मंगलवार, 3 मई 2022

स्पोर्ट्स कोटा के तहत ऑफिसर पदों पर भर्ती

स्पोर्ट्स कोटा के तहत ऑफिसर पदों पर भर्ती
अंकुर कुमार
नई दिल्ली। इंडियन बैंक ने क्लर्क/जेएमजी ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिस के अनुसार यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है‌। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 मई 2022 है। इसके तहत कुल 12 वैकेंसी है।
इंडियन बैंक भर्ती 2022 के विज्ञापन के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे के तहत एथेलेटिक्स, बास्केट बॉल, क्रिकेट, हॉकी और वालीबॉल खिलाड़ियों की भर्ती होगी।
आवश्यक शैक्षिक योग्यतता...
उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
स्पोर्ट्स क्वॉलिफिकेशन
ऑफिसर जेएमजी- क्रिकेट का खिलाड़ी होना चाहिए। कम से कम रणजी ट्रॉफी या दलीप ट्रॉफी खेला होना चाहिए।
क्लर्क- जूनियर/सीनियर लेवल पर स्टेट को रिप्रेजेंट किया होना चाहिए।
आयु सीमा – 18 से 26 साल

कितनी मिलेगी सैलरी
ऑफिसर जेएमजी स्केल I – 36000 -1490/7 – 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7 – 63840 रुपये
क्लर्क- 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42660-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये प्रति माह
एससी, एसटी, दिव्यांग- 100 रुपये+जीएसटी
अन्य- 400 रुपये+जीएसटी।

14 जिलों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएं जाएंगे

14 जिलों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएं जाएंगे

संदीप मिश्र/सत्येंद्र पंवार  
लखनऊ/मेरठ। यूपी प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना के तहत पविविनिलि (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) के अंतर्गत 14 जिलों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। सहारनपुर के एक हजार उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर के माड्यूल में परिवर्तित कर ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ट्रायल एक से डेढ़ माह में पूरा होगा। प्रीपेड स्मार्ट मीटर से जहां एक ओर विभाग को लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी उपभोक्‍ताओं को भी इसका फायदा मिलेगा।
सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर मेरठ में
पविविनिलि के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि करीब दो से तीन माह के भीतर पश्चिमांचल डिस्काम के सभी जिलों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले पूर्व से उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर को प्रीपेड स्मार्ट मीटर के माडयूल में परिवर्तित किया जाएगा। पश्चिमांचल में 1.95 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं, जिसमे सबसे ज्यादा मेरठ में 1.20 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं। जिनको प्रीपेड स्मार्ट मीटर में तब्दील किया जाएगा। इन्हें हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद स्मार्ट मीटरों के अलावा इलेक्ट्रानिक मीटरों को हटाकर उनके स्थान पर अत्याधुनिक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
पहले करना होगा रिचार्ज, फिर प्रयोग कर सकेंगे बिजली
इस नई व्यवस्था से बिजली उपयोग के बाद कई कई महीने तक बिजली बिल न चुकाने की परंपरा खत्म होगी। क्योंकि उपभोक्ता को बिजली का उपयोग करने के लिए मोबाइल की तरह पहले प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करना पड़ेगा। प्रीपेड मीटर की रिचार्ज राशि 50 रुपये से शुरू होगी। उपभोक्ता अपनी सहूलियत के हिसाब से 500, हजार रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज भी कर सकेंगे। घर बैठे मोबाइल के जरिये विभाग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा। मीटर का रिचार्ज खत्म होते ही बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। दोबारा रिचार्ज करते ही अपने आप बिजली आपूर्ति चालू हो जाएगी। रिचार्ज खत्म होने से पहले उपभोक्ता को प्रीपेड मीटर से तेज ध्वनि में संकेत मिल जाएगा।बिजली अधिकारियों की माने तो उपभोक्ता को प्रीपेड मीटर लगने से फायदा होगा। इसमें लगी डिवाइस के जरिये उपभोक्ता प्रतिदिन की ऊर्जा खपत देख पाएगा। प्रतिदिन कितने रुपये की बिजली उपयोग की, यह भी जान सकेगा। प्रीपेड मीटर खराब भी बहुत कम होते हैं। कागजी बिल से छुटकारा मिल जाएगा। इससे बढ़े या गलत बिल की शिकायत भी खत्म होगी।
विभाग को होंगे ये फायदे कागजी बिजली की व्यवस्था खत्म होगी।
बिजली के वितरण और ट्रांसमिशन का नुकसान कम होगा।
बिजली बिल के बकाया भुगतान से छुटकारा मिल जाएगा। जिससे बकाया वसूली पर लगने वाला अमला बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में लगेगा।
समय से बिजली भुगतान होने से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था और ढांचा मजबूत होगा।

यूपी: निकाय चुनाव की तैयारियों की कवायद


यूपी: निकाय चुनाव की तैयारियों की कवायद
हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में अब निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। सूबे में अक्टूबर-नवंबर महीने तक निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। निकाय चुनाव की घोषणा से पहले योगी सरकार सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत का सर्वे करा रही है। जिसके सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों में वार्ड का गठन हो सके। लेकिन उससे पहले जमीनी हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को क्षेत्र में उतार दिया है। इसके लिए उन्होंने एक कैबिनेट मंत्री के साथ एक स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी थी।
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है सुल्तान शाह बाबा का दरगाह, आइये जाने इसके बारे में तीन दिन तक मंत्री अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहे वहां आम लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों के सामने उनकी समस्याओं को सुना। इस आधार पर मंत्रियों ने एक रिपोर्ट तैयार की थी। मंत्रियों से मिले फीडवैक के आधार पर सीएम योगी आगे की रणनीति तय करेंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि कई जिलों से अधिकारियों की शिकायतें मिली हैं। यह रिपोर्ट सीएम को मिलने के बाद उन अफसरों पर गाज गिरनी तय है। नगर निकाय चुनाव के लिए परिसीमन का कार्य शुरू वहीं सरकार से आदेश मिलने के बाद नगर निकाय चुनाव के लिए परिसीमन का कार्य भी शुरू हो चुका है। 56 जिलों के 151 निकायों में परिसीमन होगा। जिसमें एक नगर निगम और दो नगर पालिका परिषद शामिल हैं। साथ ही सीमा विस्तार में 9 नगर निगम, 21 नगर पालिका और 35 नगर पंचायत हैं। नए परिसीमन के बाद यहां सीमा विस्तार का कार्य पूरा होगा और फिर नए वार्ड बनेंगे। यह कार्य पूरे होने पर यहां निकाय के चुनाव कराएं जाएंगे।
फजीहत के बाद लोहिया संस्थान ने वापस लिया फैसला, पत्रकारों पर लगा बैन हटा विधानसभा चुनाव से पहले हुए पंचायत चुनाव में यहां वोटिंग नहीं हुई थी क्योंकि इसे पहले ही निकायों में शामिल कर लिया गया था। जहां विकास के कार्य भी शुरू हो चुके हैं। निकाय चुनाव से पहले होने वाले नए परिसीमन 2011 की जनगणना के अनुसार ही होगा। पहले कहा गया था नई जनगणना के आधार पर वार्डों का गठन होगा। लेकिन 2021 में जनगणना नहीं होने के बाद अब 2011 को ही परिसीमने के लिए आधार बनाकर इसका गठन किया जाएगा। परिसीमन वाले 56 जिले योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कई जिलों के नगर निकायों का दायरा बढ़ा दिया था। यहां नगर निगम, नगर पालिया और नगर पंचायत के क्षेत्र फल बढाए गए हैं। इसी आधार पर अब यहां परिसीमन कराकर नए वार्डों का गठन होगा। उसके बाद यहां पहली बार निकाय के चुनाव होंगे।
मंदाकिनी सैनिकों का नौंवे दिन भी जारी रहा नदी स्वच्छता अभियान, DM ने किया सहयोग जिस जिलों में परिसीमन होगा उसमें राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, जालौन, ललितपुर, शाहजहांपुर।

कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप 
नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी तुष्टिकरण की नीति के कारण प्रदेश को अराजक तत्वों ने गिरफ्त में ले लिया है और राज्य सरकार का तुष्टकरण का रवैया कांग्रेस के डूबने का सबसे बड़ा कारण बनेगा।
डा पूनिया ने जोधपुर में उपद्रव के बाद तनाव के मामले पर अपने बयान में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चूनौती बनी हुई है और राजस्थान के बारे में देश में शांतिप्रिय प्रदेश के रुप में एक मिसाल दी जाती थी लेकिन कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत के नेतृत्व में तुष्टकरण की राजनीति के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था भंग हुई है जो चूनौतीपूर्ण और चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि कल ईद की पूर्व संध्या पर जोधपुर में स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर भगवा ध्वज को उतारकर इस्लामिक झंडा लगाया गया और जिस तरीके से वहां हिंसा की गई, जिससे साफ तौर पर यह जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार का तुष्टीकरण रवैया उनके डूबने का सबसे बड़ा कारण बनेगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह तोड़फोड़ एवं अराजकता की कोशिश की गई हैं, यह एक बानगी है और करौली की घटना से साबित हो जाता है कि सरकार के संरक्षण में इस तरह की घटनाओं को किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रश्न उठता है कांग्रेस सरकार आती है तब ही इस तरह की घटना क्यों होती है, कयोंकि संरक्षण मिलता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति के कारण प्रदेश को अराजक तत्वों ने गिरफ्त में लिया है और यह कांग्रेस के डूबने का बड़ा कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति, सद्भाव एवं जन सुरक्षा के लिए अपने वोट बैंक की राजनीति को छोड़कर लोगों की सुरक्षा की फिक्र करनी चाहिए।

उत्तर भारत में हीटवेव से राहत, वर्षा भी होगी

उत्तर भारत में हीटवेव से राहत, वर्षा भी होगी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के राज्य गर्मी से परेशान थे। लेकिन अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत में मौसम बदलने की जानकारी दी है। उत्तर भारत के कई राज्यों को कुछ दिनों तक हीटवेव से राहत मिलेगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में चार दिनों तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। शिमला में 3 मई से 6 मई तक न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक रहने की संभावना है। आज 3 मई को शिमला में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है। तो वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। गर्मी से निजात पाने उत्तर भारत के मौदानी इलाकों से शिमला में छुट्टी मनाने गए सैलानियों को शिमला में बारिश का मजा लेने को मिल सकता है। हिमाचल प्रदेश के चंबा में मौसम ने करवट ली है। यहां 3 मई से 6 मई के बीच बारिश की संभावना है। आज 3 मई को चंबा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री, तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं कल यानी 4 मई की बात करें तो चंबा में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है। धर्मशाला में 3 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, 4 मई को धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। हिमाचल के धर्मशाला में भी चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सके: कोरोना

सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सके: कोरोना
सत्येंद्र पंवार  
मेरठ। कोरोना व आदर्श आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सके थे। अब शासन ने 76.50 लाख का बजट जारी कर सामूहिक विवाह समारोह आयोजन के लिए निर्देशित किया है। समारोह का लाभ लेने के लिए विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को आवेदन करना होगा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 76.50 लाख का बजट समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हुआ है। प्राप्त बजट से 410 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम आयोजन किया जाएग। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि जनपद में शीघ्र ही प्रशासन की देख-रेख में शहनाई गूंजेगी। सामूहिक विवाह समारोह का शानदार आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री, सांसद व विधायकगण भी मौजूद रहेंगे। समस्त अतिथियों के सत्कार व उपहार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। वर्तमान में सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित नियमों को पूरा कर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए वर वधू की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। कन्या के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख तक होनी चाहिए। विवाह के दौरान 35 हजर सीधे कन्या के खाते में भेजे जाएंगे। जबकि जोड़ों को उपहार स्वरूप 10 हजार रुपये के बजट की सामग्री प्रदान की जाएगी।






वेस्‍ट यूपी में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा

वेस्‍ट यूपी में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा 
सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। वेस्‍ट यूपी में मंगलवार को ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस मौके पर अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआएं मांगी। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान के बाद ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भीड़ नजर आई। मेरठ में ईदगाह सहित शहर में 50 स्थानों पर नमाज अदा करने की व्‍यवस्‍था की गई थी।सुबह ईदगाह पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। वहीं बागपत के रटौल की ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान भारी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद रहा। सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर जिलों में भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। हर जगह भारी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद रहा। मेरठ की सड़क पर नमाज न होने देने के शासन के फैसले के बाद सोमवार को शाही ईदगाह समेत अन्य प्रमुख मस्जिदों के इंतजामिया पेशो पेश में रहे। शाही ईदगाह में चूने से निशान लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया। शहर काजी जैनुस साजिदीन ने बताया कि ईद की नमाज पौने आठ बजे सुबह होगी। वहीं कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि सड़कों पर नमाज नहीं होगी। नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन ने कहा कि उन मस्जिदों में नमाज अदा करें जहां पर ईद की नमाज हो रही है।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...