बुधवार, 12 जुलाई 2023

एक्ट्रेस श्वेता ने ब्लैक साड़ी में फोटोशूट कराया 

एक्ट्रेस श्वेता ने ब्लैक साड़ी में फोटोशूट कराया 

कविता गर्ग 

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक बार फिर ब्लैक कलर की साड़ी में ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। श्वेता की कातिलाना अदाएं देख फैंस दीवाने हो गए है।

श्वेता तिवारी ने इन फोटोज में काफी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में साड़ी के साथ हॉट डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने स्मोकी मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। साथ ही श्वेता कानों में इयररिंग्स पहने हुए हैं। 

तस्वीरें में श्वेता कभी कैमरे के सामने देखते हुए नजर आ रही हैं तो कभी नजरें झुकाकर पोज देते हुए दिखाईं दे रही हैं। श्वेता की ये फोटोज देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और कमेंट की बरसात कर दी है। श्वेता तिवारी ने अदाओं के जलवे बिखेरते हुए कैमरे के सामने एक से बढ़कर पोज दिए हैं। अब एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ड्रेस में श्वेता खूबसूरत लग रही हैं। फैंस उनकी दिलकश अदाएं देख दिल हार रहे हैं। 

बता दें, श्वेता टीवी सीरियल्स की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा हैं। कसौटी जिंदगी से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं श्वेता तिवारी बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं। श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की थी।

बारिश के चलते, कई राज्यों में हालात खराब

बारिश के चलते, कई राज्यों में हालात खराब

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है। वहीं, इस बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में बारिश के चलते हालात खराब हैं। कई इलाके बाढ़ से जलमग्न हैं और लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, बारिश से अब तक कई लोगों की जान भी चुकी है। 

आंकड़ों के मुताबिक, 11 जुलाई तक देश के 18 राज्यों के 188 जिले बारिश और बाढ़ की चपेट हैं और जान-माल को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। बता दें बारिश से संबंधित घटनाओं में 574 लोगों की मौत हुई है, जबकि 16 लोग लापता बताए गए हैं, वहीं 497 लोग घायल हैं। 8644 मवेशियों की भी बारिश के चलते मौत हो चुकी है। 8815 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 47,225 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। 

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। पहाड़ी राज्य के 12 जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं। बता दें हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते अब तक कुल 95 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 2 लोग लापता हैं, जबकि 99 लोग घायल हैं। 76 मकान पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं, जबकि 319 मकानों का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। 

उधर, पंजाब और हरियाणा में कई इलाके अब भी जलमग्न हैं। बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को बारिश से संबंधित घटनाओं की वजह से छह और लोगों की मौत की खबर मिली, जिसके साथ पिछले तीन दिनों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 15 हो गई है। बता दें पंजाब में आठ मौतें हुईं, जबकि हरियाणा में सात लोगों की जान चली गई। दोनों राज्यों में बचाव अभियान लागातार जारी है।

13 से 15 के बीच फ्रांस-यूएई की यात्रा: पीएम

13 से 15 के बीच फ्रांस-यूएई की यात्रा: पीएम

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 जुलाई के बीच फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे और फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस की परेड में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 13-14 जुलाई को तक पेरिस का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री 14 जुलाई 2023 को बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे। परेड में भारत की तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी भी भाग लेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से औपचारिक बातचीत करेंगे।

राष्ट्रपति मैक्रों प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय भोज के साथ-साथ निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री के साथ-साथ वहां की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से भी मिलने का कार्यक्रम है। वह फ्रांस में भारतीय प्रवासियों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ अलग से बातचीत करेंगे।

इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझीदारी की 25वीं वर्षगांठ है और प्रधानमंत्री की यह यात्रा रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के लिए साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने का अवसर प्रदान करेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री 15 जुलाई को आबूधाबी का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी यूएई के राष्ट्रपति और आबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझीदारी लगातार मजबूत हो रही है और प्रधानमंत्री की यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इसे आगे बढ़ाने के तरीकों की पहचान करने का अवसर होगी।

यह वैश्विक मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा करने का भी अवसर होगा, विशेष रूप से यूएनएफसीसीसी के सीओपी-28 में यूएई की अध्यक्षता और भारत की जी-20 अध्यक्षता के संदर्भ में, जिसमें यूएई एक विशेष आमंत्रित सदस्य है।

आर्मी कर्मचारी के पुत्र को गोली मारी, भर्ती 

आर्मी कर्मचारी के पुत्र को गोली मारी, भर्ती 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र यूपी में खुद को दरोगा बताने वाले पड़ोसी ने आर्मी कर्मचारी के 6 वर्षीय पुत्र को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। थाना कंकरखेडा क्षेत्र सैनिक विहार में रहने वाले आर्मी में कर्मचारी सोनी का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला जयकरण नामक व्यक्ति खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताता है। बच्चों की कहासुनी को लेकर कुछ समय पहले सोनी और जयकरण के बीच कहासुनी हो गई थी।  सोनी का आरोप है कि इसी से रंजिश रखते हुए आरोपी जयकरण ने सोनी के 6 वर्षीय बेटे शिवम को अपने घर ले गया और गोली मार दी। 

सिर में गोली लगने से सोनी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मासूम को उसके घर के सामने फेंक दिया गया। मासूम की चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चे के परिजनों में हाहाकार मच गया। गंभीर रूप से घायल हुए शिवम को आनन-फानन में मेरठ के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां पर बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।  बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने आरोपी जयकरण के मकान पर हगांमा किया लेकिन वह उससे पूर्व ही मकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। 

पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मिली तहरीर के बाद तलाश शुरू कर दी है।

गहरी खाई में गिरी बस, 1 की मौत, 18 घायल

गहरी खाई में गिरी बस, 1 की मौत, 18 घायल

कविता गर्ग 

नासिक। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के बुधवार की सुबह कलवान तालुका में वाणी के पास सप्तश्रृंगी घाट पर गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई और अन्य 18 यात्री घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय बस सप्तश्रृंगी घाट से खामगांव की ओर जा रही थी. तभी बस घाट के गणपति मंच से सीधे घाटी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही सप्तश्रृंगी देवी ट्रस्ट, पुलिस प्रशासन, ग्रामीण और आपदा प्रबंधन मौके पर पहुंचे गये। घायलों को वाणी के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और राज्य परिवहन निगम ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

श्रद्धा जैसा हत्याकांड, टुकड़ों में मिली लाश

श्रद्धा जैसा हत्याकांड, टुकड़ों में मिली लाश

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राजधानी के लोग अभी श्रद्धा हत्याकांड को भूले भी नहीं थे कि दिल्ली में एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस बार भी एक महिला की टुकड़ों में लाश मिली है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में श्रद्धा की कई टुकड़ों में काटकर उसके प्रेमी आफताब ने हत्या कर दी थी। यह चर्चित कांड पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ था। अभी दिल्ली के लोग इस घटना को भूले भी नहीं थे कि आज सुबह शाहदरा इलाके की गीता कॉलोनी के फ्लाई ओवर के पास एक महिला की लाश मिली।  दिल्ली पुलिस के अनुसार सुबह फ्लाईओवर के पास जब मानव अवशेष पड़े होने की जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मानव अंगों को एक जगह जमा किया तो पता चला है कि यह किसी महिला की लाश के टुकड़े हैं। 

दिल्ली पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने यह मानकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि इस महिला की शरीर के टुकड़े कहीं और किए गए हैं और इस को यहां लाकर के फेंका गया है।

अमरनाथ: तीर्थ यात्रियों का 10वां जत्था रवाना 

अमरनाथ: तीर्थ यात्रियों का 10वां जत्था रवाना 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। अमरनाथ मंदिर के लिए 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था बुधवार को जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना किया गया है।

बता दें कि रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाइवे के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जम्मू आधार शिविर से तीन दिन तक यात्रा निलंबित रहने के बाद मंगलवार दोपहर फिर शुरू हुई थी। 

अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई से अब तक कुल 1,37,353 तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

31 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिन चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और यह 31 अगस्त तक चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के सवा 3 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 339 वाहनों के काफिले में 7805 तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि 4,677 तीर्थयात्री 207 वाहनों से पहलगाम के लिए जबकि 3,128 तीर्थयात्रियों को लेकर 132 वाहनों का काफिला बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। 

उन्होंने बताया कि 30 जून से अब तक जम्मू आधार शिविर से 56,303 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

देश के कई हिस्सों में बारिश से तबाही

असम की सुनीता देवी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें खुशी है कि हमारी प्रार्थनाएं भगवान शिव ने सुनीं, और अपने दर पर हमें बुलाया।’ सुनीता जम्मू में पिछले सात दिनों से फंसे 23 लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं। 

शनिवार और रविवार को हुई लगातार बारिश से हाइवे को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा था। खासकर रामबन जिले में पड़ने वाला हिस्सा बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई इलाकों में भारी बरसात की वजह से नदियां उफान पर हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...