बुधवार, 23 मार्च 2022

शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  

बृजेश केसरवानी                 

प्रयागराज। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तिथि को सन् 1931 में स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर नामक तीन निर्भीक क्रान्तिकारियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार एवं जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य तथा संस्कृति विभाग के अधिकारी गुलाम सरवर व कर्मचारीगण ने चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा एवं सरदार भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात् पुलिस के जवानों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा बैण्ड पर राष्ट्रधुन कर वादन हुआ।

इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें उद्यान अधीक्षक उमेश उत्तम, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा अनिल गुप्ता ने अपने उद्गार व्यक्त किये। हरिश्चन्द्र दुबे एवं शैलेन्द्र मिश्रा ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को लाभांवित किया। नीरज ठाकुर ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर देशभक्ति की भावना जागृत की। पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर पटेल ने किया। इस अवसर पर पं. राकेश तिवारी, श्रीमती छाया, डॉ. शाकिरा तलत, अस्मा शम्स, राकेश कुमार वर्मा, विकास यादव, रोशन लाल, मो. शफीक, कल्लू लाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...