अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

देशमुख की जमानत के आदेश पर रोक से इनकार

देशमुख की जमानत के आदेश पर रोक से इनकार

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जमानत के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जमानत आदेश पर रोक की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए वेकेशन बैंच का दरवाजा खटखटाया था। जस्टिस संतोष चपलगांवकर ने नियमित अदालत के पहले के आदेश के आलोक में सीबीआई की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और कहा कि आगे जमानत पर रोक के आदेश को अब और नहीं बढ़ाया जाएगा।

जस्टिस एम.एस. कार्णिक की सिंगल जज पीठ ने 21 दिसंबर को जमानत आदेश के प्रभाव को आज तक (27 दिसंबर) तक रोकते हुए कहा था, यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में रोक बढ़ाने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। जमानत आदेश को चुनौती देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुनवाई नहीं हो पाने के बाद सीबीआई ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 

सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी, 2023 तक छुट्टियों के कारण बंद है। जस्टिस कार्णिक ने 12 दिसंबर को देशमुख को जमानत देते हुए जमानत आदेश को 10 दिनों के बाद प्रभावी बनाया था ताकि सीबीआई तब तक इसे चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सके।

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

पांच सितारा होटल में रहने पर 35 करोड़ खर्च किए 

पांच सितारा होटल में रहने पर 35 करोड़ खर्च किए 

कविता गर्ग 

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोविड-19 से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अपने अधिकारियों के पांच सितारा होटल में रहने पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च किए। भाजपा नेता मिहिर कोटेचा ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को रविवार को पांच सितारा होटल में रहने पर 35 करोड़ खर्च किए  लिखे पत्र में 2020 और 2021 में कथित रूप से करीब 35 करोड़ रुपए खर्च करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) से जांच कराए जाने की मांग की। कोटेचा ने आरोप लगाया कि 34.6 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार इस बात पर प्रकाश डालता है कि बीएमसी को आम लोगों की कतई परवाह नहीं है, लेकिन वह अपने अधिकारियों को पांच सितारा होटल में रखती है।

कोटेचा के आरोपों को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को हाशिए पर लाने की भाजपा की एक और कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। शिवसेना पिछले तीन दशक से देश के सबसे अमीर नगर निकाय में सत्ता पर है। विधायक ने कहा कि हमें यह भी भूलना चाहिए कि वैश्विक महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर खड़े होकर सेवाएं देने वाले चिकित्सा कर्मियों को समय पर उनका भुगतान नहीं मिला। इस प्रकार का भ्रष्ट आचरण नगर निकाय को डुबो रहा है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 31 अक्टूबर को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से महा विकास आघाडी की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में महामारी के दौरान मुंबई निकाय द्वारा किए गए कार्यों के आवंटन की जांच करने को कहा था। कैग ने महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा कार्यों के आवंटन की जांच पिछले महीने शुरू की थी।

रविवार, 25 दिसंबर 2022

मौंत मामलें में एक्टर शीजान को गिरफ्तार किया 

मौंत मामलें में एक्टर शीजान को गिरफ्तार किया 

कविता गर्ग 

मुंबई। तुनिशा शर्मा मौंत मामलें में एक्ट्रेस के खास दोस्त और अली बाबा धारावाहिक के एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जून 2022 से 'अली बाबा' सीरियल की शूटिंग चल रही थी। तुनिशा, शीजान के साथ रिलेशनशिप में चल रही थीं, लेकिन 15 दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था। जिस वजह से एक्ट्रेस टेंशन में थीं।

पुलिस के जांच में ये बात आई सामने

पूरे मामले में अब तक की जांच में पुलिस ने लव जेहाद के एंगल को सिरे से खारिज कर दिया। मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक तुनिशा की मौत, ब्रेकअप की वजह से लगे सदमें को ना झेल पाने के कारण हुई है। वहीं ब्लैकमेल किए जाने  का भी कोई एंगल नहीं निकला है।

एक्टर का मोबाइल जब्त

शनिवार को एक्ट्रेस तुनिशा ने सीरियल ' अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर, शीजान के मेकअप रूम में ससाइड किया।  वहीं पुलिस ने एक्ट्रेस की मां कम्प्लेंट के बाद मामला दर्ज करते हुए एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर सात दिन की कोर्ट से कस्टडी की मांग की थी, लेकिन 4 दिन की मिली है। शीजान को IPC 306 के तहत अरेस्ट किया और उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

होगी पूछताछ

एसीपी ने कहा कि एक्ट्रेस के मौत मामले में लव जिहाद एंगल नहीं है। आरोपी से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है। क्योंकि कस्टडी अभी मिली है। उन्होंने कहा कि मामले में सभी परिवार वालों और जानकारों से भी पूछताछ की जाएगी। सभी साथ ही सेट पर काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ होगी। 

फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों ने तुनिषा शर्मा की मौत पर दुख जताया

फिल्म फितूर के निर्देशक अभिषेक कपूर और टीवी अभिनेता करण कुंद्रा समेत भारतीय मनोरंजन उद्योग के कई कलाकारों ने अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत पर शोक जताया है। अभिनेत्री तुनिषा (21) ने शनिवार को यहां वसई इलाके में टीवी धारावाहिक अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 

तुनिषा ने टीवी धारावाहिक भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप और फितूर तथा बार बार देखो जैसी फिल्मों में काम किया था। कपूर ने युवा अभिनेत्री की मौत को हृदय विदारक बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि तुनिषा शर्मा के निधन से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। मैंने फितूर में उनके साथ तब काम किया, जब वह 13 साल की थीं, प्रतिभावान और अनुशासित अभिनेत्री। ऐसी व्यक्ति जिसका भविष्य उज्ज्वल था और जिसके पास कलाकार के तौर पर देने के लिए काफी कुछ था...यह दिल तोड़ने वाला है।

फितूर में शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था। कुंद्रा ने ट्वीट किया कि हैरान करने वाला और अत्यधिक दुखद...इतनी युवा और होनहार कलाकार इतनी जल्दी चली गयी। मैं उनके प्रियजनों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति। हर किसी से मेरा अनुरोध है कि अंधेरी सुरंग के अंत में हमेशा रोशनी होती है, कभी न भूलें।

फिल्मकार और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने भी अभिनेत्री की मौत पर हैरानी जतायी। उन्होंने ट्वीट किया कि सच में इस पर विश्वास नहीं कर सकता। ईश्वर तुनिषा शर्मा की आत्मा को शांति दें। निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट किया कि जीवन में कोई दुख इतना बड़ा नहीं हो सकता, जिससे कोई पार नहीं पा सकता। उनके माता-पिता के बारे में सोच रहा हूं, जिन्हें अपने बच्चे को खोने के दर्द के साथ जीवनभर रहना पड़ेगा।

रश्मि देसाई, करणवीर बोहरा और सुगंधा एस मिश्रा जैसे टीवी कलाकारों ने भी शर्मा की मौत पर दुख जताया है। देसाई ने लिखा कि उनसे कभी नहीं मिले, लेकिन जाहिर तौर पर फूल की तरह उन्हें जानती थी। उनके परिवार और प्रियजन को शक्ति मिलें। निश्चित तौर पर वह चमकता सितारा थीं। बोहरा ने ट्वीट किया कि माय गॉड! यह बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है। ईश्वर तुनिषा शर्मा की आत्मा को शांति दें। मिश्रा ने कहा कि एक युवा प्रतिभावान व्यक्ति के इतनी जल्दी चले जाने की दुर्भाग्यपूर्ण खबर दिल तोड़ने वाली है। उनके परिवार और प्रियजन को शक्ति मिले।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान एम खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा (21) ने शनिवार को वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

कथित लापरवाही के लिए गोयल को निलंबित किया 

कथित लापरवाही के लिए गोयल को निलंबित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एवं तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को कर्तव्यों के निर्वहन में कथित लापरवाही के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 1989 के बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल को पिछले महीने तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद से हटाकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गोयल को तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है।

हालांकि, निलंबन आदेश में फैसले के पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है। गोयल को उस समय तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद से हटा दिया गया था, जब कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल में अपनी सुरक्षा के लिए अधिकारी को 12.5 करोड़ रुपये का भुगतान करने का सनसनीखेज दावा किया था। चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले के सिलसिले में मंडोली जेल में बंद है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को सात अक्टूबर को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया था कि उसने आम आदमी पार्टी (आप) में एक ‘अहम पद’ के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये और जेल में अपनी सुरक्षा के लिए मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। चंद्रशेखर ने ये आरोप प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा एक अदालत में जैन के तिहाड़ जेल में एक गवाह से मिलने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने का दावा किए जाने के तुरंत बाद लगाए थे। 

वर्ष 2019 में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि जैन ने अपने सचिव और करीबी मित्र सुशील के साथ उससे जेल में मुलाकात की थी और जेल में सुरक्षित रहने तथा मूलभूत सुविधाएं हासिल करने के लिए हर महीने दो करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था। चंद्रशेखर ने गोयल को सत्येंद्र जैन का भरोसेमंद सहयोगी भी बताया था। उसने दावा किया था कि जैन ने गोयल को डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि जैन ने उस पर दो-तीन महीने में दस करोड़ रुपये का भुगतान करने का दबाव बनाया था। कथित ठग ने दावा किया था कि उसने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर गोयल द्वारा वसूली गिरोह चलाने का खुलासा किया था। उसने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जैन और गोयल को अदा की गई धनराशि के बारे में बताने का भी दावा किया था।

बुधवार, 21 दिसंबर 2022

दारोगा की पिस्टल छीनकर भागे 2 आरोपी, गिरफ्तार 

दारोगा की पिस्टल छीनकर भागे 2 आरोपी, गिरफ्तार 

गोपीचंद 

बागपत। जनपद बागपत में काठा रोड पर एक घटना हुई। शौर्य हत्याकांड में पुलिस तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने ले जा रही थी। शौर्य के चाचा विनीत और दूसरे आरोपी निरिज उर्फ डैनी दरोगा मोहम्मद आसिफ की पिस्टल छीनकर भागे। पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

दोनो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। सिपाही बबलू हाथ मे गोली लगने से घायल हुआ। जवाबी फायरिंग में आरोपी शौर्य का चाचा विनीत और नीरज पैर में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद किया। सिपाही और दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

2724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई: सरकार 

2724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई: सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि 2021 में अभियोजन की मंजूरी के 248 मामलों सहित 2724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2,724 मामलों में सीवीसी की सलाह पर संबंधित सक्षम प्राधिकारी ने अंतिम निर्णय लिया था। इनमें आयोग की सलाह से उल्लंघन के 55 मामले दर्ज किए गए। 

उन्होंने बताया कि जिन मंत्रालयों/विभागों के अधीन संगठनों सहित संबंधित सक्षम प्राधिकारी ने उपरोक्त 55 मामलों में अंतिम निर्णय लिया है। उनमें रेल मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, वस्त्र मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, उर्वरक विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, विद्युत मंत्रालय, वाणिज्य विभाग, युवा कार्यक्रम विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली सरकार, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय शामिल हैं।

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

4 भठ्ठियों एवं 50 कुंतल लहन को नष्ट किया: देवरिया 

4 भठ्ठियों एवं 50 कुंतल लहन को नष्ट किया: देवरिया 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सलेमुपर श्री देवानन्द द्वारा थानाध्यक्ष लार उ0नि0 नवीन चौधरी मय पुलिस फोर्स द्वारा थाना लार क्षेत्रान्तर्गत महाल मंझरिया देवारा क्षेत्र में दबिस देते हुए 04 भठ्ठियों एवं लगभग 50 कुंतल लहन को नष्ट करते हुए कच्ची शराब बनाने संबन्धित उपकरणों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा थानाध्यक्ष बरहज उ0नि0 जयशंकर मिश्र मय पलिस फोर्स परसिया देवारा क्षेत्र मेें दबिस देते हुए 03 भठ्ठियों एवं लगभग 30 कुंतल लहन को नष्ट किया गया।

इस प्रकार अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने देवारा क्षेत्रों में मय पुलिस फोर्स के साथ दबिस देते हुए कुल 07 भठ्ठियों एवं 80 कुंतल लहन को नष्ट किया गया। कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान जारी है।

अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की

अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने शनिवार को दिल्ली की अदालत को सूचित किया कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी।

आफताब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत के समक्ष वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुआ था। न्यायाधीश द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह जमानत याचिका वापस लेना चाहता है, पूनावाला ने कहा, मैं चाहता हूं कि वकील मुझसे बात करें और फिर उसने जमानत याचिका वापस ले ली।

न्यायाधीश ने कहा कि जमानत याचिका लंबित रहेगी और जब आरोपी वकील से मिल लेगा, तभी यह फैसला होगा कि जमानत याचिका पेश की जाएगी या नहीं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है। 

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

पंवार को फोन करके जान से मारने की धमकी दी 

पंवार को फोन करके जान से मारने की धमकी दी 

कविता गर्ग 

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पंवार को मंगलवार को उनके आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पवार को दक्षिण मुंबई के सिल्वर ओक स्थित उनके घर पर एक फोन करके गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले की पहचान हो गई है और वह बिहार का रहने वाला है। इससे पहले भी इसी व्यक्ति ने पंवार को फोन करके धमकी दी थी।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने इस घटना को लेकर कहा कि फोन करके धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ लगता है, जो नियमित अंतराल पर पंवार के आवास पर फोन करता रहता है और इस तरह की धमकी देता है।

तापसे ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में उसने कई बार फोन किया और इसी तरह की धमकी दी। पुलिस को सूचित कर दिया गया है।" स्थानीय गामदेवी थाने में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। 

रविवार, 11 दिसंबर 2022

मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी 

मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 'सुल्ली डील्स' ऐप मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। कई मुस्लिम महिलाओं की सहमति के बिना नीलामी के लिए उनकी तस्वीरें इस ऐप पर डाली गई थीं। सूत्रों ने रविवार को बताया कि ओंकारेश्वर ठाकुर पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 196 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

यह धारा, सरकार के खिलाफ अपराधों और ऐसे अपराध करने के लिए आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने से संबद्ध है। पुलिस को इस धारा के तहत आरोपी को अभियोजित करने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी की जरूरत थी। ठाकुर ने कथित तौर पर सुल्ली डील्स ऐप और सुल्ली डील्स ट्विटर हैंडल बनाया था। उल्लेखनीय है कि यह ऐप बनाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं और मुस्लिम समुदाय का अपमान करना था।

पुलिस ने सात जुलाई 2021 को इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया था। एक सूत्र ने कहा, उपराज्यपाल का मानना है कि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है और इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है। सुल्ली डील्स घटना को लेकर समाज के सभी वर्गों ने व्यापक स्तर पर रोष प्रकट किया था।

कविता के आवास पर पहुंची 'सीबीआई' की टीम

कविता के आवास पर पहुंची 'सीबीआई' की टीम

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान पार्षद के कविता के दिल्ली आबकारी घोटाला के संबंध के बारे में पूछताछ के लिए रविवार को बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर पहुंची। विशेष रूप से घोटाले में कथित दलाली पर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर एक रिमांड रिपोर्ट में कविता के नाम का उल्लेख किया गया है।

सीबीआई की ओर से इस संबंध में कविता से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। सीबीआई से नोटिस पाने वाली कविता ने कहा कि वह 13 दिसंबर को छोड़कर 11 से 15 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगी।

सीबीआई अधिकारियों की ओर से कविता के बयान दर्ज करने की उम्मीद है। दिल्ली शराब घोटाले की सीबीआई जांच के बाद पुलिस ने  कविता के आवास के आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की है।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

'आईपीएस' के खिलाफ धन लेने के आरोप में प्राथमिकी

'आईपीएस' के खिलाफ धन लेने के आरोप में प्राथमिकी

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के खिलाफ कथित तौर पर एक फिल्म निर्माण कंपनी से धन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। ईओयू के एडीजीपी नय्यर हसनैन खान के मुताबिक, एक प्रोडक्शन कंपनी ने अमित लोढ़ा की किताब पर आधारित खाकी नाम से एक वेब सीरीज बनाई है और उनकी पत्नी के बैंक खाते में पैसा आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक लोढ़ा पर संघ लोक सेवा आयोग कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही लोढ़ा ने किताब लिखने से पहले पुलिस मुख्यालय से अनुमति नहीं ली थी और इसके कंटेंट को वेब सीरीज में इस्तेमाल किया गया।

जांच के दौरान सामने आया कि लोढ़ा ने प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे स्टोरीटेलर्स और नेटफ्लिक्स से पैसे लिए थे। वेब सीरीज खाकी 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की जीवनी पर आधारित है, जब वह नक्सल प्रभावित शेखपुरा जिले में एसपी के रूप में तैनात थे। शेखपुरा में जब उन्होंने एसपी का पदभार संभाला था तब आपराधिक गतिविधियां चरम पर थीं और जिले को अपराध मुक्त बनाया था।

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

1.38 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की: सीबीआई 

1.38 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की: सीबीआई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उत्तर रेलवे के उप-मुख्य अभियंता अरुण कुमार मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 1.38 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। लखनऊ में तैनात अरुण मित्तल को पिछले हफ्ते कथित तौर पर एक ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने पिछले हफ्ते मित्तल को गिरफ्तार करने के बाद उनके परिसरों की तलाशी ली, इस दौरान 1.38 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। इसके अलावा इंजीनियर और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 1.13 करोड़ रुपये की राशि का पता चला है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 1.38 करोड़ रुपये में से 38 लाख रुपये मित्तल की गिरफ्तारी के फौरन बाद ली गई तलाशी के दौरान जब्त किए गए थे। बाद में उनके परिसरों पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी बरामद हुई। उन्होंने कहा कि बैंक खातों में जमा ज्यादातर पैसों को नकदी के रूप में जमा किया गया है।

11 लाख रुपये के सोने के आभूषण का पता चला 

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी में लगभग 11 लाख रुपये के सोने के आभूषण, रेलवे विक्रेताओं व ठेकेदारों सहित अन्य पार्टियों से संबंधित विभिन्न संपत्ति और सामग्री लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों का भी पता चला है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अरुण मित्तल को एक दिसंबर को लखनऊ में चारबाग परियोजना के काम में लगी फर्म के बिल पास करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने जाल बिछाकर मित्तल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

स्कूल 'डीपीएस रोहिणी' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

स्कूल 'डीपीएस रोहिणी' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने राजधानी के जाने-माने स्कूल 'डीपीएस रोहिणी' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने फीस वृद्धि नियमों का पालन न करने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर-24 की मान्यता निलंबित कर दी है।

बता दें कि स्कूल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आवंटित भूमि पर स्थित है। भूमि आवंटन मानदंडों के अनुसार, स्कूलों को किसी भी शुल्क वृद्धि से पहले निदेशक (शिक्षा) से पूर्व अनुमोदन लेना आवश्यक है। मान्यता स्थगित होने से मौजूदा (2022-23) सत्र में छात्रों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन स्कूल को 2023-24 शैक्षणिक सत्र में किसी भी छात्र का प्रवेश नहीं लेने को कहा गया है।

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

टीचर ने छात्रा के साथ रेप किया, एफआईआर दर्ज 

टीचर ने छात्रा के साथ रेप किया, एफआईआर दर्ज 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ टीचर ने रेप किया। किसी को कुछ बताने पर परिजनों को मारने की धमकी भी दी। यह सिलसिला पिछले 2 साल से चल रहा था‌। डर की वजह से छात्रा शोषण का शिकार होती रही। अब उसने हिम्मत जुटाकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का के साथ उसका टीचर 2 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। टीचर छात्रा को धमकी देता था कि अगर किसी को भी इस बारे में कुछ बताया तो वह छात्रा के परिवार को मार देगा. टीचर की धमकी से डरकर नौवीं क्लास की छात्रा दो साल तक शोषण का शिकार होती रही। अब छात्रा 11वीं क्लास में आ चुकी है।

पुलिस का कहना है कि टीचर छात्रा को डराता और धमकाता था। उसके भाई और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देता था। आरोपी टीचर छात्रा को अलग-अलग होटल और अपनी कार में ले जाकर घिनौना काम करता था। आरोप है कि टीचर ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। इससे छात्रा बेहद डरी हुई थी, लेकिन जब श्रद्धा हत्याकांड सुर्खियों में आया और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, तो यह खबरें देख छात्रा ने हिम्मत जुटाई। छात्रा ने अपने परिजनों को टीचर द्वारा किए जा रहे शोषण की बात बताई। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए

 उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी टीचर सौरव गुप्ता ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. वह स्कूल में कंप्यूटर टीचर था। पीड़ित छात्रा से वह लगातार 2 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। छात्रा को धमकी भी देता था। पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है।

रविवार, 4 दिसंबर 2022

मुख्य प्रबंधक के साथ 77 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

मुख्य प्रबंधक के साथ 77 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

नरेश राघानी 

अलवर। राजस्थान रोडवेज के जैसलमेर आगार के मुख्य प्रबंधक रामअवतार बुनकर के साथ 77 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। अलवर के एन ई बी थाना में पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए ठगी करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। थाने के उपनिरीक्षक धीरेंद्र ने बताया कि परिवादी रामअवतार बुनकर निवासी दुर्गा कॉलोनी ने थाने में एक रिपोर्ट दी कि उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि वह उनका जैसलमेर से अलवर स्थानांतरण करा देगा और उनके दोनों बेटो की नौकरी सीएमओ में लगवा देगा।

इससे बुनकर उसके झांसे में आ गये और आरोपी उसे एक साल से उसको ठग रहा था। बुनकर ने आरोपी के कहने पर एक साल में अलग अलग किस्तों में करीब 77 लाख रुपए ऑनलाइन उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। राशि ट्रांसफर होने के बाद आरोपी ने उनका ट्रांसफर नहीं कराया और दोनों लड़कों की नौकरी भी नहीं लगवाई जिस पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की गहनता से तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जिस आरोपी ने उनके साथ 77 लाख रुपए की ठगी की है वह खुद स्वयं रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ठगी करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

बलात्कार के मामलें में 10 साल का सश्रम कारावास 

बलात्कार के मामलें में 10 साल का सश्रम कारावास 

कविता गर्ग 

पालघर। महाराष्ट्र में पालघर जिले की एक अदालत ने सात साल की एक बच्ची से बलात्कार करने के मामले में 47 वर्षीय व्यक्ति को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत दर्ज किये जाने वाले मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश संजय कुमार वी खोंगल की अदालत ने शुक्रवार को पारित आदेश में दोषी पर कुल छह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। वह विरार शहर में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। आदेश की प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई।

विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश पाटिल ने अदालत को बताया कि घटना के समय बच्ची सात साल की थी। उन्होंने बताया कि वह और आरोपी एक ही इलाके में रहते थे और पीड़िता के पिता भी सिक्युरिटी गार्ड का काम करते थे। अभियोजन पक्ष के मुताबिकतीन फरवरी 2016 को जब बच्ची की मां पानी लाने गई थीतभी आरोपी किसी बहाने बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की मां जब वापस लौटी तो उसने अपनी बेटी को आरोपी के घर पर पाया।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि बच्ची ने बाद में पेट दर्द की शिकायत की और घटना के बारे में अपनी मां को बतायाजिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियोजक के मुताबिकन्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सभी आरोप साबित कर दिए हैं।

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

थाईलैंड की छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास, गिरफ्तार 

थाईलैंड की छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास, गिरफ्तार 

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के एक प्रोफेसर ने शनिवार को विश्वविद्यालय में पढ़ रही थाईलैंड की एक छात्रा से दुष्कर्म करने का कथित तौर पर प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि छात्रा दुष्कर्म के प्रयास से बच निकली और गाचीबोवली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहित की धारा 354 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन किया। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना उस समय हुई जब प्रोफेसर रवि रंजन छात्रा को किताब देने के बहाने अपने घर ले गए। कथित तौर पर प्रोफेसर ने थाईलैंड की रहने वाली छात्रा को कुछ घंटे बाद विश्वविद्यालय में छोड़ दिया। इसके बाद जब उसके दोस्तों ने उसे रोते हुए देखा तो वजह पूछी। इसपर उसने आपबीती सुनाई और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। डीसीपी के अनुसारघटना शुक्रवार को हुई जब वह छात्रा को शाम करीब 4 बजे अपने घर ले गया और उसे रात करीब 9 बजे विश्वविद्यालय में वापस छोड़ा। लड़की ने दोस्तों को बताया कि प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। लड़की विदेशी है और केवल थाई भाषा जानती है।

उन्होंने कहा हमने मामला दर्ज कर लिया है और प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।” घटना के बादछात्र संघ ने प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रोफेसर को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि लड़कियों और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल में यूपी से हैरान करने वाले मामला सामने आया था। जहां एक शिक्षक को कक्षा छठी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। परिजनों के मुताबिकशिक्षक की इस हरकत से बच्ची इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। शिक्षक ने बच्ची को धमकाया भी था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पति की हत्या के आरोप में महिला-प्रेमी गिरफ्तार 

पति की हत्या के आरोप में महिला-प्रेमी गिरफ्तार 

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई के सांताक्रुज इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें यहां कविता नाम की एक महिला और उसके प्रेमी हितेश जैन को अपने पति कमल कांत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कविता अपने पति के खाने में लगातार आर्सेनिक और थैलियम मिला रही थी। जिसके चलते कमलकांत को बीते 3 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 17 दिन बाद उसकी मौत हो गई। 

बता दें शक के आधार पर डॉक्टर्स ने खुद पुलिस को इस मामले के बारे में बताया था। जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-9 ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें महिला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति कमल कांत शहा को मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को 8 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

बता दें कमलकांत को 3 सितंबर को बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था और 19 सितम्बर तक कमलकांत यहां भर्ती रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। लेकिन कमलकांत की जिस तरह से मौत हुई, उसे डॉक्टर नहीं पचा पा रहे थे। इलाज के दौरान ही डॉक्टर्स की टीम ने कमलकांत के खून का हेवी मेटल टेस्ट कराया और उस टेस्ट की रिपोर्ट ने डॉक्टर्स के शक को और ज्यादा गहरा कर दिया।  

क्योंकि रिपोर्ट में आर्सेनिक और थैलियम धातु का स्तर शरीर मे बढ़ा हुआ था। किसी भी इंसान के शरीर मे इस तरह से इन धातुओं का बढ़ना असामान्य बात होती है। इसलिए डॉक्टर्स ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी। आज़ाद मैदान पुलिस ने केस दर्ज कर सांताक्रुज पुलिस स्टेशन को आगे की जांच के लिए केस हैंड ओवर कर दिया। 

जिसके बाद जांच आखिरकार सांताक्रुज पुलिस स्टेशन के बजाय क्राइम ब्रांच यूनिट 9 को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और तमाम मेडिकल रिपोर्ट, पत्नी सहित घरवालों को बयान लिए। साथ ही कमलकांत के डाइट से जुड़ी जानकारी भी जुटाई तो पता चला कि पत्नी कविता ने प्रेमी हितेश के साथ प्लानिंग करके पति को हटाने की साजिश की थी। जिसके लिए लंबे समय से कमलकांत के खाने और पीने के चीजों में बड़ी ही चालाकी से आर्सेनिक और थैलियम मिलाकर दिया जा रहा था। शरीर के अंदर ये धातु ब्लड में पहले  से ही मौजूद रहते हैं लेकिन सामान्य से ज्यादा हो जाए तो ये जहर का काम करता है और यही कमलकांत के साथ हुआ। लगातार खाने पीने में मिल रहे स्लो पॉइजन के चलते कमल की हालत खराब होते चली गई। 

बुधवार, 30 नवंबर 2022

पूनावाला ने पॉलीग्राफी टेस्ट में गुनाह कुबूला 

पूनावाला ने पॉलीग्राफी टेस्ट में गुनाह कुबूला 

अकाशुं उपाध्याय

नई दिल्ली। श्रद्धामर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पॉलीग्राफी टेस्ट में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में माना है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की। पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने कबूला कि उसने सोच-समझकर श्रद्धा का कत्ल किया और इसके लिए उसे कोई अफसोस नहीं है। आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाले फॉरेंसिक अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आफताब का व्यवहार बिल्कुल समान्य रहा। आफताब ने कहा कि उसने पहले ही पुलिस को सब कुछ बता दिया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसने कहा कि श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसे फांसी भी हो जाए तो अफसोस नहीं होगा, जन्नत में जाने पर उसे हूर मिलेगी। यही नहीं उसने यह भी बताया कि श्रद्धा से रिश्ते के दौरान उसके 20 से अधिक हिंदू लड़कियों से संबंध रहे हैं। पुलिस को दिए उसके इस बयान से आफताब की कट्टर मानसिकता सामने आई है। अब एक्सपर्ट आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट बना रहे हैं, रिपोर्ट जांच अधिकारी को सौंपी जाएगी।

1 दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट

दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब के नार्को टेस्ट को अनुमति दे दी। पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

पूनावाला (28) पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंका।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...