गुरुवार, 10 नवंबर 2022

अमेरिका की जनता ने फिर साबित किया, हम कौन हैं

अमेरिका की जनता ने फिर साबित किया, हम कौन हैं

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मतदान के जरिए अमेरिका की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिए कि हम कौन हैं। बाइडेन ने उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के मध्यावधि चुनाव में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद यह बयान दिया। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी 100 सदस्य-अमेरिकी सीनेट में 48-48 सीट पर है, जबकि प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी की 183 सीट के मुकाबले रिपब्लिकन पार्टी 207 सीट के साथ आगे है। रिपब्लिकन पार्टी के 218 का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है, लेकिन मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 250 सीट पाने की उम्मीद बहुत कम है। कई दशकों में किसी भी मौजूदा राष्ट्रपति का मध्यावधि चुनाव में यह बेहतरीन प्रदर्शन है।

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपनी नीतियों पर कायम रहेंगे जो ‘‘अभी तक कामयाब’’ साबित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ अभी तक पूरे परिणाम नहीं आए हैं… मीडिया व विशेषज्ञ रिपब्लिकन के बेहतरीन प्रदर्शन का पूर्वानुमान लगा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे पता है कि आप मेरे निरंतर आशावादी रवैये से कुछ नाराज थे, लेकिन मैं इस पूरी प्रक्रिया के दौरान खुश था। मुझे लगता है कि हम अच्छा करेंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ किसी भी सीट पर हार दुखद है, कई अच्छे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार नहीं जीते… हालांकि पिछले 40 साल में किसी भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति के शासनकाल की तुलना में प्रतिनिधि सभा में हम कम सीट हारे.. आखिरी बार 1986 में मध्यावधि चुनाव में हमारा प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था।

अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में छह जनवरी को हुए हमले पर बाइडेन ने कहा कि गृहयुद्ध के बाद से ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन नवंबर 2020 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। ट्रंप के इन आरोपों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी को संसद भवन परिसर में कथित तौर पर हिंसा की थी। बाइडन ने कहा, ‘‘ गृहयुद्ध के बाद से ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ। मैं ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बात नहीं करना चाहता, पर वास्तव में गृहयुद्ध (1861-1865) के बाद से ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-396, (वर्ष-05)

2. शुक्रवार, नवंबर 11, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 9 नवंबर 2022

गुजरात: इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे विजय व नितिन 

गुजरात: इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे विजय व नितिन 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/सूरत। गुजरात चुनाव से पहले राज्य के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने इलेक्शन नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं, नितिन पटेल ने सीआर पाटिल (बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष) को खत लिखा है। इसमें कहा गया है कि वह भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य भी नाम सामने आए हैं। जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जैसे विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भुपेन्द्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसी के साथ गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल जो कि बोटाद से विधायक हैं वह भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गुजरात में कब हैं चुनाव?

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाना है। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के साथ रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चलाया 

भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे निर्माण में अधिग्रहण के बाद रोड़ा बन रहे भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चला दिया गया। मुआवजा न मिलने की बात कहते हुए भाकियू अंबावत कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही विरोध करते हुए धरना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद हाईवे अथारिटी और राजस्व विभाग के अधिकारी ध्वस्तिकरण बीच में छोड़ वापस लौट गए। दिल्ली-देहरदून हाईवे निर्माण चल रहा है। रामपुर तिराहा से आगे छपार से पहले ही अधिग्रहित भूमि को हाईवे निर्माण के लिए समतल करने के लिए तहसील और हाईवे अथारिटी की टीम मौके पर पहुंची। समतलीकरण में बाधा बन रहे भाकियू अंबावत कैंप कार्यालय को टीम में शामिल अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी से जैसे ही ध्वस्तिकरण शुरू हुआ तो किसान नेता मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया।

भाकियू अंबावत नेता शाहआलम ने बताया कि हाईवे पर यूनियन का कैंप कार्यालय खोला गया है। बताया कि जिस भूमि पर कैंप कार्यालय खोला गया है वह किसान की भूमि है। जिसे हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया है। लेकिन किसान को उसका मुआवजा दिये बिना ही कैंप कार्यालय का ध्वस्तिकरण कर भूमि को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में कैंप कार्यालय के आसपास का निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। शाहआलम ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। बिना भूमि का मुआवजा दिये उनकी भूमि अधिग्रहित की जा रही है। जिससे किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक किसान को उसकी भूमि का मुआवजा नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।

11 को ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन होगा 

11 को ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन होगा 

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेरठ रोड स्थित आईटीआई कैम्पस में 11 नवंबर को ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चार कम्पनियां नवभारत फर्टिलाइजर्स, हॉली हर्ब्स, ग्लोबल ग्रीन बॉयो. लि., केयर हेल्थ इंश्योरेंस, विभिन्न पदों हेतु लगभग 250 पदों हेतु साक्षात्कार, परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

जिसमें नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिग्री आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एचआर मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण 10 नवम्बर तक अनिवार्य है।

उपचुनाव में सुरक्षा, कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया

उपचुनाव में सुरक्षा, कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करने के आदेश दिए। खतौली विधानसभा सीट पर विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने पर पांच दिसंबर को उप चुनाव कराने का आदेश दिया है। कलेक्ट्रेट में होने वाली नांमाकन प्रकिया को लेकर बुधवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी आयुष विक्रम सिंह व थाना प्रभारी सिविल लाइन ब्रजेश कुमार शर्मा ने कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया।

एसपी सिटी ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान बेरिकेडिंग करने के साथ-साथ सीसीटीवी दुरूस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के आदेश फोर्स को दिए। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजा जाएगा। साथ ही समर्थकों को एक निश्चित दूरी पर रोक दिया जाएग। कचहरी के गेट पर बेरिकेडिंग की जाएगी। नामांकन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...