गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर: टिकैत ने सडकों पर बाइक रैली निकाली 

मुजफ्फरनगर: टिकैत ने सडकों पर बाइक रैली निकाली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। लगातार किसानों के मुद्दों लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत अब बडे आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं। राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर की सडकों पर बाइक रैली निकाली ओर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज सरकुलर रोड स्थित अपने आवास से महावीर चौक स्थित संगठन के कार्यालय तक कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली। इस दौरान जोश से भरे कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जरूरी है।

सडक पर मार्च करते हुए एक बाईक से दूसरी बाईक के बीच तथा एक ट्रैक्टर से दूसरे ट्रैक्टर के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए इसका प्रशिक्षण भी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा।राकेश टिकैत ने युवओं को आंदोलन की रीढ बताते हुए कहा कि युवाओं को ट्रैक्टर ओर टवीटर के जरिए समाज को जाग्रत करना होगा। उन्होने कहा कि ट्रैक्टर ही किसान क्रांति का वाहक बनेगा। इस दौरान बडी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/इस्लामाबाद/हरारे। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड का अहम मुकाबला खेल रही है। पहले मैच में उसे भारत से हार मिली थी। एक मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच में जिम्बाब्वे ने संतोषजनक शुरुआत की है। उसने 6 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। आसिफ अली (Asif Ali) को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है‌‌। उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

आसिफ अली पिछले दिनों टी20 एशिया कप में भी उतरे थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे प्रैक्टिस में 150 छक्के लगाते हैं, ताकि वे इससे मैच की तैयारी को पुख्ता कर सकें। लेकिन वे एशिया कप में भी बल्ले से कमाल करने में फेल रहे थे। वे सिर्फ 3 ही छक्के लगा सके थे। इतना ही नहीं वे पूरे टी20 टूर्नामेंट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. 5 पारियों में 41 रन बनाए थे।

भाजपा जैसी राजनीति, टीआरएस व एआईएमआईएम

भाजपा जैसी राजनीति, टीआरएस व एआईएमआईएम

विमलेश यादव 

हैदराबाद। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम वही राजनीति करती हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करती है। रमेश पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य फोकस भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘विभाजनकारी राजनीति’ है, लेकिन तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का सामना करने की चुनौती भी है। उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य फोकस भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति पर है। लेकिन तेलंगाना में, हमारे सामने एक और चुनौती है जिसका हमें सामना करना है, तेलंगाना में हमें भाजपा के समकक्ष टीआरएस से सामना करना है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)भी भाजपा और आरएसएस की जैसी ही राजनीति करती है। रमेश ने कहा कि वास्तव में एआईएमआईएम और टीआरएस दोनों ही भाजपा को ऑक्सीजन देती हैं और भाजपा बदले में उन दोनों (टीआरएस और एआईएमआईएम) को ‘बूस्टर डोज’ देती है। उन्होंने कहा, “इसलिए, तेलंगाना में हमारा उद्देश्य न सिर्फ भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना है, बल्कि टीआरएस और एआईएमआईएम के राजनीतिक ध्रुवीकरण की प्रकृति पर भी ध्यान केंद्रित करना है।’

रमेश ने यह भी कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता संभव है जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कांग्रेस पार्टी के बिना भाजपा का कोई विकल्प संभव नहीं है। इसलिए, लोग अपने सपने देखने के लिए स्वतंत्र हैं। वे बिना कांग्रेस को शामिल किए विपक्ष का सपना देख सकते हैं। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार को 50वें दिन में प्रवेश कर गई और अब तक करीब एक तिहाई यात्रा पूरी हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से पैदा हुई तीन समस्याओं से निपटने के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती आर्थिक खाई, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक सत्तावाद से देश में समाज बिखर रहा है। राहुल गांधी नीत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चार दिन के दिवाली विराम के बाद बृहस्पतिवार को तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकथल से फिर से शुरू हुई।

देश में कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाने की वजह  

देश में कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाने की वजह  

संदीप मिश्र 

लखनऊ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने देश में अभी तक कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाने की वजह बताते हुए कहा अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से कहा भारतीय मूल के  ऋषि सुनक के अन्ततः ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने पर यहाँ कांग्रेस व बीेजेपी में ट्विटर वॉर, आरोप-प्रत्यारोप व इधर-उधर की बात जारी है, किन्तु उस राजनीतिक हक व इंसाफ की बातें नहीं की जा रही हैं, जिस कारण देश में अभी तक कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाया है।

ऐसे समय जब अमेरिका व यूरोप के अमीर व विकसित देश जबर्दस्त संकटों के बुरे दौर से जुझ रहे हैं तथा स्थिति को संभालने के लिए नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं, भारतीय हुक्मरानों को भी देशहित व यहाँ की जनता के भविष्य के लिए अपनी संकीर्ण एवं जातिवादी सोच को त्यागना ही होगा। इसी क्रम में यह जाँच/परख जरूरी है कि दलित, पिछड़े व उपेक्षितों का सच्चा हितैषी कौन? क्या परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को भुलाकर उनके करोड़ों अनुयाइयों का कोई असली हितैषी हो सकता है, जैसाकि श्री खड़गे सहित अन्य विरोधी नेतागण उनकी पार्टी की संकीर्ण सोच से मजबूर हैं।

रासायनिक कारखाने में आग, 3 की मौंत, 12 जख्मी 

रासायनिक कारखाने में आग, 3 की मौंत, 12 जख्मी 

कविता गर्ग 

मुंबई‌। महाराष्ट्र में पालघर जिला के बोईसर इलाके में एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौंत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए। बोईसर फायर ब्रिगेड ने कहा, "फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।" घायलों को बोईसर के शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भड़काऊ भाषण देने के मामलें में 3 साल की सजा

भड़काऊ भाषण देने के मामलें में 3 साल की सजा

संदीप मिश्र 

लखनऊ। भड़काऊ भाषण देने के मामलें में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान दोषी करार दिए गए हैं। कोर्ट ने उन्हें इस मामले में तीन साल की सजा सुना दी है। उनकी विधायकी भी हाथ से छिन गई है। ऐसे में आजम के लिए ये डबल झटका है। हेट स्पीच का यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है। कथित रूप से आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसकी शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी। इसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोषी करार दिया है। आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने कहा था, 'हमने अपनी पूरी बहस कर ली है।

जितने भी भाषण हैं, यह हमारे भाषण नहीं है। यह सब फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। अभियोजन पक्ष अपना केस अदालत में साबित नहीं कर पाया है। अभियोजन और हमने अपनी बहस पूरी कर ली है। हमने जो पॉइंट्स उठाए थे, वह उसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। ऐसी कोई हेट स्पीच हमने नहीं दी है और हमारे खिलाफ फर्जी मुकदमा तैयार किया गया है।

कार में हुए धमाके का मामला, एक और आरोपी अरेस्ट 

कार में हुए धमाके का मामला, एक और आरोपी अरेस्ट 

विमलेश यादव 

चेन्नई/कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में दिवाली की पूर्व संध्या पर एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ इस मामले में अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अफसर खान स्थानीय निवासी है और 23 अक्टूबर को कार में हुए धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में उसने कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई जो पीड़ित जमेशा मुबीन के घर से जब्त की गई थी।

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय खान पीड़ित मुबीन का रिश्तेदार है और ई-कॉमर्स मंच से बड़ी मात्रा में विस्फोटक खरीदने में उसने मदद की थी। उन्होंने बताया कि खान संदेह के आधार पर पांच घंटे तक पूछताछ और बुधवार को उसके घर की तलाशी के दौरान लैपटॉप की जब्ती के बाद पुलिस के जाल में फंसा। पुलिस ने बताया कि खान के लैपटॉप को साइबर विश्लेषण के लिए भेजा गया था जिसके बाद गुरूवार की सुबह उसकी गिरफ्तारी की गई।

पुलिस ने इससे पहले धमाके के सिलसिले में पांच लोगों को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम या यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था और यहां राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। इस बीच, पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपियों, मुहम्मद तल्हा, मुहम्मद अजरुद्दीन, मुहम्मद रियास, मुहम्मद नवाज और फिरोज इस्माइल से पूछताछ शुरू कर दी है जिनकी तीन दिन की हिरासत पुलिस को पांचवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से मिली है।

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गैस सिलेंडर धमाके में मारे गए 29 वर्षीय मुबीन के घर से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। धमाका तब हुआ जब वह कार से तमिलनाडु के पश्चिमी वस्त्र उद्योग शहर में मंदिर के सामने से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर पुलिस नाका से बचने की कोशिश की।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...