शनिवार, 1 जुलाई 2023

भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 18वीं रेंक हासिल 

भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 18वीं रेंक हासिल 


प्रज्जवल की सफलता में एक कड़ी और जुड़ी

अब भारतीय वन सेवा परीक्षा में पाई 18वीं रेंक

मनोज सिंह ठाकुर 

छतरपुर। पेराडाईज सिटी निवासी प्रभु दयाल चौरसिया के होनहार बेटे प्रज्जवल चौरसिया की सफलता में उस वक्त एक कड़ी और जुड़ गई जब प्रज्जवल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 18वीं रेंक हासिल की। प्रज्जवल को मिल रही लगातार सफलताओं से चौरसिया परिवार में खुशी का माहौल है।

ज्ञात हो कि प्रज्जवल चौरसिया ने 23 मई को सिविल सर्विसिस की परीक्षा में 770वीं रेंक हांसिल कर पूरे प्रदेश में छतरपुर का मान बढ़ाया था, उसके बाद 2 जून को जब असिस्टेंट कमाण्डेंट की परीक्षा का रिजल्ट आया तो इसमें भी प्रज्जवल ने सफलता के झंडे गाढ़ते हुए ऑल इंडिया में 90वीं रेंक हासिल की और आज घोषित हुए भारतीय वन सेवा परीक्षा के परिणामों में 18वीं रेंक हासिल कर प्रज्जवल चौरसिया ने सभी को चौंका दिया है।

एक के बाद एक लगातार मिल रही सफलताओं से न सिर्फ चौरसिया परिवार में बल्कि पूरी पैराडाईज कॉलौनी में खुशी का माहौल है और सभी प्रज्जवल को बधाईयां व शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रज्जवल मूलतः महाराजपुर के निवासी हैं और वर्तमान में पन्ना रोड स्थित पैराडाईज कॉलौनी में निवास करते हैं उनके पिता श्री पीडी चौरसिया एनएमडीसी पन्ना से सेवा निवृत्त फार्मासिस्ट हैं और मां मालती चौरसिया गृहणी हैं।

पुलिस को मिला 'बकरा' तलाशने का टास्क 

पुलिस को मिला 'बकरा' तलाशने का टास्क 

संदीप मिश्र 

बरेली। कुर्बानी के लिए लाया गया बकरा ईद से एक दिन पहले किसी ने चुरा लिया। काफी खोजबीन के बाद भी बकरे का कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ बकरा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को काले रंग का बकरा तलाशने का टिपिकल टास्क मिला है।

थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां के रहने वाले जरी कारीगर आसिम खां पुत्र इदरीश खां ने बताया वह 20 जून को कुर्बानी के लिए 32 हजार के दो बकरे खरीद कर लाए थे। जिसमें एक बकरा काले रंग का और दूसरा भूरे रंग का था। 28 जून को काला बकरा घर के बाहर रस्सी से बंधा हुआ था। इसी बीच अज्ञात चोर जरी कारीगर का बकरा चोरी कर ले गए। घर के बाहर से बकरा गायब होने के बाद जरी कारीगर ने मोहल्ले बस्ती में बकरे को काफी तलाश किया। लेकिन उनका बकरा कहीं नहीं मिला। जरी कारीगर ने घटना की जानकारी बारादरी थाने पुलिस को दी।

शुरुआत में पुलिस ने बकरा आस-पास खोजने की बात कहकर पीड़ित को थाने से वापस कर दिया। लेकिन ईद के दूसरे दिन भी बकरे का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद आसिम ने फिर थाने पहुंचकर पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। साथ ही उसने पुलिस को बकरे की फ़ोटो भी सौंपी है। जिसमें उसने बकरे की उम्र एक साल बताई है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बकरे की खोजबीन शुरू कर दी है।

लापरवाही: नूडल्स में दिखा मेंढक, उड़े होश

लापरवाही: नूडल्स में दिखा मेंढक, उड़े होश

मोमीन मलिक 

सोशल मीडिया पर कभी ऐसा कुछ सामने आता है, कि हमें बहुत हंसी आती है मगर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जब एक शख्स को ऐसे नूडल्स परोस दिए गए जिसमें जिंदा मेंढक पड़ा था।

हैरानी की बात है कि ग्राहकों को भी इसकी भनक नहीं लगी कि जो नूडल्स वो खा रहा है, उसके अंदर मेंढक पड़ा हुआ है। ग्राहक को जब पता चला, जब वह आधा खाना खा चुका था।

सब्जी, फल और फूलों की खेती, अनुदान मिलेगा

सब्जी, फल और फूलों की खेती, अनुदान मिलेगा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिले के अनुसूचित जाति के किसानों को सब्जी, फल और फूलों की खेती करने पर अनुदान मिलेगा। एक हेक्टेयर पर 37 हजार 500 रुपये का अनुदान उद्यान विभाग देगा।

अनुसूचित जाति के लघु और सीमांत किसानों को फलों, सब्जियों और पुष्पों की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अनुदान की योजना चलाई है। किसान को लागत का 75 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कद्दू, लौकी, तोरी की खेती पर एक हेक्टेयर पर 37500 का अनुदान दिया जाएगा। जितनी कम जमीन में किसान खेती करेगा उसी के हिसाब से उसे अनुदान दे दिया जाएगा।

मिर्च, शिमला मिर्च की खेती पर भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा। शिमला मिर्च पर 37500 प्रति हेक्टेयर और मिर्च पर 27 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को 3600 रुपये बाक्स का अनुदान दिया जाएगा। इसका लक्ष्य पांच हेक्टेयर है। इसी के साथ गेंदा की खेती करने वाले किसानों को एक हेक्टेयर पर 36000 हजार का अनुदान दिया जाएगा। छह हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। गुलाब की खेती करने वाले किसानों को 90 हजार का अनुदान एक हेक्टेयर पर मिलेगा। जिले में दो हेक्टेयर का लक्ष्य है।

सब्जी लक्ष्य अनुदान
कद्दू लौकी: 5.0 हे. 37500 प्रति हे.
टमाटर: 5.0 हे. 37500 प्रति हे.
मिर्च: 5.0 हे. 27000 प्रति हे.
शिमला मिर्च: 2.0 हे. 37500 प्रति हे.

जिला उद्यान अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि अनुदान के लाभ के लिए अनुसूचित जाति के किसान उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते हैं। किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

मुजफ्फरनगर: 4 जुलाई से रूट डायवर्जन प्लान लागू 

मुजफ्फरनगर: 4 जुलाई से रूट डायवर्जन प्लान लागू 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। मुजफ्फरनगर में इसे लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं। कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सिक्यूरिटी मजबूत कर दी है। मुजफ्फरनगर में चार जुलाई से जिले में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जो 17 जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों पर पूरी तक प्रतिबंध रहेगा।

डीआइजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी, एसएसपी संजीव सुमन से लेकर सभी अधिकारी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। सड़कों पर लाइटों की सुविधा से लेकर पुलिस संबंधित विभाग के अफसरों की मदद से कांवड मार्ग की खामियों का ठीक कराने में जुटी है। सुरक्षा के नजरिए से कांवड़ सेल का गठन भी कर दिया गया।

चार ड्रोन कैमरों से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान निगरानी करेंगे।

इसके लिए जिले को 6 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी अ, एक कंपनी पीएसी गोताखोर, व चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।

इसके अलाव दूसरे जिलों से कांवड़ यात्रा के लिए 12 सौ पुलिसकर्मी मिले है। शिव चौक पर हर बार की तरह कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है, जो तीन फेज में लागू होगा। पहले फेज में चार जुलाई की सुबह पांच बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। तीसरे फेज में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी।

चार से 17 जुलाई तक तक कांवड यात्रा नहर पटरी मार्ग (चौ. चरण सिंह कांवड मार्ग), दिल्ली-देहरादून एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (गाजियाबाद से मेरठ दिशा में) पर भारी वाहनों के लिए सुबह पांच से लागू हो जाएगा। इस मार्ग पर भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे.4 से 7 जुलाई तक मीरापुर, मुजफ्फरनगर से गंगा बैराज, बिजनौर मार्ग पर भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

7 जुलाई की रात्रि से 9 जुलाई तक हल्के व मध्यम वाहन सिर्फ एनएच- 58 की बायी लेन (मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार की दिशा) में ही चलेंगे। साथ ही एनएच-58 की दायी लेन हरिद्वार से आने वाले कांवडियों के लिए रिजर्व रहेगी।

9 जुलाई की रात्रि 24:00 बजे से एनएच-58 पर हरिद्वार की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगें। (वैकल्पिक मार्ग हरिद्वार की ओर से आने वाले सभी वाहन देवबंद, रामपुर तिराहा, जानसठ रोड से मेरठ-मवाना मार्ग से मेरठ पहुचेंगे)।

9 से 11 जुलाई की रात्रि 24:00 बजे तक मेरठ की ओर से आने वाले हल्के व मध्यम वाहन एकल दिशा ( वन-वे) से मुजफ्फरनगर-हरिद्वार की तरफ जा सकेंगे।

जुलाई की मध्य रात्रि से 17 जुलाई तक एनएच-58 पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। जनपद आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग जानसठ रोड-रामपुर तिराहा-देवबंद मार्ग का इस्तेमाल करें।

बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत, कई घायल 

बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत, कई घायल 

कविता गर्ग 

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। बस का ड्राइवर सुरक्षित है, उसने बताया कि टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

दुर्घटनाग्रस्‍त बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी। अनियंत्रित होने के बाद बस दरवाजे की तरफ ही पलटी, इसलिए किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जो लोग बचे वो ड्राइवर की तरफ केबिन में थे, वे शीशा तोड़कर बाहर निकले। इनमें से से भी 4 लोग जख्मी हैं।

बताया जा रहा है, कि बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी। इस दौरान बुलढाणा के सिंदखेड़राजा के पास बस में आग लगी। प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि बस में 33 लोग सवार थे। बस में जब आग लगी, तब यात्री सो रहे थे। जब तक यात्री खतरे को भांप पाते, तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। इसी वजह से कई लोगों की मौत बस में हो हुई। बस में आग रात डेढ़ बजे के करीब लगी।

जिले के एसएसपी सुनील कडासने ने बुलढाणा बस आग में 26 की मौत की पुष्टि की है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की मौत हुई है। इस आग की चपेट में आने से 8 लोग बच गए, इसमें ड्राइवर भी शामिल है। ड्राइवर ने बताया कि बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

एसएसपी ने बताया कि इस एक्‍सीडेंट को लेकर एक केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, हमारी प्राथमिकता अभी शवों की पहचान कर उन्‍हें परिवार के सदस्‍यों को सौंपना है।

पेट्रोल पंप पर लूट कर, सेल्समैन को घायल किया 

पेट्रोल पंप पर लूट कर, सेल्समैन को घायल किया 

मनोज सिंह ठाकुर 

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के बाहरी हिस्से में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी कर सेल्समैन को घायल करने के उपरांत पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वजह से सेल्समैन घायल हो गया।

बड़वाह के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि बड़वाह महेश्वर रोड पर रतनपुर फाटे के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर कल रात दो दुपहिया वाहनों पर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चलाईं। बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को भयाक्रांत कर सेल्समैन समेत चार लोगों की जेब में रखे पैसे लेकर चले गए। उन्होंने सेल्समैन 36 वर्षीय जितेंद्र पटेल पर भी गोली चलाई, जिसके चलते उसे बांह और पैर में चोट आई हैं।

उसे तत्काल बड़वाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...