शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

'आईबीसी' की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए 

'आईबीसी' की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा, कि कर्ज के बोझ तले दबी कंपनियों के लिए लाए गए ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए। कर्ज समाधान प्रक्रिया के नियामक संस्थान भारतीय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड (आईबीबीआई) के छठें वार्षिक दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सीतारमण ने आईबीसी कानून के बीते छह वर्ष और आगे की राह के बारे में बात की। यह कानून वर्ष 2016 में लागू किया गया था।

सीतारमण ने कहा, हम इस राह में उभरने वाले तनाव के संकेतों को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। आईबीसी कानून के ही तहत आईबीबीआई का गठन किया गया था। इस मौके पर वित्त मंत्री ने मौजूदा आर्थिक हालात का जिक्र करते हुए कहा कि देश आर्थिक गतिविधियों में मजबूती के दौर में हैं। उन्होंने मुद्रास्फीति के उच्च स्तर पर बने रहने के मुद्दे पर कहा कि अब भी यह स्तर संभाले जाने लायक है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामलिंगम सुधाकर और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। आईबीबीआई के मुताबिक इस वर्ष जून तक 1,934 कॉरपोरेट देनदारों को आईबीसी कानून के तहत राहत मुहैया कराई गई है।

'गांधी' जयंती पर 6 स्वच्छता पुरस्कार प्रदान: राष्ट्रपति

'गांधी' जयंती पर 6 स्वच्छता पुरस्कार प्रदान: राष्ट्रपति 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ समारोह में छ: स्वच्छता पुरस्कार प्रदान करेंगी। आधिकारिक बयान के मुताबिक ये पुरस्कार- स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2022, स्वच्छता ही सेवा 2022, सुजलम 1.0 और 2.0, जल जीवन मिशन (जेजेएम) कार्यात्मक आकलन, हर घर जल प्रमाणीकरण और स्टार्टअप ग्रैंड चलैंज हैं। फिलहाल केंद्र सरकार के दो अहम कार्यक्रमों -स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) और जल जीवन मिशन (जेजेएम),का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

एसबीएम-जी की शुरुआत दो अक्टूबर, 2014 को की गई थी जिसका मकसद खुले में शौच पर पाबंदी लगाना था। इसके पांच साल बाद देश के सभी गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिये गये। इसके बाद एसबीएम-जी 2.0 की शुरुआत वर्ष 2020 में गांवों में खुले में शौच से मुक्ति के स्तर को बरकरार रखने और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने के लिए की गई।

खड़गे और थरूर के नामांकन-पत्र वैध पाए गए 

खड़गे और थरूर के नामांकन-पत्र वैध पाए गए 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के आखिरी दिन शनिवार को दो उम्मीदवार मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के नामांकन-पत्र वैध पाए गए हैं और अब चुनाव में ये दोनों उम्मीदवार रह गये है। कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन-पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है। जांच के दौरान झारखंड के एन त्रिपाठी का फार्म प्रस्तावकों जे हस्ताक्षर नहीं मिलने तथा अन्य कारणों से निरस्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग को कुल 20 फॉर्म प्राप्त हुए है जिनमें से हस्ताक्षर के मिलान नहीं होने तथा हस्ताक्षर रिपीट होने जैसे अन्य कुछ कारणों से चार फॉर्म खारिज किये गये है। मिस्त्री ने बताया कि अब दो ही उम्मीदवार खड़गे और थरूर चुनाव मैदान में रह गए हैं। आठ अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और नाम वापस नहीं लेने की स्थिति में 17 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।

इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर चुना 

इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर चुना 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 

नई दिल्ली/भोपाल। केंद्र के वार्षिक सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर चुना गया। जबकि, सूरत और नवी मुंबई ने क्रमश: दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा शनिवार को की गई। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है, इसके बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का स्थान है। इंदौर और सूरत ने इस साल बड़े शहरों की श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि विजयवाड़ा ने अपना तीसरा स्थान गंवा दिया और यह स्थान नवी मुंबई को मिला। सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में त्रिपुरा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य भी मौजूद थे। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में महाराष्ट्र का पंचगनी पहले स्थान पर रहा। इसके बाद छत्तीसगढ़ का पाटन (एनपी) और महाराष्ट्र का करहड़ रहा। एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में हरिद्वार गंगा के किनारे बसा सबसे स्वच्छ शहर रहा। इसके बाद वाराणसी और ऋषिकेश रहे।

सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, एक लाख से कम आबादी वाले गंगा के किनारे बसे शहरों में बिजनौर पहले स्थान पर रहा। इसके बाद क्रमशः कन्नौज और गढ़मुक्तेश्वर का स्थान रहा। सर्वेक्षण में, महाराष्ट्र के देवलाली को देश का सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड चुना गया। स्वच्छ सर्वेक्षण का सातवां संस्करण स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की प्रगति का अध्ययन करने और विभिन्न स्वच्छता मानकों के आधार पर शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को रैंक देने के लिए आयोजित किया गया था।

कर्मचारियों के साथ मुआवजा पैकेज पर बातचीत पूरी 

कर्मचारियों के साथ मुआवजा पैकेज पर बातचीत पूरी 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/चेन्नई। अमेरिकी कार विनिर्माता फोर्ड की भारतीय इकाई ने चेन्नई से सटे अपने कारखाने के कर्मचारियों के साथ मुआवजा पैकेज पर बातचीत पूरी हो जाने की शनिवार को घोषणा की। फोर्ड इंडिया ने एक साल पहले ही अपनी पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत भारतीय बाजार से अपना कारोबार समेटने का ऐलान किया था। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसके कायाकल्प अधिकारी बालसुंदरम राधाकृष्णन ने 2,592 कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन चेन्नई फोर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को नया मुआवजा समझौता सौंप दिया है। राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘शुक्रवार को फोर्ड प्रबंधन और कर्मचारी संगठन के बीच मुआवजा समाधान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह एक मील का पत्थर है और इसमें सभी पक्षों की जीत हुई है।’’

इस समझौते के तहत कंपनी 14 अक्टूबर को नौकरी से अलग होने वाले कर्मचारियों को पूर्व-निर्धारित राशि के अलावा एक महीने का सकल वेतन भी देगी। इस तरह फोर्ड कारखाने के हरेक कर्मचारी को अब कंपनी से निकलने पर औसतन करीब 62 महीने का वेतन मिलेगा। कंपनी में नौकरी का अंतिम दिन 30 सितंबर माना जाएगा। चेन्नई से 45 किलोमीटर दूर स्थित मरइमलाई कारखाने से आखिरी कार का उत्पादन जुलाई में हुआ था। फोर्ड ने सितंबर 2021 में गुजरात के सानंद और तमिलनाडु के मरइमलाई संयंत्रों में वाहन उत्पादन बंद करने की घोषणा की थी।

पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी होगा 

पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी होगा 

कविता गर्ग 

मुंबई/नागपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में तैनात पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने का आदेश दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। फडणवीस के पास राज्य का गृह विभाग भी है और वह पूर्वी महाराष्ट्र के इस जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

दिन में उन्होंने जिला योजना समिति की गडचिरोली शहर में बैठक की। फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिले में तैनात पुलिस कर्मियों के वेतन में डेढ़ गुना की वृद्धि करने का फैसला लंबित था। उन्होंने कहा कि अब फैसला ले लिया गया है और सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया जाएगा।

मैच: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया 

मैच: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2022 में भारतीय महिला  टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। सिलहट में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। मंधाना सात बॉल पर छह रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, शेफाली वर्मा के बल्ले से 11 बॉल में 10 रन निकले।  भारतीय टीम के लिए पहले जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 53 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद में 33 रन) के साथ 92 रन की साझेदारी निभाई।

गेंदबाजी में दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने कमाल कर दिया। हेमलता ने तीन विकेट चटकाए। वहीं दीप्ति और पूजा को दो-दो सफलता मिलीं। राधा यादव को भी एक सफलता मिली।  श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट ओशादी राणासिंघे ने झटके। वहीं, सुगंधिका कुमारी और चमारी अटापट्टू के खाते में 1-1 विकेट आएं।

दोनों टीमें इस प्रकार…

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह।

श्रीलंका: हसीनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का मजाक उड़ाया

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का मजाक उड़ाया 

कविता गर्ग 

मुंबई/ठाणे केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के भिवंडी से लोकसभा सदस्य कपिल पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का मजाक उड़ाते हुए शनिवार को कहा कि उस पार्टी में किसी का नियंत्रण नहीं है। कल्याण में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे समय में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं, जब उनकी पार्टी ‘टुकड़ों में टूट रही है’। केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में अध्यक्ष का चुनाव बिना किसी विवाद के अनुशासित तरीके से होता है।

उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में हर उम्मीदवार दूसरों को पछाड़ने की कोशिश कर रहा है। हर दिन, हमें उम्मीदवारों के रूप में नये नाम सुनने को मिलते हैं। कांग्रेस में किसी का नियंत्रण नहीं है।’ गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी का कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र शनिवार को खारिज कर दिया गया, जिससे अब मुकाबला पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होने की उम्मीद है।

नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित 

नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित 

सरस्वती उपाध्याय 

शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। 02 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि है। नवरात्रि में सातवें दिन महासप्तमी पड़ती है। इस दिन मां दुर्गा की सातवीं स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है। सदैव शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती हैं, इसलिए इनका नाम कालरात्रि है। मां दुर्गा की सातवीं स्वरूप मां कालरात्रि तीन नेत्रों वाली देवी हैं। कहा जाता है, जो भी भक्त नवरात्रि के सांतवें दिन विधि-विधान से मां कालरात्रि की पूजा करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मां कालरात्रि की पूजा से भय और रोगों का नाश होता है। साथ ही भूत प्रेत, अकाल मृत्यु ,रोग, शोक आदि सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं मां कालरात्रि की पूजा पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त और मंत्र... 

मां कालरात्रि का स्वरूप...

कह जाता है कि मां दुर्गा को कालरात्रि का रूप शुम्भ, निशुम्भ और रक्तबीज को मारने के लिए लेना पड़ा था। देवी कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। इनके श्वास से आग निकलती है। मां के बाल बड़े और बिखरे हुए हैं। गले में पड़ी माला बिजली की तरह चमकती रहती है। मां के तीन नेत्र ब्रह्मांड की तरह विशाल व गोल हैं। मां के चार हाथ हैं, जिनमें एक हाथ में खडग अर्थात तलवार, दूसरे में लौह अस्त्र, तीसरे हाथ अभय मुद्रा में है और चौथा वरमुद्रा में है।

पूजा-विधि...

सप्तमी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः स्नान करने के बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए। स्नान के बाद माता के सामने घी का दीपक जलाएं। उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें। मां कालरात्रि की पूजा में मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल, अक्षत, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ नैवेद्य आदि का अर्पण किया जाता है। 


मंत्र...

ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम: .

ॐ कालरात्र्यै नम:

ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ

ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गति नाशिन्यै महामायायै स्वाहा।


ध्यान मंत्र...

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।

वामपादोल्ल सल्लोहलता कण्टक भूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

प्रत्येक नागरिक का ‘स्वास्थ्य प्रोफाइल' तैयार होगा

प्रत्येक नागरिक का ‘स्वास्थ्य प्रोफाइल' तैयार होगा

इकबाल अंसारी 

वारंगल/हैदराबाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक का ‘स्वास्थ्य प्रोफाइल’ जल्द ही तैयार किया जाएगा और सिरसिला और मुलुगू विधानसभा क्षेत्रों में प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई पहल पहले ही समाप्त हो चुकी है। जहां प्रतिमा कैंसर अस्पताल और एक मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा परिकल्पित सभी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के बाद तेलंगाना में दस हजार से अधिक सीट होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के 33 जिलों में से प्रत्येक में कम से कम एक कॉलेज बनाने का लक्ष्य है।

तेलंगाना सीएम राव ने कहा कि हमने तेलंगाना का ‘स्वास्थ्य प्रोफाइल’ बनाने का एक बड़ा प्रयास किया है। प्रायोगिक आधार पर हमने सिरसिला निर्वाचन क्षेत्र और मुलुगू निर्वाचन क्षेत्र में यह अभियान चलाया था और 100 प्रतिशत ‘स्वास्थ्य प्रोफाइल’ तैयार की है।’’ उन्होंने कहा कि एक बार राज्य स्तर पर परियोजना पूरी हो जाने के बाद, किसी भी नागरिक की स्वास्थ्य प्रोफाइल तक पहुंच बस एक ‘क्लिक’ करने से हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में एमबीबीएस सीटों की संख्या 2014 में 2,800 थी जो बढ़कर 6,800 हो गई है। राव ने कहा कि 2014 में राज्य के गठन के समय राज्य में केवल पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज थे और यह संख्या अब 17 हो गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि केंद्र ने राज्य को कोई मेडिकल कॉलेज आवंटित नहीं किया है, लेकिन हम सभी 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

राजनीति: सीएम गहलोत ने 'पीएम' पर कटाक्ष किया

राजनीति: सीएम गहलोत ने 'पीएम' पर कटाक्ष किया 

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान के आबू रोड में जनता को घुटनों के बल झुककर प्रणाम करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने शनि‍वार को कहा कि मोदी उनसे अधिक विनम्र दिखना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि इस तरह प्रणाम करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी को देशवासियों को भाईचारे एवं मोहब्‍बत का संदेश देना चाहिए। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आज भी देश में मजबूत विपक्ष देने की स्थिति में है।

प्रधानमंत्री शुक्रवार देर रात आबू रोड आए और उन्‍होंने वहां मौजूद जनता को माइक के बिना ही संबोधित किया और घुटनों के बल झुक कर तीन बार प्रणाम किया। इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने बीकानेर में संवाददाताओं से कहा, ‘उनको मालूम है कि अशोक गहलोत की छवि राजस्‍थान में बेहद विनम्र व्‍यक्ति की है… सरल, सरलता की है, जो बचपन से मेरी छवि रही है। तो मोदी जी इसका मुकाबला कैसे करेंगे…वे मुझसे अधिक हंबल (विनम्र) दिखना चाहते हैं।’

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विनम्र रहें लेकिन देशवासियों को भाईचारे का, प्‍यार मोहब्‍बत का संदेश दें और यह कहें कि मैं देश में किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्‍त नहीं करूंगा। गहलोत ने कहा, ‘यह संदेश तो वह दे नहीं रहे, मेरी सलाह तो मान नहीं रहे। और तीन बार दंडवत करके क्‍या बताना चाहते हो । हमें पता है कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं आपका मान सम्‍मान है। अगर कल वे यह अपील करते तो मैं उनको टेलीफोन कर बधाई देता कि प्रधानमंत्रीजी आपने बहुत अच्‍छा किया। परंतु उन्‍होंने केवल दंडवत किया। दंडवत क्यों किया। सिर्फ यह बताने के लिए कि अशोक गहलोत हंबल है तो मैं भी हूं ।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा व उसके साथी हिल गए हैं और उनके पास इसकी आलोचना करने का कोई मुद्दा नहीं बचा है।’ यात्रा के कर्नाटक पहुंचने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में अगर दो सवा दो लाख लोग इकट्ठा हो रहे हैं तो उसे हम क्‍या कहेंगे पूरी भाजपा और इसके साथी लोग हिल गए हैं बेचैन हो रहे हैं इन्‍होंने यात्रा की शुरुआत में चार पांच दिन पहले तो राहुल गांधी पर हमला किया अब इनके पास कोई मुद्दा है ही नहीं, क्‍या तो हमला करें और क्‍या वह सोशल मीडिया पर डालें। उनकी हालत ऐसी हो रही है।’ गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोगों ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाया था और अब सच्‍चाई सामने आ गई है। इसलिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश की तमाम वे शक्तियां बहुत खुश हैं जो चाहती थीं कि देश में तानाशाही का शासन नहीं हो, एक पार्टी का शासन नहीं हो और प्रतिपक्ष मजबूत हो।

कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि इधर हमारे चुनाव चल रहे हैं कांग्रेस पार्टी है। ये चुनाव भी अपने आप में संदेश हैं देश को। (भाजपा में) कब राजनाथ सिंह, कब अमित शाह व कब (जेपी) नड्डा अध्‍यक्ष बन गए किसी को नहीं मालूम लेकिन अब कांग्रेस में बाकायदा लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं। इन चुनाव ने भी पूरे देशवासियों को एक संदेश दिया है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आज भी एक मजबूत विपक्ष के रूप में खड़ी होने की स्थिति में है। यह माहौल बना है जो आगे बढ़ता जाएगा। गहलोत ने शनिवार को बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन किया और लोगों संबोधित किया।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...