गुरुवार, 14 जनवरी 2021

थाने में तैनात एसएसआई की हार्टअटैक से मौत

बाबू अंसारी 
बिजनौर।
 स्योहारा थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी की आज सुबह 7 बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दो साल से थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी सुबह उठे और टहल रहे थे कि अचानक हार्ट अटैक हो गया। रफल सिंह सैनी सहारनपुर के रहने वाले थे। 

फर्जी वोटर बनाने पर दो बीएलओ बर्खास्त किए

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के फाजिलनगर विकास खंड के सुमही बुजुर्ग गांव की मतदाता सूची में बीएलओ ने सैकडों फर्जी नाम जोड़ दिए। इसके लिए आधार कार्ड के फर्जी नंबरों की फीडिंग करा दी। शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया ने लेखपालों को लगाकर जांच करायी तो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद संयुक्‍त मजिस्ट्रेट ने दो बीएलओ को बर्खास्त करते हुए विधिक कार्यवाही का आदेश दिया है। उन्‍होंने खंड विकास अधिकारी फाजिलनगर से पूरे प्रकरण में विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। सुमही बुजुर्ग निवासी मधुबन सिंह, शेषनाथ मिश्र व सुनील कुमार सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके गांव में बीएलओ ने चौदह वर्ष से लेकर सत्रह साल तक के सैकड़ों बच्‍चों को भी मतदाता बना दिया है। मतदाता सूची में स्‍कूल में पढ़ने वाले नाबालिग बच्‍चों की भरमार है। आरोप यह भी लगाया गया कि उक्त बीएलओ अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहता है। बीते चुनाव में वह ग्राम प्रधान पद का प्रत्याशी भी रह चुका है। बीएलओ द्वारा अपने मजरे के तीन वार्डों से करीब चार सौ नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ दिया गया है। इनमे कई नाम पड़ोसी गांव और पड़ोसी प्रदेश बिहार के हैं। इसके लिए बीएलओ ने आधार कार्ड नंबरों की फर्जी फीडिंग कराई है। यह आरोप सामने आने के बाद उपजिलाधिकारी ने बीते सप्ताह आरोपी बीएलओ को हटाकर नए की नियुक्ति कर दी। इसके बावजूद आरोपी बीएलओ ने नए बीएलओ को झांसे में लेकर अपना काम जारी रखा था। सोमवार की देर शाम जांच के दौरान पता चला कि फर्जी आधार नम्बर, नाम और पते से उक्त बीएलओ ने करीब चार सौ मतदाता बनाये हैं। इसमें से कई मतदाता छठवीं और सातवीं के विद्यार्थी हैं। इस सम्‍बन्‍ध में उपजिलाधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि मामले की जानकारी तीन दिन पहले हुई थी। राजस्वकर्मी द्वारा की गई शिकायत की जांच की गई है। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद बीएलओ को बर्खास्त करने की कार्यवाही के साथ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा विकास खंड से भी विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है। खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि संयुक्‍त मजिस्ट्रेट के आदेश पर एडीओ पंचायत के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।

कचहरी: अधिवक्ताओं ने महिला की जमकर पिटाई की

लखनऊ। जिले की कचहरी में कुछ अधिवक्ताओं ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ वकील एक महिला की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। बीच बचाव करने पुलिस वाले आते हैं परंतु वह वकीलों से महिला को बचा नहीं पाते और जब महिला जमीन पर गिर जाती है तो उसे उठा कर भगा देते हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि महिला किसी कार्य से कचहरी आई थी इसी बीच उसका विवाद किसी अधिवक्ता से हो गया। जिसके बाद यह घटना घटी। दोनों पक्षों की जानकारी की जा रही है जो विधिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी। वही सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत कुमार सिंह ने बताया कि लड़के तथा लड़की का एक मामला था। जिसमें लड़की पक्ष की महिला ने लड़के पक्ष के अधिवक्ता पर हमला कर दिया तथा अभद्रता की, जिसके चलते यह घटना हुई। बाद में दोनों में सुलह समझौता होने के बाद मामले को खत्म करा दिया गया है। फिलहाल मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ।

किसान समस्याओं को लेकर इंसाफ सेना का प्रदर्शन

विनोद मिश्रा
बांदा। धान खरीद केंद्र में क्षेत्र के दर्जनों किसान अपना धान बेचने के लिए एक-एक सप्ताह से डटे हुए हैं। लेकिन धान खरीद में जमकर मनमानी की जा रही है। इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर बुंदेलखंड इंसाफ सेना पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने बताया कि धान खरीद केंद्र में बबेरू क्षेत्र के तमाम किसान एक पखवारे से अपने धान को किराए के ट्रैक्टर में लेकर बेचने के लिए पड़े हुए हैं। इस भीषण ठंड में भी कुछ किसानों की हालत गंभीर है। ऐसी स्थिति में धान बिक्री न होने के कारण किसान सदमे में है। खेत में किसानों की फसलें नष्ट होती जा रही है। जबकि किसान द्वारा केंद्र प्रभारी से शीघ्र धान खरीदने के लिए कहता है तो प्रभारी द्वारा धमकी दी जाती है। इसलिए बबेरू क्षेत्र के किसान मांग करते हैं कि ऐसे दबंग प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही ऐसे ईमानदार प्रभारी को नियुक्त किया जाए जो किसानों की परेशानियों को समय पर निस्तारण कर सके। इंसाफ सेना अध्यक्ष ने किसानों के साथ उप जिलाधिकारी से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी को धान खरीद केंद्र पर भेजकर समस्याओं का समाधान कराया जाए। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सहदेव पाल, रेनू पटेल, राजेश तिवारी, रामसिंह, राममिलन, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप सिंह, कमलेश, अरविंद कुमार, जुगल किशोर, जयकरण, विनोद, रामानुज, प्रतिभा देवी, कालका चैकीदार, सागर, संजय सिंह मौजूद रहे।



किसानों के हित में काम कर रही सरकार: सांसद

विनोद मिश्रा 

बांदा। ब्लाक परिसर में आयोजित किसान कल्याण मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना मिशन तथा कृषि मेला तथा प्रमाण पत्र वितरण में मुख्य अतिथि हमीरपुर महोबा तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेला में लगे स्टालों का अवलोकन किया। पुष्टाहार विभाग की स्टाल में सांसद ने लोगों को जरूरी जानकारी दी। सासंद ने वन विभाग की स्टाल में उपस्थित रेंजर से रेंज क्षेत्र के वन विभाग द्वारा किए गए जानकारी मांगी तो रेंजर ने गलत जवाब दिया। इस पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाई। वहीं मंच में जिले से शैलेन्द्र कुमार वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी ने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही भूमि सुधार कार्यक्रमों के बारे में बताया। विश्व विद्यालय बांदा की कृषि वैज्ञानिक डाक्टर दीक्षा पटेल ने बताया कि एक सरकारी सर्वे में देश की किसान की औसतन वार्षिक आय 42 हजार रुपये हैं। किसान अपनी आय को और अधिक बढ़ाएं, इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू करती है। भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि देश में किसानो की एक मात्र हितैषी सरकार सिर्फ भाजपा सरकार हैं। बाकी सभी सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश के किसान खुशहाल रहे। इसलिए खेती किसानी से उद्योगपतियों को हटाने के लिए किसान बिल बनाया गया। देश के जो पूंजीपति वर्ग हैं, वह किराये के लोगों को लेकर देश की छवि को पूरे विश्व मे धूमिल कर रही हैं। इस देश मे चंद किसान हैं जो इन बिलों की चपेट में आ रहा है, जो लोग विरोध कर रहे हैं वह देश के 130 करोड़ लोगों का अपमान कर रहे हैं। तीनो बिलो में देश के 130 करोड़ लोगों के मत का प्रयोग किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान कृषि विभाग, विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने अदालत में किया समर्पण

आगरा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को अंतरिम जमानत दे दी। अजय कुमार लल्लू के खिलाफ 7 जनवरी को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। कांग्रेस नेता अजय लल्लू कोर्ट के बुलाने पर नहीं पहुंचे थे जिसके बाद गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। अजय कुमार लल्लू से एबीपी गंगा ने बातचीत की। बातचीत के दौरान अजय लल्लू ने कहा कि कोर्ट का सम्मान करते हुए वो बुधवार को हाजिर हुए हैं और उन्हें कोर्ट ने जमानत दी है। दरअसल, मई महीने में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार और कांग्रेस के बीच बस सियासत जबरदस्त तरीके से देखने को मिली थी। ऐसे में भरतपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा थाना फतेहपुर सीकरी में दर्ज हुआ था। एक अन्य मामले में लखनऊ ले जाकर उन्हें जेल भेज दिया गया था। एक महीने तक वो जेल में भी रहे। उसी मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने पर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में आज उन्होंने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

अश्विन ही ले सकते हैं 800 विकेट: मुरलीधरन

सिडनी। महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी के स्पिनरों में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही 700-800 विकेट तक पहुंच सकते हैं और आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन वहां तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट हैं जबकि शेन वॉर्न (708) दूसरे और अनिल कुंबले (619) तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह बेहतरीन गेंदबाज है। उनके अलावा कोई और गेंदबाज 800 तक नहीं पहुंच सकता। नाथन लियोन में वह काबिलियत नहीं। वह 400 विकेट के करीब है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिये काफी मैच खेलने होंगे।” अश्विन ने 74 टेस्ट में 377 विकेट लिये हैं जबकि लियोन 99 टेस्ट में 396 विकेट ले चुके हैं।मुरलीधरन ने कहा ,” टी20 और वनडे क्रिकेट से सब कुछ बदल गया। जब मैं खेलता था तब बल्लेबाज तकनीक के धनी होते थे और विकेट सपाट रहते थे। अब तो तीन दिन में मैच खत्म हो रहे हैं। मेरे दौर में गेंदबाजों को नतीजे लाने और फिरकी का कमाल दिखाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते थे।” उन्होंने कहा ,” आजकल लाइन और लैंग्थ पकड़े रहने पर पांच विकेट मिल ही जाते हैं क्योंकि आक्रामक खेलते समय बल्लेबाज लंबा नहीं टिक पाते।”

मंदे रूझान में सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा

अकांशु उपाध्याय  
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार के दौरान कारोबारी रुझान मंद बना हुआ था। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 14,500 के नीचे फिसला। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 232.57 अंकों यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,259.75 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 66.70 अंकों यानी 0.46 फीसदी टूटकर 14,498.15 पर बना हुआ था। मुनाफा वसूली के चलते शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.49 अंकों की कमजोरी के साथ 49,432.83 पर खुला और 49,255.55 तक फिसला जबकि उपरी स्तर 49,487.86 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 14.80 अंकों की कमजोरी के साथ 14,550.05 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,489.30 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर 14,562.80 रहा।

सीएम योगी ने मंदिर में चढ़ाई पहली खिचड़ी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन आज परम्परा के अनुसार खिचड़ी चढ़ाई जा रही है। गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले खिचड़ी चढ़ा कर इसकी शुरूआत की। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन सदियों से खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा चली आ रही है। मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से ज्वाला देवी के मंदिर से गोरखपुर आये औा मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा शुरू की। आज लगभग दस लाख लोगों के खिचड़ी चढ़ाने का अनुमान है। इसके लिये उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, बिहार, नेपाल, झारखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से लोग आये हैं। पहले लोग मंदिर परिसर में भीम सरोवर में स्नान करते हैं और उसके बाद खिचड़ी चढ़ाते हैं। सरोवर में देश की सभी नदियों का पवित्र जल डाला गया है। खिचड़ी चढ़ाने के साथ ही मंदिर परिसर के पास एक माह तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया है। मेले में दिल्ली, बिहार और कोलकाता से दुकानदार आये हैं।

मायके जाने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या की

मालवा। पति-पत्नी का रिश्ता अटूट और जन्मों-जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने वाला होता है। उनकी हर सुख-दुख में भागीदारी होती है। लेकिन जब पति अपनी पत्नी को  बेरहमी से मौत के घाट उतारने की कोशिश करे तो हैरत होती है। ऐसा ही मामला सामने आया मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा जिले में जहां विद्यानगर बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में पति ने कसाई बन कर अपनी पत्नी पर तलवार से अंधाधुंध वार किये। वार इतने खतरनाक थे कि उसकी नाक और स्तन कट गए। मायके जाने की बात से बिफरे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के इरादे से तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। महिला के चेहरे समेत गुप्त अंगों पर भी बेरहमी से वार किया।

सर्दी के बावजूद भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार। हरिद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर कुंभ वर्ष का पहला स्नान चल रहा है। आज सुबह भयंकर ठंड के बावजूद भक्तों ने मां गंगा में डुबकी लगाई। स्नान सुबह चार बजे ही शुरू हो गया था। पूरे उत्तराखंड से श्रद्धालू इस पावन स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे है। इसके अलावा देश के अन्य प्रांतों से भी लोग हरिद्वार पहुंचे हैं। हिमाचल और उत्तराखंड की देव पालकियां भी स्नान के लिए गंगा के तटों पर पहुंची हैं। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे वैसे गंगा घाटों पर भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार अब तक पांच लाख लोग गंगा स्नान कर चुके हैं। दूसरी ओर प्रशासन भी कुंभ वर्ष के पहले स्नान को लेकर सतर्क है। जगह जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं।

गजब: सीएम की मीटिंग में घुस लेती एसडीएम

रिश्वतखोर अफसरों का चेहरे बेनकाब: सीएम की मीटिंग मे एसडीएम मोबाइल फोन पर ले रही थी। घूस, फिर हुआ ये जिसके बाद सैल्यूट करने वाले हुए हैरान
नरेश राघानी  
जयपुर। भ्रष्ट अफसरों के हौंसले कितने बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है। कि जिस वक्त राजस्थान में भ्रष्ट अफसरों के हौंसले कितने बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है। कि जिस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कलेक्टर कांफ्रेंस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर बोल रहे थे। उसी वक्त, उसी मीटिंग में बैठी एक एसडीएम फोन पर रिश्वत ले रही थी। राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान के दौसा जिले के दो एसडीएम और पूर्व एसपी के दलाल को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा आईपीएस और दौसा के पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल के दो मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। एसपी भी एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के सिकंजे में आ सकते हैं।
दरअसल मामला ये है। कि राजस्थान के दौसा जिले से एक नेशनल हाईवे गुजर रहा है। जहां पर किसानों की भूमि के अधिग्रहण का काम चल रहा है। दौसा जिले के दो एसडीएम एक बांदीकुई की पिंकी मीणा और दूसरे दौसा के पुष्कर मित्तल को कंपनी के लिए जमीन अधिग्रहण करवाने का काम दिया गया था। अधिग्रहण को लेकर हुए विवादों की वजह से कंपनी पर मुकदमा चल रहा था। जिसकी सुनवाई एसपी मनीष अग्रवाल कर रहे थे। लेकिन इस मामले की सुनवाई के संबंध में भ्रष्टाचार की शिकायत आने लगीं, इसके बाद एसपी को दौसा जिले से हटा दिया गया, मगर इसके बावजूद एसपी का दलाल नीरज, अधिग्रहण करने वाली कंपनी पर घूस देने के लिए दबाव बना रहा था। दलाल नीरज, एसपी मनीष अग्रवाल के लिए कंपनी से 30 लाख रुपए की मांग कर रहा था। जिसे एंटी करप्शन की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूसरी तरफ बाँदीकुई की एसडीएम पिंकी मीणा की पहली पोस्टिंग हुई थी। पिंकी मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कलेक्टर कांफ्रेंस में बैठी हुई थीं। तभी जमीन अधिग्रहण के लिए 10 लाख रुपये घूस देने के लिए कंपनी वालों का फोन आया, एसडीएम ने फोन पर कहा कि ''कंपनी के लायजनिंग अधिकारी को दे दो मैं मीटिंग से निकलने के बाद ले लूंगी।'' एसडीएम को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दो घंटे तक बैठी रही, जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मीटिंग से एसडीएम बाहर निकलीं और पैसे लिए, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसी प्रकार दौसा के एसडीएम पुष्कर मित्तल ने कंपनी के अधिकारियों को कहा था कि पैसे देने के लिए घर आ जाओ। मामले पर पहले से ही पैनी नजर रखी हुई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एसडीएम के घर पहुंच गई और रंगे हाथों एसडीएम को पकड़ लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दौसा के एसपी के जो मोबाइल जब्त किए हैं। उन दोनों मोबाइल में उनकी लोकेशन दौसा आ रही है। सूत्रों के मुताबिक एसपी को दौसा से बाहर भेज दिया गया था। फिर भी रिश्वत मांगने के लिए वे दौसा पहुंच गए थे। एसडीएम और दलाल की गिरफ्तारी के बाद, आईपीएस मनीष अग्रवाल भाग कर जयपुर स्थित अपने श्याम नगर आवास पर पहुंच गए, फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उनके घर पहुंच रही है। जहां उनसे इस मामले के बारे में गहन पूछताछ होगी।

गावस्कर के साथ वाकयुद्ध मे पड़ने का इरादा नहीं

सिडनी। आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का सुनील गावस्कर के साथ वाकयुद्ध में पड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी को लेकर भारत के इस महान बल्लेबाज के आकलन से वह रत्ती भर भी चिंतित नहीं हैं। सिडनी टेस्ट के दौरान पेन ने रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी जिसके बाद गावस्कर ने कहा था कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान को यह शोभा नहीं देता और बतौर कप्तान पेन के दिन गिनती के बचे हैं। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने गावस्कर की टिप्पणी सुनी है, पेन ने कहा ,” मैने सुना लेकिन मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता। मेरा सुनील गावस्कर के साथ वाकयुद्ध का कोई इरादा नहीं है।” उन्होंने कहा,” वह अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र हैं लेकिन मुझे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता। सनी को जो कहना है, वह कहते रहें लेकिन आखिर में मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है।” पेन ने अपने आचरण के लिये सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा कि अब आगे से वह चेहरे पर मुस्कुराहट लिये खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा,” अपने पूरे कैरियर में 99 प्रतिशत मैं इत्मीनान से रहा हूं। उससे ही मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं। उस दिन मैं आवेग में आ गया था।” उन्होंने कहा ,” मैने दर्शकों की तरफ देखा और मुझे महसूस हुआ कि मैं टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहा हूं। मैने हमेशा इसका सपना देखा था। मैं काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलूंगा और जीतने के इरादे से ही खेलूंगा।”

सीबीआई अधिकारी के घर पर सीबीआई की रेड

सीबीआई अधिकारी के घर पर सीबीआई की रेड, चारों तरफ से अधिकारियों ने घेरा
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद के सीबीआई अकादमी में तैनात एक अधिकारी के घर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पूर्व अधिकारी के फ्लैट को चारों तरफ से घेर के सीबीआई तलाशी कर रही है। अधिकारी का नाम आर के ऋषि बताया जा रहा है। वह सीबीआई अकादमी गाजियाबाद में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। सूत्रों की मानें तो उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद सीबीआई की एक टीम अधिकारी के कौशांबी इलाके में स्थित घर पहुंच
सुबह पहुंची टीमटीम शिवालिक टावर के फ्लैट नंबर 402 में पहुंची। बताया जा रहा है कि बिना किसी को भनक लगे टीम सुबह करीब 8:30 बजे शिवालिक टावर पहुंच गई थी। टीम में बारह लोग शामिल बताए जा रहे हैं। टीम के सदस्य फ्लैट के बाहर से लेकर अंदर तक मौजूद हैं। छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

होममेड आई मास्क से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

इन 3 आसान होममेड आई मास्क से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती जानिए
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। खूबसूरत आंखें। खासतौर पर लडकियां आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं। और मेकअप से आंखों को खूबसूरत बढ़ाती हैं। लेकिन मेकअप से आंखों की खूबसूरती कुछ ही देर तक कायम रहती है।
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। घर में आसानी से उपलब्ध हो जाने वाली चीज़ों से तैयार होने वाले आई मास्क से आँखों के नीचे के डार्क सर्कल और झाइयों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे होममेड आई मास्क के बारे में जिनसे आप अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकती हैं।
दूध और बेकिंग सोडा का आई मास्क
दूध का इस्तेमाल आँखों की थकान दूर करने का एक कारगर नुस्खा है। दूध में बेकिंग सोडा मिलाकर आई मास्क तैयार किया जाता है। 
आवश्यक सामग्री 
कच्चा दूध – 4 बड़े चम्मच 
बेकिंग सोडा – 2 बड़े चम्मच 
बनाने का तरीका 
एक छोटे बाउल में दोनों सामग्रियों को डालें। 
दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं हुए पेस्ट तैयार करें। 
तैयार पेस्ट को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। 
आई मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है। 
इस्तेमाल का तरीका 
तैयार मास्क को आँखों के नीचे के भाग में लगाएं। 
20 मिनट तक लगा रहने दें और आँखें बंद करके लेट जाएं। 
फ्रिज में रखने की वजह से ये आँखों को ठंडक प्रदान करेगा।  
20 मिनट बाद चेहरा और आँखें पानी से धो लें। 
इस मास्क का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें इससे आँखों के नीचे की झुर्रियों से राहत मिलेगी। 
पाइन एप्पल और हल्दी का आई मास्क
पाइन एप्पल यानी कि अनानास में त्वचा को खूबसूरती प्रदान करने वाले कई गुण पाए जाते हैं। साथ ही हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के कई विकारों को दूर करते हैं। इन दोनों के मिश्रण से तैयार आई मास्क आंखों के नीचे की सूजन को कम करके आंखों को खूबसूरत बनाता है। 
आवश्यक सामग्री 
अनानास का रस – 4 चम्मच 
हल्दी पाउडर -1 चम्मच 
बनाने और इस्तेमाल का तरीका 
ये आई मास्क बनाने के लिए दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। 
तैयार पेस्ट को आँखों के नीचे वाले भाग पर अच्छी तरह से लगाएं। 
लगभग 25 मिनट तक इसे त्वचा पर लगा रहने दें जिससे ये त्वचा में अवशोषित हो जाए। 
आई मास्क सूखने पर चेहरा पानी से अच्छी तरह से धो लें। 
ठंड के मौसम में चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 
इस आई मास्क के हफ्ते में एक दिन इस्तेमाल से आँखों के नीचे की सूजन कम हो जाएगी। 
कॉफी और शहद का आई मास्क
कॉफी और शहद से बने इस होममेड आई मास्क से आँखों की खूबसूरती तो बढ़ाई ही जा सकती है। आँखों के नीचे के काले घेरों से भी छुटकारा मिलता है।
आवश्यक सामग्री 
कॉफी पाउडर – 1 चम्मच 
शहद -1 चम्मच 
विटामिन ई कैप्सूल- 4 -5 
बनाने का तरीका 
ये आई मास्क बनाने के लिए कॉफी पाउडर और शहद को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। 
विटामिन ई कैप्सूल से तेल बाहर निकाल लें और कॉफी और शहद के मिश्रण में मिलाएं। 
सारी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। 
आई मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है। 
इस्तेमाल का तरीका
तैयार मास्क को आँखों के नीचे लगाएं या कॉटन पैड को मिश्रण में डिप करके बंद आंखों में रखें। 
लगभग 15 मिनट तक आंखों को बंद रखें और आराम की मुद्रा में लेटे रहें। 
15 मिनट बाद कॉटन पैड को आंखों से हटाएं। 
यदि आपने आंखों के नीचे आई मास्क लगाया है तो चेहरा पानी से धुलें। 
इस मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आंखों की थकान दूर हो जाती है। 
ये सभी आई मास्क पूरे तरह से प्राकृतिक हैं। और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट कर लें या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

14 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया

दूध लेकर घर लौट रही 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
ग्वालियर। दूध लेकर वापस घर जा रही 14 साल की नाबालिग को अगवा कर तीन बदमाशों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। यह वारदात गिरवाई थाना क्षेत्र के अमर मैरिज गार्डन के पास की है। घटना की शिकार हुई नाबालिग ने अपने माता पिता को बताई। जहां उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह शाम के समय घर से दूध लेने के लिए निकली थी। और दूध लेकर वापस घर आते समय उसका रास्ता प्रदीप, राजकुमार और राकेश नाम के युवकों ने रोक लिया और उसका मुंह दबाकर उसे अमर मैरिज गार्डन के पास एक अन्त स्थान पर ले गए। जहां उसके साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया
वारदात के दौरान तीनो आरोपियों ने नाबालिग के विरोध करने पर उसकी मारपीट की जिससे वहां छात्रा घायल हो गई और वह किसी तरह नाबालिग ने उनके चंगुल से छूटने के बाद अपने घर पहुंची और अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। जहां माता-पिता घायल हालत में बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। और उनकी शिकायत पर पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म का और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

विश्व में मृतक संख्या-19.77 लाख से अधिक हुई

वाशिंगटन डीसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा। विश्वभर में अब तक 19.77 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी हैं। जबकि बीते एक दिन में सात लाख 40 हजार से अधिक नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.23 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 23 लाख 13 हजार 199 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 77 हजार 893 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.30 करोड़ हो गयी है, जबकि 3.84 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 12 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 46 हजार 763 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,51,727 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 82.56 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.05 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 34.34 लाख हो गयी है जबकि 62,463 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 32.20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 84,910 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में 28.88 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 69,168 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 23.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,325 लाेगों की मौत हुई है।इटली में अब तक 23.19 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 80,326 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 21.76 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 52,878 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 19.81 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 42,618 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 18.31 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,124 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 17.57 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 44,983 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 15.71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 14.04 मामले सामने आए हैं तथा 32,074 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 13.05 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,360 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 12.78 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 35,140 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में 11.66 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जबकि 21,121 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 38,399 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.01 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,786 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 8.58 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 24,951 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,656 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक 6.86 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,404 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से 6.81 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16,969 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में करीब 6.70 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,250 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.52 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,204 लोगों ने जान गंवाई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 6.05 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,915 तक पहुंच गया है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 5.24 लाख को पार कर गयी है और 7833 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से 5.20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,817 लोगों की जान जा चुकी है। स्वीडन में इस महामारी से 5.12 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,834 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 5.08 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,818 लोगों की मौत हो चुकी है। पुर्तगाल में कोरोना में 5.07 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 8236 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलीपींस में 4.92 लाख लोग इसकी चपेट में हैं तथा 9699 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से 4.90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8521 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से 4.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7810 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.85 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 6868 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6304 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,229, बोलीविया में 9493, मिस्र में 8362, ग्वाटेमाला में 5117 तथा चीन में 4,796 लोगों की मौत हो चुकी है।

उपचुनाव: भाजपा का एहसान चुकाएगी बसपा

यूपी विधान परिषद चुनाव- क्या बसपा अपना कैंडिडेट न उतारकर चुकाएगी भाजपा का एहसान ! जानिए पूरा गुणा-गणित
संदीप मिश्रा  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद यूपी एमएलसी इलेक्शन की 12 रिक्त हुई सीटों पर एमएलसी चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। एमएलसी की इन 12 सीटों के लिए 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 18 जनवरी तक चलेगी। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी तक नाम वापसी का समय होगा, जबकि 28 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान का समय है। उसी दिन शाम 5:00 बजे के बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी।
अब अगर उत्तर प्रदेश की सियासी गणित को देखें तो इन 12 सीटों के चुनाव में भाजपा और सपा ही सबसे बड़ी पार्टियां बन सकती हैं। भाजपा मौजूदा विधायकों की संख्या और अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 12 में से 10 सीटें जितने का दम रखती है। वहीं समाजवादी पार्टी भी अगर अपने सारे तिकड़म आजमा लेती है। और अपने सहयोगी दलों के साथ समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली राजनीतिक पार्टियों को अपने साथ मिला लेती है। तो वह भी 2 सीट जीतने की हकदार हो सकती है।
ये है समीकरण
बता दें कि यूपी की विधान परिषद में 1 सीट जीतने के लिए 32 वोटों का होना जरूरी है।और अगर सीटों की गणित को देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के पास 310 विधायक हैं। जिनके आधार पर वह सीधे-सीधे अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 10 सदस्यों को विधान परिषद पहुंचा सकती है। क्योंकि अपना दल की विधायकों की संख्या भी भारतीय जनता पार्टी के साथ ही जाएगी। सदन में अपना दल के 9 विधायक हैं। यानी भाजपा की संख्या बढ़कर 319 हो जाती है। 319 के आधार पर भाजपा अपने 9 विधायक तो आसानी से विधानपरिषद में पहुंच लेगी और 10वी के लिए उसे बहुत कम मशक्कत करनी पड़ेगी।

बिहार: करोड़ों की हेरोइन व अफीम बरामद की

बिहार में करोड़ों की हेरोइन, अफीम बरामद, पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार
अविनाश श्रीवास्तव  
 मादक पदार्थो की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जांच की गई है, जो सही पाया गया है।

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेराइन और एक किलोग्राम अफीम जब्त की है। इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। कि सीरिस गांव के एक घर से मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेरोइन और 1 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बरामद मादक पदार्थो की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जांच की गई है। जो सही पाया गया है। बता दें कि पिछले महीने ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और कुछ सिम कार्ड भी बरामद किए थे। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि ये गैंग मणिपुर से आपरेट हो रहा था।

सीएम त्रिवेंद्र ने मकर संक्रांति की बधाईयां दी

पंकज कपूर 

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को मकर संक्राति पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस पर्व पर सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सदैव कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है। यह पावन पर्व माँगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने कामना की कि भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।

सलाह: सीमा से हटे तो नाकाबंदी करेगी सरकार

शिवसेना की किसानों को सलाह- सीमा से हटे तो नाकाबंदी करेगी सरकार, जो हो अभी हो जाए
मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। किसान आंदोलन को लेकर अब शिवसेना भी सरकार पर हमलावर हो गई है। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनों पर निशाना साधा है। संपादकीय में दावा किया गया है। कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के कंधे पर रखकर बंदूक चलाई है। अखबार में लिखा गया है। कि सरकार अदालत को आगे कर के आंदोलन को खत्म करने की कोशिश कर रही है। खास बात है कि केंद्र और किसान पक्ष शुक्रवार को 9वीं बार आमने-सामने आ रहे हैं।
सामना में लिखा है ‘सर्वोच्च न्यायालय ने तीन कृषि कानूनों को स्थगनादेश दे दिया है।फिर भी किसान आंदोलन पर अड़े हुए हैं. अब सरकार की ओर से कहा जाएगा, ‘देखो, किसानों की अकड़, सर्वोच्च न्यायालय की बात भी नहीं मानते.’ सवाल सर्वोच्च न्यायालय के मान-सम्मान का नहीं है। बल्कि देश के कृषि संबंधी नीति का है. किसानों की मांग है। कि कृषि कानूनों को रद्द करो। निर्णय सरकार को लेना है। सरकार ने न्यायालय के कंधे पर बंदूक रखकर किसानों पर चलाई है लेकिन किसान हटने को तैयार नहीं हैं। 
इसके अलावा शिवसेना ने किसानों को चेताया भी है। उन्होंने लिखा ‘एक बार सिंघू बॉर्डर से किसान अगर अपने घर लौट गया तो सरकार कृषि कानून के स्थगन को हटाकर किसानों की नाकाबंदी कर डालेगी इसलिए जो कुछ होगा, वह अभी हो जाए। गौरतलब है। कि अदालत ने तीनों नए कानूनों को लागू किए जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। वहीं, मामले के निपटारे के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शिवसेना ने इस समिति में शामिल सदस्यों पर भी सवाल उठाए हैं. संपादकीय में लिखा गया कि चारों सदस्य कल तक कानूनों का समर्थन कर रहे थे।
सरकार पर देशद्रोह का रूप देने के आरोप
शिवसेना ने आरोप लगाए हैं। कि सरकार आंदोलन खत्म नहीं होने देना चाहती है। सामना में लिखा ‘आंदोलनकारी सरकार की बात नहीं सुन रहे इसलिए उन्हें देशद्रोही, खालिस्तानवादी साबित करके क्या हासिल करनेवाले हो? चीनी सैनिक हिंदुस्थान की सीमा में घुस आए हैं. उनके पीछे हटने की चर्चा शुरू है लेकिन किसान आंदोलनकारियों को खालिस्तान समर्थक बताकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। अगर इस आंदोलन में खालिस्तान समर्थक घुस आए हैं। तो सरकार की असफलता है। सरकार इस आंदोलन को खत्म नहीं करवाना चाहती और इस आंदोलन पर देशद्रोह का रंग चढ़ाकर राजनीति करना चाहती है।
किसानों और सरकार के बीच 8 बार की बातचीत बेनतीजा रही है. आज किसान आंदोलन का 50वां दिन है। माना जा रहा है। कि किसान आज बातचीत को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वहीं, अब तक हुई बातचीत में बड़े मुद्दों को छोड़कर केवल पराली जलाने और सब्सिडी के मुद्दे पर ही सहमति बन पाई है। हालांकि, सरकार ने शुक्रवार को होने वाली बातचीत को लेकर बड़ी उम्मीद जताई है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...