बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

महिला पिता के परिवार को दे सकती है संपत्ति: एससी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- हिन्दू महिला पिता के परिवार को दे सकती है अपनी संपत्ति
हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि हिन्दू महिला के पिता की ओर से आए लोगों को उसकी संपत्ति में उत्तराधिकारी माना जा सकता है। ऐसे परिजनों को परिवार से बाहर का व्यक्ति नहीं माना जा सकता, हिन्दू उत्तराधिकार कानून की धारा 15.1.डी के दायरे में आएंगे और संपत्ति के उत्तराधिकारी होंगे।

फैसले में शीर्ष अदालत ने कहा कि महिला के पिता की ओर से आए परिजन हिन्दू उत्तराधिकार कानून, 1956 की धारा 15.1.डी के तहत उत्तराधिकारियों के दायरे में आएंगे। जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि धारा 13.1.डी को पढ़ने से साफ जाहिर है कि पिता के उत्तराधिकारियों को उत्तराधिकारी माना गया है, जो संपत्ति को ले सकते हैं। लेकिन, जब महिला के पिता की ओर से आए उत्तराधिकारियों को शामिल किया जाता है, जो संपत्ति को हासिल कर सकते हैं तो ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि वे परिवार के लिए अजनबी हैं और महिला के परिवार के सदस्य नहीं हैं।

शराब माफियाओं ने दारोगा की हत्या की,1 गंभीर

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। शराब माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार, जहां कि शराबबंदी है, वहां शराब माफियाओं ने दिन दहाड़े दबिश देने गए दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस की गोली लगने से एक शराब माफिया भी ढेर हो गया।

बिहार में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। बिहार का इलाका सीतामढ़ी जो कि नेपाल के बाॅर्डर से सटा हुआ है, वहां पर पुलिस को अवैध रूप से शराब का व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। सीतामढ़ी के मेजगंज थाने पर दारोगा दिनेश राम की हाल ही में पोस्टिंग हुई थी। दारोगा अपनी टीम के साथ कई दिनों से शराब माफियाओं की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रहे थे। आज दोपहर के समय दिनेश राम को सूचना मिली कि शराब माफिया रंजन सिंह अपने कुछ साथियों के साथ छिपा हुआ है।

मामले की जानकारी जब दारोगा रंजन सिंह को मिली, तो वह एक कांस्टेबिल और चौकीदार के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच गया। जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची, तो शराब माफियाओं ने फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। शराब माफियाओं द्वारा चलाई गई एक गोली दारोगा दिनेश राम को लगी तथा एक गोली लाला बाबू चौकीदार को लगी। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को लगी, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दारोगा की मौत हो गई। वहीं जब पुलिस फोर्स ने शराब माफियाओं की तलाश में काम्बिंग की, तो शराब माफिया रंजन सिंह की डैड बाॅडी पुलिस को बरामद हुई। पुलिस ने शराब माफिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गये। माफिया के अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

दो दोस्तों की हत्या की, शव खेत से किए बरामद

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले गजरौला क्षेत्र दो दोस्तों की हत्या कर दी, जिनके शव खेत से बरामद किए गये। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बुधवार को यहां बताया कि गजरौला इलाके में कासमाबाद निवासी रामनिवास (45) तथा सूफियाना (38) के शव मोहमदाबाद स्थित शराब के ठेके के निकट खेत में पड़े मिले। उन्होंने बताया कि एक की हत्या धारदार हथियार से जबकि दूसरे की गला दबाकर हत्या किए जाने का अनुमान है। दोनों शव एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पड़े थे।

उन्होंने बताया कि दोनों लोग आपस में दोस्त थे और कल शाम घर से खेत जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले इन्हें सुल्तान नामक शराब ठेकेदार ने धमका कर उनका मोबाइल भी छीन लिया था, परिजनों ने दोनों की हत्या का शक सुल्तान पर जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उन्नाव कांड: किशोरी को आया होश, खोले राज

उन्नाव। थाना असोहा क्षेत्र के बबुराहा गांव की तीसरी किशोरी को होश आ गया है। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के सामने होश में आई लड़की ने घटना वाले दिन का सारा मामला उनके सामने रखा और एक ही सांस में सारी कहानी कह सुनाई। किशोरी से मिली जानकारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया की उन्नाव कांड में बेहोश हुई तीसरी लड़की ने होश में आने के बाद अपने बयान में बताया है कि घटना वाले दिन आरोपी विनय और उसका दोस्त खेत पर आया था। उस समय उसके साथ दो अन्य लड़कियों पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रही थी। दोस्त के साथ खेत पर आए विनय ने लड़कियों के सामने नाश्ते की पेशकश की। जिसे लड़कियों ने तुरंत ही अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विनय ने तीनों लड़कियों को पानी पिलाया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी ने तीनों लड़कियों में से किसी के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तीनों लड़कियों को पानी में कुछ कीटनाशक मिलाकर पिलाया था। होश में आई लड़की ने बताया है कि पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। लेकिन उनके साथ किसी भी तरीके की छेड़खानी या यौन उत्पीड़न की घटना नहीं हुई है। एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की द्वारा दिए गए बयान को दर्ज कर लिया गया है, जिसे आगे की विवेचना में शामिल कर पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गई है।

गौहर को मनोनीत किया लोनी तहसील का अध्यक्ष

लोनी तहसील का अध्यक्ष एडवोकेट गौहर जहां को मनोनीत किया गया
अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जाद अकबर व दिल्ली प्रदेश संयोजक एडवोकेट आफताब आलम के निर्देशानुसार व सहमति से अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के नीतियों कार्यक्रमों को अधिवक्ता बंधुओं तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा का विस्तार करते हुए लोनी तहसील का अध्यक्ष गोहर जहां एडवोकेट को मनोनीत किया गया। मनोनीत करते वक्त एडवोकेट आफताब आलम ने कहा कि आपसे उम्मीद की जाती है । कि आप महासभा की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे , जिस पर   गोहर जहां जी ने एडवोकेट आफताब आलम को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि वह  महासभा के  नीति और सिद्धांत को  जन-जन तक पहुंचाने  का कार्य  पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट  रियाजुद्दीन ,एडवोकेट आश्मीन अली, एडवोकेट जावेद, एडवोकेट तुलसी गोस्वामी,,एडवोकेट कपिल कसाना,,एडवोकेट लोकेंद्र राणा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

मारुति स्विफ्ट, कंपनी ने किया नया अवतार लॉन्च

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत के मशहूर वाहन निर्मात कंपनी मारुति लगातार अपनी नए वाहनों को बाजार में उतार रही है।भारत के बाजारों में मारुति की स्विफ्ट कार की काफी डिमांड है। जिसको देखते हुए कंपनी ने इस कार के नए अवतार को लॉन्च किया है। इस कार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे |2021 मारुति स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। LXI, VXI, ZXI, ZXI + और ZXI + डुअल टोन में कंपनी ने इसे लॉन्च किया। बात अगर कार के फीचर्स की करें तो इस कार में फ्रंट ग्रिल के बीच में हॉरिजॉन्टल क्रोम के साथ हनीकॉम्ब मैश स्लैट दी गई है। साथ ही इसमें तीन डुअल टोन पेंट विकल्प को भी शामिल किया गया है। 

हरियाणा पुलिस भर्ती, आवेदन का आखिरी दिन

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन के लिए तारीख आगे बढ़ा दी है। अब आवेदक 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले जारी किया गया नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें। योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी 2021 तक एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन और 28 फरवरी तक एचएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...