रविवार, 14 मार्च 2021

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अली अकबर 

काशीपुर। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी के द्वारा कुरान की 26 आयतों के हटाने के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका के विरोध में आज रविवार को काशीपुर के मुस्लिम समाज की तरफ से एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया हैं। जिसमें कहा गया, कि इस प्रकार का ग़लत बयान सोशल मीडिया पर देते हुए साफ तौर पर देखा जा रहा है। उक्त व्यक्ति ने मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। तथा भारत के संविधान पर सीधे हमला करने का काम किया है। इस व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई तथा कठोर कार्रवाई करते हुए इस पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजे जाने की गुहार लगाई है।ताकि, भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसी बीच समाज सेवी मंसूर अली मंसूरी ने कहा कि वसीम रिज़वी पर यूऐपीऐ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होना चाहिए इस प्रकार का बयान देकर इसने धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है। जो देश विरोधी है सभी धर्मों सभी समुदायों उनकी आस्था का सम्मान करने की जो विश्व भर में भारत की पहचान है। उस छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़राब करने का षड़यंत्र किया है। सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुंरत इस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करे ताकि, पूरे देश में अमन शांति का स्वच्छ माहौल बना रहे। और वसीम रिज़वी जैसे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर नकेल कसी जाए। तो वहीं इस मामले में मंसूर अली मंसूरी ने कहा कि वह अपने अधिवक्ता से मिलकर उपरोक्त वसीम रिजवी के खिलाफ कोतवाली में धार्मिक उन्माद फैलाए जाने को लेकर अभियोग पंजीकृत कर आएंगे। ज्ञापन देने वालों में शहर इमरान, मुफ्ती मुनाज़िर हुसैन, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन शफीक अहमद अंसारी, डाक्टर एम ए राहुल हसीन ख़ान, मुशर्रफ हुसैन, अशरफ एडवोकेट, पार्षद नौशाद हुसैन, पार्षद नज़मी अंसारी, पार्षद शाह आलम, पार्षद पति व पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, पार्षद पति मोहम्मद आरिफ़ मुमताज मंसूरी आदि सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...