सोमवार, 13 जून 2022

जावेद के घर को जमींदोज करने की कार्रवाई का हवाला

जावेद के घर को जमींदोज करने की कार्रवाई का हवाला 

संदीप मिश्र  
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के घर को स्थानीय प्रशासन द्वारा बुलडोजर से जमींदोज करने की कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा है कि समुदाय विशेष को निशाना बना कर बुल्डोजर से विध्वंस करना एवं द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई करना अनुचित और अन्यायपूर्ण है।
मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि न्यायपालिका को इस पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिये। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस पूरे प्रकरण के मूल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा के विवादित बयानों पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने को कानून के राज का उपहास बताया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जिंदल और शर्मा की गिरफ्तारी को जरुरी बताते हुए कहा, ह्लजबकि समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा व नवीन जन्दिल हैं, जिनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ व हिंसा भड़की, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करके सरकार द्वारा कानून के राज का उपहास क्यों? दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजना घोर पक्षपात व दुर्भाग्यपूर्ण। तत्काल गिरफ्तारी जरूरी।
बसपा सुप्रीमो ने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा नियम-कानून को ताक पर रखकर आपाधापी में किए जा रहे बुलडोजर विध्वंसक कार्रवाईयों में न केवल बेगुनाह परिवार पिस रहे हैं बल्कि निर्दोषों के घर भी ढहा दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम आवास योजना के मकान को भी ध्वस्त कर देना काफी चर्चा में रहा, ऐसी ज्यादती क्यों। गौरतलब है कि जावेद के प्रयागराज स्थित मकान को स्थानीय प्रशासन ने अवैध निर्माण बताते हुए रविवार को बुलडोजर से ढहा दिया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-248, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, जून 14, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 32 डी.सै., अधिकतम-45+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 12 जून 2022

सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

इकबाल अंसारी     

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कुल 37 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन को एक बड़े फेरबदल के तहत खाद्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया। गृह, मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. के. प्रभाकर को राजस्व प्रशासन का अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त बनाया गया है।

वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त, वाणिज्यिक कर के. फणींद्र रेड्डी ने गृह विभाग में प्रभाकर की जगह ली है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राधाकृष्णन को अब प्रमुख सचिव, सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। पी सेंथिल कुमार, प्रमुख सचिव/विशेष कार्य अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को राधाकृष्णन के स्थान पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य विभाग निुयक्त किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के चलते रविवार को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है। सोनिया गांधी हाल के दिनों में ही कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद से वह धीरे- धीरे रिकवर हो रही थीं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण आज उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बानी हुई है। गौरतलब है कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना पॉजिटव हो गई थीं, इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही थीं। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके पहले सोनिया गांधी को ईडी ने आठ जून को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी इस तारीख को ईडी कार्यालय नहीं पहुंची थीं, जिसके बाद उनको 23 जून को बुलाया गया है।

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ईडी ने दो जून को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय राहुल गांधी भारत में नहीं थे, ऐसे में उन्होंने ईडी से नई तारीख मांगी थी, जिसके बाद राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को पूछताछ के लिए नया समन भेजकर बुलाया है। वहीं आज देश भर में कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

प्रदर्शन कर रहें, लोगों पर फायरिंग की निंदा की

प्रदर्शन कर रहें, लोगों पर फायरिंग की निंदा की 

इकबाल अंसारी  
रांची। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रांची में प्रदर्शन कर रहें लोगों पर फायरिंग की निंदा की है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा की प्रदर्शन में हिंसा नहीं होनी चाहिए थी।
पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमें नूपुर शर्मा की मांफी नहीं चाहिए है। कानून अपना काम करेगा। कहीं भी हिंसा न हो, इसे रोकना सरकारों का काम है। जब नूपुर ने यह बयान दिया था, तब ही मैंने सरकार को बताया था। लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी। जब दूसरे देशों से इस मामले में प्रतिक्रियाएं आने लगी तो भारत सरकार एक्टिव हुई।
उधर कुछ मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शनकारियों की पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग के दौरान हुई मौत के मामले में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवाने की मांग की है।

'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए अरोड़ा से संपर्क

'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए अरोड़ा से संपर्क 

कविता गर्ग  
मुंबई। टेलीविजन के मशहूर और चर्चित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस शो के 15 सीजन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अब मेकर्स जल्द ही इसका नया सीजन लाने की तैयारी में हैं।
नए सीजन की खबरें सामने आने के बाद से ही अब इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर सुगबुगाहट तेज हे गई है। इसी क्रम हाल ही में इस शो के कंटेस्टेंट के बारे एक नई जानकारी सामने आई हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए अब अंजलि अरोड़ा से संपर्क किया गया है।

राजनीति: प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बना, यूपी

राजनीति: प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बना, यूपी

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरास, फिरोजाबाद आदि जगहों पर हुई हिंसा के बाद अब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इन सब के बीच इस मसले पर सियासत भी जारी है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है, "बुलडोजर कानून का राज लागू नहीं कर रहा है। बल्कि, यह राज्य प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बन गया है।
दरअसल यह बयान तक आया है। जब प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के अवैध घर पर बुलडोजर चल रहा है।
उत्तर-प्रदेश पुलिस हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार व उनपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। प्रदेश में पुलिस ने अब तक 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से छह, अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है। फिलहाल इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और हालात काबू में हैं।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...