मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

एचपीसीएल में ग्रेड सी, 186 पदों पर भर्ती निकाली

एचपीसीएल में ग्रेड सी, 186 पदों पर भर्ती निकाली

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने ग्रेड सी में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत टेक्नीशियन, लैब एनालिस्ट, जूनियर फायर ऑफिसर और सेफ्टी ऑफिसर के 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी: हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 186 पदों के लिए निकली भर्ती में सिलेक्शन होने पर हर महीने 26,000 से लेकर 76,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा पास होना चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50 फीसदी ही है। उच्चतर योग्यता (इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआईई) रखने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।

आयु सीमा: कैंडीडेट्स की आयु 1 अप्रैल 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 590 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवार कर सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद करियर सेक्शन पर क्लिक करें।

यहां विसाख रिफाइनरी टेक्नीशियन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
फिर ड्रॉप डाउन में दिए गए लिंक से उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। अब ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जाएं। उम्मीदवार वैकल्पिक तौर पर नीचे दिए गए लिंक से भी एप्लिकेशन पेज पर जा सकते हैं।

सबसे बुजुर्ग इंसान का 119 की उम्र में निधन

सबसे बुजुर्ग इंसान का 119 की उम्र में निधन
अखिलेश पांडेय       
टोक्यो। दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान जापान की केन तनाका का 119 साल की उम्र में निधन हो गया। केन तनाका ने 19 अप्रैल को पश्चिमी जापान के फुकुओका शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु की घोषणा जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने सोमवार 25 अप्रैल को की है।
केन तनाका का जन्म 2 जनवरी 1903 को हुआ था। उन्होंने 1922 में हिदेओ तनाका से शादी की थी। केन के पति ने 1937 से 1939 तक मिलिट्री में सर्विस की। केन ने अपने जीवन में नूडल की दुकान और चावल के केक की दुकान सहित कई व्यवसाय चलाए। केन ने 4 बच्चों को जन्म दिया और पांचवें को गोद लिया।तनाका को 2019 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे उम्रदराज जीवित इंसान के रूप में मान्यता दी थी। सोमवार को अपनी वेबसाइट पर तनाका की मौत की पुष्टि करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि वर्तमान में जीवित सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के खिताब की जांच की जा रही है।निधन के पहले तक केन तनाका की दिनचर्या प्रेरणादायक रही। वह रोज सुबह 6 बजे उठती थीं। दोपहर का समय वह मैथ्स की पहेलियों और कैलिग्राफी की प्रैक्टिस में समय गुजारती थीं। केन अपने अंतिम समय तक स्वस्थ रहीं और अपनी जिंदगी को ठीक ढंह से एंजॉय कर रही थीं। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर 2021 में टोक्यो ओलंपिक के लिए मशाल रिले में भाग लेने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते वे ऐसा नहीं कर सकीं।

मुंबई: पेरेंट्स नहीं बनना चाहतें रणवीर-दीपिका

मुंबई: पेरेंट्स नहीं बनना चाहतें रणवीर-दीपिका

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा चर्चा में रहते हैं। दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 2018 में शादी की है। आपको बता दें जब से दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की लाइफ में आई है, उनकी लाइफ में तो चार चांद लग गए हैं। रणवीर सिंह एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में निकाल रहे हैं। आपको बता दें दीपिका और रणवीर हमेशा सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को काफी समय हो चुका है। जिससे अब उनके फैंस नन्हे मेहमान के आने को देखने के लिए काफी बेताब है। लेकिन अब जो उनके बारे में खबर सामने आई है। वह काफी हैरान कर देने वाली है। उनके फैंस को थोड़ा मायूस करने वाली है।
आपको बता दें रणवीर सिंह के फैंस उनकी शादी को लेकर भी काफी खुश थे। अब उनके बच्चे को देखने के लिए भी काफी बेताब है। आपको बता दें रणवीर और दीपिका की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। वहीं दीपिका और रणवीर की शादी को लगभग 4 साल हो चुके है। अब इनके फैंस इनकी बेबी प्लानिंग के बारे में जाने के लिए काफी बेताब है। आपको बता दें, कि रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अभी अपने काम में काफी बिजी हैं।
वह अभी पेरेंट्स नहीं बनना चाहते हैं। जिसको लेकर अब साफ हो चुका है कि रणवीर सिंह अभी पता नहीं कब पेरेंट्स बनेंगे ? रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए थोड़ी यह मायूसी भरी खबर है क्योंकि उनके फैंस काफी बेताब थे। आपको बता दें, दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद रणवीर सिंह अपना पूरा फोकस अपने काम पर दे रहे हैं। वह एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में निकाल रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण भी अपने पति की मदद करती नजर आ रही हैं। एक बार दीपिका पादुकोण ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पति रणवीर सिंह अभी काफी ऊंचाई और छूना चाहते हैं, अभी बहुत कुछ करना चाहते हैं। अभी उनके सपने पूरे नहीं हुए हैं।

विश्व का रक्षा बजट 21.13 खरब डॉलर तक पहुंचा

विश्व का रक्षा बजट 21.13 खरब डॉलर तक पहुंचा

सुनील श्रीवास्तव
मॉस्को/कीव/स्टॉकहोम। रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान और इससे पहले भी दुनिया के कई देश अपने रक्षा खर्च पर अरबों और खरबों रुपये निवेश करते हैं। ये भी सही है कि विश्‍व के मौजूदा हालातों ने दुनिया के कई देशों की चिंता को बढ़ाया है। जिसके बाद आने वाले वर्षों में रक्षा पर होने वाला खर्च बढ़ने की पूरी संभावना है। मौजूदा समय में विश्व का रक्षा बजट 21.13 खरब डॉलर तक हो गया है।
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिप्री) के मुताबिक, पिछले वर्ष रक्षा बजट के सभी रिकार्ड टूट गए हैं। सिप्री के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष दुनिया के रक्षा बजट 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और यह 21.13 खरब डालर हो गया है। सिप्री के आंकड़ों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी के दौरान रक्षा खर्च में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हालांकि, कुछ देशों में इस दौरान रक्षा बजट पहले के मुकाबले कुछ कम भी हुआ है। लेकिन ये .1 प्रतिशत ही है। इसकी वजह महामारी रही है। जहां के रक्षा बजट में कमी आई है वहां पर महामारी की रोकथाम के लिए विकास पर अधिक निवेश किया गया है। इसकी वजह से रक्षा बजट में कुछ कमी आई है। वर्ष 2021 में रक्षा मद में वैश्विक अर्थव्यवस्था का 2.2 फीसदी खर्च हुआ है।
सिप्री के मिलिट्री एक्सपेंडिचर एंड आर्म्स प्रॉडक्शन प्रोग्राम (MEAPP) के वरिष्ठ शोधकर्ता डिएगो लोपेज डा सिल्वा का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान भले ही विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था गिरी थी लेकिन रक्षा बजट बढ़ा था। इस दौरान सैन्य खर्च 6.1 फीसदी बढ़ा है। भारत की ही बात करें तो भारत ने भी इस मद में काफी खर्च किया। वहीं अमेरिका का खर्च इस मद में कुछ कम हुआ है। अमेरिका ने इस दौरान 800 अरब डालर से अधिक इस पर खर्च किया है। जो उसकी कुल जीडीपी का 3.6 प्रतिशत है। हालांकि ये पहले 3.7 प्रतिशत था।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए मामलें   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,483 नए मामलें सामने आए है। वहीं, 1 हजार, 970 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। दैनिक पॉजिटिव दर 0.55 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 हजार 483 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,399 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 23 हजार 622 लोग जान गंवा चुके है।
वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार 636 है। देश में वैक्सीन की अब तक 187 करोड़ 95 लाख 76 हजार 423 डोज दी जा चुकी है। इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 23 हजार 311 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

पाक: कार में हुआ धमाका, 4 लोगों की मौंत

पाक: कार में हुआ धमाका, 4 लोगों की मौंत    

सुनील श्रीवास्तव      
कराची। पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार धमाका हुआ है। एक कार में हुए धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौंत हो गई। धमाके में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक कार में धमाका हुआ है। यह कराची यूनिवर्सिटी में एक चीनी भाषा शिक्षण केंद्र है। घटना के बाद बचाव और सुरक्षा एजेंसियों ने ​​मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है। 
मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में करीब 7 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी है कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर के कारण हुआ था। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

घोषणा: दिल्ली-पंजाब के बीच 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट'

घोषणा: दिल्ली-पंजाब के बीच 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट' 

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली और पंजाब के बीच ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट’ करने की घोषणा की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली और पंजाब सरकार ने ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट’ किया है। ये आज़ाद भारत में एतिहासिक कदम है। ये कहना गलत होगा कि सिर्फ हमने ही अच्छा काम किया। पिछले 75 सालों में बहुत राज्य सरकारों ने अच्छा काम किया। लेकिन राज्यों ने एक दूसरे से सीखा नहीं है, सभी लोग केवल राजनीति में फंसे रहे हैं। लेकिन आज इस न‌ए एग्रीमेंट से हमने ये तय किया है कि जो दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है।
उसे समझौते के तहत पंजाब में भी पहुंचाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अच्छे काम पंजाब में जाएंगे और पंजाब के अच्छे काम दिल्ली आएंगे। ये एंग्रीमेंट एक मील का पत्थर साबित होगा।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह ऐग्रीमेंट एक तरह से ज्ञान का आदान-प्रदान है। कहते हैं हमेशा सीखते रहना चाहिये। कई बार दोस्तों से सीखने को मिलता है और कई बार बुजुर्गों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। 
जब मैं आर्टिस्ट था तो दुनियाभर में जाता था। वहां अमेरिका- कनाडा जैसे देशों में जो मैंने अस्पताल और स्कूल देखे थे वो हमने अब दिल्ली में देखे है। यही मॉडल हम पंजाब में भी लागू करेंगे। पंजाब में डॉक्टर भी है और टीचर्स भी है। जब में सांसद था तो कोरोना के दौरान मैं वेंटिलेटर देना चाहता था लेकिन वेंटिलेटर चलाने वाला अस्पताल में कोई नहीं था। ऐसी ही कई और चीजें देने जाता था तो सरकारी अस्पतालों में कोई उसे ऑपरेट करने वाला तक नहीं मिलता था। कल मैं दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में घूमने गया यहाँ अस्पताल किसी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है। ऐसे ही अस्पताल और स्कूल अब पंजाब में बनायेंगे क्योंकि पंजाब में अब तक जो स्कूल और अस्पताल थे उसकी हालत बहुत ज़्यादा ख़राब है उनको ठीक करना है।
बता दें कि बताते चलें कि ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट’ के तहत दोनों ही सरकार अपने अधिकारियों और मंत्रियों को समय-समय पर दूसरे राज्य में भेजेंगे और ‘नॉलेज शेयर करेंगे। बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दोनों सरकारों के बीच नॉलेज साझा किया जाएगा।

विशेषाधिकार समूह में शामिल होने की पेशकश

विशेषाधिकार समूह में शामिल होने की पेशकश

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024’ का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई। लेकिन, उन्होंने इनकार कर दिया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रशांत किशोर की प्रस्तुति और उनके साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह-2024’ का गठन किया और किशोर को निर्धारित जिम्मेदारी के साथ इस समूह का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इनकार कर दिया। हम उनके प्रयासों और पार्टी को दिए गए सुझावों की सराहना करते हैं।

राजनीति: 29 अप्रैल को शामली आएंगी राज्यपाल

राजनीति: 29 अप्रैल को शामली आएंगी राज्यपाल 

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। उत्तर-प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 29 अप्रैल को शामली आएंगी। यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। जिला प्रशासन को राज्यपाल का अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त हो गया है। राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर ने अफसरों के साथ बैठक की।
अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल 28 अप्रैल को सहारनपुर में पहुंचेंगी। 
29 अप्रैल को सहारनपुर से थानाभवन में अर्पण पब्लिक स्कूल में जिले के उद्यमियों, समाजसेवियों व संस्थाओं के आंगनबाड़ी केंद्रों के गोद लेने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र जलालपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर में लोक निर्माण विभाग बनत के डाक बंगले पर रुकेंगी। इसके बाद जिला अस्पताल में निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगी। फिर बनत वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करेंगी। शाम को बनत से सर्किट हाउस सहारनपुर के लिए रवाना होंगी। 30 अप्रैल को मां शाकंभरी देवी मंदिर के दर्शन के बाद 11 बजे सहारनपुर में आएंगी। वहां सरसावा से लखनऊ के लिए रवाना होंगी।

एलन मस्क के पास अब ट्विटर का पूरा कंट्रोल

एलन मस्क के पास अब ट्विटर का पूरा कंट्रोल 

अखिलेश पांडेय    
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। ट्विटर के मालिक बनें एलन मस्क के पास अब ट्विटर का पुरा कंट्रोल होगा। जिसके साथ यह अब प्राइवेट कंपनी बन जाएगी। ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद कंपनी में कई बड़े बदलाव होंगे, अभी तक ट्विटर पब्लिक कंपनी है। जिसके कई स्टेक होल्डर्स हैं। मस्क ने कहा था कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसे प्राइवेट बनाना होगा। एक बयान में एलन मस्क ने कहा है कि अब ट्विटर को ओपन सोर्स किया जाएगा। एलन मस्क ने ट्विटर के ख़रीदने के पीछे की वजह फ़्री स्पीच बताया है। 
इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर में काफ़ी पोटेंशियल है। लेकिन, इसके लिए कंपनी को प्राइवेट बनाना होगा। एलन मस्क का मानना है कि फ़्री स्पीच के लिए ट्विटर के ऐल्गोरिद्म को ओपन सोर्स बनाना होगा।
हाल ही में एक इंटरव्यू क दौरान एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर यूज़र्स को ये जानने का हक़ होना चाहिए कि उनका ट्विट डिमोट या प्रोमोट किया जा रहा है, किस आधार पर किया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी यूज़र्स को मिलनी चाहिए। ट्विटर ख़रीदने से पहले मस्क ने कहा था कि ट्विटर ख़रीदने के बाद वो प्लैटफ़ॉर्म के सभी यूज़र्स को ऑथेन्टिकेट करेंगे, यानी ट्विटर पर सभी यूज़र्स असली होंगे। मौजूदा समय में ट्विटर पर फ़र्ज़ी अकाउंट्स है।

डीजल-पेट्रोल के दामों में बनी रहीं स्थिरता

डीजल-पेट्रोल के दामों में बनी रहीं स्थिरता

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये से ऊपर चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छ: बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

4 गिरोह के लीडर व सदस्यों को सूचीबद्ध किया

4 गिरोह के लीडर व सदस्यों को सूचीबद्ध किया

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। पुलिस ने लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल चार गिरोह के लीडर और उनके सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि सूचीबद्ध किए गए गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाएगी और उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।एसएसपी ने बताया कि शहर कोतवाली, झिंझाना और कैराना पुलिस ने चार गिरोह सूचीबद्ध किए गए हैं। इनमें एक गिरोह के लीडर का नाम सन्नी निवासी दैदपुरा थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर और उसके सदस्यों के नाम विशाल उर्फ पहाड़ी निवासी बहलोलपुर थाना रामपुर जनपद सहारनपुर, पारूल उर्फ रोहित निवासी दैदपुरा थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर हैं।
दूसरे गिरोह के लीडर का नाम सावेज निवासी गांव रामड़ा थाना कैराना और सदस्यों के नाम रहीश निवासी गांव रामड़ा, फैसल निवासी मोहल्ला रेतावाला कैराना, जीशान व भिंडी निवासी मोहल्ला अंसारियान कैराना हैं। तीसरे गिरोह के लीडर का नाम राजेंद्र निवासी मोहल्ला माजरा झिंझाना और सदस्यों के नाम इमरान उर्फ खलीफा निवासी नई बस्ती बुढ़ाना, जितेंद्र निवासी लहरीपुर मजरा भमेड़ी शाहपुर थाना झिंझाना, साबिर निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी बुढ़ाना, आशू निवासी मोहल्ला इस्लामनगर बुढ़ाना, दिलशाद निवासी नई बस्ती बुढ़ाना, शौकीन निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी बुढ़ाना व आमिर निवासी मोहल्ला लोहसाना रोड बुढ़ाना हैं।चौथे गिरोह के लीडर का नाम कार्तिक उर्फ डैनी निवासी गांव इनामपुरा थाना मंडावर जनपद बिजनौर है और गिरोह के सदस्यों के नाम पतंगा उर्फ पटगा निवासी गांव इनामपुरा, अटरिया उर्फ विकास निवासी जोगेंद्र नगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, लोकेंद्र निवासी मोहल्ला सैदपुर थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर है। एसएसपी ने बताया कि इन गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...