मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

एससी के नए न्यायाधीश के नाम पर राष्ट्रपति की मुहर

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। जस्टिस नूतलपति वेंकट रमण भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जस्टिस रमण 24 अप्रैल को भारत के 48वें चीफ जस्टिस के तौर पर प्रभार संभालेंगे और मौजूदा सीजेआई एसए बोबडे की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इनके नाम पर मंजूरी दे दी है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति एनवी रमण के नाम की सिफारिश की थी। न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण को 17 फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। हालांकि उनके कार्यकाल में दो साल से भी कम का वक्त बचा है क्योंकि वह 26 अगस्त 2022 को रिटायर होने वाले हैं।

जस्टिस रमण सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों की फेहरिस्त में आते हैं और सीजेआई एसए बोबडे  के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। पिछले कुछ सालों में इनका सबसे चर्चित फैसला जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली का था।

तृणमूल कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होना तय: पीएम

कूच बिहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पक्ष में लहर चल रही है और तृणमूल कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होना तय है।प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लहर ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के भय को किनारे लगा दिया है। इस राज्य में दो चरणों के हुए मतदान से तय हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सत्ता से बाहर जायेंगी। दोनों चरणों के मतदान से पता चलता है कि भाजपा को बड़ी जीत मिल रही है।उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) के हाथ से मुस्लिम वोट बैंक निकल गया है। उन्होंने कहा कि बनर्जी सभी मुसलमानों को एकजुट होने तथा वोट बंटने नहीं देने की अपील करती हैं। इसका मतलब है कि उनको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोट बैंक की ताकत उनके हाथ सें निकल गयी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घोषणा करती है कि ममता बनर्जी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता हैं कि तृणमूल का सूपड़ा साफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ममता को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और अब उसी आयोग से उन्हें दिक्कत हो रही है। जिस इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन ने वामपंथियों को उखाड़ फेंकने में मदद की थी। उसी ईवीएम से उन्हें समस्या हो रही है।

डीजीपी ने हल्द्वानी कोतवाली को दीं शुभकामनाएं

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस के लिए अच्छी खबर है कि हल्द्वानी कोतवाली को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूर्व निर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है। 

उत्तराखंड पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली की इस उपलब्धि पर एसएसपी नैनीताल सहित तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली को शुभकामनाएं देते हुए ₹20000 के इनाम की घोषणा की है गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रतिवर्ष अलग-अलग कार्यों के आधार पर बेस्ट थाने चिन्हित करता है। वर्ष 2020 के लिए हल्द्वानी उत्तराखंड पुलिस का नंबर वन थाना बना है।

4 जजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

 पंकज कपूर        
हरिद्वार। चार सिविल जजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग व हरिद्वार के चार जज यहां एक अतिथि गृह आये हुए थे। इनमें सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

जिनमें एक महिला जज भी शामिल है। इनमें से तीन को कोविड केयर सेंटर, जबकि महिला जज को निवास में ही होम आइसोलेटेड कर दिया गया है। सभी जजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। साथ ही अतिथि गृह को संक्रमण से बचाव हेतु फिलहाल बंद कर दिया गया है।

 ज्ञात रहे कि पूरे प्रदेश में इन दिनों कोरोना तेज रफ्तार से चल रहा है। जिस हेतु राज्य सरकार व तमाम जनपदों का प्रशासन अलर्ट मोड में है।

सुब्हानी ने जारी किया 'रमज़ान इस्लाम' का कैलेंडर

संदीप मिश्र    
बरेली। रमजान इस्लाम का 9वां महीना है। जो अगले सप्ताह 13 या 14 अप्रैल से शुरु हो रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) ने दरगाह से हर साल जारी होने वाला कैलेंडर जारी कर दिया।

 कैलेंडर में रमज़ान की जंत्री (इफ्तार और सहरी का समय) के साथ मुसलमानों के साल भर में होने वाले त्योहार व देश भर में होने वाले उर्स की तारीख बताई गई है। इस मौके पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने दुनिया भर से कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे की दुआ करते हुए कहा कि ये रमज़ान सभी के लिए सलामती लेकर आये। जो लोग पिछले रमज़ान में कोरोना की वजह से मुकम्मल तौर पर इबादत नहीं कर पाए। 

वो लोग इस साल खूब अपने रब को राज़ी करने के लिए रोज़ा रखें व नमाज़, तरावीह और कुरान की इबादत करें। ताकि हमसे हमारा अल्लाह राज़ी हो जाये। गौरतलब है कि पिछले साल रमज़ान कैलेंडर कोरोना महामारी के चलते मुरीदों तक नहीं पहुंच पाया था। सिर्फ सोशल मीडिया पर ही जारी किया गया था।

कुंभ में फटा गुब्बारा छात्रावास में गिरने से 3 घायल

पंकज कपूर    
हरिद्वार। कुंभ मेले में काफी ऊंचाई पर लगाए गए गुब्बारों में से एक गुब्बारा सोमवार की रात एक छात्रावास में आ गिरा। जिसके फटने से तीन छात्र घायल हो गए। इन तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिसके कारण इन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। इनमें दो छात्र कुमाऊं के और एक गढ़वाल का है।
कुंभ मेला क्षेत्र में पार्किंग, रोडवेज बस अड्डा, मेला कंट्रोल रूम मीडिया सेंटर आदि जगहों पर करीब 100 फुट ऊंचाई पर उड़ने वाले गैस के गुब्बारे लगाए गए हैं। रस्सी से बंधे इन गुब्बारों पर जगहों के नाम लिखे गए हैं।
ताकि भीड़ के दौरान दूर से ही श्रद्धालु जगह की पहचान कर सकें। ऋषिकुल स्थित रोडवेज बस अड्डे पर भी गैस का एक गुब्बारा लगाया गया था।

सोमवार की आधी रात गैस कम होने पर गुब्बारा बगल में स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्रावास परिसर में आ गिरा। रात करीब एक बजे छात्रावास के तीन छात्र लघुशंका के लिए अपने कमरों से बाहर निकले तो गुब्बारा अचानक फट गया, जिससे तीनों छात्र ज़ख्मी हो गए। गुब्बारा फटने की आवाज सुनकर छात्रावास का स्टाफ और बाकी छात्र भी बाहर निकल आए, जिसके बाद घायल छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां नाजुक हालत देखते हुए तीनों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली में 30 तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया

 अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आये जबकि 15 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11,096 पर पहुंच गयी।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू का आदेश 30 अप्रैल तक प्रभाव में रहेगा। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। दिल्ली में पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही लोगों के संक्रमित होने की दर भी बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गयी है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...