बुधवार, 10 अगस्त 2022

‘एशियन रीजनल फोरम’ की बैठक आयोजित होगी 

‘एशियन रीजनल फोरम’ की बैठक आयोजित होगी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार को ‘एशियन रीजनल फोरम’ की बैठक डिजिटल तरीके से आयोजित करेगा, जिसका विषय ‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागिता पूर्ण बनाना’ होगा। आयोग ने बुधवार को कहा कि यह बैठक आने वाले महीने में मेक्सिको में राष्ट्रीय मतदाता संस्थान द्वारा आयोजित ‘लोकतंत्र के लिए वैश्विक सम्मेलन’ से पहले आयोजित की जा रही है।

उसने कहा कि वैश्विक सम्मेलन और क्षेत्रीय फोरम की बैठकों का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों और दुनिया के निर्वाचन निकायों के बीच तालमेल बनाना है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय 'एशियन रीजनल फोरम' की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उपमुख्यमंत्री को विधान परिषद में नेता सदन बनाया

कॉमेडियन-अभिनेता राजू को दिल का दौरा पड़ा, भर्ती 

कॉमेडियन-अभिनेता राजू को दिल का दौरा पड़ा, भर्ती 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है। राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह जिम में वर्कआउट करने के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा था। उनकी टीम ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,“राजू सर को वर्कआउट के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा। वह एम्स में भर्ती हैं, वह ठीक हैं और वह होश में हैं।” बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते समय वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। डिस्चार्ज होने से पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। यहां बता दें कि राजू टेलीविजन का जानामाना नाम है। वो देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं, जो कई राजनेताओं की नकल करके लोकप्रिय हुए।

पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने एक सफल हास्य अभिनेता होने के सीक्रेट का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि ‘जनता से जुड़ना बहुत जरूरी है। कॉमेडी मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाने के बारे में नहीं है। यह किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाकर, बारीकी से जीवन की स्थितियों को हास्यप्रद बनाने के बारे में है।” मालूम हो कि, राजू श्रीवास्तव मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आये थे। उन्होंने टेलीविजन के लोकप्रिय रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन तीन में भी हिस्सा लिया था। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में मंच पर आने के बाद दर्शकों को उनकी कॉमेडी के टैलेंट का पता चला। उनके पुराने वीडियोज यूट्यूब पर सर्च किए जाते हैं।

'तिरंगे की कीमत' वसूले जाने को शर्मनाक करार दिया 

'तिरंगे की कीमत' वसूले जाने को शर्मनाक करार दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली/पीलीभीत। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में केंद्र सरकार की ओर से मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का उत्सव गरीबों पर ही बोझ बन जाए, तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। उन्होंने गरीबों का निवाला छीनकर तिरंगे की कीमत वसूले जाने को शर्मनाक करार दिया है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का मनाया जा रहा उत्सव यदि गरीबों पर ही बोझ बन जाए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा है कि राशनकार्ड धारकों को या तो तिरंगा खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है अथवा तिरंगे के बदले उनके हिस्से का राशन काटा जा रहा है। भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा है कि हर भारतीय के हृदय के भीतर बसने वाले तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीनकर वसूलना अत्यंत खतरनाक है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर घर तिरंगा अभियान केंद्र की ओर से लांच किया गया है। इस दौरान घरों पर लगने वाले तिरंगे की कीमत राशन कार्ड धारकों से वसूले जाने के आरोप अब बीजेपी सांसद ने लगाए हैं।

'इंडियन पुलिस फोर्स' का बीटीएस वीडियो शेयर किया 

'इंडियन पुलिस फोर्स' का बीटीएस वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग 

मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली वेबसीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रोहित शेट्टी अपने फैंस के लिए नई कॉप सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'इंडियन पुलिस फोर्स' है। इस वेबसीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका है। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में शिल्पा और सिद्धार्थ एक्शन सीन परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी कैमरा लिए उन्हें शूट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर कोई ऐसा मोमेंट नहीं होता, जब बोरियत फील हो।" यह सीरिज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

भारतीय निशानेबाज भवानी ने स्वर्ण पदक जीता 

भारतीय निशानेबाज भवानी ने स्वर्ण पदक जीता 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली भारतीय निशानेबाज सीए भवानी देवी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में सीनियर महिला सेबर व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यहां मिली जाधनकारी के मुताबिक, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराकर लंदन में खिताब अपने नाम किया। साई ने ट्विटर पर लिखा, "भवानी देवी कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियन हैं।"

हंगरी में 2020 फेंसिंग वल्र्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली अकेली भारतीय फेंसर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग पद्धति (एओआर) के माध्यम से योग्यता प्राप्त की। टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी के खिलाफ अपना पहला मैच जीता।

स्वतंत्र ने विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा दिया 

स्वतंत्र ने विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा दिया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद के नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया है। 20 मई को नेता सदन बनाए गए स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह ली थी। बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता पद से स्वतंत्र देव सिंह ने त्याग-पत्र दे दिया है। इसी साल की 20 मई को नेता सदन बनाए गए राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के स्थान पर नेता सदन का पद प्राप्त किया था।

बुधवार को विधान परिषद नेता सदन पद से इस्तीफा देने वाले स्वतंत्र देव सिंह ने इससे पहले पिछले महीने 27 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं नेता सदर पद से त्यागपत्र देने के बाद स्वतंत्र देव सिंह अब केवल योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति मंत्री रह गए हैं।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...