रविवार, 5 मई 2024

आगरा: 6 और 7 मई को स्कूलों का अवकाश रहेगा

आगरा: 6 और 7 मई को स्कूलों का अवकाश रहेगा

संदीप मिश्र 
आगरा। यूपी के आगरा में सात मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान है। इसको लेकर कुछ स्कूलों ने छह और सात मई को अवकाश करने का फैसला लिया है। वहीं, कुछ स्कूलों की ओर से अभी तक सोमवार की छुट्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है। ऐसे में शहर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सैकड़ों वैन चालकों ने सोमवार से ही छात्रों को स्कूल छोड़ने से इंकार कर दिया है। वजह वाहनों का चुनाव प्रक्रिया में लगा होना है।
बता दें कि जनपद में सात मई को लोकसभा चुनाव में मतदान होगा। इसके लिए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर उनके वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। बड़ी संख्या में स्कूली बसें और वैन चुनाव में लगाई गई हैं। इसी से अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। परेशानी उन अभिभावकों को होगी, जिनके बच्चे बस या वैन से स्कूल जाते हैं। क्योंकि स्कूल छह मई और आठ मई को अवकाश नहीं रख रहे हैं। इसके कारण से अभिभावक परेशान हैं। हालांकि कुछ स्कूलों ने छह और सात मई को अवकाश करने का फैसला लिया है। ताकि अभिभावकों को समस्या न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...