बुधवार, 9 नवंबर 2022

भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चलाया 

भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे निर्माण में अधिग्रहण के बाद रोड़ा बन रहे भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चला दिया गया। मुआवजा न मिलने की बात कहते हुए भाकियू अंबावत कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही विरोध करते हुए धरना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद हाईवे अथारिटी और राजस्व विभाग के अधिकारी ध्वस्तिकरण बीच में छोड़ वापस लौट गए। दिल्ली-देहरदून हाईवे निर्माण चल रहा है। रामपुर तिराहा से आगे छपार से पहले ही अधिग्रहित भूमि को हाईवे निर्माण के लिए समतल करने के लिए तहसील और हाईवे अथारिटी की टीम मौके पर पहुंची। समतलीकरण में बाधा बन रहे भाकियू अंबावत कैंप कार्यालय को टीम में शामिल अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी से जैसे ही ध्वस्तिकरण शुरू हुआ तो किसान नेता मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया।

भाकियू अंबावत नेता शाहआलम ने बताया कि हाईवे पर यूनियन का कैंप कार्यालय खोला गया है। बताया कि जिस भूमि पर कैंप कार्यालय खोला गया है वह किसान की भूमि है। जिसे हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया है। लेकिन किसान को उसका मुआवजा दिये बिना ही कैंप कार्यालय का ध्वस्तिकरण कर भूमि को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में कैंप कार्यालय के आसपास का निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। शाहआलम ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। बिना भूमि का मुआवजा दिये उनकी भूमि अधिग्रहित की जा रही है। जिससे किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक किसान को उसकी भूमि का मुआवजा नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...