शुक्रवार, 30 जून 2023

सेंसेक्स व निफ्टी में मजबूत ओपनिंग हुई

सेंसेक्स व निफ्टी में मजबूत ओपनिंग हुई

कविता गर्ग 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। गुरुवार की छुट्टी के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत ओपनिंग हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 390.81 (0.61%) अंकों की मजबूती के साथ 64,306.23 अंकों के अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 113.65 (0.6%) अंक उछलकर 19,085.75 के अपने नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की बंपर तेजी में आईटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। निफ्टी में पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर दो-दो फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 500 अंकों की मजबूती के साथ के साथ 63,915 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 0.02 (-0.02%) अंकों की कमजोरी के साथ 82.04 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों या एफआईआई से 10 अरब डॉलर का मजबूत समर्थन मिलता है।

इससे दलाल स्ट्रीट पर बुल्स को रिकॉर्ड मजबूती हासिल करने में मदद मिली है। निफ्टी पिछले 3 महीनों में लगभग 12% उछला है।

इस्तीफा देने से इंकार, समर्थकों ने लेटर फाड़ा

इस्तीफा देने से इंकार, समर्थकों ने लेटर फाड़ा

इकबाल अंसारी 

इंफाल। मणिपुर में पिछले करीब दो महीनों से हिंसा के हालात बने हुए हैं। जहां इस बीच शुक्रवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफा देने की चर्चा तेज हो गई। 

लेकिन जब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समर्थकों को यह पता चला कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं तो वह विरोध प्रदर्शन करने लगे। एन बीरेन सिंह के समर्थक भारी संख्या में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जम गए और 'एन बीरेन सिंह इस्तीफा न दो' के तेज-तेज नारे लगाए।

बताया जाता है कि, जब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह राजभवन जाने के लिए निकले तो समर्थकों ने उन्हें आगे जाने से रोक लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने समर्थकों से मुलाकात की और जानकारी के अनुसार इस बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा लेटर समर्थकों ने फाड़ दिया। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के फटे हुए इस्तीफे लेटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिस पर लोग तंज भी कस रहे हैं। लोग बोल रहे हैं कि, इस्तीफा देना ही नहीं था इसलिए फड़वा दिया। वरना मुख्यमंत्री के इस्तीफे को कौन फाड़ देगा भला? सब नौटंकी है।

मैं इस्तीफा नहीं दूंगा- मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह 

फिलहाल, अब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। एन बीरेन सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-  मणिपुर के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के विरोध में डटे लोगों का कहना था कि, "हम नहीं चाहते कि सीएम इस्तीफा दें, उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। वह हमारे लिए बहुत काम कर रहे हैं। सीएम को हमारा समर्थन हैं। लोगों ने कहा कि, हम 2 महीने से उथल-पुथल की स्थिति में हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब भारत सरकार और मणिपुर सरकार इस संघर्ष को लोकतांत्रिक तरीके से हल करेगी। ऐसी स्थिति में अगर मणिपुर के सीएम इस्तीफा दे देते हैं, तो लोग कैसे रहेंगे यहाँ? हमारा नेतृत्व कौन करेगा? वह संघर्ष की शुरुआत से ही हमारा नेतृत्व कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, मणिपुर में जातीय हिंसा पनपने के बाद हालात लगातार बिगड़े हुए हैं। मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ था और इसके बाद राज्य में जातीय हिंसा भयावह हो गई। जगह-जगह आगजनी-तोड़फोड़ हो रही है। गोलियां चल रही हैं। लोग मर रहे हैं। हिंसा पर काबू पाने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को मैदान में उतारा गया है। लेकिन हालात संभल नहीं रहे।

सेहत के लिए जरूरी तत्व है 'एंटीओक्सीडेंट'

सेहत के लिए जरूरी तत्व है 'एंटीओक्सीडेंट'

सरस्वती उपाध्याय 

स्वस्थ जीवन के लिए आपका आहार स्वस्थ होना जरूरी हैं और इसमें हर वह तत्व शामिल होना चाहिए, जो शरीर को मजबूत बनाए।

प्रोटीन और विटामिन की तरह एंटीऑक्सीडेंट भी शरीर की सेहत के लिए जरूरी तत्व होता हैं। एंटीऑक्सीडेंट अच्छे स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एंटीऑक्सीडेंट शक्तिशाली यौगिक होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखने और कोशिकाओं की क्षति से बचाते हैं।बीटा-कैरोटीन, विटामिन E और विटामिन C से युक्त खाद्य पदार्थ एंटीऑक्सीडेंट के बेहतरीन स्रोत होते हैं। आज हम आपको एंटीऑक्सीडेंट से शरीर को मिलने वाले फायदों और उन आहार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे शरीर में इसकी भरपाई हो सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...!

कैंसर के जोखिम को करें कम...

कैंसर के दौरान शरीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की स्थिति में काफी कमी आ जाती है। इसमें उच्च एंटीऑक्सीडेंट खाद्य पदार्थों को लेने से इसके लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।एंटीऑक्सीडेंट कैंसर के दौरान फ्री रेडिकल्स प्रक्रिया से होने वाली क्षति को रोक सकते हैं।

आंखों के लिए अच्छा...

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट बहुत जरूरी होते हैं। विटामिन C आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।उम्र के साथ आंखों की रोशनी कमजोर होती जाती है। आंखों की रोशनी तेज रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार लेना चाहिए।

इम्यूनिटी बढ़ाएं...

हेल्दी ऐजिंग के लिए स्वस्थ इम्यूनिटी की आवश्यकता है।इसलिए यह सुनिश्चित होना चाहिए कि आपका आहार एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। फ्री रेडिकल से रक्षा करने और सेल्स और टिशू को स्वस्थ रखता है एंटीऑक्सीडेंट। 

एंटीऑक्सीडेंट की क्षमता आपके इम्यूनिटी के स्तर को बढ़ावा देने में मदद करती है। इसलिए, इसका सेवन आपके दिल को स्वस्थ रखेगा।

मधुमेह को करे नियंत्रित...

मुक्त कणों के कारण मधुमेह का खतरा और बढ़ जाता है।अत्यधिक ग्लूकोज का सेवन और इंसुलिन में गिरावट शरीर की चीनी लेने की क्षमता को प्रभावित करती है। ऐसे में डायबिटीज हो सकती है। एंटीऑक्सीडेंट एक बेहतर ग्लाइसेमिक नियंत्रण प्राप्त करने में मदद करते हैं।

सूखे मेवे

सूखे मेवे का नियमित सेवन शरीर को कई प्रकार के लाभ दे सकते हैं। अखरोट, पेकान और बादाम जैसे सूखे मेवे ओमेगा-3 और कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होते हैं। सूखे मेवे कई प्रकार के रोगों के जोखिम को कम कर सकते हैं। सूखे मेवे में पाए जाने वाले शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स रोगों से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

चुकंदर

चुकंदर में हल्का मिट्टी जैसा स्वाद होता है और यह फाइबर, पोटेशियम, आयरन और फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इससे बनने वाली सब्जी में बेतालैंस नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो चुकंदर को लाल रंग देता है। चुकंदर को सूजन को दबाने और पेट और पाचन तंत्र में कैंसर के खतरे को कम करने के लिए जाना जाता है।

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट का सेवन शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा समृद्ध स्रोत हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि डार्क चॉकलेट हृदय रोग और कई प्रकार के कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। डार्क चॉकलेट का नियमित सेवन करने से कई तरह के रोगों से सुरक्षा मिल सकती है।

सीएम ने 'पीएम आवास' का लोकार्पण किया 

सीएम ने 'पीएम आवास' का लोकार्पण किया 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। शुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही।

सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

लूकरगंज में लगभग 1731 वर्ग मीटर जमीन माफिया अतीक अहमद के कब्जे में थी। शिकायत होने पर जांच हुई तो सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया। जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि इस जमीन पर गरीबों का घर बनेगा। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री खुद गरीबों के घर की आधारशिला रखने आए। तेजी से निर्माण कार्य शुरू कराया गया और अब इस जमीन पर चार-चार मंजिल के दो ब्लाक बनकर तैयार हैं जिसमें 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इसके लिए लाटरी निकाली जा चुकी है।

आज इन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से चाबी सौंपी तो सभी के चेहरे ख‍िल उठे। इस हाउसिंग स्कीम के निर्माण में 5.68 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। दो कमरे के फ्लैट की लागत 7.5 लाख आई है। लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं। शेष धनराशि भारत सरकार व पीडीए डेढ़-डेढ़ लाख तो प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये का अनुदान दिया गया है।

श्यामवीर को लाइन में हाजिर होने का निर्देश 

श्यामवीर को लाइन में हाजिर होने का निर्देश 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की गाज गिराते हुए कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। थाना गढ़ी पुख़्ता के प्रभारी निरीक्षक को फिलहाल कैराना कोतवाली की कमान सौंपी गई है। 

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने थानेदारों में फेरबदल करते हुए थाना कैराना पर तैनात प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें यहां से हटाकर लाइन में हाजिर होने का निर्देश दिया है। 

अभी तक थाना गढ़ी पुख़्ता की कमान संभाल रहे प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य कैराना के नए थानेदार नियुक्त किए गए हैं। 

अभी तक रीट सेल में तैनात चल रहे इंस्पेक्टर राधेश्याम को थाना गढ़ी पुख़्ता से हटाए गए प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य के स्थान पर उन्हें गढ़ी पुख़्ता थाने का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से अब लापरवाह थानेदारों एवं दरोगाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

सूदखोर से परेशान हलवाई ने 'आत्महत्या' की

सूदखोर से परेशान हलवाई ने 'आत्महत्या' की


आत्महत्या करने वाले पीड़ित चंचल अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्यवाही की मांग की

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। लोनी के चंचल अग्रवाल गिरी मार्केट में मशहूर हलवाई ने सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। चंचल अग्रवाल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें जीतू उर्फ जितेंद्र बंसल से 40,00000 रुपए ब्याज पर लेना और उसके बदले दो करोड़ रुपए का भुगतान करना लिखा है। 

चंचल ने यह भी लिखा है कि अभी जीतू बंसल उसके ऊपर 1,0000000 रुपए और निकाल रहा था, तथा उसका मकान भी अपने नाम लिखवा लिया था। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले पीडित चंचल अग्रवाल ने जितेंद्र बंसल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। वही, पुलिस जांच में जुटी। 

वही, एसीपी अंकुर विहार विवेक सिंह ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साक्ष्यो के आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

शांति की जरूरत, हिंसा समाधान नहीं 

शांति की जरूरत, हिंसा समाधान नहीं 

इकबाल अंसारी 

इंफाल। हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है, क्योंकि हिंसा कोई समाधान नहीं है। राहुल ने राजभवन के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘ शांति के लिए जो भी जरूरी होगा, मैं उसके लिए तैयार हूं।

मैं सभी लोगों से शांति कायम करने की अपील करता हूं क्योंकि हिंसा से कभी कोई हल नहीं निकल सकता।’’ कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं।

राहुल गांधी ने नागरिक समाज संगठन ‘कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी’ (सीओसीओएमआई), मणिपुर में नागा समुदाय की शीर्ष संस्था ‘यूनाइटेड नागा काउंसिल’, ‘शेड्यूल्ड ट्राइब डिमांड कमेटी’ के प्रतिनिधियों और जेएनयू के प्रोफेसर बिमोल ए. सहित प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने सुबह मोइरांग शहर में दो राहत शिविरों में जा कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी व्यथा सुनी थी।

गांधी सुबह इंफाल से हेलीकॉप्टर में सवार होकर मोइरांग पहुंचे थे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मोइरांग शहर के जिन दो शिविरों का राहुल ने दौरा किया, वहां करीब 1000 लोग रह रहे हैं। राहुल गांधी के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और पूर्व सांसद अजय कुमार थे।

मोइरांग में आईएनए (आजाद हिन्द फौज) ने 1944 में भारतीय तिरंगा फहराया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी दिन में इंफाल में कुछ बुद्धिजीवियों तथा नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। राहुल ने बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है।

जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविरों के राहुल गांधी के दौरे को लेकर बृहस्पतिवार को उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता के काफिले को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें अपने गंतव्य तक हेलीकॉप्टर से जाना पड़ा। कांग्रेस नेता स्थानीय समुदायों को सांत्वना देने के लिए मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं।

मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...