रविवार, 14 मार्च 2021

व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न, सभी पदाधिकारी चुनें

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। रानी देवी धर्मशाला मुट्ठीगंज में गोल घर व्यापार मंडल का चुनाव आयोजित किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। जिसमें अध्यक्ष  सुनील केसरवानी महामंत्री संतोष अग्रहरी, उपाध्यक्ष राजेश केसरवानी, रवि केसरवानी, रतन जायसवाल , यासिर बादशाह, सुरेश चंद्र केसरवानी ,कोषाध्यक्ष के रूप में बाबूलाल केसरवानी, संगठन मंत्री के रूप में गंगेश शर्मा, शिव कुमार केसरवानी उप मंत्री के रूप में मोतीलाल केसरवानी राजकुमार केसरवानी निर्वाचित किए गए। इस अवसर पर पंचायती उदासीन अखाड़ा के महंत जगतार मुनि ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रहरि समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी अग्रहरि एवं विशिष्ट अतिथि सुशील चंद्र गुप्ता, पार्षद सादिक उर्फ लड्डू ने सभी निर्विरोध हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को गतिशील बनाने के लिए सभी व्यापारी बंधुओं को मार्गदर्शन दिया। चुनाव के संदर्भ में चुनाव के मुख्य अधिकारी इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी, चुनाव अधिकारी विनोद केसरवानी और सहचुनाव अधिकारी कोठापारचा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव शंकर केसरवानी रहे। चुनाव का संचालन करते हुए संतोष अग्रहरी ने यह और धन्यवाद समापन करते हुए राजेश केसरवानी ने चुनाव में हिस्सा लेने आए सभी व्यापारियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया। चुनाव में सैकड़ों व्यापारी बंधुओं ने हिस्सा लिया।

अखिलेश पर फर्जी मुकदमा, सरकार का विरोध किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता मे बैठक हुई। जिसमे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर योगी सरकार के इशारे पर फर्जी मुक़दमा लिखाने पर कड़ी निन्दा करते हुए रोष प्रकट किया गया। इफ्तेखार हुसैन ने कहा, कि भाजपा के लोग समाजवादी पार्टी के बढ़ते क़दम से बौखला गए हैं। योगी से प्रदेश सम्भल नहीं पा रहा। युवा रोज़गार के लिए तो किसान अपने हक़ के लिए सड़कों पर हैं।बहन बेटियों की असमत तार तार हो रही है। आवाज़ उठाने वालों का गला घोंटा जा रहा। योगी सरकार लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही है। लेकिन सत्ता के नशे मे चूर सरकार विपक्षीयों की आवाज़ को उठाने वालों पर फर्ज़ी मुक़दमा क़ायम कर हताश करने की अपनी नाकाम कोशिश कर लोगों के सामने एक तानाशाह के रुप मे पेश कर रही।उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद ने कहा, कि समाजवादी न तो मुक़दमे से डरते हैं और न ही इस तानाशाह से। 2022 मे तानाशाह का तख्ता पलट जनता करेगी। महासचिव रवीन्द्र यादव ने संचालन करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा की हर एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव बन जाए देखते है। योगी सरकार कितने अखिलेश यादव पर मुक़दमा क़ायम करती है। अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने योगी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा की योगी बाबा की सरकार की मात्र एक उफलब्धि है। बलात्कार मे प्रदेश नम्बर वन पर है।बलात्कारी योगी सरकार के मंत्रीयों के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं। जब्कि, बलात्कार की शिकार का परिवार कहीं ट्रकों की पहियों के नीचे तो कहीं गोली और बम से दम तोड़ रहा है। बैठक में इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,महेन्द्र निषाद,मोइन हबीबी,वज़ीर खान,ओ.पी यादव,अभिमन्यु पटेल,गिरजा शंकर यादव,एस पी श्रीवास्तव, शाहिद अब्बास रिज़वी,राकेश वर्मा,रीता मौर्या, अस्करी,अशोक मौर्या, वक़ार अहमद,सारिका सिंह यादव,रेनू गौतम बालमीकी,अब्दुल्ला तेहामी,अरुण सोनकर,सुनील कुशवाहा, राजेश कुमार उर्फ पप्पू पासी,आशीष पाल,पंकज साहु, आसिफ हुसैन,आसिफ अन्सारी, नेपाल सिंह पटेल,ताहिर उमर,जयभारत यादव,सैफ उद्दीन राईन,आंकित सोनकर,अमित सोनकर,मुन्नीलाल दिवाकर,आशीष यादव,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,जापान सिंह पटेल, दयाशंकर यादव,अंजली सोनकर, शमीम अहमद, अमित कुमार प्रजापति, हाशिम, चन्द्रभान सिंह पटेल,राहुल रामदीन आदि उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुआ

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। जमुना पार स्वयंबर गेस्ट हाउस मे समाजवादी पार्टी जमुनापार शहर दक्षिणी 263 विधानसभा के नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुआ। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन साहब और मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष योगेश यादव और संचालक 7 बार शहर दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष रहे। मोहम्मद गौस ने की
कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्यामाचरण जी एवं पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद साहब और मंचासीन वरिष्ठ  नेता राम मिलन यादव मिलन यादव,  नेता पप्पू लाल निषाद, हरिओम साहू राम मूरत यादव ,महेंद्र निषाद, मोहम्मद शारिक, संदीप पटेल, बृजेश केसरवानी थे। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को साइकिल पर मोहर लगाकर विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कार्यकर्ता ही रीड की हड्डी है। कार्यकर्ता एकजुट हो जाए जिससे विधानसभा के चुनाव में सबसे ज्यादा जीत हासिल कर वर्तमान भाजपा सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। इसी क्रम में पप्पू लाल निषाद ने कहां की भाजपा की गलत नीतियों की सरकार है या सरकार गरीबों और किसानों पर अत्याचार कर रही है। इसे जल्दी उखाड़ फेंकना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश निषाद रामभवन निषाद राजेश यादव अंकित विश्वकर्मा श्यामू यादव विकास यादव बालाजी और जमुना पार समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नैनी रिपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। नैनी रिपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन का पुनर्गठन रविवार को किया गया। अवंतिका आवास योजना में एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में हुई बैठक में पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से हुआ। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरकार एवं संचालन अभिषेक पाठक ने किया। अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए क्रमशः मिथलेश त्रिपाठी व अभिषेक पाठक नियुक्त हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम शुक्ल और कोषाध्यक्ष के रूप में सत्यम जायसवाल सबकी सहमति से चयनित हुए। अन्य पदो पर सहमति के आधार पर पदाधिकारियों का चयन शीघ्र किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मिथलेश त्रिपाठी, अभिषेक पाठक, सत्यम जायसवाल, घनश्याम शुक्ल और राजेश सरकार उपस्थित रहे।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अली अकबर 

काशीपुर। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी के द्वारा कुरान की 26 आयतों के हटाने के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका के विरोध में आज रविवार को काशीपुर के मुस्लिम समाज की तरफ से एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया हैं। जिसमें कहा गया, कि इस प्रकार का ग़लत बयान सोशल मीडिया पर देते हुए साफ तौर पर देखा जा रहा है। उक्त व्यक्ति ने मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। तथा भारत के संविधान पर सीधे हमला करने का काम किया है। इस व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई तथा कठोर कार्रवाई करते हुए इस पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजे जाने की गुहार लगाई है।ताकि, भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसी बीच समाज सेवी मंसूर अली मंसूरी ने कहा कि वसीम रिज़वी पर यूऐपीऐ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होना चाहिए इस प्रकार का बयान देकर इसने धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है। जो देश विरोधी है सभी धर्मों सभी समुदायों उनकी आस्था का सम्मान करने की जो विश्व भर में भारत की पहचान है। उस छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़राब करने का षड़यंत्र किया है। सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुंरत इस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करे ताकि, पूरे देश में अमन शांति का स्वच्छ माहौल बना रहे। और वसीम रिज़वी जैसे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर नकेल कसी जाए। तो वहीं इस मामले में मंसूर अली मंसूरी ने कहा कि वह अपने अधिवक्ता से मिलकर उपरोक्त वसीम रिजवी के खिलाफ कोतवाली में धार्मिक उन्माद फैलाए जाने को लेकर अभियोग पंजीकृत कर आएंगे। ज्ञापन देने वालों में शहर इमरान, मुफ्ती मुनाज़िर हुसैन, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन शफीक अहमद अंसारी, डाक्टर एम ए राहुल हसीन ख़ान, मुशर्रफ हुसैन, अशरफ एडवोकेट, पार्षद नौशाद हुसैन, पार्षद नज़मी अंसारी, पार्षद शाह आलम, पार्षद पति व पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, पार्षद पति मोहम्मद आरिफ़ मुमताज मंसूरी आदि सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

अवैध अतिक्रमण में हटाया गया सदियों पुराना स्थल

हरिओम उपाध्याय   
बाराबंकी। प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर सड़क के आसपास सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश का पालन शुरू हो गया है। जिसमें तहसील फतेहपुर स्थित मुंशीगंज बाजार के पास सड़क के बीचो बीच बने एक धार्मिक स्थल को आधी रात में हटा दिया गया। इसे हटाने से पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिकों के बीच बैठक कर चर्चा की गई। जिसके बाद लोगों की रजामंदी लेते हुए पुलिस प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई। अवैध अतिक्रमण के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क के बीच और किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने का आदेश दिया था।
स्थानीय लोगों की माने तो यह धार्मिक स्थल करीब 100 साल पुराना था। इसे हटाने को लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों की भावनाओ का ध्यान रखते हुए ढांचे को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। इस सदियों पुरानी मजार व अवैध स्थल को हटाने में एसडीएम पंकज सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार, थाना प्रभारी संजय मौर्य, इंचार्ज प्रफुल्ल यादव सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।

बंगाल विरोधी ताकतों से लड़ने का फैसला: ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में 2007 में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए आंदोलनकारियों को रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने ‘शहीदों’ के सम्मान में इस निर्वाचन क्षेत्र में ‘बंगाल विरोधी’ ताकतों से लड़ने का फैसला किया है।नंदीग्राम सीट पर अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही बनर्जी ने कहा कि किसान पश्चिम बंगाल का गौरव हैं और प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए अथक काम कर रही है। बनर्जी ने ट्वीट किया, “2007 में आज के ही दिन बेगुनाह ग्रामीणों को नंदीग्राम में गोलीबारी कर मार दिया गया था। कई लोगों के शव मिल भी नहीं सके। यह राज्य के इतिहास का काला अध्याय था। जान गंवाने वालों को दिल से श्रद्धांजलि।” तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 14 मार्च को ‘नंदीग्राम दिवस’ के तौर पर मनाती है। पार्टी 2007 में जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान इस दिन पुलिस की गोलीबारी में मारे गए लोगों के सम्मान में यह दिवस मनाती है। इस घटना से देशभर में रोष व्याप्त हो गया था और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट किया, “ नंदीग्राम में अपनी जान गंवाने वालों की याद में हम 14 मार्च को कृषक दिवस के तौर पर मनाते हैं और कृषक पुरस्कार देते हैं। किसान हमारा गौरव हैं और हमारी सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है।” बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में ‘शहीदों’ के परिवारों के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, “ मैं नंदीग्राम के अपने भाइयों और बहनों के प्रोत्साहन से इस ऐतिहासिक स्थल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर बंगाल चुनाव 2021 लड़ रही हूं। यहां होना और बंगाल विरोधी ताकतों के खिलाफ शहीद परिवारों के सदस्यों के साथ काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।”

बनर्जी 2007 में विपक्षी टीएमसी की नेता थी और उन्होंने नंदीग्राम तथा सिंगूर में औद्योगिकीकरण के लिए कृषियोग्य भूमि अधिग्रहण करने को लेकर वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई की थी। उनकी पार्टी को इसका फायदा भी मिला था और 2008 में 50 प्रतिशत पंचायत सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीते थे तथा 2009 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

इसके बाद 2011 के विधानसभा चुनाव में भी टीएमसी जीती थी और इस प्रकार राज्य में वाम मोर्चे के 34 साल लंबे शासन का अंत हो गया था। राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होगा जो 27 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगा। नतीजों का ऐलान दो मई को होगा।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...