गुरुवार, 16 सितंबर 2021

माता सीता का किरदार निभाती नजर आयेंगी कंगना

कविता गर्ग          

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर माता सीता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कंगना रनौत अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर माता सीता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इस बात की जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'सीता' में मुख्य किरदार निभाने वाली है। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, "द इनकेरनेशन- सीता, मैं बहुत खुश हूं इस फिल्म में टाइटल रोल निभाने के लिए इस टैलेंटेड आर्टिस्ट की टीम के साथ। सीता राम के आशीर्वाद से। जय सियाराम'।"

बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक मायथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म होगी, जिसका निर्देशन अलौकिक देसाई करने जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11वें दिन बदलाव नहीं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तेल कीमतों में उबाल आने बीच गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। गत पांच सितंबर को इन दाेनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अमेरिका में कच्चे तेल की खपत बढ़़ने के मद्देनजर कल इसकी कीमतों में तेजी रही। कल ब्रेंट क्रूड 2.5 फीसद बढ़कर 75.46 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 3.05 प्रतिशत चढ़कर 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था।

ट्रक से टकराने से बस में सवार दो लोगों की मौंत

हरिओम उपाध्याय       

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही बस के ट्रक से टकराने से बस में सवार दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे मे मारे गये लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। जबकि घायलो के निशुल्क उपचार के लिए डीएम और सीएमओ को निर्देशित किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि एक्सप्रेस वे के चैनल नम्बर 105 और 106 के बीच टिमरुआ कट जे पास देर रात करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टरनुमा वाहन को बचाने के प्रयास में बस की ट्रक से टक्कर हो गयी। हादसे के समय बस में करीब 65 यात्री सवार थे जिनमें अधिकतर गहरी नींद में थे।

घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसें में बस का चालक और एक यात्री की मृत्यु हो गयी जबकि अन्य 13 की हालत गंभीर बनी हुयी है। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे की एक लेन में यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा।

चीन: 6.0 तीव्रता वाले भूकंप से 3 लोगों की मौंत

बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में लुझोउ शहर के लक्सियन काउंटी में 6.0 तीव्रता वाले आये भूकंप से कम से कम तीन लोगों की मौत तथा 60 अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार अस्पताल में भर्ती कराये गये घायल लोगों में से तीन की हालत गंभीर है। चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर के अनुसार भूकंप सुबह 0433 बजे आया। भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई में स्थित था।

विश्व में 46.59 लाख से ज्यादा लोगों की मौंत हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा और इस बीमारी से अब तक 46.59 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.63 करोड़ हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 करोड़ 63 लाख 56 हजार 635 हो गयी है। जबकि 46 लाख 59 हजार 411 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 4.15 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.66 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,570 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 हो गया है। इस दौरान 38,303 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 हो गयी है। सक्रिय मामले 8164 घटकर तीन लाख 42 हजार 923 रह गये हैं। इसी अवधि में 431 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,43,928 हो गया है।

पुडुचेरी: लॉकडाउन की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ीं

पुडुचेरी। पुडुचेरी सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी। सरकार ने हालांकि पाबंदियों में कुछ छूट भी दी है। आधिकारिक बयान के मुताबिक मौजूदा समय में रात 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा और सामाजिक/मनोरंजन से संबंधित सभाओं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी विभाग कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे और सचिवों / विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कर्मचारियों को कोविड-19 टीका लगाया गया है। शैक्षणिक संस्थानों ने एक सितंबर से काम करना शुरू कर दिया है और यह जारी रहेगा। सभी दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक सब्जी तथा फलों के स्टॉल लगे रहेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-397 (साल-02)
2. शुक्रवार, सितंबर 17, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 15 सितंबर 2021

अमेरिका में पकड़ को मजबूत कर रहा पाकिस्तान

वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। अमेरिकी टॉप थिंक टैंक ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित अलगाववादी खालिस्तानी समूह अमेरिका में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। उसने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार इन संगठनों की भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए नई दिल्ली द्वारा की गई अपीलों के प्रति उदासीन रही है।

'हडसन इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट 'पाकिस्तान का अस्थिरता का षड्यंत्र। अमेरिका में खालिस्तान की सक्रियता में पाकिस्तान द्वारा इन संगठनों को दिए जा रहे समर्थन की जांच करने के लिए 'अमेरिका के भीतर खालिस्तान और कश्मीर अलगाववादी समूहों' के आचरण को आंका है।

23 से पंजाब के तीन दिवसीय दौरा करेंगे टिकैत

जालंधर। दिल्ली मोर्चा और मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पंजाब के लोगों का धन्यवाद करने और हरमंदिर साहब में माथा टेकने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत 23 सितंबर से पंजाब के तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के महा सचिव हरिन्दर सिंह लक्खोवाल ने बुधवार को बताया कि महाकिसान पंचायत की सफलता पर गुरू साहिबान का शुक्राना अदा करने के लिए राकेश टिकैत 23 सितंबर को गाजीपुर बार्डर से सुबह दस बजे रवाना होंगे और राजपुरा, डेहलों से होते हुए रात को लक्खोवाल में रूकेंगे। वह 24 सितंबर को जालंधर और रईया होते हुए शाम को अमृतसर पहुंचेगे तथा 25 सितंबर को पट्टी, जीरा, मोगा, चोकीमान टोल प्लाजा होते हुए वापस गाजीपुर बार्डर पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रेस सम्मेलन तथा किसानों को भी संबोधित कर 27 सितंबर के भारत बंद की अपील करेंगे।

ग्राम जाटम में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। समर्थ जन कल्याण समिति द्वारा,मोर मायका के तहत कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर ग्राम जाटम में सम्पन्न हुआ। आयोजन में गरीब निर्धन महिलाएं और जिनका मायका खत्म हो चुका है। उनके लिए तीजा पर्व का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य उनको मायके का सुख देना चाहती थी। इसके लिए सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया एंंव भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा फूलोदेवी नेताम विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष अनिता नेताम, उपाध्यक्ष सुब्रतो सुलतान बागड़ी, सहदेव नाग बसंती, हरिराम मंडावी, जुग्धर नाग, नीता ठाकुर, जगन्नाथ नतंजी अमन बैस एवं सभी ग्राम पंचों गणमान्य का आभार समति की अध्यक्ष जया द्विवेदी द्वारा दिया गया। 

चौड़ीकरण व सुढृढीकरण कार्यो का शिलान्यास किया

कौशाम्बी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ सें वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में जिला पंचायतों द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से निर्मित संपर्क मार्गों का लोकार्पण तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत स्वीकृति मार्गो का चौड़ीकरण एवं सुढृढीकरण कार्यो का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनपद कौशाम्बी में जिला पंचायत द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से निर्माण कराये गये कुल 07 संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया गया। जिसमें विकास खण्ड मूरतगंज के अन्तर्गत जी.टी रोड काजीपुर से सैय्यद सरांवा मार्ग का नवीनीकरण एवं जी.टी रोड से सिहोरी संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य सम्मिलित हैं। 
इसी प्रकार विकास खण्ड सिराथू के अन्तर्गत मंगरोहनी से मवई कला संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड कौशाम्बी के अन्तर्गत बटबंधुरी से बल्लोपुर सम्पर्क मार्ग के अवशेष भाग पर पीसी सीसी व नाली निर्माण कार्य एवं म्यौहर काजू पीएमजीएसवाई मार्ग अर्का पुलिस चौकी से कदिलापुर संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड सरसंवा के अन्तर्गत बभन पुरवा से खैरातियापार गौरा संपर्क मार्ग का पीसी एवं नाली निर्माण कार्य एवं करारी शाहपुर मार्ग से बहादुरपुर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य सम्मिलित है। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत-  एसएच-95 से मेडुआ सलेमपुर मार्ग टीएनपीएस रोड 4 किलोमीटर से भगवानपुर बहुगुरा मार्ग, मुस्तफाबाद से बन्थरी मार्ग, बी.एच रोड से कायमपुर मार्ग, करेन्दा उपरहार से भोपतपुर मार्ग, एवं असाढ़ा से बैसकांठी मार्ग चौड़ीकरण एवं सुढृढ़ीकरण के कार्यो का शिलान्यास किया गया इस अवसर पर एन.आई सी में अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

सरकार ने खाका तैयार करने का कार्य शुरू किया

अतुल त्यागी
हापुड़। उत्तर प्रदेश में जल्द ही ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कृषि कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में भी अवैध रूप से किया जा सकेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक खाका तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने सोमवार को लखनऊ में अधिकारियों के साथ एक बैठक ली और कई प्रकार की ट्रैक्टर ट्राली के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। अब तकनीकी अधिकारियों के द्वारा ट्राली का अनुमोदित डिजाइन तैयार कराया जायेगा इसके बाद कृषि कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में वैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग किया जाएगा। जिसके लिए परिवहन विभाग जल्दी ही ट्राली का पंजीकरण शुरू करेगा कृषि कार्य के अलावा जितने भी व्यावसायिक कार्यों में ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग हो रहा है। वह अवैध रूप से हो रहा है। जिसको लेकर परिवहन विभाग समस्याओं का निवारण करने को लेकर अहम कदम उठाने जा रहा है।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...