बुधवार, 12 जुलाई 2023

बारिश के चलते, कई राज्यों में हालात खराब

बारिश के चलते, कई राज्यों में हालात खराब

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है। वहीं, इस बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में बारिश के चलते हालात खराब हैं। कई इलाके बाढ़ से जलमग्न हैं और लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, बारिश से अब तक कई लोगों की जान भी चुकी है। 

आंकड़ों के मुताबिक, 11 जुलाई तक देश के 18 राज्यों के 188 जिले बारिश और बाढ़ की चपेट हैं और जान-माल को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। बता दें बारिश से संबंधित घटनाओं में 574 लोगों की मौत हुई है, जबकि 16 लोग लापता बताए गए हैं, वहीं 497 लोग घायल हैं। 8644 मवेशियों की भी बारिश के चलते मौत हो चुकी है। 8815 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 47,225 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। 

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। पहाड़ी राज्य के 12 जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं। बता दें हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते अब तक कुल 95 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 2 लोग लापता हैं, जबकि 99 लोग घायल हैं। 76 मकान पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं, जबकि 319 मकानों का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। 

उधर, पंजाब और हरियाणा में कई इलाके अब भी जलमग्न हैं। बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को बारिश से संबंधित घटनाओं की वजह से छह और लोगों की मौत की खबर मिली, जिसके साथ पिछले तीन दिनों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 15 हो गई है। बता दें पंजाब में आठ मौतें हुईं, जबकि हरियाणा में सात लोगों की जान चली गई। दोनों राज्यों में बचाव अभियान लागातार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...