शुक्रवार, 5 मार्च 2021

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, नजर आएंगी आलिया

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मकार फरहान अख्तर की फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है। कि फरहान अख्तर अपनी बहन जोया अख्तर संग रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। वह ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के फीमेल वर्जन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया जा सकता है। फिल्म की कहानी को फरहान -जोया ने लॉकडाउन के दौरान बैठकर अंजाम दिया था।
फरहान इसके पहले भाग में अभिनेता की भूमिका में थे। जबकि इस बार वह फिल्म को निर्देशित करेंगे। गौरतलब है। कि फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक रोशन, फरहान, अभय देओल कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन की मुख्य भूमिकायें थी। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित थी। आलिया इन दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं फरहान अख्तर अपकमिंग फिल्म तूफान में दिखाई देंगे।

राहुल ने महंगाई के खिलाफ शुरू किया अभियान

राहुल गांधी ने महंगाई के खिलाफ शुरू किया अभियान, कहा- ‘देश के विनाश के खिलाफ आवाज उठाइए  अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से ‘स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया महंगाई एक अभिशाप है। केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है। देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया मोदी सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम से आम लोगों की जेब खाली हुई है। देश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे। कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा।

देश में संक्रमण के 16,838 नए मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है। और इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से अधिक हो गई है। लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 113 लोगों की मौत हुई है।
इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 2906 बढ़ गये हैं।  इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 80 लाख पांच हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,838 नये मामले आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 13,819 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ आठ लाख 39 हजार 894 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 2906 बढ़ने से 1.76 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 113 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 548 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.01 रह गयी है। और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.57 प्रतिशत हो गयी है। जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच है। और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 2803 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 86,359 हो गयी है। राज्य में 6135 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.439 लाख से अधिक हो गयी है। जबकि 60 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,340 हो गया है।

यूके: गंगनहर में गिरी कार, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

उत्तराखंड। गंगनहर में गिरी कार, महिला व दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
 पंकज कपूर
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर, देर रात रानीपुर झाल के पास गंग नहर में गिरी कार, चार लोगों की मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक ज्वालापुर के बाबर कॉलोनी निवासी ट्रेवल्स व्यवसाई गुलफाम अपनी पत्नी , 2 बच्चों व कार चालक के साथ अपनी कार के द्वारा कलियर दरगाह पर जियारत करने आए हुए थे। बृहस्पतिवार की देर शाम वह जियारत कर वापस अपने घर जा रहे थे। कि जैसे ही रानीपुर झाल के पास उनकी कार पहुंची , अचानक सामने से आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ते हुए गंगनहर में गिर गई। गुलफाम किसी तरह छिटककर सकुशल बच गये। जबकि उनकी पत्नी एवं दो बच्चे तथा चालक कार समेत गंगनहर में समा गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रानीपुर झाल से पानी को रोककर देर रात तक सर्च अभियान चलाया और कार के भीतर से चारों लोगों के शव बरामद कर लिए गए। रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोग भी देर रात तक पुलिस प्रशासन की टीम के साथ जुटे रहे। एसएसपी डी सेंथिल अबूदेई ,एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ,एसपी क्राइम प्रदीप राय , ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी समेत तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी देर रात तक रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर डटे रहे। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-201 (साल-02)
2. शनिवार, मार्च 06, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त 06:23।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)


गुरुवार, 4 मार्च 2021

15 राज्यों में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक

नई दिल्ली/ जिनेवा। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति फिर से बदल रही है। इसके चलते 15 राज्यों में संक्रमण दर भी बढ़ने लगा है। यहां रोजाना मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे ही सही। लेकिन उछाल देखने को मिल रहा है। इन 15 राज्यों में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। जबकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार पांच फीसदी से अधिक संक्रमण दर होने का मतलब स्थिति नियंत्रण में न होना है। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 13.2 फीसदी संक्रमण दर है। इसके अलावा गोवा में यह 11.1, नगालैंड में 9.3 और केरल में 9.2 फीसदी है। ठीक इसी तरह कोरोना वायरस की मृत्यु दर को लेकर स्थिति देखें तो पंजाब इस मामले में सबसे आगे है। यहां हर 100 कोरोना मरीजों में लगभग तीन लोग जान गंवा रहे हैं। पंजाब में 3.2 और महाराष्ट्र में 2.4 फीसदी कोरोना मरीज अब तक मौत के शिकार हो चुके हैं।

वन-टू-वन वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने बृहस्पतिवार को कहा, कि उसने अपने डेस्कटॉप ऐप पर भी वन-टू-वन वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा जोड़ी है। कंपनी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो कॉल शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड हैं। व्हाट्सएप ने कहा कि पिछले वर्ष और अक्सर लंबी बातचीत के लिए व्हाट्सएप पर एक दूसरे को कॉल करने वाले लोगों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। डेस्कटॉप कॉलिंग को अधिक उपयोगी बनाने के लिये कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है, कि यह पोर्ट्रेट और लैंडस्केप ओरिएंटेशन दोनों में काम करे।

99 वर्षीय प्रिंस को 16 रात अस्पताल में रहना पड़ा

लंदन। हृदय रोग से पीड़ित ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप का लंदन के एक अस्पताल में किया गया ऑपरेशन सफल रहा। बकिंघम पैलेस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 99 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप को 16 रात अस्पताल में रहना पड़ा। पहले उन्हें निजी किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर हृदय रोग से संबंधित आगे की जांच और उपचार के लिए उन्हें सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में भर्ती कराया गया। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ”ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग का कल (बुधवार) सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में हृदय का सफल ऑपरेशन हुआ।” बयान में कहा गया, ”वह इलाज, आराम के लिए कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे।” लंदन में सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल, नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) अस्पताल है और यूरोप का सबसे बड़ा हृदय रोग अस्पताल है। ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग जून में 100 वर्ष के हो जाएंगे।

पीएम के जीवन पर बनेगी फिल्म 'एक और नरेन'

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘एक और नरेन’ का निर्माण किया जाएगा और इसमें गजेंद्र चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। चौहान ने मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। फिल्म निर्देशक मिलन भौमिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्म ‘एक और नरेन’ की कहानी में दो किस्से होंगे। एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य और जीवन को दर्शाया जाएगा। जबकि, दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जाएगा। भौमिक ने कहा कि फिल्म में दो हस्तियों के जीवन को पेश किया जाएगा। विवेकानंद ने अपना जीवन वैश्विक भाई-चारे के संदेश के प्रसार में समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि दूसरी शख्सियत नरेंद्र मोदी हैं। जोकि, भारत को एक नई ऊंचाई पर ले गए और वह राजनीति क्षेत्र के सबसे मशहूर नेताओं में शुमार हैं। वहीं, अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 20 वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते ऐसी शख्सियत का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।

शेयर बाजारों में बिकवाली से स्थानीय बाजार सहमा

मनोज सिंह ठाकुर  

मुंबई। अमेरिका में बांड में निवश की कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयरों पर भी दिखा और बीएसईएस 30 सेंसेक्स करीब 599 अंक गिर गया। सेंसेक्स लगातार तीन दिन से चढ़ रहा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 905 अंक तक गिर गया था। उससे उबर कर अंतत: यह 598.57 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,846.08 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,080.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एलएंडटी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.62 प्रतिशत तक गिरे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 नुकसान के साथ बंद हुए।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रही अश्लील सामग्री

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ओवर दी टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म’ पर कई बार किसी न किसी तरह की अश्लील सामग्री दिखाई जाती है और इस तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों के बारे में शुक्रवार को जानकारी दें। इसी दिन अमेजन प्राइम की इंडिया प्रमुख अर्पणा पुरोहित की अग्रिम जमानत के लिये याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है। पुरोहित ने अपनी याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 25 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है। जिसमें वेब श्रंखला ‘तांडव’ को लेकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में दिए गए अग्रिम जमानत के उनके अनुरोध को अदालत ने अस्वीकार कर दिया था। पीठ ने कहा, ”संतुलन कायम करने की आवश्यकता है। क्योंकि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भी दिखाई जा रही है।

टूटे कांच के टुकड़ों के पास जाने से भय लगता है

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। आमतौर पर टूटे कांच के टुकड़ों के पास जाने में किसी को भी भय लगता है और यह डर लम्बे समय तक व्यक्ति के दिलो दिमाग में छाया रहता है। मन में बसे ऐसे डर को दूर करने के लिए लोग साहसिक खेलों का सहारा भी लेते हैं। ऐसे ही एक अनूठे साहसिक काम को अंजाम दिया है। एग्जीक्यूटिव कोच और प्रेरक स्पीकर डॉ. राजेश मोहन राय ने जिन्होंने कांच के टुकड़ों पर नंगे पांव पैदल चलने के सत्र का आयोजन किया। डॉ. राय ने राजधानी के अलीपुर में इस सत्र का आयोजन किया। जिसमें जमीन पर बिछाए गए कांच के टुकड़ों पर करीब 30 लोग चले। जिनमें एक महिला कर्मी, एक युवा निदेशक और कंपनी के चेयरमैन भी शामिल थे। डॉ. राय ने इस अनूठे और जोखिम भरे सत्र के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा,”बचपन से ही लोग कांच के टूटे टुकड़ों के पास जाने से घबराते हैं और ऐसे सत्र से लोगों के दिलों में बसा डर दूर करने में मदद मिलती है।


बागपत: प्रोजेक्ट में स्लोगन और पोस्टर अभियान

गोपीचंद 
बागपत। दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज गुरुवार को स्लोगन और दीवारो पर पोस्टर चित्रण विषय पर नारी सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कोऑर्डिनेटर डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। डॉ. सिंह ने छात्राओं से प्रेरणात्मक वक्तव्य द्वारा जागरूक किया, कि जब तक परिवार और समाज सकारात्मक सोच के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण को स्वीकार नहीं करेगा। तब तक समाज का विकास केवल एक कल्पना मात्र ही होगा और यह शुरुआत हमें स्वयं से ही करनी होगी। अपने परिवार एवं अपने आसपास सभी को प्राथमिकता भी देनी होगी। बीएड विभाग में असि. प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरन गर्ग के निर्देशन में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया इसका उद्देश्य छात्राओं के मध्य पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से जन जागरूकता एवं सशक्त बनाना था। गौरतलब है, कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा हेतु महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वालंबन के निर्माण हेतु मिशन शक्ति प्रोजेक्ट को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ किरन गर्ग ने स्लोगन लिखा मैं भी छू सकती हूं, कि आकाश, मौके की है। मुझे तलाश है, कि कहा महिला सशक्तिकरण में समाज की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है। देश की समग्र प्रगति तब तक नहीं हो सकती। जब तक उस देश की राजनीति से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में वहां की महिलाएं सशक्त बन कर नहीं उभरती।तमाम प्रभावी नीतियों और योजनाओं के बावजूद हकीकत यह है कि महिलाएं व्यावहारिकता में अब भी तरह-तरह की सामाजिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रही हैं। और इसका मुख्य कारण परिवार और समाज द्वारा महिलाओं को सशक्त नहीं माना जाना है। कुछ अपने ही परिवार में अपनी आवाज बुलंद करके अपने आप को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। निश्चित तौर पर यह मानना होगा, कि जब तक परिवार और समाज सकारात्मक सोच के साथ महिलाओ को सशक्त मानकर आगे नहीं बढ़ेगा। तब तक महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण की बातें करना महज एक कल्पना ही होगी। इस अवसर पर बीएड विभाग अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार मुछाल, डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. कविता अग्रवाल, डॉ. दीपक जैन मानसी, श्वेता, वैशाली, अभी, सृष्टि आदि मौजूद रहे।

बागपत: अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन

गोपीचंद   
बागपत। जनता वैदिक कालेज बड़ौत में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डा सतीश चन्द शर्मा ने कहा, कि मन को मज़बूत करने के लिए आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। मांइडसेलो विजडम टूर के अंतर्गत मांइडसेलो टीम की डायरेक्टर और मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार शालिनी तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न टिप्स और सुझाव दिए। मांइडसेलो के संस्थापक रुद्र ठाकुर ने बताया कि हमारे विचार ही हमारे जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करते हैं। इसलिए हमें बहुत ही सचेत होकर किसी भी विचार को प्राथमिकता देनी चाहिए और अच्छे विचारों का स्वागत करना चाहिए।कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने बताया कि न तो कोई  पूर्ण रूप से नार्मल होता है न कोई पूर्ण रूप से एब्नार्मल होता है। सुख -दुख की पहेली का नाम ज़िन्दगी है। आशा-निराशा के भाव आते हैं, जाते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर अकेलापन महसूस न होने दें। डाक्टर से बात करे। ये तन्त्र,मन्त्र या झाड़-फूँक से ठीक होने वाली बीमारी नही है। डॉ अलका रानी ने मानसिक मज़बूती के लिए संयुक्त परिवार की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में डा नीलम राणा,रचना, डॉ प्रताप चौधरी,डा देवेंद्र पाल सिंह तोमर, डॉ. उर्वेन्द्र ,डॉ. प्रशान्त यादव आदि ने विशेष योगदान रहा है। संगोष्ठी में वसुंधरा,निधि,मीनू ,प्रिया आदि ने भाग लिया।

छपरौली: 7 दिवसीय शिविर के सत्र का आयोजन

गोपीचंद  
छपरौली। कस्बे के चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। आज गुुुरुवार के इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जय कुमार सरोहा रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ प्रतीत कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रतीत कुमार ने ,सात दिवसीय शिविर के तहत किए गए रचनात्मक, सामाजिक एवं अकादमिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा आज के मुख्य अतिथि  का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ चंचल गर्ग, डॉ अनिला पंवार ,डॉ भीष्म सिंह, ऋतु जैन और लाइक ,जावेद मनीष , अवनीश , आसिफ, अजय, रोमन , पारुल ,अग्नि  ,मिस्बा, नूरबी, हाजरा ,शमीमा ,नेहा, मेघा इत्यादि उपस्थित रहीं।

एटा: पुलिस को मिली सफलता, गैंग का भंडाफोड

पंकज कुमार 
एटा। थाना जैथरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को रुपधनी रोड़ के पास झाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकले। जामातलाशी तथा मौके से चोरी की 6 मोटर साइकिलें, 1 तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने ये मोटर साइकिलें अपने भागे हुए साथियों के साथ मिलकर आसपास के जिलों से चोरी की हैं और आज गुरुवार को इन्हें बेचने के लिए बाहर ले जाने हेतु यहाॅ इकट्ठा हुए थे। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जैथरा, एटा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कौशाम्बी: अधिकारी ने किया स्थलों का निरीक्षण

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्विघ्न, सकुशल और शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए बनाये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवीन मण्डी ओसा, आशा राजेश कुशवाहा फार्मेसी डिग्री कालेज रक्सराई, इन्द्रदेव तिवारी डिग्री कालेज सरसवां एवं रामसजीवन पीजी कालेज जयंतीपुर सहित अन्य जगहों पर बनाये गये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मतगणना एवं स्ट्रॉग रूम स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश उन्होंने दिया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षण सत्येन्द्र सिंह और कालेज के प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
उज्ज्वल केसरवानी

भारतीय संविधान बचाना है, बीएमपी को लाना: गादरे

मेरठ। मेरा जमीर मर गया होता कौन की फिकर ना होती तो मैं भी भाजपा सपा बसपा कांग्रेस या अन्य कोई राजनैतिक दल में जा सकता था। लेकिन मेरा जमीर भारतीय संविधान के लिए जिंदा है और हमें भारतीय संविधान बचाना है तो केवल एक ही मात्र पार्टी बीएमपी को लाना है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने जनसंपर्क के दौरान एक वक्तव्य में लोगों के पूछे जाने पर कहा कि यदि मेरा जमीर जिंदा ना होता मेरी भी आत्मा मर गई होती तो मैं भी लोगों की तरह भाजपा सपा बसपा कांग्रेस या अन्य कोई दल अपने मतलब परस्ती के लिए ज्वाइन कर सकता था। लेकिन आज भारत देश में गणतंत्र देश को बचाने के लिए भारतीय संविधान की रक्षा के लिए मूल निवासियों के आप इज्जत बचाने के लिए समानता के अधिकार लाने के लिए बड़ी सोच समझकर बामसेफ की विचारधारा से ओतप्रोत एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी ज्वाइन की है। जिससे कि हमारे गरीब मजलूम दबे कुचले किसान समस्त मूल निवासियों की रक्षा की जा सके और मैं हर संभव प्रयासरत हूं कि विदेशी और अंग्रेज अंग्रेजों की तलवे चाटने वाले माफी मांगने वाले लोगों से जंग लड़ता हुआ मरना बेहतर समझता हूं। क्योंकि हमारा भारतीय संविधान समस्त संसार में एकमात्र समानता का आशावाद का संविधानिक देश है और इसकी रक्षा के लिए मैं अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता हूं। अपने दबे कुचले वर्ग की उन्नति के लिए एकमात्र उपाय बहुजन मुक्ति पार्टी है। यदि आप अन्य पार्टियों के बारे में जानकारी करते हैं तो पाया जाता है कि सब लोग अपनी कोमो को बेचने पर पूंजी पतियों को देशद्रोहियों को अपने मतलब के लिए उनमें शामिल हो रहे हैं। लेकिन मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया और जिसका जमीर जिंदा होगा वह भी ऐसा कभी नहीं करेगा देश की रक्षा के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी बामसेफ की विचारधारा को प्रत्येक मूल निवासी को सोचना और समझना होगा। तभी हमारा भारतीय संविधान बच सकता है। अन्यथा हमें और अन्य लोगों में कोई फर्क नहीं होगा। मेरठ दक्षिण विधानसभा का जन्म प्रिय आंदोलन में जन जागृति करते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से प्यार मोहब्बत बनाए रखने के लिए कहा आह्वान किया। बैठक में हाजी अब्दुल जब्बार, ओमवीर सिंह, महेंद्र प्रताप, सुरेश गुर्जर, दिलशाद कस्सार, मुस्तकीम मलिक हाजी, अंसार अंसारी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सलीम, मेराज अलवी, नूर मो सलमानी, मोहम्मद नवेद अख्तर, बब्बू खान, नसीम सैफी चौधरी, सोहेल गाजी, जफर मलिक दिनकर, इकबाल पसीना, सत्येंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

डीएम व विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

अतुल त्यागी  
हापुड़। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह जनपदीय अधिकारियों के साथ पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचनाएं। निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत जिला और अर्थ सांख्यिकी अधिकारी से संपर्क कर शासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर अपलोड कराए। जिससे अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी माह के प्रथम कार्य दिवस में प्रभागीय वन अधिकारी हापुड़ को सूचना उपलब्ध करा दें। बैठक में सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य समय अवधि में पूर्ण न किए जाने के कारण पर्यावरणीय क्षति पूर्ति के लिए शासन से निर्देश हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्थानीय निकाय पर 5 लाख रुपये प्रतिमाह एसटीपी की दर से जुर्माना वसूल किए जाने का प्रावधान किया गया है और एसटीपी संचालन प्रारंभ ना करने की दशा में प्रत्येक स्थानीय निकाय पर 10 लाख रुपये प्रति माह का दंड शासन द्वारा निर्धारित है। जिला अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थित वेटलैंड की सूची क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाएं। वेटलैंड के संरक्षण एवं भूमि चिन्हित कर एक्शन प्लान भी तैयार किए जाये। इसी क्रम में कार्य योजना के प्रारूप में विभाग से संबंधित कार्यों को शामिल करते हुए कार्य योजना जिला पंचायती राज अधिकारी हापुड़ को भेज दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वेटलैंड के संरक्षण के संबंध में तैयार की जा रही कार्य योजना ने अपने विभाग के कार्यों को शामिल करते हुए यथा शीध्र वन विभाग को उपलब्ध करायें। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि जनपद के अंतर्गत 15 वर्ष पुराने पेट्रोल तथा 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों को चिन्हित करते हुए उनको ब्लैक लिस्ट करते हुए वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद हापुड़ के अंतर्गत वृक्षारोपण वर्ष 2021-22 में 11. 90 लाख पौधों को रोपण के लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुए हैं। संबंधित विभागों को लक्ष्य का आवंटन किया जा चुका है अतः सभी विभागीय अधिकारी आवंटित पौधा रोपण लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत स्थल का चयन करते हुए स्थलों की सूचना प्रभागीय वन अधिकारी हापुड को उपलब्ध करा दें। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने गंगा समिति की बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा के आसपास की भूमि जो कब्जा की हुई है। उसको कब्जा रहित कराएं साथ ही उसका उपयोग शासकीय हितों में किया जाये। गंगा के किनारों के चारों ओर खस-खस घास रोपित करें जिससे नदी से हो रहे कटाव को रोकने के साथ-साथ जनसामान्य में इसकी खेती के प्रति प्रेरणा उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण द्वारा जो लक्ष्य विभागों को दिए गए हैं। उनको शत प्रतिशत सही तरीके से पूर्ण किया जाए अधिकतर देखने में आता है कि विभागों द्वारा अनावश्यक स्थानों पर पौधारोपण कर लक्ष्य पूर्ण कर दिया जाता है। जिससे पर्यावरण दूषित होता हैं। पौधारोपण हेतु उपयुक्त स्थान का चिन्हित करते हुए पौधे रोपित किए जाएं जिससे पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिस्र , वन अधिकारी दीक्षा भंडारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नालों पर अतिक्रमण देख भड़कें नगर आयुक्त

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा शहर में निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके क्रम में म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा गुरुवार को नगर निगम के मोहन नगर जोन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई। म्युनिसिपल कमिश्नर तंवर ने राजेंद्र नगर स्थित नालों पर अतिक्रमण को हटाने का कार्य, राजेंद्र नगर सेक्टर-8 नेशनल पब्लिक स्कूल के समीप बहने वाले नाले की सफाई का कार्य तथा नालों में जाली लगाने का कार्य, आराधना स्थित नाली की सफाई तथा सड़कों पर सीएनडी वेस्ट हटाने का कार्य, शालीमार गार्डन में लगने वाले पैठ बाजार की सफाई, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन ग्रीन बेल्ट की सफाई, मोहन नगर से पसौंडा तक जाने वाली ग्रीन बेल्ट की सफाई सहित अन्य कार्य कराने के आदेश दिए

म्युनिसिपल कमिश्नर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कार्य सुचारू और व्यवस्थित करने हेतु चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा एवं खूबसूरत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें नागरिकों का सहयोग भी अपेक्षित है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि काम में कोताही को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम करें। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, निगम के ज़ोनल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...