बुधवार, 3 अगस्त 2022

विधायक से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोका 

विधायक से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोका 

अकांशु उपाध्याय/मिनाक्षी लोढी 

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर उसके एक दल को राष्ट्रीय राजधानी में, नकदी जब्त होने के मामले में गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों में से एक से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोक दिया। झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी जिस कार में यात्रा कर रहे थे, उसमें से 49 लाख रुपये जब्त होने के बाद पश्चिम बंगाल पलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम को झारखंड के विधायकों से नकदी जब्त होने के मामले में एक आरोपी से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोक दिया।” अधिकारी ने कहा, ”वे नकदी जब्त होने के मामले की जांच से सिलसिले में दिल्ली गए थे। इस तरह रोका जाना पूरी तरह से अवैध है।”

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में धनखड़ का समर्थन: बसपा 

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में धनखड़ का समर्थन: बसपा 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है, कि उनकी पार्टी छ: अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार का समर्थन करने के बाद अब वह राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पार्टी के समर्थन की घोषणा कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “यह सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति का अभाव था। अब छह अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो रही है। बसपा अध्यक्ष ने कहा,“ऐसे में पार्टी ने व्यापक जनहित और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने आंदोलन को ध्यान में रखते हुए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है, जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-299, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 4, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

21 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे 'किसान'

21 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे 'किसान' 

संदीप मिश्र/भानु प्रताप उपाध्याय 

लखनऊ/मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि पिछले पेराई सत्र का गन्ना बकाया भुगतान नहीं मिला है। बकाए में विद्युत निगम कनेक्शन काटकर किसानों के साथ नाइंसाफी कर रहा है। गन्ने का बकाया भुगतान एवं बिजली समस्याओं को लेकर किसान 21 सितंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे। इसमें सूबे के हर जिलों से किसानों शामिल होंगे।
मंगलवार को रोनी हरजीपुर में संगठन के कार्यालय में किसानों की पंचायत हुई। किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कई चीनी मिलों ने अब तक गन्ने का भुगतान नहीं किया है।

विद्युत निगम किसानों का शोषण कर रहा है। किसानों की समस्याओं लेकर लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। जिलाध्यक्ष दीपक सोम ने कहा कि संगठन के स्थापना दिवस पर लखनऊ विधान सभा के घेराव के लिए किसान रेल से जाएंगे। उन्होंने मांग की कि पेराई सत्र चालू होने से पूर्व गन्ना परिषद के अंतर्गत आने वाली गांवों की तमाम सड़कों का ठीक कराया जाएं। किसानों पर विद्युत निगम की ओर से फर्जी मुकदमे वापस होने चाहिए। रोनी हरजीपुर के जिला उपाध्यक्ष बबली शर्मा का कद बढ़ाते हुए मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया। शामली के भाहूखेड़ा के सतपाल सिंह की अध्यक्षता और कृष्ण पाल सिंह के संचालन में पंचायत हुई। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक, शामली जिलाध्यक्ष सुरेश पाल राणा, युवा जिलाध्यक्ष बिल्लू राणा, अजय कुमार, रोनी हरजीपुर के प्रधान विनोद पुंडीर, शिव कुमार, अंकुर राणा, ऋतिक राणा, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

संस्थान द्वारा संस्था पर सदस्यता अभियान चलाया

संस्थान द्वारा संस्था पर सदस्यता अभियान चलाया 

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। स्वदेश सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा बड़ा बघाड़ा संस्था पर सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आभा सिंह (उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रयागराज) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव (प्रोफ़ेसर रसायन विभाग कुल भास्कर पीजी कॉलेज प्रयागराज) उपस्थित रहे। आभा सिंह तथा मनीष श्रीवास्तव द्वारा युवाओं को संस्था का प्रमाण पत्र तथा आईडी कार्ड देकर कुल 35 लोगों को सदस्यता दिलाया गया।
इस मौके पर आभा सिंह ने बताया कि इन युवाओं द्वारा जो कि स्वयं में एक छात्र हैं। उसके बावजूद अपने कीमती समय में से थोड़ा समय निकालकर शिक्षा से वंचित छात्रों में शिक्षा का संचार करने के लिए समय निकाला, इनके जज्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है। आज नए सदस्यों के रूप में आनंद मौर्या, मिथिलेश कुमार,अमर, सलोनी,आनंद कुमार, विश्वास, अर्पण, सत्यम, गौरव, यशराज, अभिमन्यु, अंकित, आदेश,संदीप,सौरभ सिंह,राजन,सौरभ त्रिपाठी,विक्रम आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर संस्था के सदस्य सचिन सिंह, लक्ष्मीकांत, देव, हिमांशु, आदित्य ,सूर्य प्रताप, दिव्यांशु दीप, क्षितिज,निकिता, मनतशा,आलोक, सत्यम विकाश आदि उपस्थित रहे।

एसपी ने 36 घंटे के भीतर मामलें का खुलासा किया 

एसपी ने 36 घंटे के भीतर मामलें का खुलासा किया 

संदीप मिश्र 

गाजीपुर। बीते दिनों हुए युवक की गला रेत कर हत्या के मामलें का एसपी ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक अफसर उर्फ टीपू का करीब एक साल पहले से अपने ही पड़ोस की लड़की से मोहब्बत करता था और उससे शादी करना चाहता था। इस बात को लेकर उस परिवार से मृतक का झगडा भी हुआ था। जिसको लेकर 30/31 जुलाई की रात खिजिरपुर अलीनगर थाना कोतवाली जमानिया के निवासी अफसर उर्फ टीपू की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गला काट कर हत्या कर दी थी। 29 जुलाई को अफसर उर्फ टीपू मौका पाकर साबिया के घर के बगल में ही शाम को उसका दुपट्टा खींचते हुये अपने प्यार का इजहार किया था।

इस बात की जानकारी साबिया के भाइयों मेराज आलम व अरबाज को हुयी। दोनों भाइयों ने टीपू को खत्म करने की योजना बनायी। 30/31 जुलाई की रात्रि मेराज ने टीपू को मोबाइल पर बात करते हुये अपनी छत से देख लिया। जिसकी जानकारी मेराज ने दूसरे भाई अरबाज को अवगत कराते हुये टीपू को साथ लेकर घर के सामने वाले गलियारे में गया। जहां असरफ उर्फ टीपू को दीवाल से सटा कर खड़े-खड़े ही दोनों भाइयों ने गले पर चाकू से वार करके गला काट दिया। जिससे मौके पर ही असरफ उर्फ टीपू तड़पते हुए गिर गया। जहां अधिक खून बह जाने से टीपू की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने जमानिया क्षेत्र के ताजपुर चट्टी से मुखबिर की सूचना पर अरबाज व मेराज को गिरफ्तार कर लिया है। जहां उनकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में जमानियां थाना प्रभारी वन्दना सिंह, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, कांस्टेबल चंदन मणि त्रिपाठी, विनय यादव, विकास श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शालिनी पाठक शामिल थी।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...