मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

रायपुर में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी

रायपुर। राजधानी में इस वक़्त इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं। इस बार इनकम टैक्स टीम ने आरआर स्टील कॉरपोरेशन के संचालक संजय जैन, विमल जैन और विजय जैन के ठिकानो पर दबिश दी है। कारोबारियों के दफ्तर तेलघानी नाका और चौबे कॉलोनी स्थित के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची हुई है। वहीं इन कारोबारियों के कुछ और भी सेक्टर में काम हैं, वहां भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंचने वाली है। आपको बता दें कि इससे पहले 3 फरवरी को भी इनकम टैक्स विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े कर्मियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। रायपुर में शराब कारोबारी नवनीत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी में आईटी टीम को कई बड़ी गड़बड़ियां मिली थी। बता दें इनकम टैक्स के 40 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी स्टील कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर सर्वे कर कार्रवाई कर रहे हैं।

'मुझे हिंदुस्तानी मुस्लमान होने पर गर्व': गुलाम

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने राज्य सभा में आज अपने कार्यकाल के आखिरी दिन कहा कि मुझे हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व है। राज्य सभा में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद भावुक हो गए। वहीं थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषण में भावुक हो गए थे। गुलाम नबी आजाद ने कहा, मेरे कॉलेज में 14  अगस्त भी मनाया जाता था और 15 अगस्त भी।  14 अगस्त किसके लिए मनाया जाता था, आप जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे हिंदुस्तानी मुस्लमान होने पर गर्व है।  इस देश के मुस्लमान सबसे ज्यादा खुशनसीब हैं।

चार सांसदों की विदाई पर भावुक हुए प्रधानमंत्री

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 सांसदों की विदाई पर राज्य सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री भावुक हो गए और सांसदों की तारीफ। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का किस्सा सुनाया, जब उन्होंने रोते हुए प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था। गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद का राज्य सभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है। पीएम मोदी ने राज्य सभा में कहा, मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी। क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे। मैं अपने अनुभवों और स्थितियों के आधार पर गुलाम नबी आजाद जी का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी दया, शांति और राष्ट्र के लिए काम करने का उनका अभियान हमेशा चलता रहेगा। वह हमेशा जो कुछ भी करते हैं, उनके मूल्यों में वह जुड़ जाता है। पीएम मोदी ने कहा, गुलाम नबी आजाद जी, शमशेर सिंह जी, मीर मोहम्मद फैयाज जी और नादिर अहमद जी। मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया

अधिकारियों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राशन उपलब्धता व बचाव कार्य में गति लाने का अनुरोध किया

पंकज कपूर  

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने चमोली स्थित आपदा प्रभावित नीती घाटी का दौरा कर हादसे का शिकार हुए लोगों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने टनल में फंसे हुए व लापता लोगों के बारे में भी जानकारी हासिलकी। आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर प्रीतम सिंह ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया तथा उनको हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों के साथ अपना मोबाईल नंबर भी साझा किया तथा आवश्यकता होने पर उनसे किसी भी समय सीधे सम्पर्क करने का अनुरोध किया। अपने दौरे के दौरान प्रीतम सिंह ने क्षतिग्रस्त ऋषि गंगा विद्युत् परियोजना, सुरंग तथा अन्य तबाह हो चुके निर्माणों का अवलोकन किया। प्रीतम सिंह ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि हम आपके दुःख व हुई हानि की पीड़ा को समझ सकते हैं। कांग्रेस इन विषम परिस्थितियों में चिकित्सा, मौलिक सुविधाओं सहित सहित हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए हर क्षण तत्पर है।

इस दौरान प्रीतम सिंह ने उन सभी जवानों का भी आभार प्रकट किया जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के जीवन की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों में किसी भी परिस्थिति का सामना करने का साहस है | हमें विश्वास है कि जल्द ही हम सब मिलकर पुनः सामान्य जन जीवन की ओर लौट आएँगे।

बिहार कैबिनेट में विस्तार, 17 मंत्रियों ने शपथ ली

अविनाश श्रीवास्तव  

बिहार। नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो गया है, भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन के साथ कुल 17 नेताओं ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ली।

बिहार में सरकार बनने के बाद लंबे वक्त से कैबिनेट विस्तार का इंतजार था. भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली, शाहनवाज ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली। शाहनवाज हुसैन के बाद श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. श्रवण कुमार को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है।

ईओ के ऑफिस ना आने पर भड़के लोग, धरना

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर। मंगलवार को जनपद सहारनपुर स्थित कलियर नगर पंचायत की सैकड़ांे महिलाओं ने घेर कर ईओ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि कलियर नगर पंचायत का ईओ यहां नहीं आता है। ईओ के न आने से नगरवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे नगर पंचायत विकास के मामले पिछड़ता जा रहा है। ईओ के नहीं आने से प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने ईओ पर आरोप लगाकर कहा कि सरकार द्वारा एक पॉलिसी बनाकर नगरवासियों के लिए 1200 शौचालय का बजट आया हुआ है। जिसका वितरण ईओ के नहीं आने से हो नहीं पा रहा है।

बता दें कि कलियर नगर पचायत में तैनात ईओ विनोद श्रेय का विवादित इतिहास रहा है। वे अपनी हठधर्मिता के चलते मशहूर हैं। बताया गया है कि ईओ विनोद श्रेय उत्तराखंड के थराली नगर पंचायत में तैनात रहते हुये अपनी हठधर्मिता के चलते ही सस्पेंड रह चुका है। इसी हठधर्मिता चलते कलियर नगर पंचायत में भी स्थानीय लोगांे का गुस्सा आज उनके खिलाफ फूट गया और ईओ के खिलाफ विरोध-प्रर्दशन कर नगर पंचायत से तत्काल हटाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कलियर नगर पंचायत में सालों से तैनात ईओ विनोद श्रेय नगर पंचायत मंे नहीं आते हंै। जिससे नगर का विकास नहीं हो पा रहा है। जो पिछले एक वर्ष से पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं जरीना, हसीना, रंजीता, सुमन, राजो देवी, नर्गिस,जुल्फाना आदि ने बताया कि नगर पंचायत में ईओ के आने से लोगों के अंदर एक आस जगी थी कि अब नगर पंचायत में विकास की गति को बल मिलेगा पर उसके उल्टा हो गया और नगर पंचायत में विकास कार्यों का पहिया पृरी तरह ठप हो गया है। ईओ विनोद श्रेय महीनों-महीनों तक नगर पंचायत से गायब रहता है। जिससे नगर की जनता परेशान हो गई है। नगरवासियों को प्रमाण पत्र बनवाने में सालों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की पॉलिसी के तहत नगर पंचायत में 1200 शौचालय का बजट आया हुआ है। जो नगरवासियों को वितरण होना था। लेकिन ईओ के न आने के कारण यह बजट धूल फांक रहा है। और सरकार द्वारा दिया गया यह बजट तथा सरकार की पॉलिसी को यह ईओ पलीता लगा रहा है। नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं हो पा रही है। तमाम फाईलें अटकीं पड़ी हुई है। स्थानीय लोगो ने साफ ने कहा कि यदि सरकार द्वारा नगर पंचायत से कथित ईओ को नहीं हटाया गया तो नगरवासी सरकार के खिलाफ मुखर होकर मोर्चा खोल देंगे।

ईओ के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली के सामने उग्र धरना-प्रदर्शन कर उनसे ईओ को तत्काल हटाने की माँग की। शफक्कत अली ने प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को आश्वासन दिया है कि मामले का हल जल्द ही निकाला जायेगा।

कंपनी ने नौकरी से निकाला, गेट पर धरना-प्रदर्शन

पंकज कपूर  
रुद्रपुर। जानीमानी कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने तमाम कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज युवा नेता वरुण प्रताप भाकुनी और सुमित हिर्देश के पहुंचने से प्रदर्शनकारियों में जोश भर गया।
सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं युवा चेहरा वरुण भाकुनी ने कहा कि करीब 900 युवा नौकरी से निकाले गए हैं। कर्मचारियों को 4 साल का डिप्लोमा कराया गया जिसको अब अमान्य मानते हुए निरर्थक करार कर दिया है। इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में यह कर्मचारी विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए हैं। वरुण भाकुनी ने कहा कि प्रदेश सरकार अगर सरकारी नौकरी नहीं दे सकती तो निजी नौकरियों को छीनने का कोई हक नहीं है। सरकार के अफसरों की निरंकुशता और कंपनियों की मिलीभगत के चलते ही युवाओं को नौकरी से निकला जा रहा है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
एआईसीसी मेम्बर सुमित हिर्देश ने कहा कि युवाओं को हार मानने की जरूरत नहीं है। यह उधोग कांग्रेस सरकार ने लगाए ही इसलिए थे ताकि पहाड़ की जवानी बेकार न जाए और पलायन न हो। मगर वर्तमान सरकार का कोई अंकुश न होने से कंपनी के लोग मनमानी करने पर उतारू हैं। उन्होंने युवाओं को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।
इस दौरान कांग्रेस नेता हरीश पनेरू, हिमांशू गाबा, प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी, कानू बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सौरभ भट्ट, हृदेश कुमार, कुंदन बोरा, बालम बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल धामी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय रावत, देवेंद्र नेगी, रविंद्र रावत, यतेंद्र बिष्ट, लाल सिंह पवार, शिवम भट्ट व अन्य कांग्रेस जन।

नौकरी दिलाने के नाम पर 6 बार युवती को बेचा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने यहां की एक बेरोजगार युवती को अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 6 बार बेचे जाने का खुलासा किया है। पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह मे शामिल एक दम्पति सहित 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस लगातार उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के जिलों में अपराधियों की तलाश कर रही थी और अब जाकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से आदिवासी जिले जशपुर के कई इलाकों से मासूम लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रांतों में ले जाने की अधिकांश घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है लेकिन यह पहला मामला है जब एक युवती को 6 बार बेचे जाने के मामले में एक दंपत्ति सहित 8 लोग पुलिस पकड़ में आए हैं।
इस संबंध में सरगुजा आईजी आरपी साय ने बताया कि मानव तस्करों के गिरोह में शामिल दम्पति ने बीते वर्ष जुलाई माह में कांसाबेल थाना क्षेत्र के सूजीबहार गांव की एक युवती मध्यप्रदेश के छतरपुर में अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ ले भागे थे। इस मामले में गुमशुदा युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर कांसाबेल थाना पुलिस ने लेकर मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी।
आईजी सरगुजा ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया था कि मानव तस्करी करने वाले आरोपी इस बेरोजगार युवती को नौकरी दिलाने की आड़ में छतरपुर जिले में उसका पांच बार सौदा कर मोटी रकम वसूल की गई थी। मानव तस्करी करने वाला इस गिरोह के सदस्य अपने खरीददारों से बार बार प्रताड़ित करने का भय दिखा कर युवती को अपने कब्जे में ले लिया करते थे। मानव तस्करी करने वाले बदमाशों ने छटवीं बार इस युवती को उत्तर प्रदेश के ललितपुर शहर मे बेच दिया था। इस दौरान खरीददार ने इस युवती को अपने मनोरोगी पुत्र को सौंप दिया।
बार बार अपनी खरीद फरोख्त से क्षुब्ध होकर जशपुर जिले की इस युवती ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि कांसाबेल पुलिस को इस मामले की सूचना मिलते ही वहां मानव तस्करी करने वाले गिरोह की तलाश करते हुए छतरपुर पुलिस के सहयोग से आठ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद कांसाबेल लाया गया है।

पृथ्वी के करीब से गुजरेगा सबसे बड़ा एस्ट्रॉयड

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्‍ली। चमोली में प्रकृति ने काफी तबाही मचाई हुई हैं। चमोली में ग्लेशियर फटने से जबरदस्‍त बाढ़ आई और सैकड़ों लोगों जान-माल का नुकसान हुआ है। वहीं अब वैज्ञानिकों ने इस साल के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह यानी कि एस्‍टेरॉयड को लेकर चेतावनी दी है। ये एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के बिलकुल करीब आने के लिए तैयार है। नासा के अनुसार ये एस्‍टेरॉयड अब तक का सबसे बड़ा एस्‍टेरॉयड है। 21 मार्च को ये बेहद विशालकाय एस्‍ट्रेनाइट पृथ्‍वी के सबसे करीब गुजरेगा ।

बता दें अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने चेताया है कि यह स्‍पेस रॉक करीब 34.4 किलोमीटर प्रति सेकंड या 123,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सोलर सिस्टम से गुजरने वाला है। यह एस्टेरॉयड 5.3 लुनार डिस्टेंस से हमारी पृथ्वी के पास होकर जाएगा। नासा ने कहा है कि अब तक के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह 2001 F032 को 23 मार्च, 2001 में खोज की गई थी। इसके साथ ही 2001 एफओ 32 संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रहों की श्रेणी में आता है, क्योंकि इसका व्यास 2,526 फीट और 57777 फीट था। क्षुद्रग्रह पृथ्वी के 1.3 मिलियन मील की दूरी के भीतर आएगा। ये 2 संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह (PHAs) वर्तमान में उन मापदंडों के आधार पर परिभाषित किए गए हैं जो क्षुद्रग्रह की क्षमता को मापते हैं ताकि पृथ्वी के करीब आने का खतरा हो।

जानकारी के मुताबिक नासा ने अपनी जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) वेबसाइट पर कहा “NEO धूमकेतु और क्षुद्रग्रह हैं जिन्हें पास के ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण आकर्षण द्वारा कक्षाओं में रखा गया है जो उन्हें पृथ्वी के पड़ोस में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। धूमकेतु और क्षुद्रग्रहों में वैज्ञानिक रुचि कुछ हद तक सौर प्रणाली निर्माण प्रक्रिया से अपेक्षाकृत अपरिवर्तित अवशेष मलबे के रूप में लगभग 4.6 बिलियन साल पहले है।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी सक्रिय रूप से क्षुद्रग्रहों पर नज़र रख रही है जो पृथ्वी के करीब मौजूद हैं और ऐसे कई कार्यक्रम रोज़ाना आकाश को स्कैन करते हैं। वही 020 XU6 नाम का एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पिछले हिस्से के लिए तैयार है और 22 फरवरी को हमारे ग्रह के सबसे करीब होने की उम्मीद है। इस एस्टेरॉयड को देखने के इच्‍छुक लोग 8″ या उससे ज्यादा बड़े डायमीटर वाला टेलीस्कोप इस्तेमाल कर सुबह 8 बजे से 8:30 के बीच देख सकते हैं। इस एस्टेरॉयड को नासा द्वारा अपोलो एस्टेरॉयड ग्रुप के तहत क्लासिफाई किया गया। अपनी गति का एहसास करवाने के लिए, क्षुद्रग्रह एक घंटे में पृथ्वी के चारों ओर यात्रा कर सकता है। नासा ने कहा कि क्षुद्रग्रह पृथ्वी से नहीं टकराएगा, लेकिन इसे “संभावित खतरनाक” के रूप में वर्गीकृत किया गया है। प्रमुख अंतरिक्ष संगठन ने क्षुद्रग्रह को ‘नियर अर्थ ऑब्जेक्ट’ के रूप में वर्णित किया है।

बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का निधन, क्षति

कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजीव कपूर का निधन हो गया है। राजीव कपूर शोमैन राज कपूर के बेटे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी उम्र 58 साल थी। आपको बता दें कि राजीव कपूर तीनों भाई- रणधीर कपूर, ऋषि कपूर के बाद सबसे छोटे थे। रिपोर्ट के मुताबिक राजीव कपूर को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनके भाई रणधीर कपूर उन्हें चेंबूर स्थित इनलेक अस्पताल ले गए थे।
अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रणधीर कपूर ने भाई की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैंने अपने सबसे छोटे भाई राजीव को खो दिया। डॉक्टर ने पूरी कोशिश की पर वह उसे बचा नहीं पाए।'

केंद्रीय दिशा-निर्देश के अनुसार खोलें स्कूल: योगी

संदीप मिश्रा  

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोलने के बाद 10 फरवरी से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने की पूरी तैयारी है। कोरोना महामारी के कारण बंद हुए इन स्कूलों को लगभग 11 महीने बाद खोला जाएगा। मुख्‍यमंत्री आद‍ित्‍यनाथ योगी ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही स्कूल खोले जाएं।

कोरोना के चलते स्कूलों के बंद होने से बच्चों की शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है। राज्य के सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में पढ़ने वाले जिन छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच नहीं है। सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। सहमति फॉर्म (Consent Letter) का प्रारूप भी जारी कर दिया गया है। इसके प्रारूप में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए स्कूल हरसंभव प्रयास करेगा, लेकिन यह गारंटी नहीं देता है कि कोरोना नहीं फैलेगा। ऐसी स्थिति में, छात्र को स्कूल भेजना पूरी तरह से अभिभावक के विवेक पर है। संक्रमण फैलने पर स्कूल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।

बेसिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक की समय सारणी भी जारी कर दी है। COVID-19 से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन भी पूरी सतर्कता के साथ दिया जाएगा। सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। माता-पिता छात्रों के हेल्‍थ स्‍टेटस और उनकी नेशनल व इंटरनेशनल ट्रैवल के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। अगर छात्र घर से पढ़ाई करना चाहता है, तो उसे वो विकल्प देना होगा। ऐसे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने का विकल्प देना होगा और यह शिक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वे पढ़ाई पूरी करें। साथ ही, स्कूलों को नियमित रूप से सैनिटाइज करना होगा। आम तौर पर छुई जाने वाली सतहों जैसे कि दरवाजे की कुंडी, डैशबोर्ड, डस्टर, बेंच और डेस्क आदि को सैनिटाइज किया जाएगा। स्वच्छ शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करनी होगी। छात्रों को विभिन्न गेटों से प्रवेश दिया जाएगा और स्कूल खत्म होने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर किया जाएगा। प्रत्येक छात्र, शिक्षक और कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर स्कूल आएंगे। थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था करनी होगी।

वर्तमान में, कोरोना महामारी को देखते हुए, छात्रों की अटेंडेंस को लेकर कोई कठोर नियम या सख्‍ती नहीं की जाएगी। अधिकतम अटेंडेंस के लिए पुरस्कार या मानदेय को भी हतोत्साहित किया जाएगा। सभी कक्षाओं से संबंधित परीक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडर की योजना बनाई जाएगी। साथ ही, स्कूलों को ऐसी किसी भी घटना से बचने की सलाह दी गई है जहां सोशल डिस्‍टेंस के नियमों का पालन करना मुश्किल हो। इसलिए, स्कूलों में समारोह, उत्सव, खेल प्रतियोगिताओं और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। विधानसभा स्वयं शिक्षक की देखरेख में होगी।

इंडिया टुडे से बात करते हुए, स्टडी हॉल स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी बहादुर ने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए अनुसार कक्षाओं को रोटेशन में आयोजित किया जाएगा और एसओपी के अनुसार कक्षा अनुसूची निर्धारित की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनौती यह होगी कि छोटे बच्चे COVID प्रोटोकॉल का पालन करें. साथ ही, नियमित ऑनलाइन शिक्षण के अलावा, लेखन क्षमता पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि छात्र कक्षा में एक-दूसरे से कोई सामान नहीं लेंगे। “छात्र पुस्तक, पेन, पेंसिल, नोटबुक और भोजन आदि भी शेयर नहीं करेंगे। बाहर के विक्रेताओं को स्कूल के अंदर भोजन बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूल बसों और वैन की प्रतिदिन दो बार सफाई की जाएगी। उसी समय, पुस्तकालय और प्रयोगशाला में भी भौतिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा और मास्क का पालन जरूरी होगा। स्कूल परिसर में थूकना निषिद्ध होगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...