रविवार, 4 अप्रैल 2021

चुनाव आयोग ने 3 अधिकारियों के कियें तबादले

कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के छह अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले भारतीय पुलिस सेवा के तीन पुलिस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिये हैं।इन अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कोई भी ड्यूटी करने पर रोक लगा दी गयी है। 

अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक अमिताभ मैती, डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के उप पुलिस आयुक्त मिथुन डे और चंद्रनगर के पुलिस उपायुक्त तथागत बोस को स्थानांतरित कर दिया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमित कुमार सिंह को अलीपुरद्वार का प्रभार दिया गया है। डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के पुलिस उप आयुक्त पद पर श्यामल कुमार मंडल को भेजा गया है और चंद्रनगर का प्रभार अविशेख मोदी को दिया गया है। डायमंड हार्बर और अलीपुरद्वार में तीसरे चरण में चुनाव होगा जबकि चंद्रनगर में चौथे चरण में वोट डाले जायेंगे।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक इशराक खान ने आज बताया कि इस मामले में अमित कुमार, ललित और आशु शर्मा को गिरफ्तार किया है। 

इशराक खान ने बताया कि गत दो अप्रैल को विकास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 31 मार्च को वह बस स्टैंड के समीप दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर कर चला गया। जब वह वापस आया तो वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसके पड़ोस के रहने वाले ये तीनों लोग मोटरसाइकिल को ले जा रहे थे। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

‘रक्तपात' बर्दाश्त नहीं, दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में तलाशी अभियान जारी है। शाह ने कहा, ”जहां तक ​​संख्या का सवाल है, तो दोनों ओर नुकसान हुआ है और हताहत होने वालों की सटीक संख्या तुरंत पता नहीं लग सकती है। 

उन्होंने कहा, ”हमारे सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवायी है। हम इस रक्तपात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा।” पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ के बाद लापता हुए 18 जवानों में से 17 के पार्थिव शरीर रविवार को मिले। जिससे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।

पत्रकारों को लगेगा कोरोना का टीका, भेजा प्रस्ताव

पंकज कपूर      
रुद्रपुर। कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने व समाचार संकलन के लिए पत्रकार फ्रंट लाइन कोरोना वारियर की तरह कार्य कर रहे हैंं।
ऐसे में पत्रकारिता और मीडिया जगत से जुड़े लोगों को भी वरीयता के साथ निशुल्क कोरोना वैक्सीन दी जानी है। 
इसका प्रस्ताव जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को भेजा जा रहा है। पत्रकारों को कोरोनारोधी टीका लगेगा। केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभिन्न मीडिया संस्थानों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान पत्रकारों को भी टीका लगाने की बात चल रही है। पत्रकारों ने चिकित्सा कर्मचारियों व अन्य वारियर्स की ही तरह फील्ड में उतरकर कवरेज किया है। जबकि, अभी तक कोरोना महामारी को खत्म करने का प्रयास जारी है।

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत

रायपुर। बीजापुर सीमा पर स्थित टेकलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत होने की खबर है और 30 जवान घायल हैं।  इनमें 7 का इलाज राजधानी रायपुर में, जबकि 23 का इलाज बीजापुर में चल रहा है। यह नक्सल मुठभेड़ बीजापुर के तररेम के जोन्नागुड़ा में हुई है। 

बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल की रात बीजापुर और सुकमा से डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं कोबरा टीम के संयुक्त बल को नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण बस्तर के इलाके में अभियान पर भेजा गया था।  3 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सुकमा-बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी जवानों के शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है।  

कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम ने बुलाईं बैठक

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल कोरोना के हालात को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। 

इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और देश में चल रहे टीकाकरण की समीक्षा की जा रही है। इस हाई लेवल मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। 

आपको बता दें  देश में कोरोना के हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 513 लोगों की मौत हुई है। देश के करीब 11 राज्यों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

गृहमंत्री ने हेलीकाॅप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिएं

पंकज कपूर       

देहरादून। उत्तराखंड में जंगलों की आग बेकाबू हो चली है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक के जंगल धधक रहे हैं। इससे चिंतित राज्य सरकार अब इस पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर के साथ ही एनडीआरएफ की भी मदद लेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और उन्हें राज्य में वनों की आग की स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों ने ही एक-दूसरे से हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य को दो हेलीकाॅप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी यहां भेजी जाएगी। हेलीकाॅप्टर आज शाम या फिर सोमवार को उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। एक हेलीकाप्टर को कुमाऊं और दूसरे को गढ़वाल क्षेत्र में आग बुझाने के उपयोग में लाया जाएगा। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जंगल की आग के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की। 

उन्होंने अग्नि दुर्घटनाओं में रिस्पांस टाइम में कमी लाने, आग पर नियंत्रण में स्थानीय निवासियों का सहयोग लेने समेत अन्य निर्देश दिए। वहीं, गृह मंत्री अमित साह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है। उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलीकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...