खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 8 नवंबर 2023

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनें शुभनम

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनें शुभनम 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं। 
उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे धकेल कर आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा किया है। बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर काबिज होने में कामयाब रहे हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल को दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज डिक्लेअर किया गया है। आज जारी हुई रैंकिंग से पहले तक वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के सिर पर नंबर एक बल्लेबाज का ताज सजा हुआ था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे धकेल कर नंबर वन बल्लेबाज बने शुभमन गिल पिछले तकरीबन 1 साल से बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट और t20 तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। 
वनडे फॉर्मेट में तो शुभमन गिल ने लगातार इतना भयंकर प्रदर्शन किया है कि भारतीय टीम के प्रबंधन को शिखर धवन जैसे धांसू बल्लेबाज को भी नजर अंदाज करना पड़ा है। मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के मुकाबले में भी शुभमन गिल का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे विश्व कप- 2023 के लिए अपने लचर प्रदर्शन के चलते क्वालीफाई नहीं करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर शुमार सुनील नरेण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 
सोमवार को वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 4 साल से भी ज्यादा अधिक समय से वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम से दूर रहे स्पिनर सुनील नरेण ने आज इंस्टाग्राम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान करते हुए कहा है कि मैं सार्वजनिक रूप से कम बोलने वाला व्यक्ति हूं। 
लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने पूरे करियर में मुझे अपना अटूट समर्थन दिया है और उन्होंने वेस्टइंडीज का प्रतिनिधि तो करने के मेरे सपने को सरकार होने में भारी मदद की है। मैं उन लोगों के प्रति अपनी गहरी कृत्यज्ञता व्यक्त करता हूं। उल्लेखनीय है कि भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप में भाग नहीं ले रही है।

रविवार, 5 नवंबर 2023

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया 

इकबाल अंसारी 
कोलकाता। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर अपने जीत का सिलसिला जारी रखा हैं। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों पांच विकेट खोकर 326 रन बनाई। टीम इंडिया की तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में महजर 83 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड के साथ खेला जाएगा।

शनिवार, 4 नवंबर 2023

खेल: 'वर्ल्ड कप' 2023 से बाहर हुए पंड्या

खेल: 'वर्ल्ड कप' 2023 से बाहर हुए पंड्या 

कविता गर्ग 
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में यह खबर भारत के लिए बड़ा झटका है। पहले उम्मीद थी कि हार्द‍िक टीम इंडिया के आख‍िरी के लीग मैच या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले फ‍िट हो जाएंगे, लेकिन अब यह साफ है कि वह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे।उनकी जगह टीम में प्रस‍िद्ध कृष्णा की एंट्री हुई है।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही थी। वह सात में से सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब टीम इंडिया को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से शेष मैच खेलने हैं। इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) को है। फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है।
ऐसे में हार्द‍िक के ना होने से टीम इंड‍िया जरूर अपने कॉम्ब‍िनेशन में उनको मिस करेगी। ताजा अपडेट के मुताब‍िक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी। टीम इंडिया में भारत की टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे। हार्द‍िक भी टीम से बाहर होने पर न‍िराश नजर आए, उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर किया।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया 

इकबाल अंसारी 
लखनऊ। वर्ल्ड कप में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया। लखनऊ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती 12 ओवरों तक उनका यह फैसला बिल्कुल सही लग रहा था, लेकिन फिर एक गलती हुई और मैच का पासा ही पलट गया।
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स ने पहले ही ओवर में सीनियर बैटर वेल्से बरेसी के विकेट के बावजूद तेजी से रन बनाना जारी रखा।मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमैन ने पहले 10 ओवर का खूब फायदा उठाया और एक विकेट पर स्कोर 66 रन पहुंचा दिया। दोनों आसानी से चौके जड़ रहे थे। 

मैक्स ओडाउड का रन आउट रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

12वें ओवर में जब स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, तभी तीसरी गेंद पर ओडाउड एक रिस्की डबल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। उन्हें ओमरजई ने रन आउट किया। अगर ओडाउड उस वक्त जल्दबाजी न करते और एक रन से ही संतोष करते तो मैच का नजारा कुछ और हो सकता था। 40 गेंदों में 9 चौके जड़ चुके ओडाउड का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और फिर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज तू चल मैं आया कि तर्ज पर आउट होते रहे।

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

358 रन का लक्ष्य, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

358 रन का लक्ष्य, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत 

इकबाल अंसारी  
मुंबई। विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में बृहस्पतिवार को भारत का सामना श्रीलंका से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया छ: में से छ: मुकाबले जीतकर मजबूत स्थिति में है, जबकि श्रीलंका ने छ: में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
भारत इस जीत से सेमीफाइनल में पहुंच गया। वहीं, श्रीलंका के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। हार से उसका रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 357 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यक ने 82 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने पांच विकेट लिए।

बुधवार, 1 नवंबर 2023

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे विश्व कप- 2023 में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को भारत के हाथों मिली करारी हार से मचे हाहाकार के बीच तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 33 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने वनडे विश्व कप में अभी तक इंग्लैंड के 6 मैचों में से कुल तीन मुकाबले खेले हैं।
बुधवार को विश्व कप- 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आई मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है। ट्विटर एक्स पर की गई पोस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने लिखा है कि विश्व कप- 2023 अभियान के अंत में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग हो जाएंगे। 
भारत में खेले जा रहे विश्व कप- 2023 में अभी तक इंग्लैंड द्वारा खेले गए 6 मैचों में से तीन मुकाबले तेज गेंदबाज विली ने खेले हैं। भारत के खिलाफ मिली करारी हार के 3 दिन बाद आज 1 नवंबर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है।

सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

चीफ सेलेक्टर इंजमाम ने अपने पद से इस्तीफा दिया

चीफ सेलेक्टर इंजमाम ने अपने पद से इस्तीफा दिया 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ को भेज दिया है।
53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। इससे पहले इंजमाम ने 2016-19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था।उनके चीफ सेलेक्टर रहने के दौरान ही पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।
इंजमाम उल हक की गिनती पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों में होता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम के नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंजमाम उल हक ने कुल 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11701 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में इंजी ने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए।
टेस्ट मैच में भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे। इंजमाम 1992 के वर्ल्ड कप में विजेता रही पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया।

रविवार, 29 अक्तूबर 2023

29वां मैच: भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराया

29वां मैच: भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराया 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/लंदन। भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराकर जीत का सिक्स लगाया है। इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

भारत के 230 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियम लिविंगस्टन (27) ने बनाए। शमी ने चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, बुमराह ने तीन तो कुलदीप को दो विकेट मिला। एक विकेट जडेजा के नाम रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, रोहित को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली ने तीन विकेट झटके।

भारत और इंग्‍लैंड दोनों ने इस मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैच जीते और वो वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। अगर भारतीय टीम आज मैच जीतने में कामयाब रही तो नंबर-1 बन जाएगी।

इंडिया vs इंग्लैंड प्लेयिंग 11

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।

भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्‍मद सिराज।

सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हुए कोहली

सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हुए कोहली 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की 29वीं सेंचुरी की बाट जोह रहे प्रशंसकों को उनके शून्य पर आउट होने पर निराशा हाथ लगी है। 
लेकिन शतक नहीं बनाने के बावजूद भी विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हो ही गए हैं।  रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के फैंस विराट कोहली के वनडे करियर की 29वीं सेंचुरी पूरी होते देखने को पहुंचे थे। लेकिन शून्य पर आउट हुए विराट कोहली अगर ऐसा कर देते तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। 
परंतु शतक बनाना तो दूर विराट कोहली इंग्लैंड के सामने अपना खाता तक नहीं खोल सके। नो गेंद खेलने के बावजूद विराट कोहली शून्य पर जब आउट हो गए तो उनके शतक की आशा लेकर पहुंचे प्रसंस्को के चेहरे लटक गए। इसके बावजूद भी विराट कोहली अंजाने में सचिन तेंदुलकर के यूनिक रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब हो ही गए हैं। क्योंकि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 513 में चौकी 569 पारियों में आज रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 34वीं मर्तबा शून्य पर आउट हुए हैं। 
इसी तरह भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी 665 मैचों की 782 पारियों में भी 34 बार शून्य पर ही आउट हुए थे। वैसे शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम पर दर्ज है‌। जिन्होंने 309 मैचों की 232 पारियों में 34 बार शून्य स्कोर खड़ा किया था।

खेलकूद अंचल स्तरीय समारोह का आयोजन

खेलकूद अंचल स्तरीय समारोह का आयोजन

एकल अभियान की अंचल स्तरीय खेलकूद समारोह हुआ सम्पन्न

कौशाम्बी। एकल अभियान सम्बद्ध अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद अंचल स्तरीय समारोह का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम टेवा में 28,29 अक्टूबर को आयोजित किया गया। यह खेलकूद प्रतियोगिता संच ब्लाक स्तर से संपन्न होकर अंचल जिला स्तर पर सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा एवं समिति द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर,ध्वजा रोहण करके ॐ के उच्चारण के साथ शुभारम्भ हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ अध्यक्ष कौशाम्बी डॉ. अरुण केशरवानी ने आये हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने उदबोधन में उत्साह वर्धन करते हुए खेल में विजयी होने की हार्दिक शुभकामनाएं दी व सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्भाग खेल प्रमुख देव नारायण ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से खिलाड़ियों का चयन करके राष्ट्रीय स्तर तक सहभागिता हो ज्ञातव्य हो की एकल अभियान समूचे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंच आयामी  शिक्षा का संचालन करता है, ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं  को प्रोत्साहित करने एवं उनमें राष्ट्र भावना जागृत करने हेतु ये प्रतियोगिताएं समूचे देश में आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में दौड़, ऊँची कूद,लम्बी कूद कबड्डी कुस्ती योग सम्मलित रहे इस अवसर पर कार्यक्रम में संभाग प्रमुख ओमप्रकाश संभाग व्यास कथाकार धर्मेंद्र संभाग आरोग्य योजना प्रमुख ज्ञान सिंह भाग प्रमुख विष्णु पति रज्जन अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण मूरत  ग्राम स्वराज योजना प्रमुख ओमप्रकाश, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख राजेश प्रसाद,सूरज भान ,शिवमोहन, संच सुभाष चंद्र,राकेश,संगीता, विनीता, पूनम सुषमा श्रीवास्तव बीरेन्द्र,रमेश चंद्र, संच व्यास प्रतिभा ,रंजना गिरीश गयाप्रसाद,व महेंद्र राजकुमार समस्त खिलाड़ी व परवेश आचार्य व दर्शक आदि लोग उपस्थित रहे।
गणेश साहू

शनिवार, 28 अक्तूबर 2023

इंग्लैंड के खिलाफ जीत, मैदान पर उतरेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ जीत, मैदान पर उतरेगा भारत

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप में अब तक अजेय भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 
वहीं, गत विजेता को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।
2019 के चैंपियन इंग्लैंड के लिये मौैजूदा विश्व कप का सफर अब तक बेहद निराशाजनक रहा है,ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश भारत के खिलाफ जीत हासिल कर खोये आत्मविश्वास को वापस पाने की होगी। हालांकि इसके लिये उन्हे कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली पर काबू पाना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ विराट का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है। 
मगर बदले हालात में विराट को रोकना गोरे गेंदबाजों के लिये आसान नहीं होगा। वहीं विराट इस मैच में शतक लगाकर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिये मददगार साबित हुयी है, ऐसे में यहां रनो का अंबार लगने की पूरी संभावना है। पिछले मुकाबले में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकार्ड रखने वाले रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल किये जाने पर भी खेल प्रेमियों की नजर रहेगी। इसके अलावा लोकल ब्वाय कुलदीप यादव घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में भारत के लिये तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।
सिक्सर किंग रोहित शर्मा विश्वकप में विरोधी टीमों के लिये सिरदर्द साबित हुये हैं। आक्रामक बल्लेबाजी कर गेंदबाजों पर दवाब बनाने की उनकी रणनीति अब तक कमाल की रही है जिसके चलते मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेखौफ होकर खेलने का मौका मिल रहा है। हालांकि इस विश्व कप में भारतीय मध्य क्रम की असली परीक्षा होनी अभी बाकी है। रोहित एंड कंपनी को अच्छी तरह पता है कि लगातार हार के बावजूद इंग्लैंड कभी भी वापसी कर सकता है,इसलिये वह इसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे।
इंग्लैंड का प्रदर्शन उनके बल्लेबाज रूट की बल्लेबाजी पर कुछ हद तक निर्भर करेगा। भारतीय उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर इस अंग्रेज बल्लेबाज का रिकार्ड अहम रहा है।
इकाना स्टेडियम की बात करें तो यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की सफलता का प्रतिशत कहीं ज्यादा है, ऐसे में अब तक रन चेज करने में सफल रही भारतीय टीम अगर टॉस जीतती है तो उसका चयन एक बार फिर पहले क्षेत्ररक्षण का होगा। वैसे भी शाम के समय इस मैदान पर ओस की भूमिका अहम रहने वाली है।

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2023

मैच: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

मैच: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया 

अखिलेश पांडेय 
कोलंबो/लंदन। गुरुवार को श्रीलंका ने इंग्लैंड की टीम को आठ विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देने के साथ ही श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। श्रीलंका ने 25.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है।
श्रीलंका के अब पांच मुकाबले में चार अंक हो गए हैं। श्रीलंका ने पांच में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस सार के साथ इंग्लैंड की परेशानी बढ़ गई है। इंग्लैंड की टीम को पिछले पांच में से चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

निसांका और समरविक्रमा ने जड़ा अर्धशतक: 157 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुसल परेरा और कप्तान कुसल मेंडिस जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने टीम को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इन दोनों की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने आसानी से 8 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा है।

इंग्लैंड को मिली हार: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड की तरफ से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 156 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड लगातार इस टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अफगानिस्तान की टीम ने भी इंग्लैंड को पटखनी दे दी थी। इंग्लैंड के लिए इस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा हो गया है।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2023

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया 

इकबाल अंसारी 
चेन्‍नई। वर्ल्‍ड कप के मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को धो दिया। इसके बाद इरफान पठान ने पाकिस्‍तानियों के जले पर नमक छिड़क दिया। मिर्ची लगा दी। उनके एक वायरल वीडियो से पाकिस्‍तानियों के दिल पर सांप लोट गया है।
दरअसल, आफगानिस्‍तान की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान मैदान में झूमते नजर आए। उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी हो कि 23 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में खेले गए मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगानिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड को हरा चुकी है।
पाकिस्‍तान की टीम ने बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोलकर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्‍तान को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्‍य दिया था। जवाबी पारी खेलते हुए अफगानिस्‍तान ने 2 विकेट खोकर बन बना लिया।
बताते चलें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान वर्ल्‍ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं। अफगानिस्‍तान की जीत के बाद वे मैदान में पहुंचे और उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया।

रविवार, 22 अक्तूबर 2023

50 ओवरों में 273 रन बनाकर सिमटा 'न्यूजीलैंड'

50 ओवरों में 273 रन बनाकर सिमटा 'न्यूजीलैंड' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 46 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हुए। 
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है‌। न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर सभी में जीत हासिल की है। अब दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरी हैं।ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 130 रनों की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर 274 रन बनाने हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को तीसरा बड़ा झटका लगा हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 46 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हुए।

शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023

पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई

पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। विश्व कप के आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 30.4 ओवर में 208 रन बना डाले। गौरतलब है कि आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तानी कप्तान का फैसला तब पलटा हुआ नजर आया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने शुरू कर दी। 
पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज माने जाने वाले हारिश रउफ के तीन ओवर में तो 47 रन बना डाले। पाकिस्तानियों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाजों ने 30.4 ओवर में 208 रन का स्कोर तेजी से पूरा कर लिया है। डेविड वार्नर 85 बॉल में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 100 रन तो मिशेल मार्श 100 बॉल में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023

बांग्लादेश ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

बांग्लादेश ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला  

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/कोलंबो। आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम को तीन में से एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारत-बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार
पांच विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक ले जाने की कोशिश करेंगे।

बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
179 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शार्दुल ठाकुर ने तौहिद हृदॉय को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। हृदॉय ने 35 गेंद में 16 रन बनाए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। अब मुश्फिकुर रहीम के साथ महमुदुल्लाह रियाद क्रीज पर हैं। 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 189/5 है।

सोमवार, 16 अक्तूबर 2023

लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट शामिल, मंजूरी

लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट शामिल, मंजूरी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मुंबई में अपने सत्र में 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी। 16 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नए खेलों के रूप में क्रिकेट (टी20), बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को शामिल करने के लिए अपनी औपचारिक मंजूरी दे दी।। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह खेल को कार्यक्रम में शामिल करने के लॉस एंजिल्स खेल आयोजकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। क्रिकेट के अलावा चार अन्य खेल – बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वैश शामिल हैं।
2028 लॉस एंजिल्स समर ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने पर, आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, ‘1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है। इसलिए मुझे इस ऐतिहासिक संकल्प से खुशी है हमारे देश में यहीं मुंबई में हो रहे 141वें आईओसी सत्र में पारित किया गया था। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी। और साथ ही, क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा।’
बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट और लैक्रोस एलए ओलंपिक खेलों में वापसी करने के लिए तैयार हैं, जबकि फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश ओलंपिक में पहली बार खेले जाएंगे।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रिकेट और चार अन्य खेलों को शामिल करना अमेरिकी खेल संस्कृति के अनुरूप था और नए एथलीटों और प्रशंसक समुदायों के साथ जुड़ने के लिए ओलंपिक आंदोलन को भी सम्मानित करेगा।
बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस), स्क्वैश और फ्लैग फुटबॉल के साथ क्रिकेट के रूप में पांच खेल हैं जिन्हें केवल 2028 में लॉस एंजिल्स खेलों के लिए अनुमोदित किया गया है। क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होगा।
लॉस एंजिल्स गेम्स आयोजन समिति ने पुरुष और महिला टी20 क्रिकेट दोनों में छह टीमों के आयोजन का प्रस्ताव रखा था, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका मेजबान देश के रूप में मैदान में उतरेगा। लेकिन, टीमों की संख्या और योग्यता प्रणाली पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।

शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

191 रनों पर ढेर हुआ पाकिस्तान, भारत जीता

191 रनों पर ढेर हुआ पाकिस्तान, भारत जीता 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम की कातिलाना गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान बुरी तरह फैल गई। उसकी पूरी पारी 191 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने धीरे-धीरे अपना कमाल दिखाना शुरू किया। बाबर आजम (50) ने हाफ सेंचुरी जरूर जड़ी, लेकिन उनके और रिजवान (49) के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके दिए।

भारत की बैटिंग के आगे पाकिस्तान लाचार, 18 रन का खेल बाकी

28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 172 रन है। श्रेयस अय्यर 57 गेंदों में 46 और केएल राहुल 8 पर खेल रहे हैं। भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 18 रन बनाने हैं।

जीत से 30 रन दूर भारत, एकतरफा हुआ मुकाबला
भारत ने 24 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 39 और के एल राहुल 3 रन पर खेल रहे हैं। मुकाबला एकतरफा हो गया है। 

शतक से चूके रोहित, भारत का तीसरा विकेट गिरा
भारत को तीसरा विकेट गिरा। रोहित शर्मा शतक लगाने से चूक गए। रोहित 86 रन बनाकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लिया। रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। 

भारत का स्कोर- 158/3
21 ओवर में भारत का स्कोर 154/2, रोहित का जोश हाई
21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 154 रन हो गया है। रोहित शर्मा 61 गेंदों में 85 रन पर पहुंच गए हैं। वह अब तक 6 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं। उनके साथ श्रेयस अय्यर 35 रन पर पारी को संभाले हुए हैं।
भारत का स्कोर 130/2
19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 130 रन है। रोहित शर्मा 52 गेंदों में 68 पर खेल रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर 28 रन पर हैं।

रोहित की हाफ सेंचुरी, भारत का स्कोर 100 के पार

रोहित ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं। भारत का स्कोर 14.2 ओवर में दो विकेट पर 109 रन है।

भारत को दूसरा झटका, कोहली आउट
भारत को दूसरा झटका लगा है। कोहली का विकेट गिर गया है। कोहली को हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट करवाया। कोहली ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे। 10.3 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 80 रन है।

रोहित की तूफानी बल्लेबाजी, भारत का स्कोर 77
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 77 रन है। रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 29 गेंदों में 44 पर खेल रहे हैं। उनके साथ विराट कोहली 15 रन पर हैं।

भारत का स्कोर 50 रन के पार
एक विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। रोहित 23 और विराट 13 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 54 है।

भारत की बैटिंग शुरू, क्रीज पर रोहित-गिल
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पारी शुरू हुई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर हैं। रोहित ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में आक्रामक रुख दिखाया। पहली ही गेंद पर चौका लगाया। उसके बाद एक रन लेकर शुभमन गिल को स्ट्राइक दी। शुभमन ने भी शाहीन की गेंद पर चौका मारा। भारत ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए।

गलत जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे कोहली

गलत जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे कोहली 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। भारत ओर पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला हो, तो लोग सांसें थामकर उसे देखते हैं। मैच के दौरान सबसे ज्यादा दबाव होता है खिलाडियों पर। ऐसे ही एक्साईटमेंट के बीच विराट कोहली गलत जर्सी पहन मैदान पर उतर आए।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जा रहा है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का एक्साइटमेंट पूरी दुनिया में है और इस एक्साइटमेंट के बीच विराट कोहली गलत जर्सी पहनकर खेलने उतर गए।
दरअसल टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की जो जर्सी है, उसमें कंधे पर तिरंगा है। पहले जर्सी में यह तीन सफेद रंग की पट्टियां थीं। विराट कोहली जब नैशनल एंथम के लिए मैदान पर आए, तो वह पुरानी वाली सफेद पट्टियों वाली जर्सी पहनकर खेलने उतर गए थे।
विराट कोहली इसके बाद कुछ देर उसी जर्सी में भी फील्डिंग करते दिखे, हालांकि बाद में उन्होंने तिरंगे वाली जर्सी बदल ली थी। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनों मैच जीते हैं।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...