मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

बाल्यान के विरुद्ध संज्ञान, तथ्यों को छुपाने की आपत्ति

बाल्यान के विरुद्ध संज्ञान, तथ्यों को छुपाने की आपत्ति


वार्ड 86 के प्रत्याशी राहत जहां के विरुद्ध संज्ञान लिया जाए, तथ्यों को छुपाया गया

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। वार्ड 86 की प्रत्याशी राहत जहां पत्नी इकरामुद्दीन बाल्यान के विरुद्ध संज्ञान लिया जाने हेतु तथ्यों को छुपाएं जाने की आपत्ति जताई। बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे ने जिला निर्वाचन कार्यालय मेरठ में आपत्ति दर्ज दाखिल की और आपत्ति में बताया गया कि वार्ड 86 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी राहत जहां पत्नी इकरामुद्दीन बालियान ने जो उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं, शपथ पत्रों में उनको छिपाया गया है।

इस आधार पर फार्म निरस्त करने की मांग की राजुद्दीन गादरे ने प्रेस को बयान में कहा कि वार्ड 86 में कार्यों की अवहेलना की गई है और मुंह देखकर वार्ड में काम किया गया और जो कर्मचारी सफाई व्यवस्था हेतु नियुक्त हैं, उनमें से मात्र चार-पांच ही दिखाई देते रहे और जो काम होना था विकास कार्यों को लटकाया गया। समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान के निवास स्थान वार्ड से बीजेपी का पार्षद पद पर निर्विरोध चुना गया सपा महापौर के वार्ड में भी सपा को पार्षद प्रत्याशी नहीं मिला, यह सोचनीय विषय हैं !

निर्वाचन अधिकारी वार्ड 86 इकरामुद्दीन से मिलीभगत होने की भी बात कही, जबकि राहत जहां के नाम से 2 फार्म प्रस्तुत किए गए हैं। लेकिन उन दोनों में मुकदमा संख्या और अपराधिक मामलों को छिपाया गया है। इस आरोप को लेकर समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के पास निर्वाचन अधिकारी के यहां बहुत गहमागहमी देखने को मिली और जो लिस्ट लगनी चाहिए थी 3:00 बजे वह 7:00 बजे तक भी नहीं लगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...