गुरुवार, 7 मार्च 2024

सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में शामिल है मोदी

सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में शामिल है मोदी 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। गूगल के हिसाब से दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। जाहिर है नरेंद्र मोदी की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए इस बात को हजम करना उनके सपोर्टरों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसा गूगल पहले भी कर चुका है जब 'टॉप 10 क्रिमिनल्स' सर्च करने पर नरेंद्र मोदी का नाम आ रहा था। तब भारत सरकार ने गूगल को चेतावनी दी थी।
गूगल इमेज पर जाकर अगर सर्च बॉक्स में आप 'most stupid prime minister' टाइप करेंगे तो आपको सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई देंगी।
मोदी को सबसे मशहूर और पसंद किया जाने वाला प्रधानमंत्री बताया जाता है लेकिन गूगल इससे ठीक उल्टा सोचती है। गूगल के हिसाब से वह दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। मोदी के अलावा इस लिस्ट में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजीवा, न्यू जीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की भी शामिल हैं।
ऐसा नहीं कि गूगल ने पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री को किसी शर्मिंदा करने वाली स्थिति में खड़ा किया हो। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को टॉप 10 क्रिमिनल्स में शामिल किया जा चुका है।
गूगल ने ऐसा जानबूझकर किया है, ऐसा तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि गूगल तय नहीं करती कि कौन-सी इमेज किस जगह पर आएगी। ये तस्वीरें संबंधित आर्टिकल और SEO के आधार पर ऊपर दिखती हैं। लेकिन इस तकनीकी पहलू को बहुत कम ही लोग जानते हैं और अकसर गूगल की इस तरह की लिस्टिंग्स को सही मान लिया जाता है।
नरेंद्र मोदी के भारतीय सपोर्टर इस बात से काफी नाराज हैं।

गोली मारकर हत्या करने के मामलें में 3 अरेस्ट किए

गोली मारकर हत्या करने के मामलें में 3 अरेस्ट किए 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। अदालत में गवाही देने के लिए आए युवक की कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामलें में दोषी पाए गए सौरभ मलिक, ओम सिंह एवं राजवीर को अदालत द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। बृहस्पतिवार को जिला अदालत में एडीजे- मंजुला भालोटिया की अदालत में वर्ष 2013 की 11 जुलाई को कचहरी में गवाही देने के लिए आए ग्राम बहावड़ी के रहने वाले देवेंद्र की कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले की सुनवाई की गई। एडीजीसी अमित त्यागी एवं प्रदीप शर्मा की ओर से आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जोरदार पैरवी की गई। जिसके चलते अदालत द्वारा देवेंद्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए आरोपी सौरभ मलिक, ओम सिंह एवं राजवीर को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। दोषियों को अर्थदंड से दंडित करते हुए कोर्ट द्वारा तीनों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। अभियोजन की कहानी के अनुसार वर्ष 2013 की 11 जुलाई को बहावड़ी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान विजेंद्र जिला अदालत में गवाही देने के लिए आए थे। लेकिन देवेंद्र की अदालत के बाहर ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की इस वारदात में सागर मलिक भी हथियार समेत पकड़ा गया था, जिसकी सुनवाई किशोर अदालत में लंबित है। उल्लेखनीय है कि सागर मलिक विक्की त्यागी हत्याकांड में भी मुख्य आरोपी है।

सीएम ने 'नारी शक्ति महोत्सव' में प्रतिभाग किया

सीएम ने 'नारी शक्ति महोत्सव' में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को देहरादून के बन्नू मैदान में आयोजित “नारी शक्ति महोत्सव” में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ₹1055.57 करोड़ की कुल 600 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण से लेकर विकसित उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से महिलाओं को केंद्रित करते हुए कार्य रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि यह महिला सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हमारी सरकार के सशक्त मातृशक्ति सशक्त राज्य के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढाने का कार्य किया है। वित्तीय स्वावलंबन से लेकर सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक,हमारी नारी शक्ति को भारत की विकास यात्रा में सबसे आगे रखने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।

मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाई, रवाना

मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाई, रवाना 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता एक्सप्रेस बस को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने गुरूवार को जनमिलन केंद्र कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान सब का मौलिक अधिकार है और प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सेदारी लेनी चाहिए। शहर उत्तरी में मतदान के प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र सबसे प्रबुद्ध क्षेत्र है और यहां मतदान का प्रतिशत कम होना अच्छी बात नहीं है उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि बढ़-चढ़कर मतदान करें। बस लक्ष्मी चैराहा, प्रयाग स्टेशन, सलोरी, शिवकुटी, गोविंदपुर तेलियरगंज, नयापुरा, म्योराबाद, राजापुर, सैनिक स्वीट हाउस चैराहा, सर्किट हाउस, हाई कोर्ट, न्यू कैंट, प्रीतम नगर इत्यादि स्थान से गुजरते हुए प्रयाग जंक्शन, साउथ मलाका, जीरो रोड, कीडगंज, मुट्ठीगंज आदि को कवर करते हुए नैनी, अरैल घाट, हर्षवर्धन चैराहा, संगम नोज, झूंसी, अलोपीबाग, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चैराहा और जन मिलन केंद्र कलेक्ट्रेट पर आकर खत्म हुई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप पी0एन0 सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, बलदेव चैरसिया इत्यादि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभिन्न आइकॉनों के द्वारा प्रचार किया गया, जिसमें अर्जुन अवार्ड और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता ने अपनी बातों से लोगो आकर्षित किया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रसिद्ध कवि साहित्यकार डॉक्टर शैलेष गौतम ने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए और उस दिन को छुट्टी का दिन न मान करके उसको पर्व का दिन मनाकर उसका आनंद लेना चाहिए तथा मतदान करना चाहिए। प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनाली चक्रवर्ती ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। स्काउट प्रभारी के रूप में स्थान स्थान पर डॉ प्रसन्न कुमार घोष ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। एनसीसी की ओर से डॉ शक्ति सिंह यादव ने युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस की ओर से डॉ अरविंद कुमार मिश्र स्वयंसेवकों के साथ नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया,संदेश मिश्रा ,संजना, अखिलेश शर्मा आदि ने भी मतदाताओं को अपने-अपने ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। राजेंद्र तिवारी दुकान जी ने अपने सर पर एक आकर्षक कैप लगा रखी थी जिसमें लिखा हुआ था कि लोक मतदान अवश्य करें उनका यह व्यवहार सभी को बड़ा पसंद आया है। इस बस के अंतर्गत स्वीप प्रभारी अनुपम परिहार ने कहा कि शहर उत्तरी का मतदान प्रतिशत समस्त विधानसभा में सबसे कम है। स्वीप प्रभारी यमुनापार शेषनाथ सिंह ने लोकतंत्र के महत्त्व पर प्रकाश डाला एवं अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार सिंह ने मतदाताओं को तकनीकी बारीकियों से परिचित कराया और वोटर हेपलाइन ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। इस अवसर पर एकता शुक्ल, डॉ राकेश कुमार पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र, श्री राज नारायण पाण्डेय, कौशलेश कुमार, मोहम्मद फहीम ,कुलदीप द्विवेदी ,पीयूष शुक्ला, जयप्रकाश त्रिपाठी ,शशांक मिश्रा, अविनाश मिश्र,प्रमोद द्विवेदी, स्वांत रंजन त्रिपाठी, रामआधार, नारायण सिंह, सरफराज अहमद,आशीष रंजन ममता द्विवेदी, राखी सिंह, नीलिमा सिंह, संगीता, स्नेहलता आदि लोग उपस्थित रहे।

बिजली बिल पर छूट, व्यवस्था का शुभारंभ किया

बिजली बिल पर छूट, व्यवस्था का शुभारंभ किया

नलकूप बिजली बिल छूट से जनपद के 13607 नलकूप कनेक्शन धारक होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री द्वारा उ0प्र0 के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों के बिजली बिल पर शत-प्रतिशत छूट की व्यवस्था के शुभारम्भ कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

कौशाम्बी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उ0प्र0 के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों के बिजली बिल पर शत-प्रतिशत छूट की लागू की गई व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित किसानों ने मुख्यमंत्री के इस कार्य की सराहना किया तथा मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना।
अधिशासी अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों से छूट योजना से जनपद के 13607 नलकूप कनेक्शन धारक लाभन्वित होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, अध्यक्ष नगर पंचायत सिराथू भोला यादव, मीडिया प्रभारी भोले शंकर, सदस्य जिला पंचायत अजय सोनी, जिलाध्यक्ष भा0कि0यू0 नूरूल इस्लाम, जिलाध्यक्ष बी0के0यू0 टिकैट चन्दू तिवारी बच्चा लाल सम्पूर्णानन्द आदि गणमान्य तथा अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता अंकित कुमार व राममूरत, समस्त उप खण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहें।
गणेश साहू

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-139, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, मार्च 08, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 6 मार्च 2024

रैपिड रेल के सेकंड फेज को हरी झंडी दिखाई

रैपिड रेल के सेकंड फेज को हरी झंडी दिखाई

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रीजनल रैपिड रेल के सेकंड फेज को हरी झंडी दिखाई। कोलकाता में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अब नमो भारत ट्रेन मोदी नगर तक फर्राटा भरेगी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादनगर स्टेशन पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह एवं मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में मोदीनगर इलाके तक रहने वाले लोगों को देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन के सेकंड फेज की सौगात दी है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से हरी झंडी दिखाकर रैपिड ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर एनसीआरटीसी के प्रवक्ता सुनील वत्स ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा रैपिड ट्रेन के जी दूसरे फेज का आज बुधवार को उद्घाटन किया गया है। इसका क्षेत्र दुहाई से लेकर मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक करीब 17 किलोमीटर लंबा होगा। इस क्षेत्र में मुरादनगर मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए दूसरे फेज के उद्घाटन के बाद नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरपोरेशन डोर पर अब साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक 34 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...