं करेंगे, न हीं इसका समर्थन करेंगे, निर्धारित व्यय सीमा से अधिक व्यय नहीं करेंगे। किसी भी उम्मीदवार या उम्मीदवारों के राजनीतिक विचारों या कृत्यों से असहमति एवं मतभिन्नता होते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति के शांतिपूर्ण विघ्नरहित पारिवारिक जीवन के अधिकार का आदर किया जाएगा। किसी व्यक्ति के विचार/मत/कृत्य का विरोध, उसके निवास के सामने कोई भी प्रदर्शन या धरना आयोजित करके नही किया जाएगा।

चुनाव प्रचार के लिए किसी व्यक्ति की भूमि/भवन/अहाते/दीवार का उपयोग झंडा लगाने/झंडिया टाॅगने/ बैनर लगाने जैसे कार्य उस व्यक्ति की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा और न ही अपने चुनाव कार्यकर्ताओं/एजेन्ट को ऐसा करने देंगे। किसी भी शासकीय/सार्वजनिक संपत्ति/स्थल/भवन/परिसर में/पर विज्ञापन, वॉल राइटिंग नहीं करेंगे, कटआउट/होर्डिंग/बैनर आदि नहीं लगाएंगे और ना ही किसी प्रकार से गंदा करेंगे। अन्य उम्मीदवार के पक्ष में आचार संहिता का उल्लंघन कर लगाए गए झंडे या पोस्टरों को स्वयं न हटाकर, उन्हें हटाने तथा नियम संगत कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के प्रयोग के लिए जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त की जाएगी।

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि चुनाव प्रचार हेतु लाउडस्पीकर एवं साउंड बॉक्स का प्रयोग पूर्वानुमति लेकर ही करेंगे और इनका प्रयोग रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। स्थायी तौर पर लाउडस्पीकर एवं साउण्ड बाक्स नही स्थापित किया जाएगा। टीवी चैैनल/केबिल नेटवर्क/ वीडियो वाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन/प्रचार जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात ही किया जाएगा। कोई भी मुद्रक या प्रकाशक या कोई व्यक्ति ऐसी कोई निर्वाचन/प्रचार सामाग्री, जिसके मुख पृष्ठ पर उसके मुद्रक व प्रकाशक का नाम और पता न हो, मुद्रित या प्रकाशित नही करेगा और न ही मुद्रित या प्रकाशित कराएगा। मुद्रण के अंतर्गत फोटोकॉपी भी सम्मिलित होगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों की अनुमति के बिना उनके पक्ष में निर्वाचन विज्ञापन या प्रचार सामग्री प्रकाशित नहीं करायी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है, तो उसका यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 171-एच के अंतर्गत दंडनीय होगा।

सभा/रैली/जुलूस का आयोजन जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेकर किया जाएगा। किसी अन्य राजनैतिक दल/उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभाओं और जुलूसो आदि में किसी भी प्रकार से बाधा या विघ्न उत्पन्न नहीं किया जाएगा। सभा/रैली/जुलूस को इस प्रकार आयोजित किया जाएगा कि यातायात में बाधा उत्पन्न न हो। जुलूसों और सभाओं या रैलियों में जिला प्रशासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधित असलहे, लाठी-डंडे/ईट-पत्थर आदि लेकर नहीं चलेंगे। सभा/रैली/जुलूस में लाउडस्पीकर या किसी प्रचार वाहन /वीडियो वाहन का उपयोग जिला प्रशासन की अनुमति लेकर करेंगे। रात के 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर/साउण्ड बाक्स का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा। इसमें टीवी/केबिल चैैनल/रेडियो/प्रिट मीडिया आदि द्वारा चुनाव प्रचार/विज्ञापन भी सम्मिलित होगा। किसी भी उम्मीदवार के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित पहलुओं पर आलोचना नहीं की जाएगी। मत प्राप्त करने के लिए जातीय, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहारा नहीं लिया जाएगा। पूजा स्थलों यथा-मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरुद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन में प्रचार के लिए तथा निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों के लिए नहीं किया जाएगा। 

निर्वाचन कार्य में लगे हुए अधिकारियों के साथ शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा सुव्यवस्थित ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सहयोग करेगें। फर्जी मतदान करने अथवा कराने के लिए किसी व्यक्ति को न तो उकसाएंगे, न ही मदद करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने/वापस ले जाने के लिए वाहन नहीं उपलब्ध कराया जाएगा। वोट डालने के लिए कोई भी मतदाता स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने निजी वाहन को मतदान केंद्र के 100 मीटर रेडियस तक ही ले जा सकेंगे। मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर के रेडियस के अंदर चुनाव प्रचार नहीं करेंगे, न हीं वोट मांगेंगे। मतदान केंद्र में या उसके आसपास आपत्तिजनक आचरण नहीं करेंगे। मतदान से संबंधित अधिकारियों के कार्य में बाधा नही डालेंगे, न हीं उनसे अभद्र व्यवहार करेंगे। मतदान केंद्रों पर कब्जा करने अथवा मतदाता को मतदान से रोकने या उसे मतदान स्थल तक जाने में बाधा उत्पन्न करने का कार्य नहीं करेंगे।

मतदाताओं को पहचान पर्चियां सादे कागज पर दी जाएगी और उन पर कोई प्रतीक उम्मीदवार का नाम नहीं होगा। मतदान के दिन मतदान केंद्रों के निकट लगाए गए शिविर लघु आकार के होंगे और आसपास अनावश्यक भीड़ नहीं होने देंगे, उस पर कोई झंडा, प्रतीक अथवा अन्य कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जाएगी एवं न हीं खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे।

सुशील केसरवानी

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

विभिन्न मस्जिदों में 'ईद' की नमाज अदा की गई

विभिन्न मस्जिदों में 'ईद' की नमाज अदा की गई

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। जिले में शनिवार को विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अकीदत से अदा की गई। लोगों ने देश और प्रदेश के अमन व चैन की दुआ मांगी और खुशहाली की कामना की। नगर के इमामबाड़ा स्थित ईदगाह में प्रमुख रूप से ईद की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह की नमाज में शामिल होकर देश के अमन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
नगर के गंगाबाई की मस्जिद, शीशे वाली मस्जिद, कचहरी, संकट मोचन के पास, मुसफ्फर गंज, त्रिमुहानी, स्टेशन रोड के पास आदि जगहों की मस्जिदों में बड़ी संख्या में अकीदत मंद ईद की नमाज में शामिल हुए। इस अवसर पर मस्जिदों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा। छोटे बच्चों के खेल खिलौने से लेकर खाने-पीने तक की दुकानें सजी रही। लोगों ने और छोटे बच्चों ने खरीदारी की और जरूरतमंदों को दान भी किया।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

‘ईद-उल-फितर’ एवं जयंती को संपन्न कराने हेतु बैठक 

‘ईद-उल-फितर’ एवं जयंती को संपन्न कराने हेतु बैठक 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा एवं डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को ‘ईद-उल-फितर’ एवं परशुराम जयंती पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न धर्म गुरूओं के साथ संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि साफ-सफाई, पानी, विद्युत सहित सभी मूलभूत सुविधाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं। डीएम ने विद्युत विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि विद्युत से सम्बंधित कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा नगर निगम को खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराएं जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी एसडीएम एवं थानाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी सुअर बाड़ा न खुले, इससे सम्बंधित नोटिस पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएं। उन्होंने जल निगम को निर्देशित किया है कि पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में चिकित्सकों एवं एम्बुलेंस, दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। डीएम ने नमाजियों को अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, शांतिपूर्वक पर्व को मनाएं।

पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा ने कहा, कि जो भी सुझाव प्राप्त हुए है, उसके सम्बंध में सम्बंधित को निर्देशित कर दिया जायेगा। उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक पर्व को मनाने एवं अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर डीसीपी नगर दीपक भूकर, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम नजूल सहित सभी धर्मों के धर्म गुरू उपस्थित रहे।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

कौशाम्बी: क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक की

कौशाम्बी: क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक की


शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार: क्षेत्राधिकारी

नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सीओ ने लोगों से की अपील

कौशाम्बी। आगामी त्यौहार और नगर निकाय के चुनाव को लेकर कोखराज थाने में क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने इलाके के ग्राम प्रधान संभ्रांत लोगों के साथ मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने और नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा, कि यदि किसी ने नगर निकाय के चुनाव में और आगामी त्योहारों में स्थिति को खराब करने की कोशिश की, तो पुलिस उस पर कठोर कार्रवाई करेगी।

कोखराज थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसओ कोखराज विनोद कुमार मौर्य के साथ कोखराज थाने के कई उपनिरीक्षक, चौकी इंचार्ज, सिपाहियों के अलावा इलाके के गणमान्य लोग और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। पुलिस ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र के कानून व्यवस्था की जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिलाया, कि त्यौहार के साथ-साथ नगर निकाय के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की, कि स्थितियों की जानकारी से लगातार पुलिस को अवगत कराते रहें।

अजीत कुशवाहा 

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...