शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

लुपिट ने फ़ुज़ियान प्रांत में दूसरा लैंडफॉल बनाया

बीजिंग। टाइफून लुपिट ने पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में अपना दूसरा लैंडफॉल बनाया। जिससे भारी बारिश हुई और हजारों लोगों को निकालने में मदद मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम करीब 4.50 बजे झांगझोउ शहर के डोंगशान कंटी में आंधी आई। इसके केंद्र के पास अधिकतम हवा की गति 18 मीटर प्रति सेकंड के साथ राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि यह इस साल नौवें तूफान के ग्वांगडोंग प्रांत के शान्ताउ शहर में गुरुवार सुबह करीब 11.20 बजे उतरने के कुछ ही घंटों बाद था।
प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार, फ़ुज़ियान ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से, शाम 6 बजे तक, 25,000 लोगों को निकाला था और 153 मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बंदरगाह पर वापस बुला लिया था।कुल 218 बंदरगाह और तटीय दर्शनीय स्थलों के साथ-साथ 88 नौका लाइनों को बंद कर दिया गया है। फ़ूज़ौ और झांगझोउ सहित शहरों ने लुपिट द्वारा लाई गई मूसलाधार बारिश के बीच बाढ़ और जलभराव के लिए एक आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है। विशेषज्ञों ने भूगर्भीय आपदाओं के बढ़ते जोखिमों की भी चेतावनी दी है, क्योंकि प्रांत के तटीय क्षेत्रों में आंधी आने की आशंका है।

भारत सहित कई देशों ने चीन सागर में युद्धपोत भेजे

बीजिंग। दक्षिण चीन सागर में हलचल बढ़ गई है। अमेरिका के बाद अब चीन भी बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करने जा रहा है। खबर है कि ऐसे समय में जब अमेरिका चीन को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रहा है। ब्रिटेन, जर्मनी और भारत सहित कई देशों ने दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत भेजे हैं या फिर भेजने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में अब चीन ने भी घोषणा की है कि वह शुक्रवार से सैन्य अभ्यास करेगा।
दक्षिण चीन सागर में मंगलवार तक एक विशाल नेविगेशन प्रतिबंध क्षेत्र की स्थापना की जा चुकी है। कुछ पर्यवेक्षकों ने कहा कि यह पिछले साल आयोजित एक ड्रिल जैसा दिखता है, जिसमें चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कथित तौर पर लाइव-फायर "एयरक्राफ्ट कैरियर किलर" एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल से अभ्यास किया था।विशेषज्ञों ने कहा कि आगामी ड्रिल को लेकर अटकलबाजी बना हुआ है। चीन शुक्रवार से मंगलवार तक दक्षिण चीन सागर में एक सैन्य प्रशिक्षण आयोजित करेगा। अन्य जहाजों को नेविगेशन प्रतिबंध क्षेत्र में प्रवेश करने की मनाही होगी। बुधवार को समुद्री सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी एक नोटिस में यह बात कही गई है। नोटिस में अभ्यास पर अधिक विवरण नहीं दिया गया था, लेकिन ताइपे स्थित एक समाचार एजेंसी ने बताया कि पीएलए ने पिछले साल इसी तरह के अभ्यास में दक्षिण चीन सागर में जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया था।
24 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित पिछले साल के अभ्यास में लगभग उसी स्थान पर और समुद्री सुरक्षा प्रशासन द्वारा घोषित समान आकार के नेविगेशन प्रतिबंध क्षेत्र को भी दिखाया गया था।
अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने तब अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा कि चीन ने उस अभ्यास में दक्षिण चीन सागर में चार मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं, जो हैनान द्वीप और ज़िशा द्वीप समूह के बीच के क्षेत्र में उतरी। इसे विदेशी मीडिया द्वारा व्यापक रूप से पीएलए परीक्षण एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों के रूप में व्याख्या किया गया था।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने 27 अगस्त, 2020 को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हाल में हुए चीनी सैन्य अभ्यास नियमित थे। इस दौरान किसी भी देश को निशाना नहीं बनाया गया।
चीन शस्त्र नियंत्रण और निरस्त्रीकरण संघ के एक वरिष्ठ सलाहकार जू गुआंग्यु ने गुरुवार को ग्लोबल टाइम्स को बताया, ''सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दक्षिण चीन सागर में इस साल के पीएलए अभ्यास में जहाज-विरोधी अभ्यास की संभावना होगी।'' जू ने कहा कि डीएफ श्रृंखला में मिसाइलों सहित जहाज-आधारित और भूमि-आधारित एंटी-शिप मिसाइलों की एक लंबी दूरी है। यही कारण है कि अभ्यास के लिए इतने बड़े क्षेत्र की आवश्यकता है। जू ने कहा कि इस साल के अभ्यास को बढ़ाया जा सकता है।
चीनी सैन्य विशेषज्ञ और टीवी कमेंटेटर सोंग झोंगपिंग ने गुरुवार को ग्लोबल टाइम्स को बताया कि पीएलए कई सैन्य सेवाओं की विशेषता वाले संयुक्त अभियानों की अवधारणा की वकालत कर रहा है। इसमें पीएलए रॉकेट फोर्स और एक अन्य लाइव-फायर एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल शामिल हो सकती है। यदि नहीं, तो अभ्यास में संयुक्त समुद्री और हवाई बलों की संभावना होगी। सोंग ने यह बात कही है।
चीनी सैन्य उड्डयन विशेषज्ञ फू कियानशाओ ने गुरुवार को ग्लोबल टाइम्स को बताया कि एक और एयरक्राफ्ट कैरियर किलर का परीक्षण संभव है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ नेविगेशन प्रतिबंध नोटिस के आधार पर इसके बारे में बताना मुश्किल है।
अमेरिकी मीडिया आउटलेट ने विदेशी उपग्रह चित्रों का हवाला देते हुए बताया कि चीन का दूसरा विमानवाहक पोत, शेडोंग, पिछले सप्ताह अभ्यास के लिए दक्षिण चीन सागर में था।

बिरादरी को चेतावनी जारी, मदद की अपील की

तेहरान। इजरायल ने चेतावनी जारी करते हुए दावा किया है कि अगले 10 हफ्तों में ईरान परमाणु हथियार बनाने में कामयाबी हासिल कर लेगा। जो उसके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इजरायल ने कहा है कि ईरान केवल 10 सप्ताह के भीतर बम बनाने के लिए पर्याप्त परमाणु सामग्री हासिल कर सकता है। माना जा रहा है कि इस जानकारी ने इजरायल को काफी डरा दिया है, लिहाजा इजरायल ने अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को चेतावनी जारी करते हुए मदद की अपील की है।
अल्लाह हू। अकबर सुनते ही तालिबान क्यों हो जाता है आगबबूला। जानिए कैसे बना अफगानियों का नया अचूक हथियार।
इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान के परमाणु भंडार पर अलार्म बजाते हुए विश्व नेताओं से कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

4-5 अगस्त के दौरान भारत व चीन ने कार्रवाई की

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से चल रहा सीमा गतिरोध अब समाप्त होता दिख रहा है। 12वें राउंड के कमांडर लेवल की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं गोगरा इलाके से पीछे हट गई है। 4-5 अगस्त के दौरान दोनों सेनाओं ने यह कार्रवाई की है। विदेश मंत्रियों की बैठक में भी इन इलाकों से पीछे हटने का फैसला लिया गया था. भारत और चीन की सेना के द्वारा बनाए गए सभी अस्‍थायी और उससे संबंधित अन्‍य ढांचों को ध्‍वस्‍त कर दिया गया है और उसे पारस्परिक रूप से सत्यापित भी किया गया है। अभी कुछ दिन पहले ही भारत और चीन के बीच मोल्‍डो में हुई 12वें दौर की बातचीत में दोनों देश पेट्रोल पॉइंट 17A से सैनिकों को हटाने पर सहमत हुए थे, जो पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों देशों के बीच फ्रिक्शन पॉइंट में से एक है।12वें दौर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के बीच पीपी-17A जिसे गोगरा भी कहा जाता है, से पीछे हटने का समझौता हुआ था। दोनों पक्षों के बीच अंतिम अलगाव इस साल फरवरी में हुआ था जब वे पैंगोंग झील के किनारे से अलग हो गए थे।
वार्ता के बाद जारी बयान के अनुसार, ‘दोनों पक्षों के बीच भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर बातचीत हुई। बैठक का दौर रचनात्मक रहा, जिसने आपसी समझ को और बढ़ाया। दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार इन शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने और बातचीत और वार्ता की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए। भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा पर यह गतिरोध पिछले साल मई में पैंगोंग झील इलाके में संघर्ष से शुरू हुआ था और दोनों पक्षों ने उसके बाद से वहां अपने सैनिकों और भारी हथियारों की तैनाती बढ़ाई है। पिछले चार दशकों में सबसे बड़े टकराव में 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में झड़प में भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। झड़प के 8 महीने बाद चीन ने भी स्वीकार किया कि इसमें उसके चार सैन्यकर्मी मारे गए थे. फिलहाल एलएसी पर संवेदनशील सेक्टरों में दोनों पक्षों की ओर से करीब 50 से 60 हजार सैनिक तैनात हैं।

जालौन राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आने से संपर्क टूटा

हरिओम उपाध्याय                 
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यमुना नदी खतरे के निशान से पांच मीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ की जद में आये 12 से अधिक गांवों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं औरैया जालौन राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आने से जालौन जिले से संपर्क टूट गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह नदी का जलस्तर 118.34 मीटर तक पहुंच गया है जो खतरे के निशान 113 मीटर से पांच मीटर ज्यादा है। यमुना के तटवर्ती एक दर्जन से भी अधिक गांवों के बाढ़ की चपेट में आ जाने व औरैया-जालौन हाइवे के ऊपर से पानी बहने के कारण औरैया का जालौन से सम्पर्क टूट गया है। इसके अलावा बबाइन गांव में बना पेंटून पुल पाने के तेज बहाव के चलते बह कर जुहीखा के पक्के पुल से जा टकराया जिससे उसकी रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है।

कोरोना डेल्टा से खतरनाक नए वैरिएंट की आशंका

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना पहले भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। क्योंकि उन्हें आशंका है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से भी खतरनाक नया वैरिएंट सामने आ सकता है। अमरीका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ और सरकार के कोविड सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने कैपिटल हिल में सीनेट में समिति के सामने इसकी आशंका जताई है।
डॉ. फॉसी ने कहा कि अमरीका में अभी वायरस जैसे फैल रहा है, उसी तरह सर्दियों तक फैलता रहा तो वो और खतरनाक और घातक रूप ले सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाला नया वैरिएंट सभी टीकों को भी धोखा दे सकता है। समय रहते सभी को टीका नहीं लगा तो हमें महामारी के एक और भयावह रूप को देखने के लिए तैयार रहना होगा।

निवासरत वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों का टीकाकरण कराया

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। परिवार और समाज से उपेक्षित बुजुर्गों की देखभाल, सुरक्षा और उन्हें सम्मान जनक पारिवारिक वातावरण प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग निरंतर काम कर रहा है। प्रदेश के 31 वृद्धाश्रमों में 744 बुजुर्गों को भोजन, आवास, स्वास्थ्य देख-भाल सहित मनोरंजन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वृद्धाश्रमों में निवासरत बुजुर्गों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया गया है। 
वर्तमान में वृद्धाश्रमों में भवन की क्षमता से कम बुजुर्ग ही निवासरत हैं। छत्तीसगढ़ की संयुक्त परिवार परंपरा, पारिवारिक संवेदनशीलता और बुजुर्गों के प्रति सम्मान के कारण वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों की संख्या अधिक नहीं है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 20 लाख 27 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक हैं। निर्धन व निराश्रित बुजुर्गों को सहारा देने के लिए प्रदेश में 31 वृद्धाश्रमों का संचालन किया जा रहा है। इनमें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 22 और स्वेच्छिक संस्थाओं की ओर से 9 वृद्धाश्रम संचालित हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों को वृद्धाश्रमों में प्रवेश दिया जा रहा है। यदि किन्ही कारणों से भवन की क्षमता से अधिक पात्र वरिष्ठ नागरिक को प्रवेश की आवश्यकता होती है तो उन्हें अन्य वृद्धाश्रम में प्रवेश दिया जाता है।
राज्य सरकार का प्रयास रहता है कि बुजुर्ग अपने परिवार में सकुशल जीवन-यापन करें और उन्हें वृद्धाश्रम में रहने की आवश्यकता नहीं पड़े। समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्गों के प्रति समाज में सम्मानजनक वातावरण निर्मित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से निरंतर प्रचार-प्रसार और जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार को फटकार लगाई है। हिंदू मंदिर तोड़ने मामले में कोर्ट ने अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि मामले में भारत ने पाकिस्तानी राजनायिक को तलब भी किया था। वहीं पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस हमले की निंदा की है और मंदिर निर्माण दोबारा कराए जाने का वादा किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संलिप्त लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि हिंसा भड़काने वालों को भी सलाखों के पीछे किया जाए। साथ ही मंदिर की मरम्मत तुरंत कराने का आदेश जारी किया है। दरअसल मुख्य न्यायधीश गुलाजर अहमन ने मंदिर हमले पर चिंता प्रकट करते हुए मामले की निंदा की है।

कंप्लीएंट ड्रोन के खतरे को देखते हुए कदम उठाएं

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को संसद को बताया है कि देश में कंप्लीएंट ड्रोन के खतरे को देखते हुए जरूरी कदम उठाए गए हैं। इनसे मुकाबला करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के परामर्श के बाद केंद्र और राज्य सरकारों को जरूरी गाइडलाइन जारी की गई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है।

उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि सभी नागरिक ड्रोन गतिविधियों को मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021 से नियंत्रित किया जाता है। जिसमें ड्रोन उपयोग के सभी पहलुओं को शामिल किया जाता है। रक्षा उद्देश्यों के लिए यूएवी का संचालन यूएएस नियम 2021 के तहत शामिल नहीं है।

टीका: यात्रा की अनुमति देने की सरकार से मांग की

कविता गर्ग       

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने मुंबई में लोकल ट्रेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दोनों टीका लगवा चुके लोगों को यात्रा की अनुमति देने की महाराष्ट्र सरकार से शुक्रवार को मांग की। भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि मुंबई में आज कई स्थानों पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया और मांग की गयी कि जो लोग कोरोना के दोनों टीका लगवा चुके हैं। उन्हें लोकल ट्रेन में यात्रा करने की छूट दी जाए। एक-दो दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने संकेत दिया था कि जो लोग दोनों टीका लगवा चुके हैं। उन्हें लोकल ट्रेन में यात्रा करने की छूट दी जा सकती है। कोरोना के प्रतिबंधों में सरकार ने ढील दी है। लेकिन लोकल ट्रेन में यात्रा के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है।

अंग्रेजी भाषा को लेकर कोई आपत्ति नहीं: राज्यसभा

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। मातृभाषा को बढ़ावा देने की मांग करते हुए राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि अंग्रेजी भाषा को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इसकी वजह से अपनी मातृभाषा नहीं पिछड़नी चाहिए। शून्यकाल के दौरान भाजपा के हरनाथ सिंह यादव ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने पर जोर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और इससे मातृभाषा को बढ़ावा मिलेगा। जब यादव यह मुद्दा उठा रहे थे तब विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्य सदन में अपने अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर आसन के समक्ष हंगामा कर रहे थे। हंगामे के बीच ही यादव ने कहा कि पुणे के एक प्रतिष्ठित संस्थान में परीक्षा अंग्रेजी में ही होती है।

जहरीली गैस के रिसाव से 3 युवकों की मौंत हुईं

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव में आज ट्यूबवेल की मोटर निकालने कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार परा गांव में बाढ़ के कारण एक ट्यूबवेल खराब हो गया था। कुएं में मोटर निकालने के लिए तीन युवक उतरे थे। कुछ ही देर में तीनों बेहोश होकर गिर गए। किसी को समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। जब लोग उनको बचाने के लिए आगे बढ़े तो कुछ लोग बेहोश होकर गिर गए। इससे ग्रामीणों को आशंका हुई कि शायद कुएं में जहरीली गैस है। मृतकों की पहचान हनीफ खान (36), बशरद (45) और भूरे खां (28) के रुप में हुयी है। तीनों के शव कुएं से निकाल लिए गए हैं। वहीं कुछ अन्य लोग भी इस घटना के चलते बेहोश हो गए। जिन्हें उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया है।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह थन्नामंडी इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायीं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गये जबकि दो आतंकवादियों के अभी वहां छिपे होने की रिपोर्टें हैं।

एक्टिवा को टक्कर देने के लिए 2 स्कूटर लॉन्च किए

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। जब स्कूटर खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले एक्टिवा स्कूटर का ख्याल मन में आता है। लेकिन एक्टिवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बहुत ज्यादा होती है। इसलिए हर कोई ये स्कूटर खरीद नहीं सकता। एक्टिवा को टक्कर देने के लिए भारत में दो नए स्कूटर लॉन्च किए गए हैं। भारतीय स्टार्टअप एवट्रिक मोटर्स ने एवट्राइक एक्साइज और एवट्राइक राइड नाम से दो स्कूटर लॉन्च किए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी ऑप्शन के साथ आते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसकी बैटरी निकाल कर दूसरी चार्ज बैटरी फिट कर सकते हैं। और कीमत की बात करें तो इनकी कीमत एक्टिवा जैसे दूसरे किसी भी पेट्रोल स्कूटर से काफी कम है।

नीति-2016 में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की: सरकार

राणा ओबरॉय             

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने विभिन्न अशक्तताओं से पीडित शिक्षकों, लिपिकों, सहायकों और लैब अटेंडेंट्स को बड़ी राहत प्रदान करते हुए आज हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के लिए वर्ष 2017 में संशोधित शिक्षक स्थानांतरण नीति-2016 में संशोधन के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त नीति के अंतर्गत किए जाने वाले आवश्यक विभिन्न संशोधनों को स्वीकृति प्रदान की। ताकि छात्रों के शैक्षणिक हितों की रक्षा के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से शिक्षकों एवं स्कूल प्रमुखों की समान एवं मांग-आधारित नियुक्ति सुनिश्चित की जा सके।

संशोधन के अनुसार अब 31 से 50 प्रतिशत तक दृष्टि और लोकोमोटर निशक्तजनों को 10 अंक दिए जाएंगे, जबकि पहले उक्त निशक्तता की प्रतिशतता 40 से 60 प्रतिशत थी। इसी प्रकार, अब 50 प्रतिशत से अधिक तथा 75 प्रतिशत तक की दृष्टि एवं लोकोमोटर निशक्तता वाले व्यक्तियों को 20 अंक दिये जायेंगे। जबकि पूर्व में उक्त निशक्तता की प्रतिशत 60 से 80 प्रतिशत थी तथा मात्र अंक 15 दिये जाते थे। इसी प्रकार, संशोधन के अनुसार, किसी भी कारण से दृष्टि हानि या लोकोमोटर निशक्तता को 100 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत से अधिक कर दिया गया है। 

इसके अलावा, अब कोई भी शिक्षक जो स्थानांतरण अभियान में भाग लेना चाहता है। यदि वह चाहे तो भाग ले सकता है। भले ही वह वर्तमान क्षेत्र/विद्यालय में कितने भी समय के लिए रहा हो। यह परिवर्तन लिपिकों, सहायकों और लैब अटेंडेंट के लिए स्थानांतरण नीति के संबंधित खंड पर भी लागू होगा। संशोधित नियमों के तहत अब प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन स्थानांतरण अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, अनैच्छिक मानित रिक्ति के तहत किए गए संशोधन के अनुसार, मौजूदा प्रावधानों के साथ अतिथि / तदर्थ शिक्षक के पद को भी शामिल किया गया है।

राहत: यूपी के 19 जिलों में बारिश के आसार जताएं

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग की तरफ से मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, कानपुर नगर, मैनपुरी, गोरखपुर, मऊ, बलिया, बनारस, प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, हाथरस, आगरा और औरैया जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई हैं।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, खाड़ी क्षेत्र में अचानक बदली हवा की वजह से एकाएक मौसम में भी बदलाव हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का सर्वाधिक तापमान 37.7 डिग्री रहा। इटावा जिले में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया।  

15 से अधिक आयु की पत्नी के साथ संबंध, रेप नहीं

बृजेश केसरवानी                   

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि आईपीसी की धारा-375 में संशोधन के बाद 15 वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म की श्रेणी में नहीं आता है। इसी के साथ कोर्ट ने दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोपी मुरादाबाद के खुशाबे अली की जमानत मंजूर कर ली है।

देश न्यायमूर्ति मो. असलम ने खुशाबे अली के अधिवक्ता केशरीनाथ त्रिपाठी व सरकारी वकील को सुनकर दिया है। खुशाबे अली के खिलाफ उसकी बीवी ने आठ सितंबर 2020 को मुरादाबाद के भोजपुर थाने में दहेज उत्पीड़न, मारपीट करने और धमकी देने के अलावा आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था। याची के अधिवक्ता केशरीनाथ त्रिपाठी का कहना था कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में पीड़िता ने आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने व याची के भाइयों द्वारा दुष्कर्म करने की बात से इनकार किया है। साथ ही आईपीसी की धारा 375 में वर्ष 2013 में किए गए संशोधन के बाद 15 वर्ष की आयु से अधिक की पत्नी से यौन संबंध बनाना दुष्कर्म की श्रेणी में नहीं आता है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि धारा 375 में कई संशोधन किए गए हैं। संशोधित धारा की उपधारा दो में यदि पत्नी 15 वर्ष से कम आयु की नहीं है तो उसके साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं माना जाएगा। कोर्ट ने याची की जमानत मंजूर करते हुए शर्तों के साथ उसे रिहा करने का ‌आदेश दिया है।

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा

लंदन। आगामी टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण शेष वर्ष क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। समझा जाता है कि आर्चर की दाहिनी कोहनी पर दोबारा फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें इस चोट से उबरने में समय लगेगा। इसलिए वह पूरा साल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। आर्चर काफी समय से अपनी दाहिनी कोहनी को लेकर परेशानी से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें 2020 में दक्षिण अफ्रीका दौरे और इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे के दौरान कुछ मैचों और पूरे आईपीएल सत्र से बाहर होना पड़ा था।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, " जोफ्रा आर्चर ने पिछले हफ्ते अपनी चोटिल दाहिनी कोहनी का और स्कैन कराया था। स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में दोबारा फ्रैक्चर हुआ है। इसके मद्देनजर वह शेष वर्ष के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे और भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला, टी-20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला से भी बाहर रहेंगे। " उल्लेखनीय है कि आर्चर ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए क्रिकेट में वापसी की थी। लेकिन दूसरी पारी में उनकी कोहनी की चोट गंभीर हो गई थी। इस कारण उन्होंने केंट के खिलाफ इस मैच के आखिरी दो दिनों में गेंदबाजी नहीं की थी और बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे।

बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक अभियान खत्म हुआ

टोक्यो। ट्यूनीशिया की सारा हामदी के यहां शुक्रवार को महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता अजरबैजान की मारिया स्टैडनिक से हारने के साथ ही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक अभियान खत्म हो गया। दरअसल सीमा यहां शुक्रवार को महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के अपने शुरुआती मुकाबले में ट्यूनीशिया की सारा हामदी से हार गईं थी। सीमा के पास हालांकि सारा के फाइनल में पहुंचने के बाद कांस्य पदक मैच में चुनौती पेश करने का मौका था। लेकिन हामदी की हार के साथ ही वह ओलंपिक से बाहर हो गईं।

2019 अफ्रीकी खेलों की रजत पदक विजेता सारा ने 29 वर्षीय सीमा को शुरुआती मुकाबले में 3-1 से मात दी। दोनों पहलवानों ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और एक-दूसरे को अंक न देने की पूरी कोशिश की। इस बीच मैच रेफरी ने सीमा काे पैसिविटी (असक्रियता) के लिए 30 सेकेंड में अंक प्राप्त करने के लिए कहा, लेकिन वह अंक प्राप्त नहीं कर सकीं, जिसका फायदा सारा को एक अंक के रूप में मिला। दूसरे राउंड की शुरुआत में ही सारा एक और अंक लेकर 2-0 से आगे हो गईं, जबकि सीमा दबाव में दिखीं, हालांकि सीमा ने आक्रामक रुख अपनाया और 1 अंक हासिल किया, लेकिन अंत में ट्यूनीशियाई पहलवान ने दो अंक और ले लिए और मुकाबले को 3-1 से जीत लिया।

परिस्थितियों के कारण राज्य को दर्जा मिलना चाहिए

नरेश राघानी                       
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश की जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। अशोक गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद की दूसरी बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां काफी जटिल हैं। ऎसे में यहां सर्विस डिलीवरी की लागत अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अधिक आती है। इन हालात में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद हमारा प्रयास है कि प्रदेश के सतत विकास के लिए आर्थिक सुधारों के साथ ही गवर्नेंस के मॉडल में भी बदलाव लएं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर करों के डिविजिबल पूल में से राज्यों को मिलने वाले हिस्से को भी लगातार कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों सहित अन्य सभी मुद्दों का तत्काल समाधान आवश्यक है अन्यथा राज्यों के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गत ढाई वर्ष में सरकारी क्षेत्र में 90 हजार से अधिक भर्तियां की गई हैं और 81 हजार भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अंग्रेजी माध्यम के 1200 विद्यालय शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 6 की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के अलास्का में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से छह लोगों की मौत हो गयी है। अलास्का पब्लिक मीडिया न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डी हैविलैंड बीवर विमान गुरुवार को लगभग 19:20 बजे पर तटरक्षक बल को एक आपातकालीन संकेत भेजने के बाद केचिकन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न्यूज चैनल के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल के दो तैराक मौके पर पहुंचे। लेकिन किसी को जीवित नहीं पाया। अभी तक हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...