गुरुवार, 30 नवंबर 2023

दिल्ली में 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

दिल्ली में 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिन के दौरान सामान्यत: बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ वर्षा की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 96 प्रतिशत थी। 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 37 निगरानी केंद्रों में से छह (पंजाबी बाग, बवाना, मुंडका, नेहरू नगर और जहांगीरपुरी) में एक्यूआई ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में जबकि 30 केंद्रों पर ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का अनुमान है।

2.23 लाख करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी

2.23 लाख करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 2.23 लाख करोड़ रूपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है। इनमें वायु सेना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड से हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर के अलावा नौसेना के लिए युद्धपाेत रोधी मिसाइलों तथा तोपों की खरीद के प्रस्ताव शामिल हैं। 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस आशय से संबंधित खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इन प्रस्तावों को जरूरत के आधार पर खरीद की मंजूरी दी गयी है और इनमें से 2.20 लाख करोड़ रूपये की खरीद घरेेलू उद्योगों से की जाएगी।
इससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता करने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। इनमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर , युद्धपाेत रोधी मिसाइलों तथा तोपों की खरीद के प्रस्ताव शामिल हैं।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी: सीएम

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी: सीएम 

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हारने वाली है। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया तथा कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर ‘समझदार लोग’ विद्रोह करेंगे। राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए गत 25 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
चुनाव नतीजों की संभावना से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा, ‘‘एग्जिट पोल कुछ भी आए, सटोरिये कुछ भी कह दें, मीडिया सर्वेक्षण में कुछ भी कहा जाए, मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।’’ उन्होंने यह दावा भी किया कि पांच राज्यों में भाजपा कहीं भी नहीं जीत रही है। उनका कहना था, ‘‘इस बार राजस्थान में जनता कांग्रेस की सरकार फिर से बनाएगी। यह पहली सरकार है जिसके खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं है।
मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक राय है, यहां तक कि भाजपा का वोटर भी कहेगा कि (मुख्यमंत्री ने) काम करने में कोई कमी नहीं रखी है। ’’ गहलोत ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्र के मंत्रियों, सभी ने डराने वाली, तनाव पैदा करने वाली भाषा बोली...ये लोग राजस्थान में सरकार गिराने में विफल रहे, यह दर्द उनके दिल में छिपा हुआ है।
इसलिए उन्होंने यह योजना बनाई कि किसी भी तरह से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर नहीं बनने देना है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा का यह प्रयास सफल नहीं हुआ, इसलिए कांग्रेस की सरकार बनेगी। विधायकों एवं सांसदों से संबंधित उत्तर प्रदेश की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को तलब किए जाने पर गहलोत ने कहा, ‘‘राहुल जी पर जो लोग हमला बोल रहे हैं उनको 2024 में महंगा पड़ेगा।
मोदी जी का प्रभाव अब वो नहीं रहा जो पहले होता था।’’ उन्होंने प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कथित बयान का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘‘मोदी जी ने गुजरात में (2017 के चुनाव में) कहा था कि एक मारवाड़ी मुझे हराने के लिए आया है, मैं कहां जाऊंगा, मुझे जिताओ। अब दो गुजराती राजस्थान में आ गए, अब मैं कहता हूं कि भाइयों और बहनों मैं कहां जाऊंगा, मुझे जिताओ।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘ मैं व्यक्तिगत रूप से किसी के खिलाफ नहीं हूं।
मेरा मानना है कि लोकतंत्र में कार्यक्रम, नीतियों और सिद्धांतों के आधार पर चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जो हो रहा है, उसको लेकर राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिए। गहलोत ने दावा किया, ‘‘आज नहीं तो कल, भाजपा के समझदार लोग बगावत करेंगे। उन्हें बगावत करनी चाहिए। अगर बगावत नहीं करेंगे तो वो भी दोष के भागीदार होंगे।’’
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मीडिया के हिस्से पर सवाल खड़े किए और कहा कि आज यह मिशन नहीं रहा, बल्कि ‘धंधा’ हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग को छोड़ दो तो पत्रकारिता एक पैसा कमाने का धंधा हो गया है। मिशन कुछ नहीं रहा। (कुछ लोगों ने) खुद को गुलाम बना रखा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-41, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, दिसंबर 01, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 29+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 29 नवंबर 2023

17 को वैश्य संकल्प रैली का आयोजन होगा

17 को वैश्य संकल्प रैली का आयोजन होगा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन मुजफ्फरनगर जनपद के पदाधिकारीयों की एक बैठक जिला ऑफिस मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री सचिन अग्रवाल जी ने कहा कि आगामी 17 दिसंबर को लखनऊ में वैश्य संकल्प रैली का आयोजन चारबाग रेलवे स्टेडियम लखनऊ में किया जाएगा।
जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के 56 उपवर्ग सम्मिलित होंगे रैली का उद्देश्य वैश्य समाज को राजनीति में उचित भागीदारी सुनिश्चित करना होगा ।जिला अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा की आगामी 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली को लेकर ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का आह्वान किया गया।
बैठक मे जिला महामंत्री नीरज बंसल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत सिंघल, युवा जिला अध्यक्ष शोभित गुप्ता, युवा जिला कोषाध्यक्ष आदित्य जैन,युवा नगर अध्यक्ष अग्रिम सिंघल उपस्थित रहे।

943 जोड़ो का विवाह व निकाह संपन्न कराया

943 जोड़ो का विवाह व निकाह संपन्न कराया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। सूबे के मुखिया निर्धन कन्याओ के विवाह के लिए महत्वपूर्ण योजना चला रहे हैं। जिससे कि कन्याओ को लोग बोझ ना समझे, इसी के चलते योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकाशी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद मुज़फ्फरनगर में 943 जोड़ो का विवाह व निकाह संपन्न कराया गया। जिसमे एक ही पंडाल मे सभी जोड़ो ने फेरे लिए व मुस्लिम जोड़ो को निकाह पढ़ाया गया।
इस सामूहिक विवाह मे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा कराए गए इस विशाल कार्यक्रम में आए जोड़ो का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराए जाने के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनको अपनी अपनी ससुराल के लिए विदा कर दिया।
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार को राजकीय मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा 943 जोड़ों को विवाह के बंधन सूत्र में बांधा गया।
इस मौके पर जनपद मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 664 हिन्दू जोड़े व 279 मुस्लिम जोड़ो का विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराकर विदा किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बताया की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे मुज़फ्फरनगर के अंदर 943 शादिया आज हो रही हैं। आप कल्पना कीजिये 943 जोड़े एक जगह गावर्मेंट कॉलेज फिल्ड मे पवित्र वातावरण में हिन्दू भी मुसलमान भी करीब 279 मुस्लिम जोड़े व 664 हिन्दू जोड़ों की शादी हैं।
सरकार के द्वारा हर विवाह पर 51 हजार रूपये खर्च किया जा रहा हैं जिसमे 35 हजार नगद दिए जायेगे 10 हजार का समान हैं और 6 हजार रूपये व्यवस्थाओ मे खर्च हैं। हम सभी जोड़ो को शुभकामनायें देते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं जितनी भी यहाँ शादिया हुई हैं, सब कामयाब हो।

गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध, योजना को मंजूरी

गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध, योजना को मंजूरी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गरीबों को 11.8 लाख करोड़ रुपये की लागत से मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अगले पांच वर्षों के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र 1 जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए 81 करोड़ गरीब लोगों को प्रति माह पांच किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करने के लिए पीएमजीकेएवाई योजना का विस्तार कर रहा है।
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना को मंजूरी दे दी गई है, जिसकी लागत 24,100 करोड़ रुपये होगी। इसमें से 15,300 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा और शेष राज्यों द्वारा दिए जाएंगे।
यह योजना आवास, सड़क संपर्क, पाइप्ड पानी, मोबाइल चिकित्सा इकाइयां, सौर स्ट्रीट लाइटिंग, मोबाइल टावर समेत बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगी।
यह योजना 18 राज्यों में लागू की जाएगी और इससे 28,16,000 आदिवासियों को लाभ होने की उम्मीद है। ठाकुर ने यह भी कहा कि 16वें वित्त आयोग की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और संदर्भ की शर्तों में केंद्र और राज्यों के बीच केंद्रीय करों का हिस्सा शामिल है। आयोग की सिफारिशें 1 अप्रैल 2026 से पांच वर्ष के लिए लागू होंगी।
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए पांच साल तक धन या भोजन की कोई कमी नहीं होगी। इस योजना पर सरकार को अगले पांच वर्षों में लगभग 11.8 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह राशि कोई निश्चित संख्या नहीं है।
ठाकुर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का एक प्रयास है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा मिले और उन्हें अपनी बुनियादी जरूरतों के बारे में चिंता न करनी पड़े।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...