शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले 

शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले 


खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले

गैर मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों के विरूद्ध जारी रहेगा अभियान

अनिल शुक्ला 

बस्ती। बस्ती जिले के गौर विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा की सक्रियता से प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को चलाये गये विशेष अभियान के तहत फोर्स के साथ औचक निरीक्षण में पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में ताले जड़ दिए। उन्होने कहा मनमानी बिलकुल नही चलेगी। गैर मान्यता के स्कूलों का संचालन नही होगा।

निरीक्षण के दौरान मानक के विपरीत या गैर मान्यता के स्कूल पाये जायेंगे तो कार्यवाही तय है। ओंकारनाथ वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर ऐसे स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित है। उन्होने आगाह किया है कि विकास क्षेत्र के दूसरे प्रबंधक खुद अपना विद्यालय बंद करके बच्चों को परिषदीय स्कूलों में समायोजित करा दें। 

शुक्रवार को अभियान के तहत श्री साईंराम पब्लिक स्कूल हरैया रोड बभनान, एसवीपी पब्लिक स्कूल बभनान, एसवीएन पब्लिक स्कूल बभनान तथा सर्वोदय शिशु मंदिर बभनान को बंद कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि परिषदीय स्कूलों के अध्यापक बच्चों का प्रवेश अपने विद्यालय में करायें और सरकार की मंशा के अनुसार उन्हे सक्षम बनायें। निरीक्षण के दौरान स्थानी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...