मंगलवार, 29 अगस्त 2023

किन्नरों ने मांग पूरी न होने पर बिल्ली अगुवा की

किन्नरों ने मांग पूरी न होने पर बिल्ली अगुवा की    

ओमप्रकाश चौबे   
इंदौर। इंदौर में ट्रांसजेंडर के एक समूह द्वारा एक महिला के घर से विदेशी प्रजाति की पालतू बिल्ली को कथित तौर पर ‘अगवा’ किए जाने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपये के नेग की मांग पूरी नहीं होने पर इस समूह ने यह हरकत की।
शहर के सूर्यदेव नगर में रहने वाली रुचिका गडकरी (33) ने मंगलवार को बताया कि उनकी बहन ने कुछ दिन पहले बच्ची को जन्म दिया है और वह उसकी देखभाल के लिए मायके में रह रही हैं। गडकरी ने बताया,‘‘ट्रांसजेंडर का एक समूह सोमवार को हमारे घर आया और बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपये का नेग मांगा।
मेरी मां ने उन्हें इतनी रकम देने में असमर्थता जताते हुए उन्हें 2,500 रुपये का नेग दिया, लेकिन ट्रांसजेंडर ने अभद्र बर्ताव किया और वे हमारे घर से हमारी पालतू बिल्ली को जबरन अपने साथ ले गए।’’ महिला (33)ने आरोप लगाया कि ट्रांसजेंडर ने मनचाहा नेग नहीं मिलने पर नवजात बच्ची को जबरन अपने साथ ले जाने की धमकी भी दी।
उन्होंने कहा कि पर्शियन प्रजाति की बिल्ली के कथित ‘अपहरण’ को लेकर उनके परिवार ने ट्रांसजेंडर के समूह के खिलाफ द्वारकापुरी पुलिस थाने में तहरीर दी है, लेकिन अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
गडकरी ने रुआंसे स्वर में कहा,‘‘हमें हमारी बिल्ली वापस चाहिए। वह हमारे परिवार की सदस्य की तरह है।’’ द्वारकापुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि गडकरी परिवार की तहरीर मिली है और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

8 साल की बेटी का गला रेत कर हत्या, आत्महत्या

8 साल की बेटी का गला रेत कर हत्या, आत्महत्या  

राजेश ओबेरॉय     
भिवानी। भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत विद्यानगर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी आठ साल की बच्ची का कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भिवानी के नए बाजार का रहने पवन (30) परिवार के साथ विद्यानगर में किराए के मकान पर रहता था। वह अपने भाई की स्टील व एल्युमिनियम की दुकान पर काम करता था। 
उसने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक पवन ने मंगलवार सुबह धारदार हथियार से अपनी आठ वर्षीय बेटी रिया (8) की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पैसों की तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया, लेकिन मामले की अन्य कोणों से भी गहनता से जांच की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र थाना के प्रभारी सी. विशेष ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। 
उन्होंने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पैसों की तंगी के कारण यह कदम उठाने के बारे में लिखा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के अनुसार, पवन की पत्नी प्रीति एक सप्ताह पहले रिया के साथ मायके चली गई थी। उन्होंने बताया कि पवन अपनी पत्नी व बच्ची को लेने के लिए ससुराल गया था, लेकिन पत्नी साथ नहीं आई और ससुराल वालों ने रिया को उसके साथ भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

50 हजार स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देंगे: सीएम

50 हजार स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देंगे: सीएम    

पंकज कपूर ​   
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आपदा मित्र कार्यक्रम के तहत 50,000 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह निर्णय सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आठवीं बैठक में लिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा मित्र योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक युवा पुलिस, होमगार्ड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ मिलकर प्रशिक्षित हो सकें और आपदा की स्थिति में युवा आपदा प्रबंधन में अपना योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस वालंटियरों, साथ ही विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को युथ वालंटियर टास्क फोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. इससे अधिक वालंटियरों को आपदा के समय राहत व बचाव कार्यों को गति देना संभव होगा।
बैठक में केंद्र सरकार की आपदा सहयोगी योजना और प्रदेश सरकार की स्कूल, अस्पताल, भूकंपरोधी भवन बनाने के लिए नेसन ट्रेनिंग प्रोग्राम और युथ वालंटियर टास्क फोर्स योजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई। प्रदेश में आपदा मित्र योजना के तहत अब तक 15000 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया है, राजस्व आपदा प्रबंधन के निदेशक एवं विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया। योजना में 50,000 अन्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना है। 2019 से, युथ वालंटियर टास्क फोर्स स्कीम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित होती है। 
प्रदेश में 1500 स्वयंसेवी को भारत सरकार की आपदा मित्र स्कीम में प्रशिक्षित किया गया है। शिक्षा संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, गैर सरकारी संस्थाओं, पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, राष्ट्रीय सेवा योजनाओं, एनसीसी और कोई भी अन्य युवा अपनी सेवाएं दे सकते हैं। राज्य या जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तीन दिन का प्रशिक्षण सभी स्वयंसेवकों को देगा। इच्छुक लोग www.hpsdma.nic.in पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में पंजीकृत हो सकते हैं।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों का सघन आकलन किया जाना चाहिए। सोमवार को सक्सेना ने शिमला में भारी बारिश से हुए नुकसान के कारणों और प्रभावों का प्रारंभिक आकलन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उनका कहना था कि भारी बारिश ने शहर को बहुत नुकसान पहुँचाया है क्योंकि पहाड़ी ढलानों में कटान, कमजोर ढलानों में मलबे का निष्पादन और अनियमित जल निकासी प्रणाली। मुख्य सचिव सक्सेना ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश भर में भारी बारिश हुई है। 2022 में अगस्त में 514.30 मिलीमीटर की तुलना में शिमला में इस वर्ष अब तक 552.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, उन्होंने कहा।

नाबालिक को बंधक बनाकर तीन दिन तक गैंगरेप

नाबालिक को बंधक बनाकर तीन दिन तक गैंगरेप

अविनाश श्रीवास्तव   
भागलपुर। गैंगरेप मामले में गिरफ्तार गालीमपुर गांव के अनिरूद्ध साह का पुत्र कुंदन कुमार एवं महमदपुर गांव के प्रीतम प्रभाकर झा का पुत्र आदित्य कुमार है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में कुंदन कुमार ही मास्टरमाइंड है। जो नाबालिग छात्रा को तीन दिनों से बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार कुंदन कुमार का बांका जिला के एक दारोगा से मधुर संबंध बताया जा रहा है। और उक्त दारोगा का भागलपुर के मकान का देखभाल भी करता था। गिरफ्तारी के सूचना मिलने पर उक्त दारोगा जोगसर थाना भी पहुंचा। चुंकि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण उन्हें वापस बैरंग लौटना पड़ा। चर्चा यह भी है कि कुंदन कुमार अमरपुर में भी सेक्स रैकेट चलता था। जो उक्त दारोगा का धौंस दिखाकर लाचार एवं बेबस औरत को अपने जाल में फंसाकर भागलपुर एवं अन्य जगहों तक ले जाता था। जिसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था।
इसके अलावा अमरपुर में प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर लेने की चर्चा है। लेकिन पिछले छह माह से बालू के अवैध खनन पर अंकुश लगने तथा बदनाम रहने के कारण अमरपुर लगभग छोड़ दिया था। ज्ञात हो कि छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप का फरार आरोपित अभिषेक एवं राइडर का संबंध रहा है।
अभिषेक अमरपुर बाजार में एक जांच घर में काम करता था। यहीं से कुंदन एवं अभिषेक से दोस्ती हुई थी। गालीमपुर गांव के लोगों की मानें तो अगर पुलिस कुंदन का मोबाइल खंगालें तो पुरे नेटवर्क का स्वत: खुलासा हो जायेगा। वहीं कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अन्य कई तरह की भी चर्चा है। उक्त दरोगा का धौंस दिखाकर अवैद्य बालू घाट से मोटी रकम उगाही भी करता था।

आज की रात आसमान में देखिए सुपर ब्लू मून

आज की रात आसमान में देखिए सुपर ब्लू मून 

सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। चंद्रयान-3 का प्रज्ञान रोवर इन दिनों चांद की सतह पर घूम रहा है और इसरो को डेटा भेज रहा है। इसी बीच आपके लिए चंद्रमा से जुड़ी एक और खबर आई है। जो चांद का दीदार करने वालों के लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, कल यानी 30 अगस्त को आसमान में ब्लू सुपरमून दिखाई देगा। जो इस साल अब तक दिखने वाला सबसे बड़ा चांद होगा। इस दौरान चंद्रमा का आकार हर दिन की तुलना में 7 फीसदी अधिक होगा। साथ ही ये आमदिनों की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक चमकीला नजर आएगा।
2-3 साल में एक बार दिखाई देता है। ब्लू सुपरमून
बता दें कि इस तरह का नजारा यानी ब्लू सुपरमून हर महीने या फिर हर साल दिखाई नहीं देता। ये हर 2 या 3 साल में दिखाई देता है। अगर आपने कल का मौका गंवा दिया तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इसके बाद ब्लू सुपरमून 2026 में देखने को मिलेगा। इससे पहले 2018 में हुए ब्लू सुपरमून का नाजारा दुनियाभर में देखने को मिला था। तब चंद्रमा पृथ्वी से 3,57,530 किमी की दूरी पर आ गया था। जबकि 30 अगस्त को चंद्रमा और पृथ्वी दूरी 3,57,344 किमी हो जाएगी। 
बता दें कि कल दिखने वाला चंद्रमा आपको नीले रंग का नहीं, बल्कि नारंगी रंग का दिखाई देगा।
जानिए क्या होता है ब्लू सुपरमून ?
दरअसल, चंद्रमा का आकार और इसका रंग अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं के चलते बदलता रहता है। इन्ही घटनाओं के चलते न्यू मून, फुल मून, सुपर मून और ब्लू मून का नजारा देखने को मिलता है। बता दें कि हर 2 या 3 साल में नजर आने वाला ब्लू मून साइज में थोड़ा बड़ा होता है। साथ ही इसका रंग भी अलग होता है। बता दें कि जब एक महीने में दो फूल मून होते हैं तो दूसरा वाला फुल मून, ब्लू मून होता है‌। नासा के मुताबिक, इस दौरान चांद सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा चमकीला दिखाई देता है। ये घटनाएं तभी होती हैं जब चांद पूरा होता है। इस दौरान चांद पृथ्वी के पास आ जाता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-315, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, अगस्त 29, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 27 अगस्त 2023

फ्रिज में हुआ ब्लास्ट, दो लोगों की जान गई

फ्रिज में हुआ ब्लास्ट, दो लोगों की जान गई

मणि भूषण    
मुजफ्फरपुर। जिले में एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर गांव में देर रात अचानक विद्युत प्रवाह बढ़ा और शॉर्ट सर्किट होने के साथ घर में रखा फ्रिज अचानक विस्फोट कर गया और चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मां की आंखों के सामने उसकी बेटी और फोटो जिंदा जलकर खाक गई। 
घटना करीब 1:00 बजे रात की है जब यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस कारण से लोग जब तक संभालते तब तक दोनों की जान चली गई। फिर भी ठीक पुकार के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी माहौल पसरा हुआ है।
आपको बताते चले कि महज तीन माह पूर्व रीता की शादी नीरज से हुई थी और 3 माह गुजरने ही यह दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घर में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया और धमाका इतना जबरदस्त था कि सोया हुआ लोग भी आसपास जग गया और सभी इस बात को जब तक समझते तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि देवरिया थाना क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फ्रिज भी शायद ब्लास्ट हुआ है। जिसमें एक महिला और एक लड़की की जान चली गई है। परिजनों से पुलिस संपर्क में है। विधि संवत कार्रवाई होगी। फिलहाल परिजन द्वारा कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई। 

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...