बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 नवंबर 2022

मैथिली को बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना 

मैथिली को बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए वर्ष 2021 के वास्ते संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है। मैथिली ठाकुर ने कहा कि इस पुरस्कार से उन्हें बिहार के लोक संगीत के प्रसार की प्रेरणा मिली है। ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं जूरी सदस्यों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना। मैं इस घोषणा से अभिभूत हूं।’’ उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार की घोषणा के एक दिन बाद ठाकुर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह पुरस्कार मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी देता है।

साथ ही यह मुझे बिहार के लोक संगीत को महाद्वीपों में फैलाने के लिए और अधिक प्रेरणा देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सफलता के पीछे बहुत सारे लोग हैं, खासकर वे जिन्होंने मुझे प्रेरित किया। मैं अपने परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से अपने पिता और मां की शुक्रगुजार हूं, जो मुझे मेरे जुनून को पूरा करने के लिए समर्थन और प्रेरणा देते रहे हैं।

मेरे काम, मेरे परिवार के सदस्यों और मेरे राज्य के लोगों को सम्मानित करने के लिए ज्यूरी सदस्यों का आभार।’’ ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार ने उन्हें खादी और राज्य के अन्य हस्तशिल्पों के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने मुझे खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। इस संबंध में औपचारिक घोषणा सोमवार या मंगलवार को पटना में की जाएगी।’’ बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में जन्मी और मैथिली, भोजपुरी और हिंदी में बिहार के पारंपरिक लोक गीत गाने वाली ठाकुर को उनके दादा और पिता ने मैथिली लोक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने पिता और मां की वजह से हूं।’’ संगीत नाटक अकादमी ने राष्ट्रीय राजधानी में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित अपनी सामान्य परिषद की बैठक में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं से अपनी पहचान बनाने वाले 102 (तीन संयुक्त पुरस्कारों सहित) कलाकारों का चयन वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए किया। यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत 25000 रुपये की राशि दी जाती है।

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

'बीपीएससी' ने प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित किए 

'बीपीएससी' ने प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित किए 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बीपीएससी प्री परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। बीपीएससी मेन्स की परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

इस साल बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा में लगभग चार लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद इंरटरव्यू 29 मार्च से शुरू होगा। रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित होते ही 68वीं का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद BPSC 67th Result लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

टीचर के द्वारा खाने में छिपकली खिलाने का मामला 

टीचर के द्वारा खाने में छिपकली खिलाने का मामला 

अविनाश श्रीवास्तव 

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में एक टीचर के द्वारा खाने में छिपकली खिलाने का मामला सामने आया है, जिससे 200 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि एक स्कूल में मिड-डे मिल के खाने में छिपकली होने की बात बच्चों ने टीचर से कही, लेकिन टीचर ने बच्चों से कहा कि खाने में छिपकली नहीं वो बैंगन है।

आरोप है कि बच्चों ने जब खाना खाने से इनकार कर दिया तो उन्हें टीचर ने पीटा और जबरदस्ती खाना खिलाया। जैसे ही बच्चों ने खाना खाया उन्हें उलटियां होना शुरू हो गईं और थोड़ी देर के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। बीमार पड़ने के तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

औरंगाबाद: गैस-सिलेंडर के विस्फोट से 25 लोग घायल

औरंगाबाद: गैस-सिलेंडर के विस्फोट से 25 लोग घायल

अविनाश श्रीवास्तव 

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मकान में रसोई गैस-सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से 25 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शाहगंज मुहल्ला में अनिल गोस्वामी के घर चाय बनाने के क्रम में रसोई गैस-सिलेंडर में आग लग गई।

इसे बुझाने के दौरान गैस-सिलेंडर विस्फोट कर गया, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

बिहार: छठ पर्व के लिए घाटों का निरीक्षण किया 

बिहार: छठ पर्व के लिए घाटों का निरीक्षण किया 

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के भीतर हुए बड़े हादसे में सीएम बाल बाल बच गए हैं। मुख्यमंत्री को निरीक्षण के लिए ले जा रहा स्टीमर एक पिलर से टकरा गया। स्टीमर में सवार मुख्यमंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं। शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगी मंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छठ पर्व के लिए निर्धारित किये गये घाटों का निरीक्षण करने के लिए गंगा नदी पर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी एक स्टीमर में सवार हुए और घाटों का निरीक्षण करने के लिए चल दिए।


जेपी सेतु के पास पहुंचते ही उनका स्टीमर एक पिलर से टकरा गया। स्टीमर के पिलर से टकराते ही जोरदार आवाज हुई और स्टीमर को भारी क्षति पहुंची। हादसा होते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। स्टीमर में सवार लोग अचानक हुए इस घटनाक्रम से बुरी तरह हड़बड़ा गए। मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद सभी पदाधिकारी किनारे लाये गये स्टीमर से बाहर उतरे। उनके साथ इस दौरान एक अन्य स्टीमर भी चल रही थी। स्टीमर से निकलकर बाहर आए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए सीधे अपने आवास पर पहुंचे। स्टीमर में सवार सभी लोग फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 को गोली लगी

अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 को गोली लगी

अविनाश श्रीवास्तव 

बेतिया। बिहार के बेतिया में गुरुवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें 4 लोगों को गोली लगी है। 2 की हालत गंभीर है। मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव का है। सुबह 9 बजे 3 बदमाश वार्ड सदस्य के घर में घुस गए और गोलियां चलाने लगे। इसमें वार्ड सदस्य सहित 2 लोग घायल हो गए हैं। गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया है। चारों का इलाज चल रहा है। घायलों में वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, विजय पटेल,रुस्तम अंसारी, सुधन माझी शामिल हैं। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया है।

इधर, ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए फायरिंग कर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। ग्रामीणों ने एक अपराधी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि बेतिया सदर डीएसपी मुकुल परिमल पांडे सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च अभियान चला रही है। इधर मामले में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि पारिवारिक विवाद में गोलीबारी हुई है। इसमें 4 लोगों को गोली लगी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। बेतिया गोलीकांड BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है और ये खुली छूट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा दिया गया है।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

खाने में जला हुआ भोजन, पीने का शुद्ध पानी नहीं

खाने में जला हुआ भोजन, पीने का शुद्ध पानी नहीं 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड के लक्ष्मण डेरा उत्कर्मित मध्य विद्यालय में पहुंची बी.पी.आर.ओ गीता और प्रमुख कमलेश कुमार रजक, जहां उनसे जले हुए भोजन के मामलें में जांच करने पहुंची, बच्चों ने जला हुआ भोजन दिखाया और कहा, कि यही हमें खाने के लिए दिया जाता है। बच्चों ने कहा, कि ना तो हमें कोई अभी तक पोषाहार का कोई अनुदान मिला है और ना ही यहाँ का विधि व्यवस्था ठीक-ठाक है। स्कूल में शौचालय भी एकदम गंदा है। जिससे, कि हम बच्चे वहां नहीं जाते हैं और मैन्यू के अनुसार हमें भोजन भी नहीं दिया जाता है और ना ही हमें विज्ञान और संस्कृत पढ़ाया जाता है। क्लासरूम में बैठने की व्यवस्था नहीं है। साल में एक बार हमें फल दिया गया था, तथा स्कूल प्रभारी आभा देवी से पूछा गया, तो इस बारे में आपका क्या कहना है, तो उन्होंने पत्रकारों पर कार्रवाई करने की बात कही और कहा, कि मैं कोई ऐसे वैसे घर की नहीं।

जब मुझे ऊपर से फंड मिलता ही नहीं, तो मैं खर्च कहां से करूं। यह तो मैं अपने पैसों से करती हूं, जाइए जहां कहना है, कह दीजिए। बच्चों को 5 साल से स्कॉलरशिप भी नहीं मिला है। स्कूल में बच्चे पढ़ते नहीं सब घूमते ही रहते हैं। इस बारे में जब घर के गार्जियन जाते हैं, तो उनसे भी गुस्से में ही बात करती हैं। स्कूल प्रभारी आभा देवी इस बारे में आवा देवी से पूछा गया, कि आप इतना गुस्सा क्यों करती हैं, तो उन्होंने कहा कि यह मेरा स्वभाव है और यह बदलेगा नहीं। यहां तक कि बच्चों ने कहा कि यहां पर पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं, हमें दूसरों के घर नल पर पानी पीना पड़ता है।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स का प्रदर्शन, लाठीचार्ज 

बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स का प्रदर्शन, लाठीचार्ज 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया। पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई। इतनी लाठियां मारीं कि उसका खून बहने लगा। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया। बता दें कि CTET और BTET पास अभ्‍यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। पटना के ADM केके सिंह का बर्बर चेहरा भी सामने आया है। शिक्षक अभ्‍यर्थी हाथों में तिरंगा झंडा थामकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ADM केके सिंह उस प्रदर्शनकारी युवक से इस कदर नाराज हुए कि उनकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी। तिरंगा थामे अभ्‍यर्थी नारे लगाता रहा और ADM केके सिंह उन्‍हें बेरहमी से पीटते रहे। इसे राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान भी माना जा रहा है। वीडियो में उनके हिंसक रूप को देखकर हर कोई दंग रह गया।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है। शहजाद ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि देखिए, एडीएम की गुंडागर्दी, शिक्षक पदों पर नौकरी मांगने वालों पर लाठीचार्ज। एडीएम ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की और युवक को बेरहमी से पीटा। राजद ने रोजगार का वादा किया था लेकिन लाठियां दे रहे हैं। अपराधियों के लिए फ्री रन और युवाओं के लिए लाठियां। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं। तीन साल होने के बावजूद सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। एक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट की बैठक में आप लोगों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। वो अभी सरकार में नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार बदलिए। अब तो तेजस्वी यादव सरकार में आए गए हैं।

शनिवार, 20 अगस्त 2022

एक्सप्रेस के डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया: आरपीएफ

एक्सप्रेस के डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया: आरपीएफ 

अविनाश श्रीवास्तव 

किशनगंज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को किशनगंज स्टेशन पर अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस के एक डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया। आरपीएफ निरीक्षक बी. एम. धर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आरपीएफ कर्मियों के एक दल ने नियमित निरीक्षण के दौरान ट्रेन के एस-5 डिब्बे में सात लावारिस बैगों से 68 जीवित कछुओं को बरामद किया गया। ट्रेन अजमेर से किशनगंज आई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आरपीएफ ने इन कछुओं की बरामदगी के बारे में जिला वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बचाए गए कछुओं को अपने कब्जे में लेने के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू करेंगे। आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि कछुओं का अजमेर से अवैध शिकार किया गया था और अंतरराष्ट्रीय काला बाजारों के लिए कोलकाता और आसपास के अन्य शहरों में इनकी तस्करी की जा रही थी।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

अंचल अधिकारी के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया

अंचल अधिकारी के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। अंचल अधिकारी कौशल कुमार के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया, कि चक्की प्रखंड के सभी कार्यालय घूसखोरी तथा मनमानी का अड्डा बन चुका हैं। कर्मचारी अपनी मर्जी से अंचल में आते हैं और चले जाते हैं। कार्यालय में रहने पर भी आम जनता से सीधे मुंह बात नहीं करते यहां के प्रति दिन का रवैया बन चुका है। अगर कोई आदमी किसी कर्मचारी या अधिकारी से किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है, तो उसका मजाक उड़ा कर भगा दिया जाता है। कोई भी काम करना हो तो उसमें सिर्फ कमियां ढूंढ ही जाती है, कि वह 100,200रुपया दे यही यहां का रवैया है, तथा जाति आवासीय जमीन संबंधी किसान ऑनलाइन नाम जुड़वाने के लिए प्रतिदिन चक्कर लगाकर थक जाते हैं। कर्मचारी बोलते हैं कि साहब आते नहीं तो कहां से साइन करके दे। जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए ₹2000 रिश्वत मांगी जाती है, तथा किसानों द्वारा सीओ को फोन लगाने पर नहीं उठाते हैं और ना ही पत्रकारों का फोन उठाते हैं। वहीं, अंचल कर्मचारी फोन करते हैं, तो उनका फोन उठा लेते हैं। किसानों का कहना है कि जमीन से संबंधित कई काम बाधित है। 8 महीने हो गए है, लेकिन परिमार्जन के लिए दिया गया नाम आज तक नहीं चढ़ा है। जब आने पर कर्मचारी कहते हैं अंचल अधिकारी नहीं है और अंचल अधिकारी चक्की में  भूले भटके कभी चले आते हैं, तो किसानों को आश्वासन देकर चले जाते हैं। कहते हैं, आपका काम जल्दी हो जाएगा।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

आजादी का 75वां 'अमृत महोत्सव' धूमधाम से मनाया 

आजादी का 75वां 'अमृत महोत्सव' धूमधाम से मनाया 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड मुख्यालय में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बी. डी. ओ. शिल्पी कुमारी व ब्लाक प्रमुख कमलेश कुमार रजक ने झंडा तोलन किया, तथा राष्ट्रगान गा कर तिरंगे को सलामी दी गई। जिसमें तिरंगे को प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया, जिसमें वहां विशेष मान्य गण लोग मौजूद रहे। सीओ कौशल कुमार, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह तथा अन्य लोग मौजूद थे। साथी चक्की प्रखंड के अन्य संस्थानों पर भी झंडा तोलन का कार्यक्रम बड़ा धूमधाम से मनाया गया।

रविवार, 14 अगस्त 2022

अरक पंचायत में वार्षिक आम सभा का आयोजन

अरक पंचायत में वार्षिक आम सभा का आयोजन 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड की अरक पंचायत में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वर्तमान मुख्य कलावती देवी, पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, गंगासागर सिंह, अशोक सिंह,चंद्रावती देवी, आरती देवी,पद्मावती देवी, लक्ष्मण चौधरी,तथा किसान भी मौजूद रहे। पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की आमसभा बिहार में पहली बार एक साथ की गई है, जो कि किसानों को जागरूक करने के लिए है।

किसानों के लिए किसान ऋण किस प्रकार देना है। किसान कैसा बीज बोए, जिससे कि उत्तम गेहूं चावल की उपज हो इत्यादि। साथ ही बताया गया कि बिहार सरकार कोई फंड नहीं देती है, खाद खरीदने के लिए। राज्य में सूखा होने के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ट्रेन की पटरियों पर मछली फ्राई, वीडियो वायरल 

ट्रेन की पटरियों पर मछली फ्राई, वीडियो वायरल 

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। बिहार की सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो बिल्कुल हैरान करके रख देते हैं। इन वीडियो को देख लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर ये कैसे हो सकता है। अभी फिर से इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी का सिर चकरा रहा है। वीडियो एक लड़के से जुड़ा है, जो ट्रेन की पटरियों पर मछली फ्राई करने लगता है। वो इसमें कामयाब भी हो जाता है। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि वो आराम से मछली फ्राई खाने लगता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का ट्रेन जाने गुजरने के बाद एक पटरी पर बैठ जाता है। वो मछली में मिर्च-मसाला लगता है और उसे ट्रेन की पटरी पर सेंकने लगता है। मछली कुछ ही देर में पूरी तरह से पोस्ट हो जाती है। कुछ देर बाद लड़का वहीं बैठकर मछली का आनंद लेने लगता है। इस नजारे को देख लोगों को अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है।

कहीं नहीं देखा होगा ऐसा नजारा...

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, वैसा आपने कहीं नहीं देखा होगा ? एक शख्स इस पर लिखते हैं, ‘बहुत गर्मी है, बिहार में एक और शख्स लिखते हैं, ‘ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।

शनिवार, 13 अगस्त 2022

विकलांगों के लिए 'पेंशन शिविर' का आयोजन किया 

विकलांगों के लिए 'पेंशन शिविर' का आयोजन किया 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड मुख्यालय में विकलांगों के लिए 'पेंशन शिविर' का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, विकलांग पेंशन, यानी सरकार की योजना से संबंधित सभी तरह की पेंशन का नया आवेदन दिया गया, जिसमें पुराने पेंशन में किसी का पैसा नहीं आ रहा है या किसी प्रकार की कोई त्रुटि है, तो उसके लिए भी आधार कार्ड पासबुक तथा पेंशन के कागज जमा करवाएंगे। इस शिविर के आयोजन में चक्की प्रखंड की मुखिया उर्मिला देवी, सामाजिक सुरक्षा के डाटा ऑपरेटर संपत नारायण उपाध्याय, पंचायत सचिव लाल बहादुर, वार्ड संघ के अध्यक्ष अशोक यादव मौजूद थे।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

चक्की: यूडी आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया

चक्की: यूडी आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड मुख्यालय चक्की में विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। जिस में विकलांगों के लिए यूडी आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया गया। ताकि, विकलांगों को भी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसको देखते हुए इस कार्ड को बनाने का आयोजन किया गया। चक्की के चारों पंचायतों से आवेदन पड़े। चक्की पंचायत में 6 आवेदन पड़े थे। अरक में 13, चंदा पंचायत से 6, तथा जवाहिदीयर से 22 शिविर आयोजन में चारों पंचायत के विकास मित्र मौजूद रहे श्री राम राम जवाहिदिर मुन्ना कुमार अरक, पुष्पा देवी चक्की, हीरा मुन्नी देवी चंदा तथा चिकित्सक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

रविवार, 31 जुलाई 2022

लक्ष्मण डेरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र शिविर लगा  

लक्ष्मण डेरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र शिविर लगा  


चक्की: प्रखंड के लक्ष्मण डेरा मे लगा स्वास्थ्य जांच केंद्र का शिविर

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। कृष हॉस्पिटल चाइल्ड एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पटना के माध्यम से एमबीबीएस डॉक्टर रामजी प्रसाद के द्वारा चक्की प्रखंड के लक्ष्मण डेरा के वार्ड संख्या-16 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र शिविर लगा। डॉ रामजी प्रसाद आईजीएमएस के सीनियर प्रोफेसर भी है। उनके द्वारा लगाए गए शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों की जांच उन्होंने की और फ्री दवाईयों का वितरण भी किया‌‌। जांच में बताया गया कि ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर, खांसी, बुखार, पुराने हड्डियों का दर्द, दाद खाज खुजली,इत्यादि रोगों की जांच हुई। डॉ रामजी प्रसाद ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर गांव के लोगों का इलाज किया। उनके इस कार्य से वहां के जितने भी मरीज थे सब खुश लग रहे थे। डॉ रामजी प्रसाद ने बताया, कि मैं समय-समय पर ऐसा कार्य करते रहता हूं।

ताकि, मैं गरीब लोगों के जिनके पास पैसे नहीं है और वह इलाज नहीं करा पाते हैं। इस को ध्यान में रखते हुए में खुद उन लोगों के पास जाता हूं और उनका बेहतर से बेहतर इलाज करता हूं। इस कार्य के लिए मुझे बहुत ही आनंद मिलता है। मेरा यह निशुल्क शिविर बक्सर जिले या फिर अन्य जिले के हर गांव में लगता है। वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार गोंड ने कहा कि इस शिविर को लगवाने का मकसद है कि जो भी गरीब तत्व के लोग हैं। पैसे के अभाव के कारण बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में नहीं जा सकते। इस शिविर लगने से निशुल्क इलाज बेहतर और निशुल्क दवाईयों का वितरण मरीजों को एक तरफ से जीने का साहस देगा और यह शिविर समय-समय पर लगता रहेगा।

सोमवार, 18 जुलाई 2022

शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, भंडारे का आयोजन किया

शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, भंडारे का आयोजन किया

सावन का पहला सोमवार भगवान शिव की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
अविनाश श्रीवास्तव
बेगूसराय। प्रखंड के लक्ष्मण डेरा में भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु और भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी आचर्य लक्ष्मी नारायण पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। मठ के जमीन से जो भी लगान मिलता है, उसे मंदिर में लगाया जाता है। परंतु, बेशकीमती मूर्तियां होने के बावजूद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है। आलम यह है, कि मंदिर जजर्र अवस्था में हो गया है। 
वहीं, वहां के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ने बताया कि मंदिर की लगन से जो कुछ आता है, इससे मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन सरकार थोड़ा ध्यान दे देती, तो सही ढंग पूर्वक मंदिर का निर्माण हो जाता है।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

जर्जर अवस्था में चक्की मुख्यालय जाने वाली सड़क

जर्जर अवस्था में चक्की मुख्यालय जाने वाली सड़क

अरक चक्की प्रखंड मुख्यालय मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में
अविनाश श्रीवास्तव
पटना/बक्सर/बेगूसराय। अरक से चक्की प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है। आलम यह है, कि सड़क मैं आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। शासन-प्रशासन वहीं से गुजरता है, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं रहता। ग्रामीणों का कहना है, कि सड़क निर्माण होने के बाद कभी भी उसका सही ढंग से मरम्मत नहीं किया गया। पास में ही धर्मावती नदी होने के कारण बरसात के समय में जब बाढ़ आती है, तब नदी का सारा पानी सडक पर चल जाता है और सडक डूब जाता है। जिससे वह रास्ता बंद हो जाता है और नौका के द्वारा लोग इस पार से उस पार जाते हैं।
पानी में डूबे होने के कारण उस रास्ते का जर्जर स्थिति बना हुआ है। शासन प्रशासन के कई नुमाइंदे आते-जाते हैं, लेकिन किसी की नजर नहीं है। उस सड़क पर अगर इस बार भी बरसात हुई, तो धर्मावती नदी का जल स्तर बढ़ जाएगा और फिर से सडक डूब जाएगी। आने-जाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

रविवार, 19 जून 2022

प्लेन में आग लगने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई

प्लेन में आग लगने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार के पटना में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, पटना में स्पाइसजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, प्लेन में आग लगने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बता दें दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है। इस विमान में 185 लोग सवार थे। अबत क की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, विमान के उड़ान भरते समय इंजन में आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड और दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग  लग गई।
हैरानी की बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा। लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई। फिर इस विमान को वापस लाया गया।

शुक्रवार, 27 मई 2022

हादसा: गंगा नदी में डूबने से 3 युवकों की मौंत हुईं

हादसा: गंगा नदी में डूबने से 3 युवकों की मौंत हुईं  

अविनाश श्रीवास्तव     

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौंत हो गई। कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने यहां बताया कि बटेश्वर स्थान घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान राहुल कुमार (22), उसका भाई रोहित राय (18) एवं शिवम राय (14) वर्ष के रुप में की गई है। मृतक युवक पीरपैंती प्रखंड के टोपरा टोला गांव के निवासी थे। तीनों युवक अपने परिजनों के साथ शुक्रवार की सुबह मुडंन कार्यक्रम के लिए बटेश्वर स्थान घाट पर आये हुए थे।

सिंह ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...