शनिवार, 1 जुलाई 2023

सब्जी, फल और फूलों की खेती, अनुदान मिलेगा

सब्जी, फल और फूलों की खेती, अनुदान मिलेगा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिले के अनुसूचित जाति के किसानों को सब्जी, फल और फूलों की खेती करने पर अनुदान मिलेगा। एक हेक्टेयर पर 37 हजार 500 रुपये का अनुदान उद्यान विभाग देगा।

अनुसूचित जाति के लघु और सीमांत किसानों को फलों, सब्जियों और पुष्पों की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अनुदान की योजना चलाई है। किसान को लागत का 75 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कद्दू, लौकी, तोरी की खेती पर एक हेक्टेयर पर 37500 का अनुदान दिया जाएगा। जितनी कम जमीन में किसान खेती करेगा उसी के हिसाब से उसे अनुदान दे दिया जाएगा।

मिर्च, शिमला मिर्च की खेती पर भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा। शिमला मिर्च पर 37500 प्रति हेक्टेयर और मिर्च पर 27 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को 3600 रुपये बाक्स का अनुदान दिया जाएगा। इसका लक्ष्य पांच हेक्टेयर है। इसी के साथ गेंदा की खेती करने वाले किसानों को एक हेक्टेयर पर 36000 हजार का अनुदान दिया जाएगा। छह हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। गुलाब की खेती करने वाले किसानों को 90 हजार का अनुदान एक हेक्टेयर पर मिलेगा। जिले में दो हेक्टेयर का लक्ष्य है।

सब्जी लक्ष्य अनुदान
कद्दू लौकी: 5.0 हे. 37500 प्रति हे.
टमाटर: 5.0 हे. 37500 प्रति हे.
मिर्च: 5.0 हे. 27000 प्रति हे.
शिमला मिर्च: 2.0 हे. 37500 प्रति हे.

जिला उद्यान अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि अनुदान के लाभ के लिए अनुसूचित जाति के किसान उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते हैं। किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...