गुरुवार, 4 मार्च 2021

चुनाव: गाज़ियाबाद प्रशासन से जारी की सूची

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। गांव की चौपालों पर अब राजनीतिक का अखाड़ा शुरू होगा। मंगलवार को जिला प्रशासन ने जिले के 161 ग्राम प्रधानों के आरक्षण की सूची जारी कर दी है। चार विकास खंडों में अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 11 पद आरक्षित किए गए हैं। बीस ग्राम प्रधानों के पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व किए गए हैं। पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 14 पद और पिछड़ा वर्ग के 27 पद आरक्षित किए गए हैं। जिले के 30 प्रधान पदों पर किसी भी वर्ग की महिलाएं चुनाव लड़ सकती हैं। 59 प्रधान पदों को अनारक्षित क्षेणी में रखा गया है।

ब्लाक प्रमुखों का भी आरक्षण जारी 

चार ब्लाक प्रमुखों का भी आरक्षण चार्ट जारी कर दिया गया है। भोजपुर ब्लाक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। लोनी को पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। मुरादनगर और रजापुर ब्लाक प्रमुख का पद अनारक्षित रखा गया है।

प्रशासन की ओर से रजापुर विकास खंड में ग्राम प्रधानों के लिए जारी की गई आरक्षण की लिस्ट।  ओर से लोनी विकास खंड में ग्राम पंचायत के लिए जारी की गई आरक्षणों की लिस्ट। मुरादनगर विकास खंड में प्रशासन की ओर से जारी की गई ग्राम प्रधानों के आरक्षण की लिस्ट। हम अपनी खबरों को ओरिजिनल होने का दावा नहीं करते हैं। न ही हम आपको ब्रेकिंग न्यूज़ देते हैं। हम विभिन्न समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल्स पर गाज़ियाबाद जिले से जुड़ी और गाज़ियाबाद के निवासियों को प्रभावित करने वाली खबरों का संकलन प्रस्तुत करते हैं। ऐसी सभी खबरों के लिए हम उनके मूल प्रकाशकों का आभार व्यक्त करते हैं। गाज़ियाबाद 365 नागरिक पत्रकारिता पर आधारित न्यूज़ पोर्टल है और हमारा प्रयास है कि हम गाज़ियाबाद के निवासियों की समस्याओं को अपने पोर्टल पर प्रकाशित करने के साथ-साथ संबन्धित अधिकारियों के सहयोग से समस्याओं के समाधान भी कराए जाएँ।

  

हापुड़: कप्तान को अंतरराष्ट्रीय टीम ने किया सम्मानित

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 
हापुड़। करीब 8 दिन पहले हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा पुलिस टीम गठित कर बलात्कार की घटना के अपराधियों को मुठभेड़ में घायल कर जेल पहुंचाने जैसे अन्य मामलों में पुलिस का गुड वर्क देखते हुए।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा हापुड़ कप्तान किए गए सम्मानित कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम को गुलदस्ता भेंट कर प्रशस्ति पत्र दिया।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा हापुड़ कप्तान सहित पुलिस के आला अधिकारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा के बाद हापुड़ पुलिस टीम का मनोबल बढ़ा है। जनपद को मिले बेहतर कप्तान।

हापुड़: पुलिस ने 17 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने 17 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, गिरफ्तार किए गए जुआरियों के कब्जे से 87370 रुपए नगद और 16 मोबाइल फोन 9 मोटरसाइकिल और 52 ताश के पत्तों की एक गड्डी भी पुलिस ने बरामद की है।
हापुड़ कप्तान द्वारा चलाए जा रहे लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान में जनपद पुलिस को फिर मिली एक सफलता, आसपास में जुआ खेलने वाले जुआरियों में मचा हड़कंप।

पुलिस ने किए 35 चालान, ₹17,100 अर्थदंड वसूला

अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना पुलिस नियम—कानून तोड़ने वालों पर पैनी निगाह रखे हुए है। नियम तोड़ने पर अलग—अलग मामलों में यहां पुलिस ने कुल 35 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियमों में चालान करते हुए कुल 17,100 रुपये का जुर्माना वसूला है।
सोमेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 31 वाहन चालकों को चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया गया। इनमें से दो चालान न्यायालय को प्रेषित किए गए। जबकि एक वाहन चालक का डीएल निरस्तीकरण के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय भेजा गया। इनके अलावा 28 वाहन चालकों से मौके पर ही 16,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने दो लोगों का चालान महामारी अधिनियम के तहत किया। जिनसे मौके पर ही 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के अपराध में 3 व्यक्तियों का चालान कोटपा अधिनियम के तहत किया गया, जिनसे मौके पर ही 200 रुपये संयोजन शुल्क लिया गया।

अल्मोड़ा: उत्सुकता से भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन

चंदन नेगी  
अल्मोड़ा। महाविद्यालय सोमेश्वर में दो दिवसीय बसंतोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत छात्र—छात्राओं ने विविध प्रतियोगिता में उत्सुकता से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डा. योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बसंत के बारे में जानकारी देेते हुए कहा कि बसंत नव चिंतन, नव मनन और नवीन संभावनाओं का उत्सव है। इससे नई ऊर्जा का संचार होता है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत नृत्य, ऐपण, लोक परिधान व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। नृत्य में गुंजन, ऐपण में निशा भाकुनी, लोक परिधान में शीतल पांडे व कबाड़ से जुगाड़ में निशा पांडे ने प्रथम स्थान पाया। कार्यक्रम का संचालन डा. अपर्णा सिंह व डा. पूजा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डा. बलदेव राम, डा. जगदीश, डा. सीपी वर्मा, डा. संजू, डा. राकेश पांडे, डा. प्राची टम्टा, डा. पुष्पा भट्ट, डा. आंचल सती, डा. कंचन वर्मा, डा. अर्चना जोशी, डा. सुनीता, डा. भानु दुर्गापाल व डा. गोविंद सिंह धामी समेत कई छात्र—छ़ात्राएं मौजूद रहीं।

महाकुम्भ 2021: दूधाधारी मैदान में पहुंचे मेलाधिकारी

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत आज गुुुरुवार को भूपतवाला स्थित दूधाधारी मैदान में पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की ओर से आयोजित भूमि पूजन में पहुंचे। यहां उन्होंने श्री महंत महेश्वरदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, महंत रघुवीरमुनि महाराज आदि के साथ भूमि पूजन किया। महाकुंभ 2021 के अंतर्गत पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की ओर से दूधाधारी मैदान में सत्संग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत बुधवार को यहां भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित अम्बादत, पंडित तुलसीराम ने मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल व संतों के साथ भूमि पूजन कराया। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से महाकुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होगा। इस अवसर पर महंत दुर्गादास जी महाराज, कोठारी दामोदर दास महाराज, सचिव व्यास मुनि महाराज, स्वामी गोविंदानंद महाराज, स्वामी ओंकारानंद महाराज, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती आदि मौजूद थे।

यूके: सड़क से नीचे जा पलटा ट्रक, सब्जियां बिखरी

अल्मोड़ा। गुरुवार तड़के यहां करबला के समीप सब्जी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। मिली जानकारी के मुताबिक आलू, प्याज व अन्य सब्जियों से लदा ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 7325 हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। मगर यह ट्रक अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला के समीप संतुलन गड़बड़ा जाने से सड़क से नीचे जा पलटा। सौभाग्य से इसमें सवार चालक व अन्य को कोई गंभीर चोटें नहीं आई। लेकिन पूरी सब्जी बिखर गई और काफी सब्जी कुचलकर खराब भी हो गई।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...