शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

खड़गे और थरूर के नामांकन-पत्र वैध पाए गए 

खड़गे और थरूर के नामांकन-पत्र वैध पाए गए 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के आखिरी दिन शनिवार को दो उम्मीदवार मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के नामांकन-पत्र वैध पाए गए हैं और अब चुनाव में ये दोनों उम्मीदवार रह गये है। कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन-पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है। जांच के दौरान झारखंड के एन त्रिपाठी का फार्म प्रस्तावकों जे हस्ताक्षर नहीं मिलने तथा अन्य कारणों से निरस्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग को कुल 20 फॉर्म प्राप्त हुए है जिनमें से हस्ताक्षर के मिलान नहीं होने तथा हस्ताक्षर रिपीट होने जैसे अन्य कुछ कारणों से चार फॉर्म खारिज किये गये है। मिस्त्री ने बताया कि अब दो ही उम्मीदवार खड़गे और थरूर चुनाव मैदान में रह गए हैं। आठ अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और नाम वापस नहीं लेने की स्थिति में 17 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...