शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

विधायक ने पूरे मोहल्ले की गलियों का मुआयना किया

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के जनसुनवाई कार्यक्रम में लगातार नगरपालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास हैण्डपम्प पानी निकासी मोहल्ले के अंदर सड़क बनवाने संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। विधायक चायल ने शुक्रवार को प्रातः 8 बजे नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 सुभाष चंद्र बोष नगर के मौली ,बरगदी,मझियाव और भिखीयपुर में भ्रमण कर लोगो की शिकायतों को सुना। विधायक ने पूरे मोहल्ले की एक-एक गलियों को घूम-घूम कर मुआयना किया।खामिया मिलने पर विधायक ने कड़े रुख में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गिरीश चंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास से वाँछित न रहने पाए खराब हैण्ड पम्पो को तत्काल रिबोर कराया जाए। 
मोहल्ले की छूटी हुई गलियों को तत्काल विधिक प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कराने के निर्देश विधायक ने दिए।मुख्य रूप से बरगदी में नानकु लाल कोरी के दरवाजे रिबोर, छोटेलाल के मकान से इकराम उल्ला के घर तक इंटरलकिंग सड़क व नाली निर्माण, रामबली के घर से बाबादीन कोरी के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क, बाबादीन कोरी के दरवाजे पर पेयजल समस्या को देखते हुए एक नया हैंडपंप, रामचंद सरोज के घर के पास इंटरलॉकिंग सड़क, राजबहादुर को प्रधानमंत्री आवास व राम सुमेर कोरी को प्रधानमंत्री आवास, सविता देवी कोरी स्वर्गीय बवाली ने अपना जर्जर कच्चा मकान दिखाया। विधायक ने प्रधानमंत्री आवास अभिलंब देने के लिए निर्देश दिए। गयादीन के घर से पंचायत भवन तक इंटरलकिंग सड़क,जगपत लाल के दरवाजे पर एक नया हैंडपंप, रंजीत कुमार को प्रधानमंत्री आवास व मौली में आंगनबाड़ी से करमचंद के घर तक इंटरलकिंग सड़क बरम बाबा के चबूतरे पर नए हैंडपंप साथ ही विधायक श्री गुप्ता ने नगर के तालाब को मत्स्य पालन हेतु 1 माह के भीतर पट्टा देने के लिए और विधायक श्री गुप्ता ने तीन दिवस के भीतर निरीक्षण द्वारा देखे गए। वह घोषणा किए गए सभी कार्यों का कार्य शुरू किए जाने का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गिरीशचंद को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अशोक केसरवानी मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी सत्यप्रकाश निर्मल वीरेंन्द्र फौजी, पिंटू कुशवाहा, पवन पांडे, हर्ष केसरवानी मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित स्थानीय जनमानस मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...