गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/इस्लामाबाद/हरारे। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड का अहम मुकाबला खेल रही है। पहले मैच में उसे भारत से हार मिली थी। एक मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच में जिम्बाब्वे ने संतोषजनक शुरुआत की है। उसने 6 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। आसिफ अली (Asif Ali) को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है‌‌। उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

आसिफ अली पिछले दिनों टी20 एशिया कप में भी उतरे थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे प्रैक्टिस में 150 छक्के लगाते हैं, ताकि वे इससे मैच की तैयारी को पुख्ता कर सकें। लेकिन वे एशिया कप में भी बल्ले से कमाल करने में फेल रहे थे। वे सिर्फ 3 ही छक्के लगा सके थे। इतना ही नहीं वे पूरे टी20 टूर्नामेंट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. 5 पारियों में 41 रन बनाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...