गुरुवार, 21 जनवरी 2021

अजय देवगन की 'थैंक गॉड' की शूटिंग शुरू हुई

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने आने वाली फिल्म थैंक गॉड की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। अजय देवगन ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि उनकी अगली फिल्म थैंक गॉड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिए अजय एक बार फिर अपने इश्क डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ एसोसिएट हो रहे हैं।सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। अजय देवगन ने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं। हालांकि, मुहूर्त की फोटो में अजय नहीं हैं। प्रोड्यूसर भूषण कुमार, इंद्र कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा देखे जा सकते हैं। अजय देवगन के साथ इंद्र कुमार इससे पहले ‘इश्क’, ‘मस्ती’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

राष्ट्रपति बाइडन ने ट्रंप की अहम नीतियों को पलटा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार संभालते ही 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से कुछ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम विदेश नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कुछ फैसलों को पलटने वाले हैं। इन कार्कारी आदेशों में पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते में पुन: शामिल होने, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका को बाहर होने से रोकने, मुस्लिम देशों से लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध को हटाने और मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को तत्काल रोकना आदि शामिल हैं। बाइडेन ने बुधवार को कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर के बाद व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा,‘‘ मैं आज के कार्यकारी कदमों से गौरवान्वित हूं, और मैंने अमेरिका की जनता से जो वादा किया किया था, उन्हें मैं पूरा करने जा रहा हूं, अभी लंबी यात्रा करनी है। ये बस कार्यकारी आदेश हैं। वे जरूरी हैं, लेकिन जो हम करने वाले हैं उनके लिए हमें विधेयकों की जरूरत पड़ेगी। ’’

1 जहरीला मेंढक, 10 इंसानों की मौत का सामान

दुनिया के सबसे जहरीले मेंढक के बारे जानते हैं आप? इस मेंढक की दुनिया भर में तस्करी होती है। एक मेंढक में इतना जहर होता है कि वह 10 इंसानों को मौत की नींद सुला दे। इस प्रजाति के एक मेंढक की अंतरराष्ट्रीय ब्लैक मार्केट में कीमत 2000 डॉलर यानी करीब 1.50 लाख रुपए हैं। आइए जानते हैं कि ये कौन से मेंढक हैं? इनकी तस्करी क्यों होती है? अब इन्हें बचाने की कौन सी मुहिम चलाई जा रही है? मेंढक की इस प्रजाति का नाम है पॉयजन डार्ट मेंढक। ये एक लुप्तप्राय प्रजाति का मेंढक है। आमतौर पर ये मेंढक पीले और काले रंग के होते हैं। कुछ हरे-चमकदार नारंगी रंग और कुछ नीले-काले रंग के भी होते हैं। इस मेंढक की जहर की वजह से इसकी पूरी दुनिया में तस्करी की जाती है।
आमतौर पर इन मेंढकों की लंबाई 1.5 सेंटीमीटर होता है लेकिन कुछ 6 सेंटीमीटर तक बड़े हो जाते हैं। औसत वजन 28 से 30 ग्राम होता है। लेकिन इनके अंदर मौजूद जरा सा जहर 10 इंसानों को मौत के घाट उतार सकता है।
पॉयजन डार्ट मेंढक मूल रूप से बोलिविया, कोस्टारिका, ब्राजील, कोलंबिया, इक्वाडोर, वेनेजुएला, सूरीनाम, फ्रेंच गुएना, पेरू, पनामा, गुयाना, निकारागुआ और हवाई के ट्रॉपिकल जंगलों में मिलते हैं। नर मेंढक ही अपने अंडों का ख्याल रखते हैं। इन्हें पत्तों, खुले जड़ों, या गीली सतहों पर छिपा कर रखते हैं।

एमपी: नाबालिग का किया दुष्कर्म, जिंदा दफनाया

भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर दो बेटियों के साथ बलात्कार की जघन्य वारदातों से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे हैं। बैतूल जिले में 14 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद आरोपी ने मासूम बच्ची को पत्थर से दफना दिया था। लेकिन वह बच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इंदौर में एक छात्रा को कोचिंग जाते वक्त अगवा किया गया और फिर उसके साथ कथित तौर पर गैंग रेप किया गया।आरोपियों ने विरोध करने पर पीड़ित पर चाकू से वार किया। उसको बोरी में बंद कर रेलवे पटरी पर फेंक दिया। बैतूल में पीड़िता खेत में पंप चालू करने गई थी. जब शाम तक वो वापस नहीं लौटी तो मां-बाप ने उसे खोजना शुरू किया। जब वे लोग एक नाले की ओर गए तो वहां बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी। आरोपी ने उसे जिदा पत्थर और कांटों के बीच दफन कर दिया था। सारणी थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता शाम करीब 5 बजे बाहर गई थी। जब कुछ घंटों के बाद वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी. आरोपी ने उसे नाले में फेंक दिया था और उसे पत्थर से दबा दिया था। उससे पहले उसने पीड़िता के जबड़े पर वार किया था। 35 साल के आरोपी को आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है। एडीशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि आरोपियों के मौके से भागने के बाद युवती चिल्लाई और लोगों की मदद से जैसे-तैसे बोरे से बाहर आई। बाद में लोगों ने उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

'आईपीएल' 2021 में नए टीम का हुआ गठन

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 शुरू होने से पहले ही चर्चा का विषय बन चूका है। अभी टाइम टेबल आया ही नहीं है और लोग अपने-अपने कयास लगाने में जुट गए है। 14वें सीजन से पहले सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी आठ टीमों ने कुल मिलाकर 140 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 55 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। कई टीमों ने बड़े फैसले लेते हुए अपनी टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन खिलाड़ी- इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, टिम सेफर्ट और रिंकू सिंह. रिलीज खिलाड़ी- टॉम बैंटन, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, एम सिद्धार्थ और हैरी गुर्नी। मुंबई इंडियंस रिटेन खिलाड़ी- रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी और मोहसिन खान। दिल्ली कैपिटल्स रिटेन खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, प्रवीण दूबे, ललीत यादव, हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स और क्रिस वोक्स. रिलीज खिलाड़ी- जेसन रॉय, संदीप लामिछाने, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल और एलेक्स कैरी। राजस्थान रॉयल्स रिटेन खिलाड़ी- संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और रोबिन उथप्पा। सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन खिलाड़ी- डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रीयम गर्ग, विराट सिंह, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवस्तव गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, शॉन मार्श, जेसन होल्डर, अभीषेक शर्मा, मोहम्मद समद, भुवनेश्वर शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप सिंह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बसिल थंपी और शहबाज नदीम। किंग्स इलेवन पंजाब रिटेन खिलाड़ी- केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, इशान पोरल, हरप्रीत सिंह. रिलीज खिलाड़ी- ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, के गौतम, मुजीब उर रहमान, करुण नायर और जेम्स नीशम।

पिछले 67 सालों से नहीं नहाया है यह आदमी

तेहरान। सर्दियों में तो नहाना एक बड़ा खतरनाक टास्क लगता है। पर फिर भी बंदा 3-4 बजे तक सोचने लगता है कि यार नहा ही ले। पर कभी ऐसा सुना है कि कोई शख्स 67 वर्षों से नहाया ही ना हो? ऐसे एक जनाब हैं जो बीते 67 वर्षों से नहाए ही नहीं हैं।

ईरान के रहने वाले हैं वो... 

इंडिया टाइम्स के मुताबिक, शख्स का नाम अमो हाजी है। उम्र उनकी 87 वर्ष है। वो ईरान के रहने वाले हैं। दक्षिण ईरान के फार्स प्रांत के देजगाह गांव में रहते हैं। पर ऐसा क्यों कर रहे हैं?... तेेेहरान टाइम्स के अनुसार, हाजीको लगता है कि अगर वे साफ-सफाई से रहेंगे तो वो बीमार हो जाएंगे। इसी कारण उन्‍हें पानी से नफरत है। नहीं खाते ताजा खाना... सिर्फ पानी ही नहीं, हाजी को ताजा खाने से भी दिक्कत है। उन्हें ताजा खाना भी पसंद नहीं है। सड़े-गले पॉर्क्‍यूपाइन का मांस उनका फेवरेट फूड है। आपको सुनकर हैरत होगी कि तनाव दूर करने के लिए हाजी जानवरों के मल को तंबाकू की तरह के पाइप में डालकर धुआं फूंकते हैं। अब सवाल उठता है कि वो आखिर ऐसा क्योंकर कर रहे हैं? भावनात्‍मक रूप से जिंदगी में उनके कुछ परेशानियां आई थी, जिसके बाद उन्होंने लाइफ में जीने का ये तरीका सीख लिया।बालों को आग लगाकर काटते हैं... दिन में 5 लीटर पानी पीते हैं। जब भी उनके बाल बढ़ जाते हैं तो वे उन्‍हें जला देते हैं। एक हेलमेट से वो सर्दियों में खुद को गर्म रखने की कोशिश करते हैं, इसका इस्‍तेमाल युद्ध के दौरान किया गया था।

भूपतवाला में साधु की हत्या होने से मचा हड़कंप

हरिद्वार। हरिद्वार के भूपतवाला में एक साधु की हत्या का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। यहां सप्त सरोवर मार्ग पर त्रिदंड़ी सेवा आश्रम के पास एक साधु का शव मिला है। मौके पर पहुंची हरिद्वार पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और जांच में लग गई है। फिलहाल साधु की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। शव को पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ है और घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने फक्कड़ साधु का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...