बुधवार, 9 नवंबर 2022

उपचुनाव में सुरक्षा, कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया

उपचुनाव में सुरक्षा, कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करने के आदेश दिए। खतौली विधानसभा सीट पर विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने पर पांच दिसंबर को उप चुनाव कराने का आदेश दिया है। कलेक्ट्रेट में होने वाली नांमाकन प्रकिया को लेकर बुधवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी आयुष विक्रम सिंह व थाना प्रभारी सिविल लाइन ब्रजेश कुमार शर्मा ने कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया।

एसपी सिटी ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान बेरिकेडिंग करने के साथ-साथ सीसीटीवी दुरूस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के आदेश फोर्स को दिए। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजा जाएगा। साथ ही समर्थकों को एक निश्चित दूरी पर रोक दिया जाएग। कचहरी के गेट पर बेरिकेडिंग की जाएगी। नामांकन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...