शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

खाने में जला हुआ भोजन, पीने का शुद्ध पानी नहीं

खाने में जला हुआ भोजन, पीने का शुद्ध पानी नहीं 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड के लक्ष्मण डेरा उत्कर्मित मध्य विद्यालय में पहुंची बी.पी.आर.ओ गीता और प्रमुख कमलेश कुमार रजक, जहां उनसे जले हुए भोजन के मामलें में जांच करने पहुंची, बच्चों ने जला हुआ भोजन दिखाया और कहा, कि यही हमें खाने के लिए दिया जाता है। बच्चों ने कहा, कि ना तो हमें कोई अभी तक पोषाहार का कोई अनुदान मिला है और ना ही यहाँ का विधि व्यवस्था ठीक-ठाक है। स्कूल में शौचालय भी एकदम गंदा है। जिससे, कि हम बच्चे वहां नहीं जाते हैं और मैन्यू के अनुसार हमें भोजन भी नहीं दिया जाता है और ना ही हमें विज्ञान और संस्कृत पढ़ाया जाता है। क्लासरूम में बैठने की व्यवस्था नहीं है। साल में एक बार हमें फल दिया गया था, तथा स्कूल प्रभारी आभा देवी से पूछा गया, तो इस बारे में आपका क्या कहना है, तो उन्होंने पत्रकारों पर कार्रवाई करने की बात कही और कहा, कि मैं कोई ऐसे वैसे घर की नहीं।

जब मुझे ऊपर से फंड मिलता ही नहीं, तो मैं खर्च कहां से करूं। यह तो मैं अपने पैसों से करती हूं, जाइए जहां कहना है, कह दीजिए। बच्चों को 5 साल से स्कॉलरशिप भी नहीं मिला है। स्कूल में बच्चे पढ़ते नहीं सब घूमते ही रहते हैं। इस बारे में जब घर के गार्जियन जाते हैं, तो उनसे भी गुस्से में ही बात करती हैं। स्कूल प्रभारी आभा देवी इस बारे में आवा देवी से पूछा गया, कि आप इतना गुस्सा क्यों करती हैं, तो उन्होंने कहा कि यह मेरा स्वभाव है और यह बदलेगा नहीं। यहां तक कि बच्चों ने कहा कि यहां पर पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं, हमें दूसरों के घर नल पर पानी पीना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...