गुरुवार, 6 जुलाई 2023

भर-भरा कर गिरी इमारत, 5 लोग दबने की संभावना   

भर-भरा कर गिरी इमारत, 5 लोग दबने की संभावना   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम को एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिर गिर गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव टीमें पहुंच चुकी हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी स्थित सेंट्रल मार्केट में हुआ है। यहां जी ब्लॉक में एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार शाम को करीब पांच बजे इमारत की चौथी मंजिल भरभरा कर गिर पड़ी। थाना पुलिस का कहना है कि मौके पर 5 फायर टेंडर और भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

पुलिस को आशंका है कि मलबे में 4 से 5 लोग दबे हो सकते हैं। हालांकि जांच में सामने आया है कि चौथी मंजिल का लेंटर गिरा है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई

महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई

सत्येंद्र पंवार 

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाइवे थाना क्षेत्र में पुलिस ने आयकर विभाग के वरिष्ठ लिपिक की हत्या का खुलासा करते हुए दावा किया कि अवैध संबंधो का विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डे ने गुरुवार को बताया कि 28 जून को आयकर विभाग के बड़े बाबू अनुराग चौधरी की पत्नी ने 26/27 जून की रात पति के लापता होने की रिपोर्ट थाना हाइवे पर दर्ज कराई थी। जांच के क्रम में पुलिस ने जब अलीगढ़ निवासी मृतक के परिजनों से बात की तो उन्होंने इस हत्या में मृतक की पत्नी और बिजलीकर्मी अलीगढ़ निवासी रविन्द्र उर्फ राहुल पर शक जाहिर किया और इसी आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसएसपी के अनुसार आज रविन्द्र की गिरफ्तारी के बाद इस हत्या से पर्दा उठा। रविन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसके और मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी अनुराग चौधरी को हो गई थी। इसके बाद पति पत्नी में आए दिन इसे लेकर तकरार होती थी। अनुराग कभी कभी अपनी पत्नी की पिटाई भी कर देता था।

पुलिस के अनुसार बनाई गई योजना के क्रम में 26/27 जून को रविन्द्र ने अनुराग को काफी शराब पिलाई और फिर उसे घुमाने के बहाने रविन्द्र उसी की स्कूटी से यमुना पुल तक ले गया जहां पर उसने अनुराग को यमुना में गिरा दिया। जिसका शव पुलिस को पांच जुलाई को गोकुल बैराज पर मिला था। रविन्द्र को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है जब कि अनुराग की पत्नी से पूंछतांछ की जा रही है।

ज्योति के खिलाफ कार्रवाई की मांग, निंदा की 

ज्योति के खिलाफ कार्रवाई की मांग, निंदा की 

संदीप मिश्र 

बरेली। पीसीएस ज्योति मौर्या द्वारा कथित रूप से अपने पति के साथ जातिसूचक और अपशब्द बोले जाने के खिलाफ बरेली में भीम आर्मी ने निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही वाल्मीकि समाज को अपमानित करने के आरोप में पीसीएस के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कर्रवाई की गुहार लगाई है।

आपको बता दें, कि भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने एक शिकायती पत्र देकर पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ज्योति मौर्या ने अपने पति के साथ गाली-गलौज के दौरान उनके समुदाय का नाम लेकर वाल्मीकि समाज को अपमानित किया है। जिसको लेकर पीसीएस अधिकारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए।

42 जिंदा कछुओं के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

42 जिंदा कछुओं के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

राजू अनेजा  

रुद्रपुर। वन विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां काली नगर में स्थित एक चिकन शॉप में बिकने के लिए आए 42 जिंदा कछुए के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दुकान मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि कल देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि काली नगर स्थित चिकन शॉप में कछुए की खेप ब्रिकी के लिए लाई गई है। सूचना के बाद जब मौके पर वन विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो दुकान मालिक मौके से फरार हो गया, जबकि कर्मचारी को टीम ने गिरफ्त में ले लिया जिसकी निशानदेही पर दुकान के अंदर दो कट्टो में अनुसूची एक श्रेणी के 42 कछुवे बरामद हुए।  पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज हालदार निवासी महतोष मोड़, गदरपुर बताया।

आरोपी ने बताया कि कछुए की खेप उसका मालिक जयदेव निवासी कालीनगर ले कर आता है। जिसके बाद वह उन्हें बेचता है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

एसडीओ शशि देव ने बताया कि 42 कछुओं की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी भी उनकी गिरफ्त में होगा।

पार्टी अध्यक्ष शरद, 9 को निष्कासित किया  

पार्टी अध्यक्ष शरद, 9 को निष्कासित किया  

कविता गर्ग 

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ही पार्टी के अध्यक्ष हैं। यहां पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा, ‘‘राकांपा का अध्यक्ष मैं ही हूं।’’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से हाथ मिलाने वाले प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और नौ अन्य को पार्टी से निष्कासित करने संबंधी फैसले को कार्यसमिति ने मंजूरी दी।

पार्टी नेता पी. सी. चाको ने यहां मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कि बैठक में आठ प्रस्ताव पारित किये गये। अजित पवार के बहुमत होने के दावे पर शरद पवार ने कहा, ‘‘ सच सामने आ जायेगा।’’ चाको ने कहा कि संगठन शरद पवार के साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा कार्यसमिति ने राजग से हाथ मिलाने वाले प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और नौ अन्य लोगों को निष्कासित करने संबंधी फैसले को मंजूरी दे दी है। शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे।

हम किसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के दावे को गंभीरता से नहीं लेते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संगठन अभी भी एकजुट है।’’ चाको ने कहा कि राकांपा हर तीन साल पर चुनाव कराती है और लोग नियमित रूप से निर्वाचित होते हैं। कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों’ के खिलाफ रुख अपनाना भी शामिल है।

इसने केंद्र सरकार की नीतियों की भी निंदा की और आरोप लगाया कि महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है। अजित पवार और उनके आठ सहयोगी दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।

भेदभाव को ‘अत्यंत गंभीर मुद्दा’ करार दिया 

भेदभाव को ‘अत्यंत गंभीर मुद्दा’ करार दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों में भेदभाव को ‘अत्यंत गंभीर मुद्दा’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के छात्रों को गैर-भेदभावपूर्ण माहौल प्रदान करने के लिए उठाए गए तथा प्रस्तावित कदमों के बारे में बताने को कहा।

न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ ने शैक्षणिक संस्थानों में कथित जाति-आधारित भेदभाव के चलते कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले रोहित वेमुला और पायल तडवी की माताओं की याचिका पर यूजीसी से उठाए गए कदमों का विवरण मांगा। हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दलित शोधार्थी वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 को अपना जीवन समाप्त कर लिया था, जबकि टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई की आदिवासी छात्रा तडवी ने संस्थान के तीन चिकित्सकों द्वारा कथित तौर पर जातिगत भेदभाव किये जाने के कारण 22 मई, 2019 को अपनी जान दे दी थी।

पीठ ने यूजीसी की ओर से पेश हुए वकील से कहा, ‘‘यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है। जो भी चिंताएं दर्ज कराई गई हैं... आपका उनसे निपटने का क्या प्रस्ताव है और आपने इन शिकायतों को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं? यूजीसी को कुछ ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। यह छात्रों और उनके अभिभावकों के हित में है। उठाए गए कदम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।’’

वेमुला और तडवी की माताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि उन्होंने क्रमश: अपने बेटे और बेटी को खो दिया है, तथा पिछले एक साल में नेशनल लॉ स्कूल, एक मेडिकल कॉलेज और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई में पढ़ने वाले तीन और छात्र अपनी जान दे चुके हैं। यूजीसी के वकील ने कहा कि आयोग स्थिति से अवगत है और उसने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों तथा कॉलेज प्राचार्यों को इस बारे में पत्र लिखे हैं।

विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

साहब राम   

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में चल रहे विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न टीचिंग डिपार्टमेंट्स में चल रहे स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 6 जुलाई से बढ़ा कर 19 जुलाई 2023 किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की फीस ऑनलाइन मोड से जमा होगी। उन्होंने बताया कि इस बार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा और जिन आवेदकों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, वो भी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथियों को भी आगे बढ़ाया है। पहले जो प्रवेश परीक्षांए 10 जुलाई से प्रारंभ होनी थी वे परीक्षाएं अब 22 जुलाई से 25 जुलाई तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। ये परीक्षाएं मॉर्निंग तथा इवनिंग सेशन में आयोजित होगी।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...