शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

मुजफ्फरनगर: शनिवार और रविवार को रहेंगा कर्फ्यू

हरिओम उपाध्याय           

मुजफ्फरनगर। जनपद में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। जिसको लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने व्यापारियों व आमजन को लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत किया। शुक्रवार को पुलिस की गाड़ी ने शहर में भ्रमण करते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया कि शनिवार और रविवार पूर्णतया साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा। सभी लोग अपने प्रतिष्ठान दुकानें बंद रखें और घरों पर रहें। इस दौरान साप्ताहिक कर्फ्यू और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यूपी, थोथा नारा देकर नाकामियां छिपा रही 'भाजपा'

हरिओम उपाध्याय                

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि विकासवाद का थोथा नारा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी नाकामियां छिपा रही है। सच यह है कि समाजवादी सरकार के समय हुए काम ही दिख रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में झूठ की अमरबेल खूब फल फूल रही है और सत्य पर्दे के पीछे छुपा दिया गया है। विकासवाद का थोथा नारा देकर अपनी नाकामियां छुपाई जा रही हैं जबकि सच यह है कि समाजवादी सरकार के समय हुए काम ही दिख रहे हैं और उन पर भाजपा की बस छाप लगाई जा रही है।

उन्होने कहा कि इस हकीकत को कौन नहीं जानता कि कोरोना की लहर में उत्तर प्रदेश में हर तरफ तबाही मची हुई थी। लोगों को अस्पतालों में न तो बेड मिल रहे थे न इलाज मिल पा रहा था। आक्सीजन का इतना अकाल था कि लोग तड़प-तड़प कर मर रहे थे। इलाज की दवाओं और इंजेक्शनों की खुलेआम काला बाजारी हो रही थी। हर तरफ चीत्कार मची हुई थी पर भाजपा सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई थी। मुख्यमंत्री और उनकी टीम बस बयानबाजी से ही काम चला रही थी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार वैक्सीन टीकाकरण को कोरोना से रक्षा कवच बताती रही है।लेकिन हालात यह है कि प्रदेश में टीकाकरण के तमाम केन्द्र बंद हो गए हैं। नौजवान और बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए भटक रहे हैं। राजधानी लखनऊ में ही जो टीकाकरण केन्द्र खुले है। उनमें पर्याप्त वैक्सीन डोज उपलब्ध नहीं हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्य निष्ठा की यह मिसाल है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा के अलावा डायल 100 जो अब 112 कर दी गई है। इन सभी सेवाओं को समाजवादी सरकार ने शुरू किया था आज उनकी दशा खराब है। इन सेवाओं के विस्तार की जगह उन्हें निष्क्रिय बना दिया गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार की निष्क्रियता से हजारों लोग दाने-दाने को तरस गए। परिवार में मौतों का साया घना होता गया। बेहाल लोगों के दुःख दर्द में तब समाजवादी कार्यकर्ता ही सामने आए। जरूरतमंदों को राशन बांटा गया। शोक संतप्त परिवारों से मिलकर सांत्वना दी। दवाओं और आवश्यक इंजेक्शन तथा ऑक्सीजन की मदद भी पहुंचाई गई। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के पास वस्तुतः विकास और प्रदेश का भविष्य संवारने का कोई विजन या कार्ययोजना नहीं होने से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के बजाय हर दिशा में पिछड़ा बीमारू प्रदेश बनता जा रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट में भी इसे फिसड्डी राज्य का दर्जा दिया गया है। भाजपा जान गई है कि केवल समाज में नफ़रत से ही वह अपनी राजनीति चला सकती है। जनता अब सन् 2022 में भाजपा से पूछेगी कि उसने अपने संकल्प-पत्र के वादों का क्या किया?

सिद्धू ने 10 जनपदों में सोनिया गांधी से मुलाकात की

राणा ओबराय
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में कैप्टन व सिद्धू चर्चा के शिखर पर हैं। पंजाब कांग्रेस में कब सब ठीक होगा और कब कैप्टन व सिद्धू के बीच की नाराजगी दूर होगी।इस बारे में कुछ कहना आसान नहीं हो पा रहा है। क्योंकि रोज कुछ न कुछ खिचड़ी पकती नजर आ रही है। शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू फिर दिल्ली दरबार पहुंचे। बताया गया कि सिद्धू के लिए दिल्ली से बुलावा आया है। इसलिए वह दिल्ली जा रहे हैं। बतादें कि, दिल्ली पहुंचकर सिद्धू ने 10 जनपदों में सोनिया गांधी से मुलाकात की है। 

सोनिया गांधी से मुलाकात खत्म होने के बाद सिद्धू कुछ बोलते नजर नहीं आये और सीधा सोनिया गांधी के आवास से रवाना हो गए। सिद्धू ने इसपर कोई बयान नहीं दिया कि सोनिया गांधी के साथ क्या बात हुई है। इस मुलाकात में कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे। ज्ञात रहे कि सिद्धू इससे पहले 30 जून को दिल्ली आए थे और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इससे पहले भी सिद्धू दिल्ली चक्कर लगा चुके थे| वहीं कैप्टन अमरिंदर भी दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।

सोनिया से मिलकर सिद्धू भले ही बिना कुछ बोले चले गए हों लेकिन सोनिया से मुलाकात के बाद रावत मीडिया से मुखातिब जरूर हुए। और वह सिद्धू के अध्यक्ष बनने की बात को कहीं न कहीं घुमाते नजर आये। रावत ने कहा कि पंजाब के विषय में कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला मुझे जैसे ही मिलेगा तो मैं आकर मीडिया बात करूंगा। रावत ने कहा, ‘मैं पंजाब में पार्टी को लेकर अपना नोट सबमिट करने के लिए पार्टी अध्यक्ष के पास आया था। बतादें कि, हरीश रावत पंजाब कांग्रेस में सब ठीक कराने में जुटे हुए हैं।

विधायक ने पूरे मोहल्ले की गलियों का मुआयना किया

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के जनसुनवाई कार्यक्रम में लगातार नगरपालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास हैण्डपम्प पानी निकासी मोहल्ले के अंदर सड़क बनवाने संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। विधायक चायल ने शुक्रवार को प्रातः 8 बजे नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 सुभाष चंद्र बोष नगर के मौली ,बरगदी,मझियाव और भिखीयपुर में भ्रमण कर लोगो की शिकायतों को सुना। विधायक ने पूरे मोहल्ले की एक-एक गलियों को घूम-घूम कर मुआयना किया।खामिया मिलने पर विधायक ने कड़े रुख में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गिरीश चंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास से वाँछित न रहने पाए खराब हैण्ड पम्पो को तत्काल रिबोर कराया जाए। 
मोहल्ले की छूटी हुई गलियों को तत्काल विधिक प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कराने के निर्देश विधायक ने दिए।मुख्य रूप से बरगदी में नानकु लाल कोरी के दरवाजे रिबोर, छोटेलाल के मकान से इकराम उल्ला के घर तक इंटरलकिंग सड़क व नाली निर्माण, रामबली के घर से बाबादीन कोरी के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क, बाबादीन कोरी के दरवाजे पर पेयजल समस्या को देखते हुए एक नया हैंडपंप, रामचंद सरोज के घर के पास इंटरलॉकिंग सड़क, राजबहादुर को प्रधानमंत्री आवास व राम सुमेर कोरी को प्रधानमंत्री आवास, सविता देवी कोरी स्वर्गीय बवाली ने अपना जर्जर कच्चा मकान दिखाया। विधायक ने प्रधानमंत्री आवास अभिलंब देने के लिए निर्देश दिए। गयादीन के घर से पंचायत भवन तक इंटरलकिंग सड़क,जगपत लाल के दरवाजे पर एक नया हैंडपंप, रंजीत कुमार को प्रधानमंत्री आवास व मौली में आंगनबाड़ी से करमचंद के घर तक इंटरलकिंग सड़क बरम बाबा के चबूतरे पर नए हैंडपंप साथ ही विधायक श्री गुप्ता ने नगर के तालाब को मत्स्य पालन हेतु 1 माह के भीतर पट्टा देने के लिए और विधायक श्री गुप्ता ने तीन दिवस के भीतर निरीक्षण द्वारा देखे गए। वह घोषणा किए गए सभी कार्यों का कार्य शुरू किए जाने का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गिरीशचंद को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अशोक केसरवानी मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी सत्यप्रकाश निर्मल वीरेंन्द्र फौजी, पिंटू कुशवाहा, पवन पांडे, हर्ष केसरवानी मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित स्थानीय जनमानस मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

बिकवाली के कारण गिरावट को लेकर बंद हुए बाजार

कविता गर्ग              

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुई बिकवाली के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18.79 अंक गिरकर 53140.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली 0. 80 अंक टूटकर 15923.40 अंक पर रहा।

बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें टेलीकॉम 2.47 प्रतिशत, रियलिटी 1.27 प्रतिशत, धातु 1.20 प्रतिशत, हेल्थ केयर 1.12 प्रतिशत और एनर्जी 1.0 फीसदी शामिल है। गिरावट में रहने वालों में आईटी 0.99 प्रतिशत, टेक 0.73 प्रतिशत, बैंकिंग 0.47 प्रतिशत और वित्त 0.14 प्रतिशत शामिल है।

तालिबानी आतंकवादियों की मदद कर रही वायु सेना

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया कि पाकिस्तानी वायु सेना चमन और स्पिन बोलडाक के सीमावर्ती इलाकों में तालिबानी आतंकवादियों की मदद कर रही है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा कि ऐसे बयान अफगान-स्वामित्व और अफगान-नेतृत्व वाले समाधान में अपनी भूमिका निभाने के पाकिस्तान के ईमानदार प्रयासों को कमजोर करते हैं।

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सालेह ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, “पाकिस्तानी वायु सेना ने अफगान सेना और वायुसेना को (एक) आधिकारिक चेतावनी दी है कि स्पिन बोलडाक इलाके से तालिबान को खदेड़ने के किसी भी कदम का सामना पाकिस्तान वायुसेना द्वारा किया जाएगा और उसे कुचला जाएगा। पाकिस्तानी वायु सेना कुछ इलाकों में तालिबान को हवाई मदद मुहैया करा रही है।” बीते कुछ दिनों से कंधार के स्पिन बोलडाक कस्बे में तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है।

तालिबानी आतंकवादियों ने हाल के सप्ताह में दर्जनों जिलों पर कब्जा कर लिया है और अब माना जा रहा है कि 11 सितंबर को अफगानिस्तान से अमेरिकी और पश्चिमी सैनिकों की पूर्व वापसी से पहले देश के करीब एक तिहाई हिस्से पर उनका नियंत्रण है। पाकिस्तान ने कहा कि उसने अपने चमन सेक्टर की सीमा से लगे इलाकों में हवाई अभियान चलाने के अफगान सरकार के अनुरोध को मान लिया है बावजूद इसके कि यह जोखिम भरा है और सीमा के करीब इस तरह के अभियान की अनुमति नहीं देने के अंतरष्ट्रीय चलन के भी विपरीत है। 

मरकज को खोलने के लिये दो हफ्तों का समय दिया

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से निजामुद्दीन मरकज को खोलने के लिये दी गई याचिका पर केंद्र को जवाब देने के लिये शुक्रवार को दो हफ्तों का समय दिया है। पिछले साल कोविड-19 महामारी के दौरान ही मरकज में तबलीगी जमान का सम्मेलन हुआ था और यह पिछले साल 31 मार्च से बंद है। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने अब तक इस याचिका के गुणदोष पर कोई जवाब दायर नहीं किया है और पूछा कि क्या उसका कोई जवाब दायर करने का इरादा है भी? न्यायाधीश ने कहा, “आप जवाब दायर करना चाहते हैं या नहीं? आपने पहले दिन हलफनामा दायर करने के लिये समय लिया था।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र द्वारा पूर्व में दायर की गई स्थिति रिपोर्ट महज रमजान के महीने में मरकज को खोलने के बारे में थी। केंद्र की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता रजत नायर ने अदालत से एक और मौका देने का अनुरोध किया और कहा कि वह याचिका पर एक संक्षिप्त जवाब दायर करेंगे। अदालत ने जवाब पर प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए बोर्ड को तीन हफ्ते का समय दिया। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 13 सितंबर तय की गई है। अदालत ने 15 अप्रैल को रमजान के दौरान निजामुद्दीन मरकज में एक दिन में 50 लोगों को पांच वक्त नमाज अदा करने की इजाजत देते हुए कहा था कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अधिूसूचना में प्रार्थना स्थलों को बंद करने के बारे में कोई निर्देश नहीं है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...