रविवार, 18 अप्रैल 2021

जिलें में व्हाट्स एप हेल्पलाइन सर्विस आरंभ की

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला चैप्टर ने आज एक व्हाट्स एप हेल्पलाइन सर्विस आरंभ कर दी है। अब जिलें के निवासी 9999081239 नंबर पर व्हाट्स एप के माध्यम से कोविड संक्रमण से संबन्धित जानकारी ले सकेंगे। यह सेवा 9 बजे प्रातः से रात्रि 9:00 बजे तक कार्य करेगी। आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. नवनीत वर्मा ने बताया कि मरीजों द्वारा भेजे गए संदेशों पर कार्यवाही करते हुए आईएमए के एक्सपर्ट उत्तर देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बृहस्पतिवार एवं रविवार सप्ताह में 2 दिन 3:00 से 4:00 से 1 घंटे के लिए जूम प्लेटफार्म पर आईएमए के दो विशेषज्ञ 1 घंटे के लिए उपलब्ध रहेंगे एवं जनसाधारण के सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि प्राइवेट अस्पताल में जो भी कोविड सेवाएं दे रहे हैं। उनकी बेड स्थिति से आपको दिन में है। एक बार जरूर अवगत कराया जाए। अगर कहीं रेमदेसीविर इंजेक्शन की कमी हो रही है। उसके लिए प्रशासन से बात करके उपलब्धता के लिए कार्यवाही की जाएगी। ऑक्सीजन अगर कहीं खत्म हो रही है। उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।  

श्रेय उपायुक्त राजेश को जाएगा, नियंत्रण किया

राणा ओबराय             
दादरी। हरियाणा में कोरोना के कारण हाहाकार मची हुई है। सभी जिलों में दिन प्रतिदिन केस बढ़ते जा रहे हैं।
इसके विपरीत चरखी दादरी एक ऐसा जिला है। जहां पर कोरोना केसों में कमी आयी है। इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल को जाता है। जब कोरोना बाबत भारतीय न्यूज/राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय ने दादरी डीसी राजेश जोगपाल से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने जिले में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया हुआ है। जोगपाल ने बताया कि मैने जिले में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने के लिए 2 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। उनका काम कोरोना नियमो को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती करना व जुर्माना वसूलना है। उन्होंने बताया इसलिए मेरे जिले में कोरोना केसों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज तक 150477 लोगो के सेम्पल लिए गए। आज की ताजा स्तिथि के बारे में उन्होंने बताया कि 70289 लोगो को वैक्सीन लगवाई गयी हैं। इस समय जिले में 236 कोरोना एक्टिव केस है। जिनमें से सिर्फ 36 कोरोना रोगी हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। इस रिपोर्ट से हमारा यह मानना है कि यदि सभी जिलों में प्रशासन दादरी डीसी राजेश जोगपाल की तरह सख्त रवैये अपनाए तो कोरोना को मात दी सकती है।

पुलिस उपनिरीक्षक ने चलाया वाहन जांच अभियान

कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस उपनिरीक्षक लालचंद यादव के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक ने बिना मास्क और बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग की वाहनों के अभिलेखों को चेक किया गया। बिना मास्क बिना हेलमेट के निकल रहे लोगों के उपनिरीक्षक ने चालान काटे और जुर्माना वसूला यातायात पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
बबलू मिश्रा 

हापुड़: अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

अतुल त्यागी       
हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनूपशहर गंग नहर में गांव रजापुर झाल पर 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को निकलवा कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी राहुल चौधरी का कहना है कि शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है और गंग नहर में पीछे से बहकर आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और शिनाख्त का प्रयास जारी है।

संभल: वायरस की चपेट में आएं 7 पुलिसकर्मी

हरिओम उपाध्याय    
संभल। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप का असर संभल जिले के हयातनगर थाने पर पड़ा है। जिसे सात पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि जिले के हयातनगर थाने के सात पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। इसलिए संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार थाने को 48 घंटे के लिए बंद कर दियाउन्होंने बताया कि अभी कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। चक्रेश मिश्रा के अनुसार हयातनगर थाने के बंद रहने के दौरान उसका कामकाज सराय तरीन पुलिस चौकी से संचालित किया जाएगा। गया है।

चुनाव से पहले लोगों की जान बचाइएं: आप पार्टी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उनसे ”चुनाव प्रबंधन छोड़ कर कोरोना प्रबंधन शुरू करने को कहा। आप नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तेज गति से देश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। उतनी ही तेज रफ्तार से भाजपा की चुनावी रैलियां भी बढ़ रही हैं।
आप विधायक ने कहा  देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़ते हालात देखते हुए मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रबंधन छोड़ कर कोरोना प्रबंधन शुरू करें। उन्होंने कहा चुनाव आएंगे और जाएंगे। कृपया करके पहले लोगों की जिंदगियां बचाइए।

यूपीपीएससी: चेयरमैन ने श्रीनेत के नाम पर मुहर लगाईं

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के नए चेयरमैन के रूप में संजय श्रीनेत के नाम पर मुहर लगाई है। श्रीनेत 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और इससे पूर्व वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नार्दन रीजन के स्पेशल डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने 4000 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को जब्त किया है, 100 करोड़ से ज्यादा कर चोरी और तस्करी के मामलों को पकड़ा है।संजय श्रीनेत की छवि दक्ष, निष्पक्ष, ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में रही है, साथ-साथ उनकी कार्य को समयबद्ध सीमा में, वस्तुपरक दृष्टिकोण से करने का संस्थागत प्रयास करने की छवि है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर उनके चयन की संस्तुति राज्यपाल से की थी। संजय श्रीनेत ने अपनी शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कॉलेज से की है। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय और जेएनयू से पढ़ाई की है। उन्होंने प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) से एमफिल किया है। इसके बाद उनका चयन आईआरएस में हो गया। वह 2005 से 2009 तक प्रथम सचिव भारतीय उच्चायोग लंदन में कार्यरत थे। 2009 से 2014 तक डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस राजस्थान के प्रभारी रहे और 2015 से 2020 तक ईडी के नॉर्दन रीजन के विशेष निदेशक थे।

महामारी से मुकाबला, टीकाकरण को बढ़ाना महत्वपूर्ण

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखा और इस बात पर जोर दिया है कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण को बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि केवल कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए बल्कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है। इसे देखा जाना चाहिए।मनमोहन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण बढ़ाने के प्रयास अहम होने चाहिए। हमें यह देखने में दिलचस्पी नहीं रखनी चाहिए कि कितने लोगों को टीका लग चुका है। बल्कि आबादी के कितने प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है, यह महत्वपूर्ण है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अभी केवल आबादी के छोटे से हिस्से का ही टीकाकरण हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि सही नीति के साथ हम इस दिशा में बेहतर तरीके से और बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें महामारी से लड़ने के लिए बहुत सी चीजें करनी होंगी, लेकिन इस प्रयास का बड़ा हिस्सा टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत करना होना चाहिए।
मनमोहन सिंह ने अपने पत्र में अनेक सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक सहयोग की भावना से ये सुझाव दे रहे हैं। जिनमें वह हमेशा से भरोसा करते आये हैं। एक दिन पहले ही कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जरूरी प्रयासों पर चर्चा हुई थी।

ग्रामीण डाक सेवक के 1421 पदों पर भर्ती निकलीं

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट केरल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 1421 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोल दिया गया है। उम्मीदवार 21 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इसके पहले आवेदन प्रक्रिया को 8 मार्च से शुरू किया गया था। जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल निर्धारित की गई थी। लेकिन उम्मीदवारों के लिए 15 अप्रैल को एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया खोल दी गई है। इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

रेमडेसिवर का उत्पादन दोगुना किया जाएंगा: मनसुख

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरा भारत जूझ रहा है। वहीं इसके टीके और दवा की पर्याप्त सप्लाई भी बहस का मुद्दा बनी हुई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, कि अगले 15 दिनों में एंटी वायरल दवा रेमडेसिवर का उत्पादन दोगुना कर दिया जाएगा। बता दें कि एंटी वायरल दवा रेमडेसिवर को लेकर कई राज्यों से कमी की खबर आ रही है।
मांडविया ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश में कहा “भारत सरकार देश में रेमेडिसविर इंजेक्शन के उत्पादन को बढ़ाने और कम कीमत पर उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है। वर्तमान में, रेमेडिसवीर की प्रतिदिन 150,000 शीशियों का उत्पादन प्रति दिन किया जा रहा है और, अगले 15 दिनों में, उत्पादन को दोगुना करके 300,000 शीशियां प्रत्येक दिन किया जाएगा ”।
इधर, देश में रोजाना कोविड-19 के रिकॉर्ड नए मामले सामने आने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की और टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में मौजूद सभी क्षमताओं का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले साल एकजुट होकर कोविड-19 महामारी को परास्त कर दिया था और इस बार भी वह हरा सकता है लेकिन इसके लिए उन्हीं सिद्धांतों को तेजी से और आपसी सहयोग के साथ अपनाना होगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि इस बैठक में दवाइयां, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स और टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ने जांच, संपर्क का पता लगाने और फिर उपचार की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया तथा कहा कि इनका कोई विकल्प नहीं है। बयान के मुताबिक मोदी ने कहा, ”जल्दी जांच कराना और फिर संपर्क का पता लगाना इससे होने वाली मृत्यु में कमी लाने की कुंजी है। उन्होंने लोगों की चिंताओं के प्रति स्थानीय प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ काम करने और आगे बढ़कर सक्रियता दिखाने पर जोर दिया।

13 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर टक्कर जारी है। ऐसे में हम किफायती और ज़्यादा बेनिफिट वाला प्लान तलाश करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनल की तो इसके द्वारा आपको 15 रुपये से भी कम का प्लान मिल जाएगा। बीएसएनल का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान 13 रुपये का है और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स से आपका काम आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं। किन फायदे के साथ आता ये प्लान
बीएसएनल के 13 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा मुहैया कराया जाएगा। ऐसे में अगर आपको इमरजेंसी में कोई ऐसा प्लान चाहिए। जिसकी कीमत ज़्यादा न हो तो आपके लिए ये प्लान बेस्ट साबित हो सकता है।
बीएसएनल के 13 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा दिया जाएगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी के इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की है। इसका मतलब ये हुआ है कि इस 13 रुपये के रिचार्ज में आप सिर्फ 1 दिन के लिए ही 2 जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा पा सकते हैं। आजकल वर्क फ्रॉम होम के चलते अगर आपका कभी डेटा एकदम से खत्म हो जाता है तो आप फटाफट 13 रुपये का रिचार्ज करके 2 जीबी तक के इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीएसएनल ने हाल ही में 249 रुपये और 298 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। बीएसएनल यूज़र्स को 249 रुपये के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देता है।
ये रोजाना 1 जीबी तक अनलिमिटेड डेटा भी देता है, जिसके बाद इसकी स्पीड घटकर 40 केबीपीएस रह जाती है। डेली 100 फ्री एसएमएस भी प्लान में इंक्लुड हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है। 298 रुपये का प्रीपेड प्लान भी यही लाभ देता है। हालांकि, यह  सब्सक्रिप्शन के साथ आता है और इसकी वैलिडिटि 56 दिनों की है।

महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेगा दिल्ली एचसी

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट कल यानि 19 अप्रैल से केवल उन अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई करेगा। जो इस साल दायर किए गए हैं। मार्च 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक दाखिल मामलों की सुनवाई स्थगित करने का आदेश दिया गया है।
दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मनोज जैन के हस्ताक्षर से आज जारी आदेश में कहा गया है कि लंबित मामलों की तुरंत सुनवाई के लिए वेबलिंक के जरिये कोर्ट से आग्रह किया जा सकता है। कोरोना के मामले कम होने पर हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 15 मार्च से फिजिकल सुनवाई शुरू हो गई थी। लेकिन अप्रैल के पहले सप्ताह में संक्रमण में बढ़ोतरी के बाद हाईकोर्ट और निचली अदालतों में पिछले 9 अप्रैल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई का आदेश दिया गया था।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल समेत पांच जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कैंप लगाये जायेंगे। यह कैंप 19 अप्रैल, 23 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 10 मई, 12 मई, 15 मई, 17 मई, 19 मई, 31 मई को लगेंगे।

आंदोलन खत्म हो जाएंगा तो कोरोना खत्म: टिकैत

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। टिकैत ने कहा, कि आंदोलन अगर खत्म हो जाये तो क्या देश से कोरोना खत्म हो जाएगा। वे हमारे गांव है। जहां पांच-पांच महीन से हम वहां रह रहे हैं। जैसे पूरा देश रहेगा। उन्हीं गाइडलाइंस से हम रह लेंगे। आंदोलन का इससे क्या लेना देना है। रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए टिकैत ने कहा आंदोलन अगर खत्म हो जाये तो क्या देश से कोरोना खत्म हो जाएगा। वे हमारे गांव है। जहां पांच-पांच महीन से हम वहां रह रहे हैं। जैसे पूरा देश रहेगा उन्हीं गाइडलाइंस से हम रह लेंगे  आंदोलन का इससे क्या लेना देना है। बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘मानवता के आधार’ पर आंदोलन वापस लेने की अपील की थी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसानों को अपना आंदोलन मानवता के आधार पर वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार होने के बाद वे अपना प्रदर्शन जारी रख सकते हैं। मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को भी निर्देश दिया कि वे प्रदर्शनकारी किसानों से संपर्क करें और उन्हें इसके लिए मनाया जाए।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रदेशों में धारा 144 लगा दी गई है। लोग एक जगह पर जमा न हो जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके मगर दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून को लेकर धरना देकर प्रदर्शन जारी है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से कई दौर की बातचीत के बाद भी किसानों की मांग और सरकार में कोई सर्वमान्य हल नहीं निकल सका है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। जबकि सरकार बनाए गए कानूनों को उनके हित का मानती है।

बंगाल को जीतने की जंग के दौरान थोड़ा-सा वक्त

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए ‘‘पश्चिम बंगाल को जीतने की अहम जंग के दौरान थोड़ा-सा वक्त निकाल कर’’ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा करने के लिए उनका आभार व्यक्त चिदंबरम ने ‘दीदी-ओ-दीदी’ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना भी की और प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री को इस लहजे में किसी मुख्यमंत्री का जिक्र करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘ पश्चिम बंगाल को जीतने की जरूरी जंग और उसे भाजपा के साम्राज्य में मिलाने के दौरान कोरोना वायरस के लिए थोड़ा-सा वक्त निकालने का शुक्रिया। कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे वक्त में आया है। जब प्रधानमंत्री ने शनिवार को संक्रमण के हालात की समीक्षा के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले चार दिन से प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
बनर्जी पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को इस लहजे में किसी मुख्यमंत्री का जिक्र करना चाहिए? उन्होंने कहा कि मैं जवाहर लाल नेहरू या मोरार जी देसाई या अटल बिहारी वाजपेयी को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते सोच भी नहीं सकता।

देश में लॉकडाउन लगाने की स्थिति नहीं: गृहमंत्री

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा है दी है और ऐसा पहली बार है। जब भारत में एक दिन में 2.60 लाख से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं। कोरोना की बढ़ती इस भयावह रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर से देश में लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है। फिलहाल, देश की करीब 57 फीसदी आबादी पाबंदियों की जद में है। मगर जिस तरह से कोरोना बेलगाम हो चुका है। ऐसे में सरकार के पास एकमात्र विकल्प लॉकडाउन बचता है। हालांकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में जल्दबाजी में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और फिलहाल ऐसी स्थिति भी नहीं दिख रही है।
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में अमित शाह से जह पूछा गया कि पिछले साल की तरह, कोरोना को नियंत्रित करने के लिए क्या लॉकडाउन ही विकल्प है? शाह ने कहा- हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। शुरू में लॉकडाउन का उद्देश्य अलग था। हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपचार की रेखा तैयार करना चाहते थे। तब हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था। अब स्थिति अलग है। फिर भी, हम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। आम सहमति जो भी हो, हम उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। मगर जलदबाज़ी में लॉकडाउन करने जैसी स्थिति नहीं दिख रही।
एक अन्य सवाल में शाह से पूछ गया कि- इससे पहले कोरोना की पहली लहर के दौरान कई पहल हुईं।आपातकाल वाली चीजें अब क्यों नहीं है? इसपर वह बोले- यह सच नहीं है। मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें हुईं और मैं भी मौजूद था। अभी, राज्य के राज्यपालों के साथ एक बैठक हुई थी। सरकारों के समर्थन के लिए सामाजिक क्षेत्र में शेयरहोल्डर्स को आगे बढ़ाने के लिए हमारी बैठक हुई है। टीकाकरण के मोर्चे पर वैज्ञानिकों के साथ बात हुई है और चिकित्सा प्रोटोकॉल में सुधार के लिए एक बैठक हुई है। इससे लड़ने की तैयारी पूरी तरह से की जा रही है। इस समय संक्रमण की गति इतनी अधिक है कि यह लड़ाई थोड़ी मुश्किल है। लेकिन मुझे भरोसा है कि इस पर हमारी जीत होगी।
इंटरव्यू में गृहमंत्री से पूछा गया कि- कोरोना के नए वैरिएंट को अधिक भयानक बताया जा रहा है। क्या आप इसके बारे में चिंतित हैं? उन्होंने कहा कि- हर कोई चिंतित है। मुझे भी इसकी चिंता है। हमारे वैज्ञानिक इससे लड़ने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि हम जीतेंगे। मुझे लगता है कि उछाल मुख्य रूप से वायरस के नए म्यूटेंट के कारण है। कई देशों में उछाल देखा जा रहा है। वैज्ञानिक इसका अध्ययन कर रहे हैं और इस पर एक निष्कर्ष समय से पहले होगा।

कांग्रेस नेता-जिला पंचायत उपाध्यक्ष रोहिणी का निधन

रायगढ़। जिले के आदिवासी कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रोहिणी राठिया का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित हुए थे। उनको इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में कुछ दिन पहले ही भर्ती किया गया था और आज सुबह उनकी मौत हो गई। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहिणी की मौत पर कांग्रेस में शोक का माहौल है। आदिवासी नेता होनें के साथ-साथ अपनी सक्रियता से घरघोड़ा ब्लाक सहित आसपास इलाके में वे काफी लोकप्रिय थे, और इसी सक्रियता की वजह से उन्होंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर काबिज होकर अपनी कुशल राजनीति का परिचय दिया था, उनकी मौत के बाद घरघोड़ा ब्लाक के बाकारूमा में भी शोक की लहर फैल गई है।
एक जानकारी के अनुसार निजी चिकित्सालय में उन्हें आक्सीजन बेड पर रखा गया था और लगातार इलाज के बाद भी उनकी तबियत में कोई सुधार नही आ रहा था। आज सुबह उनके निधन की खबर मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम बाकारूमा भेजने की पहल की है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरीं कार, 5 लोगों की मौत

पंकज कपूर     
देहरादून। उत्तराखंड शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बदरीनाथ हाईवे पर पाखी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसें कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुुसार, घटना घटना शनिवार को देर रात चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर पाखी गांव की है। आपकों बता दें कि कार सवार पांच लोग एक शादी समारोह से भीमतला गांव से लौट रहे थे। रविवार को सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी।
खाई सेे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। दुर्घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
भीमतला गांव के विनोद नैथवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह जोशीमठ से भीमतला गांव में बरात पहुंची। दिनभर शादी समारोह के बाद बरात शाम को करीब सात बजे जोशीमठ के लिए लौटी।
बरात के सभी वाहन तो जोशीमठ पहुंच गए, लेकिन यह कार नहीं पहुंची। जिसे लोग रातभर ढूंढने में लगे रहे। पुलिस को भी रात को ही सूचना दी गई। रविवार को सुबह घटना स्थल का पता चल पाया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना वाले स्थान पर एनएच का पुल बन रहा हैै। दोनों तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। जिससे यहां दुर्घटना की हर समय आशंका बनी हुई है।

स्मार्टफोन खरीदने का मिला सुनहरा मौका, छूट

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और किसी अच्छे ऑफर के इंतजार में हैं तो मौका आ गया है। पर रेडमी के इस बजट फोन को छूट और ऑफर के साथ उपलब्ध कराया गया है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ, डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। रेडमी के इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड कैमरा सेटअप और 6.53 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं।  के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन  से अभी फोन को आईसीआईसीआई बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर फ्लैट 500 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर भी 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है।
रेडमी नोट 9 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो, डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5020mAh बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कोरोना के कारण साहित्यकार डॉ. कोहली का निधन

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रख्यात साहित्यकार डॉ. नरेंद्र कोहली का निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे। गंभीर रूप से कोरोना से पीड़ित थे।
कोरोना से संक्रमित होने के कारण दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पौराणिक कहानी के आधार पर अभ्युदय, युद्ध, वासुदेव, अहल्या जैसी प्रसिद्ध पुस्तकें लिखीं। अपने पाठकों के बीच ‘आधुनिक तुलसी’ के रूप में लोकप्रिय कोहली को हिंदी साहित्य में ‘महाकाव्यात्मक उपन्यास’ विधा को प्रारंभ करने का श्रेय जाता है। देश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक चरित्रों पर उनके लेखन को दुनिया भर में सराहना मिली है। उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार मिला था। उनके निधन पर साहित्य जगत में शोक की लहर है।

पांच चरणों में 180 सीटों पर मतदान हुआ: गृहमंत्री

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में पांच चरणों में जिन 180 सीटों पर मतदान हुआ है। उनमें से 122 से अधिक सीटें भाजपा जीतेगी। पूर्व बर्द्धमान जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार से हार जाएंगी और उसके बाद उन्हें यहां से जाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं क्योंकि भाजपा 122 से अधिक सीटों पर उनसे आगे है। शाह ने कहा, ‘‘शुभेंदु अधिकारी (भाजपा उम्मीदवार) नंदीग्राम से चुनाव जीतेंगे। गृह मंत्री ने आगे कहा कि बनर्जी को उनके कद के मुताबिक बड़ी हार के साथ विदा किया जाना चाहिए। शाह ने दावा किया कि देश के नागरिकों को प्रदत्त लाभ अवैध प्रवासी ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपके और मेरे जैसे लोग तो दीदी के लिए लिए दोयम दर्जे के नागरिक हैं जो उनके वोट बैंक के लिहाज से कोई मायने नहीं रखते हैं।

पीएम ने महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया और कोरोना से बचाव तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयाँ, वैक्सिीन, तथा स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत आदि की जानकारी ली। उन्होंने जनता को हर संभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन सभी लोगों द्वारा किया जाये। प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन अभियान के महत्त्व पर बल देते हुए कहा की प्रशासन 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को इस हेतु जागरूक करें। उन्होंने प्रशासन को भी पूरी संवेदनशीलता से वाराणसी के लोगों की संभव सहायता करने के लिए कहा।
मोदी ने देश के सभी डॉक्टरों, सभी मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट की घडी में भी वह अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्ण पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पिछले साल के अनुभवों से सीखते हुए सतर्क रहकर आगे बढ़ना है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के प्रतिनिधि के रूप में वह आम जनता से भी निरंतर फीडबैक ले रहे हैं।
वाराणसी में पिछले 5-6 वर्षों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और आधुनिकीकरण से कोरोना से लड़ने में सहायता मिली है। इसके साथ वाराणसी में बेड्स, आईसीयू और ऑक्सिजन की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा है। मरीजों की बढ़ी हुई संख्या से उत्पन्न दबाव को देखते हुए हर स्तर पर प्रयास बढाने की जरुरत पर भी प्रधनमंत्री ने विशेष बल दिया।   उन्होंने कहा कि जिस तरह वाराणसी प्रशासन ने तेजी के साथ ‘काशी कोविड रिस्पोन्स सेन्टर’ स्थापित किया है, वैसी ही तेजी हर कार्य में लायी जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने ‘टेस्ट, ट्रेक और ट्रीट’ पर जोर देते हुए कहा कि पहली लहर की तरह ही वायरस से जीतने के लिए यही रणनीति अपनानी होगी। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों और जांच रिपोर्ट को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने पर भी बल दिया।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...