शनिवार, 4 जून 2022

कंपनी 'महिंद्रा' ने स्कॉर्पियो-एन का टीजर जारी किया

कंपनी 'महिंद्रा' ने स्कॉर्पियो-एन का टीजर जारी किया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग स्कॉर्पियो-एन का टीजर जारी कर दिया है। टीजर में इसके सामने के फ्रंट लुक के साथ एलईडी लाइटिंग और डैसबोर्ड के फीचर्स को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि “बिग डैडी” के नाम से जानी जाने वाली नई स्कॉर्पियो को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाने वाला है और इसकी लॉन्चिंग 27 जून को होगी। चलिए जानते हैं, टीजर में क्या कुछ नजर आया है ?
टीजर में स्कॉर्पियो-एन को एक बड़े और प्रीमियम डिजाइन अपडेट के साथ देखा गया है। इसमें, एलईडी हेडलैंप और क्रोम गार्निश के साथ फॉग लैंप, एक हनीकॉम्ब 6 स्लैट ग्रिल, नया ट्विन पीक्स लोगो, ब्रश एल्यूमीनियम लहजे के साथ बड़े व्हील आर्च और एक ब्रश सिल्वर फिनिश वाली स्किड प्लेट दिखाई गई है। साथ ही यह 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। बता दें कि यह एसयूवी 6 और 7 सीटर विकल्प के साथ आती है और इसमें सी-पिलर से उठने वाली थोड़ी सी क्रोम बेल्टलाइन भी है।
नई स्कॉर्पियो के केबिन में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके डैसबोर्ड पर स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के लिए एनालॉग डायल मिलेंगे, जिसके बीच एक रंगीन डिस्प्ले को रखा गया है। यह डिस्प्ले एक्सयूवी700 एमएक्स में पाई जाने वाली डिस्प्ले की तरह ही दिखती है। इसके साथ ही नई स्कॉर्पियो सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस होगी और यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और एक वर्टिकल माउंटेड बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम के साथ दस्तक दे सकती है।
नई स्कॉर्पियो का इंजन थार और एक्सयूवी700 से साझा किया गया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर डीजल यूनिट शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को शामिल किया जाएगा। दूसरी तरफ सुरक्षा फीचरों की बात करें तो नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसी कई अन्य आधुनिक फीचर्स मिल सकते हैं।

सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट

सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट

अमित शर्मा  
लुधियाना। पंजाब में सरिया की कीमतें लगातार धड़ाम हाे रही हैं। पिछले एक महीने में सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। इससे महंगाई से जूझ रहे आम लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। अगर बात लोहा मार्केट मंडी गाेबिंदगढ़ की करें तो शनिवार काे लोहे के रेट काफी गिर गए हैं। पिछले 4 दिन से कीमताें में उतार-चढ़ाव नहीं आया है। भवन निर्माण में सबसे अहम सरिया और सीमेंट ही हाेता है। हालांकि पंजाब में रेत अब भी महंगी ही मिल रही है। आने वाले दिनाें में इसमें भी कमी देखने काे मिल सकती है।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनाें कोयला और स्क्रैप पर ड्यूटी घटाई थी। इसका असर अब लाेहा मार्केट पर पड़ना शुरू हाे गया है। इसके साथ ही स्पंज और स्पंज प्लेट पर निर्यात शुल्क बढ़ाया गया है। इन दोनों कच्चे माल पर शून्य से बढ़ाकर 45 प्रतिशत निर्यात शुल्क कर दिया गया है। इससे राॅ मटीरियल देश के बाहर जाना कम हो गया है और देश में उपलब्धता बढ़ गई है। इन वजहों से सरिया की निर्माण लागत कम हुई है। काराेबारियाें का कहना है कि महंगाई के दाैर में सरिया और सीमेंट की कीमतें कम हाेने से खरीद अचान बढ़ गई है।
23 मई काे ब्रांडेड सरिया 71,000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 67,000 तक बिका।
25 मई काे ब्रांडेड सरिया 66,000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62,000 रुपये बिका
1 जून काे ब्रांडेड सरिया 67,000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62,000 रुपये बिक रहा है।

आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन

आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या और कश्मीर में बढ़ रहीं आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप ने विरोध-प्रदर्शन किया। मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्मीर जल रहा है मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है।
आप के जिलाध्यक्ष अंकुश चोधरी ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कश्मीरी में पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं बढ़ रही हैं और मोदी सरकार विपक्ष पर निशाना साधने में जुटी है।

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग...
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है, जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनके घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें मारा जा रहा है। यह मानवता और देश के खिलाफ है और इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। कश्मीर जल रहा है और मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है। जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं। वो पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों को मिले पूरी सुरक्षा...
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं। आए दिन हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं आतंकियों के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिससे कश्मीरी पंडितों को पलायन न करना पड़े और वो सुरक्षित माहौल में अपने परिवार सहित गुजर-बसर कर सकें।
ओमदत्त त्यागी, मदन सिंह मान, राहुल चौधरी, कुलदीप त्यागी, संजय गुप्ता, अनमोल कोरी, गुरमिन्दर सिंह, मनोज शर्मा, कारण अग्रवाल, दीपक चौधरी,हाजी रशीद सैफी, देश वीर सिंह, बबली देवी,जी एस राजवंशी,गायत्री दीक्षित,जूही त्यागी,बंटी जाटव, वसीम, हरजोत सिंह, मनोज राणा,करतार सिंह, मुन्ना गिरी, रामबीर सिंह,यासीन मलिक,डॉ अश्वनी भान,गिरजा शंकर शर्मा, रवि यादव, सुशीला, अंकित, अनुभव, विशाल, पुष्पेंद्र कुमार, वैभव मलिक, तुषार, विनय, अमित, राम मुकुट त्यागी,चरण दास, रोबिन, राहुल, तुषार कश्यप, शेर महोम्मद, देवदत्त, योगराज, किरन पाल सिंह, अंजलि,शहजाद सैफी, इरशाद, इमरान सैफी, फारूक कुरैशी,आनंद दुआ सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

अभिनेत्री उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस, सारी हदें पार

अभिनेत्री उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस, सारी हदें पार 

कविता गर्ग  
मुंबई। अभिनेत्री उर्फी जावेद कब क्या कर गुजरेंगी, इस बारे में कुछ भी सोचना गुनाह-सा लगता है ? क्योंकि हम जितना भी सोचते हैं, उर्फी हमारी सोच से चार कदम आगे चली जाती हैं। लेकिन, इस बार तो उर्फी ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। 

उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस...
अब तक उर्फी ने तरह-तरह की विचित्र ड्रेस पहनी हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने फैशन की सारी हदें पार करते हुए बोरे की ड्रेस बना डाली है। हां, वही बोरा… जिसे अक्सर सब्जी और राशन जैसी चीजें भरने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। मतलब, कई घरों में इन बोरों को तो पैर पोछने तक के लिये भी यूज किया जाता है। अब सोचिये कि उर्फी ने इस बोरे की ड्रेस कैसे बनाई होगी ?

सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करें

सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करें

इकबाल अंसारी  
अगरतला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चुनाव आयोग से त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करने तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है। माकपा के त्रिपुरा इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा है, कि चुनाव आयोग (ईसीआई) उन चार निर्वाचन क्षेत्रों के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित करें, जिन पर 23 जून को मतदान होने वाला है और वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में चौधरी ने आशंका जताई है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता त्रिपुरा में भाजपा-आईपीएफटी सरकार के तहत हुए पिछले चार चुनावों की तरह इस मतदान को भी “मजाक” बना देंगे। 
उन्होंने कहा, “ पिछले सभी चुनावों में सत्तारूढ़ दल ने मतदान की तारीख से काफी पहले आतंक की रणनीति का सहारा लिया था और उनकी जबरदस्त हिंसा ने बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से रोक दिया था तथा अनुपस्थित लोगों के वोट सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती डाले थे।चौधरी ने कहा, “हम मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील के बावजूद एक सप्ताह से अधिक समय से सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हिंसक गतिविधियों को देखकर हैरान हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री एवं विधायक रतन भौमिक पर घातक हमला करने की कोशिश सहित कम से कम सात हमले किए हैं। इस संबंध में विशिष्ट मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
” उन्होंने कहा,“ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे राज्य में भाजपा के गुंडों द्वारा फिल्मी शैली में हमले किये गये हैं, जिसको देखकर यह विश्वास हो गया है कि उपद्रवी उपचुनावों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान नहीं होने देंगे। जब तक पुलिस लोकतांत्रिक मतदान सुनिश्चित नहीं करती है, लोग उपद्रवियों के खिलाफ उसी तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे और अगर चुनाव के दौरान कुछ भी बुरा होता है, तो राज्य प्रशासन उत्तरदायी होगा।चौधरी ने पत्र में कहा, ”मतदान की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों (सीपीएमएफ) को प्रत्येक बूथ क्षेत्र में क्षेत्र के वर्चस्व और मतदाताओं के विश्वास निर्माण के लिए तैनात किया जाना चाहिए। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में और उसके बाहर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जानी चाहिए। साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों की वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए।’

इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास: गडकरी

इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास: गडकरी

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग  
नई दिल्ली/पुणे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों के उपयोग की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि कृषि और निर्माण क्षेत्र के उपकरणों में इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास कियें जा रहे हैं। केन्द्रीय सड़क परिवन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि ऊर्जा और बिजली के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश हर साल 10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है और अगले पांच वर्षों में मांग बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
गडकरी पुणे के वसंतदादा चीनी संस्थान द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित चीनी सम्मेलन-2022 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘वैकल्पिक ईंधन ही भविष्य है। इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बसों के बाद अब हमारे पास जल्दी ही इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर और ट्रक भी आ जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि डीजल से संचालित होने वाले कृषि उपकरणों को अब पेट्रोल इंजन में बदलना चाहिए और फ्लेक्स इंजनों को इथेनॉल इंजनों में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण उपकरणों में भी इथेनॉल इंजन लाने का प्रयास किया जा रहा है।

उपचुनाव: भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया

उपचुनाव: भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया

संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल करते हुए राज्य के भीतर एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब राज्य की 2 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से घनश्याम लोधी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।
आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ेंगे। भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद आजमगढ़ दौरे पर आये दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आजमगढ़ के विकास के लिए लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत जरूरी है। यहां की जनता को यह समझना होगा कि जिनको आपने चुना उनकी वजह से इलाके का विकास ठप है। आज जहां-जहां समाजवादी पार्टी का गढ़ है, वहां पिछड़ापन है। जबकि भारतीय जनता पार्टी जहां से जीती है। वहां विकास की रफ्तार तेज है। इसलिए आजमगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ चलें।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...