गुरुवार, 24 मार्च 2022

24 घंटे में कोरोना के 1 हजार, 1938 नए मामलें

24 घंटे में कोरोना के 1 हजार, 1938 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली।‌ देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में बृहस्पतिवार को भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक हजार, 1938 नए मामलें सामने आए हैं और 67 लोगों की मौंत हो गई। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 31 लाख 81 हजार 809 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 23 लाख 30 हजार 356 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,21,21,816) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

बंदियों से जेल में जाकर मुलाकात कर सकेंगे परिवार

बंदियों से जेल में जाकर मुलाकात कर सकेंगे परिवार   

संदीप मिश्र         
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में गिरावट के बाद सरकार धीरे-धीरे छूट दे रही है। इस बीच जिला कारागार में बंद कैदी और बंदियों के परिवार के लिए अच्छी खबर है। अब वह उनसे जेल में जाकर मुलाकात कर सकेंगे। शासन ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ मुलाकात कराने का आदेश दे दिया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने जेल कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। प्रतिबंध के कारण जेल कैदी होली में अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाए थे। प्रयागराज जिले के नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पांडे ने कहा कि सरकार ने कुछ शर्तों के साथ जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात करने की अनुमति दे दी है।
आदेश के अनुसार, कैदी सप्ताह में केवल एक बार किसी परिजन से मिल सकते हैं। कैदी से मिलने वाले व्यक्ति को डबल डोज वैक्सीनेशन के प्रमाणपत्र के अलावा 72 घंटे के भीतर का RTPCR जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। इसके बाद हैंड सैनिटाइजर से सैनिटाइज करते रहें और फेस मास्क लगाएं रहे। साथ ही जेल में प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग की जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पांडे ने कहा कि कैदी को उसके बैरक में जाने से पहले उसे सैनिटाइज किया जाएगा।  कौशांबी जेल के अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि आदेश मिलने के बाद सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और जेल में कैदी को परिजन से अनुमति देते समय सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-167, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, मार्च 25, 2022
3. शक-1984, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-34+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 23 मार्च 2022

'नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट' का शुभारंभ

'नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट' का शुभारंभ    

नीरज जैन/संदीप मिश्र                 
लखनऊ। बुधवार को नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट का शुभारंभ लखनऊ में किया गया। जिसमें उमेश राणा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कई राज्यों से आये पत्रकार बंधुओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यर्पण कर स्वागत किया तथा लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगों ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उसका मैं स्वागत करता हूँ और मैं इस यूनिट को अपनी जिम्मेदारी के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा तथा देश व प्रदेश स्तर पर अपने पत्रकार साथियों के लिए पत्रकारिता से संबंधित समस्यों के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश करूंगा। मेरठ से वरिष्ठ पत्रकार राजन त्यागी ने कहा पत्रकार एक्ट बनने तक संघर्ष जारी रहेगा। क्योंकि, पत्रकार एक्ट ना होने से आए दिन, पत्रकारों का उत्पीड़न होता है। समाज के सभी समुदायों का एक्ट है, परंतु पत्रकार के हितों के लिए कोई भी एक्ट नहीं है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय संयोजक बलरामपुर के पत्रकार शुकदेव चौरसिया ने यूनिट में अपनी बात रखते हुए संगठन को आर्थिक बल पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी संघ को मजबूती देने के लिए सक्रिय सदस्यों की भी जरूरत होती है। जिसमे संघ के सदस्यों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। जहाँ भी पत्रकारिता से संबंधित पत्रकारों के ऊपर समस्या आती है तो संघ के सदस्यों में एकता दिखाने की जरूरत होती है।
संघ में आये हुए पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए संयोजक राजेन्द्र पंत "रमाकांत" ने कविता के बोल से सभी को अपनी बाणी से मुग्ध करके यूनिट की मजबूती के लिए काफी देर तक लोगों को ध्यानाकर्षण किया। सभा को आज का कानपुर के संवाददाता संपादक डॉ इकबाल अहमद ने भी संबोधित किया।
सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय बब्बल सक्सेना ने किया तथा आए हुए अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार तथा हिंदुस्तान टीवी चैनल के संपादक अनिल कुमार गिरी ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार योगेश पांडे, एजाज अंसारी, मनोज तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, श्रवण चौहान, सुधीर शर्मा, रामकुमार अधिवक्ता, देवेंद्र उपाध्याय, विनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।

गृहमंत्री विज ने कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

गृहमंत्री विज ने कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा    

राणा ओबरॉय         
चंडीगढ़। बुधवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को कश्मीर के मुद्दे पर घेरा है। विज ने बुधवार को ट्वीट किया कि यह कांग्रेस के सिद्धांत, कश्मीरी पंडितों के शोषण और उनके पलायन के लिए मजबूर है। भारत के कुछ हिस्सों में विभिन्न आतंकवादी समूहों का धर्म के आधार पर विभाजन, 1984 में सिखों की क्रूर हत्या, सुभाष चंद्र बोस की मौत का अनसुलझा रहस्य, लाल बहादुर शास्त्री और कई ओर। 
विज ने अपने ट्वीट से कांग्रेस को उपरोक्त सभी मामलों का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि विज के इस ट्वीट पर उनकी आलोचना भी हो रही है। आलोचक बृजेश पांड ने उन्हें कहा कि शर्म करो मंत्री के पद पर बैठकर झूठ बोलते हो। देश को गुमराह करने का प्रयास करते हो। सारा किया धरा तुम्हारी पार्टी का है। साजिश करके वीपी सरकार में कश्मीरी पंडितों को पलायन पर मजबूर किया। क्योंकि, तुम नफरतियों को एजेंडे से मतलब है।

कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर दिशा-निर्देश दिए

कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर दिशा-निर्देश दिए     

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नजारत, ईआरके सेक्शन, आबकारी, जिला सूचना कार्यालय, अपर नगर मजिस्ट्रेटों के कार्यालयों सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने पटल सहायकों को पत्रावलियों को व्यस्थित रखने एवं कक्षों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया है। 
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाजिर को कलेक्ट्रेट परिसर की बिल्डिंग की पोताई कराने तथा मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था भी बनाये रखने हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संगम सभागार में 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक: डीएम

संगम सभागार में 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक: डीएम  

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान देने के लिए सभी कार्यदायी संस्थाओं के नोडल तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 
उन्होंने नहरों में सिल्ट सफाई के कार्य की जानकारी ली, तथा सही जानकारी न दे पाने के कारण सहायक अभियंता सिंचाई (यमुनापार) को स्पष्टीकरण तलब तथा उन्होंने जो भी तलाब है, उसे कैनाल द्वारा भरने के निर्देश दिए है। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया है कि बोरिंग के कार्यों में और तेजी लायी जाये तथा लक्ष्य के सापेक्ष उसे पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहां कि जिस भी विभाग का विद्युत बिल अभी तक बकाया है।
उसे समय से जमा किये जाने के निर्देश दिये है तथा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि पशुओं के लिए चारे तथा उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने पोषण अभियान के तहत उपलब्ध कराये जा रहे पोषण (खाद्यान्न) की गुणवत्ता व वितरण का सत्यापन कराकर इसकी मानीटरिंग करते रहने के  निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, डीडीओ श्री ए.के मौर्या, डीएसटीओ श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला

25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला   

सुनील श्रीवास्तव          
सिडनी। दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने महज 25 साल की उम्र में ही टेनिस से संन्यास लेने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी के इस फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए एश्ले बार्टी ने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने इमोशनल वीडियो में कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूंगी, यह कहना काफी मुश्किल है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं।' 
उन्होंने कहा कि 'मुझे बस इतना पता है कि इस समय मेरा दिल जानता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही फैसला है। टेनिस ने मुझे जो कुछ भी दिया मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है संन्यास लेने का और अपने और सपनों का पीछा करने का।' 
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पिछले तीन साल में तीन बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही उन्होंने 15 सिंगल्स जीते हैं।

शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  

बृजेश केसरवानी                 

प्रयागराज। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तिथि को सन् 1931 में स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर नामक तीन निर्भीक क्रान्तिकारियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार एवं जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य तथा संस्कृति विभाग के अधिकारी गुलाम सरवर व कर्मचारीगण ने चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा एवं सरदार भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात् पुलिस के जवानों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा बैण्ड पर राष्ट्रधुन कर वादन हुआ।

इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें उद्यान अधीक्षक उमेश उत्तम, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा अनिल गुप्ता ने अपने उद्गार व्यक्त किये। हरिश्चन्द्र दुबे एवं शैलेन्द्र मिश्रा ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को लाभांवित किया। नीरज ठाकुर ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर देशभक्ति की भावना जागृत की। पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर पटेल ने किया। इस अवसर पर पं. राकेश तिवारी, श्रीमती छाया, डॉ. शाकिरा तलत, अस्मा शम्स, राकेश कुमार वर्मा, विकास यादव, रोशन लाल, मो. शफीक, कल्लू लाल आदि उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया दी

पीएम मोदी ने हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया दी   

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा ने पूरे भारत में तूल पकड़ लिया है। ममता सरकार भी घिरती हुईं नजर आ रहीं हैं। टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद हिंसा फैलने के पर यहां गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। बंगाल में हुई इस हिंसा पर राजनीति भी छिड़ गई है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं।

साथ ही कहा कि अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी। इसके अलावा पीएम ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसके लिए केंद्र सरकार तैयार है।

बजरंगबली को 'दलित' बताने पर सीएम को नोटिस

बजरंगबली को 'दलित' बताने पर सीएम को नोटिस   

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को राज्य में दोबारा से प्रचंड जीत दिलाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अदालत की ओर से नोटिस जारी किया गया है। बजरंगबली को दलित बताने के मामलें को लेकर दायर की गई याचिका के संबंध में अदालत ने सीएम योगी को यह नोटिस भेजा है, कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मामलें की अगली सुनवाई 26 अप्रैल, निर्धारित की है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मऊ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से नोटिस जारी किया गया है। 
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के भगवानपुरा कस्बा निवासी नवलकिशोर शर्मा ने एमपी एमएलए विशेष कोर्ट की मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी की अदालत में एक परिवाद दाखिल किया था। इसमें मुख्यमंत्री अजय बिष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ को आरोपी बनाया गया है। नवल किशोर की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के अलवर जनपद के मालखेड़ा में वर्ष 2018 की 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान आयोजित की गई एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बजरंगबली बनवासी गिरीवासी और दलित थे। नवल किशोर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान से परिवादी व बजरंगबली में आस्था रखने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से इस शिकायत को खारिज कर दिया गया था। 
जज श्वेता चौधरी ने 11 मार्च को कहा था कि घटना स्थल राजस्थान का है और यह मऊ क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला है। याची नवल किशोर की ओर से इस मामले को जिला अदालत में चुनौती दी गई है। सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश ने फौजदारी निगरानी के रूप में दर्ज कर सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।

पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती नेे बीजेपी पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती नेे बीजेपी पर बोला हमला  

इकबाल अंसारी        
श्रीनगर। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर बवाल भी मचा हुआ है। इस फिल्म पर जमकर राजनीति हो रही है। अब इस फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की तरफ से बयान सामने आया है। 
जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ किया होता तो आज हालात अलग होते।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...