मंगलवार, 12 जनवरी 2021

21 साल की लड़की के साथ चलती बस में रेप

21 साल की लड़की के साथ चलती बस में रेप, पुणे से जा रही थी नागपुर

राजनगांव। जिले में 21 साल की लड़की से चलती बस में रेप हुआ है। बताया जा रहा है, कि वह पुणे से नागपुर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में राजनांदगांव के बास उसके साथ अनाचार हुआ। वारदात के बाद युवती सीधे पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 6 जनवरी की है। वह अपनी बहन की शादी में महाराष्ट्र के भंडारा गई थी। शादी समारोह के बाद वह भंडारा के पास स्थित नागपुर बस डिपो से अकेली पुणे लौट रही थी। इस दौरान एक युवक ने बस में उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले की शिकायत के बाद राजनांदगांव पुलिस ने युवती केछ बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

हर चुनौती से लड़ने को तैयार है 'भारतीय' सेना

आर्मी चीफ का बड़ा बयान: पाक और चीन मिलकर पैदा करते हैं खतरा हमारी सेना हाई अलर्ट पर
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने कहा है, कि देश की सेना न सिर्फ पूर्वी लद्दाख में बल्कि उत्तरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट मोड में है। यहां सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है। आर्मी चीफ ने अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था। बॉर्डर पर तनाव था। और कोरोना संक्रमण का भी खतरा था। लेकिन सेना ने इसका कामयाबी से सामना किया है। सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए एक शक्तिशाली खतरा पैदा करते हैं। और टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तरी बॉर्डर पर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है। और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार हैं।

डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

वाशिंगटन डीसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है। कि भले ही दुनिया भर के देश में अपने यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाना शुरू कर दें, लेकिन साल 2021 में हर्ड इम्युनिटी का आना काफी मुश्किल है। क्योंकि कई देशों में सोशल डिस्टेंसिंग और आबादी के बीच का अनुपात इतना असंतुलित है कि वहां पर हर्ड इम्युनिटी आने में ज्यादा समय लगेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि दुनिया के कई देशों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल है। कुछ देशों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मान ही नहीं रहे हैं। इसलिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बाद भी इस साल के अंत तक हर्ड इम्युनिटी का आना बेहद मुश्किल लग रहा है।
डॉ. सौम्या ने कहा कि हाल के हफ्तों में ब्रिटेन, यूएस, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, इजरायल, नीदरलैंड्स जैसे कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग वैक्सींस से लोगों को कोरोना से बचने में मदद तो मिलेगी। साथ ही जो बेहद संवेदनशील हैं इस बीमारी को लेकर उन्हें आराम मिलेगा, इसके बावजूद साल 2021 में हर्ड इम्युनिटी नहीं आएगी
डॉ. सौम्या ने कहा कि दुनिया के कुछ हिस्सों में भले ही हर्ड इम्युनिटी की घोषणा की जाए लेकिन साल 2021 में दुनिया के सभी लोग इस बीमारी से सुरक्षित नहीं हो पाएंगे। हर्ड इम्युनिटी के लिए पूरी दुनिया के 70 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन करना होगा। तब कहीं जाकर दुनिया की पूरी आबादी कोरोना से सुरक्षित हो पाएगी
हालांकि, कुछ लोगों को डर है कि कोविड-19 बेहद संक्रामक है, इसके नए-नए म्यूटेटेड रूप सामने आ रहे हैं। जो और भी ज्यादा संक्रामक हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम, हर्ड इम्युनिटी जैसी कई चीजों को झटका लग सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि दुनिया के कई देशों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल है। कुछ देशों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मान ही नहीं रहे हैं। इसलिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बाद भी इस साल के अंत तक हर्ड इम्युनिटी का आना बेहद मुश्किल लग रहा है।

मुंबई: जॉनी लीवर की बेटी का वीडियों वायरल

जॉनी लीवर की बेटी का वायरल हुआ ये वीडियो
एक्ट्रेस कंगना, सोनम और करीना कपूर की उतारी
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रही हैं। जॉनी लीवर जिस तरह से कई बॉलीवुड सितारों की नकल उतारा करते थे। ठीक उसी तरह अब जैमी भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों की मिमिक्री करती दिखती हैं। जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर अकसर अपनी मिमिक्री से लोगों का दिल जीत लेती हैं। जैमी अपने टैलेंट के दम पर आज अच्छी पहचान बनाने में सफल रही हैं। आए दिन जैमी किसी न किसी टीवी शो में नजर आ ही जाती हैं। और दर्शकों को उनका परफॉर्मेंस भी काफी पसंद आता है। बता दें, इन सबके अलावा जैमी का यूट्यूब पर एक चैनल है। जहां उनके 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। यानी टीवी के साथ-साथ जैमी की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जैमी आए दिन यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं। जो देखते ही देखते वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही जैमी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कंगना रनौत, सोनम कपूर, करीना कपूर, फराह खान और आशा भोसले की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जैमी इन सारे सितारों को कोरोना वायरस की वैक्सीन पर बहस करवा रही हैं। लोगों को जैमी का यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। और 36 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं। साथ ही वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग जैमी की जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।

दोस्तों-परिजनों के साथ बातचीत सेफ: वाट्सएप

नई दिल्ली। मंगलवार को व्हाट्सएप ने प्राइवेसी को लेकर सफाई देते हुए भरोसा दिया है कि यूजर्स की उनके दोस्तों और परिजनों के साथ होने वाली बातचीत सुरक्षित रहेगी। पिछले दिनों से व्हाट्सएप ने नियमों में बदलाव की घोषणा की थी। जिसके तहत यूजर्स को व्हाट्सएप को अपडेट करने के नोटिफिकेशन आ रहे थे। इसमें कहा जा अगर आप इन अपडेट्स को स्वीकार नहीं करते हैं तो व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाएगा। दरअसल व्हाट्सएप ने प्राइवेसी नियमों में बदलाव किया है और बिना इसे स्वीकार किए आप व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर सकते।यूजर्स कर रहे थे बॉयकॉट... इसके बाद यूजर्स ने व्हाट्सएप का विरोध करना शुरू किया और बड़ी संख्या में लोग टेलीग्राम और सिगनल जैसे एप पर शिफ्ट होने लगे जो अभी अधिक प्राइवेसी दे रहे हैं। यही वजह है कि अब व्हाट्सएप को सफाई देने आना पड़ा है। व्हाट्सएप ने बताया कि प्राइवेसी नियमों में किया गया बदलाव यूजर्स की उनके परिजनों और दोस्तों के साथ बातचीत की सुरक्षा पर कोई असर नहीं डालता है। व्हाट्सएप पर की जाने वाली बातचीत पहले की तरह ही सुरक्षित है। दूसरी बार सफाई... व्हाट्सएप की तरफ से दूसरी बार ऐसी सफाई आई है। इसके पहले व्हाट्सएप ने कहा था कि नया अपडेट्स केवल बिजनेस अकाउंट पर ही असर डालेगा। व्हाट्सएप ने ट्विटर पर लिखा कि हम कुछ अफवाहों का जवाब देना चाहते हैं और 100 प्रतिशत स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम इंड-टू-इंड इंस्क्रिप्शन के साथ प्राइवेट मैसेज को सुरक्षित रखना जारी रखेंगे। हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हो रहा अपडेड आपके दोस्तों और परिजनों के साथ आपके संदेशों की निजता पर कोई असर नहीं डालता।”

भारतः कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ने से नए मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है। वहीं इस बीमारी से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 200 से नीचे रही तथा रिकवरी दर में बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर भी घटकर दो फीसदी के करीब आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,584 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 79 हजार से अधिक हो गया है। हाल के महीनों में नए मामलों की यह न्यूनतम संख्या है। पिछले कई दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 16 हजार के आसपास बनी हुई थी। पिछले 24 घंटों में 167 संक्रमितों की मौत हुई जिसे मिलाकर अब तक 1,51,327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले सोमवार को मौतों की संख्या 161 रही। इसी दौरान 18,385 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 11 हजार 294 हो गई। सक्रिय मामले 5968 घटकर 2.16 लाख रह गए हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर 2.07 फीसदी रह गई है जबकि मृत्यु दर अभी 1.44 प्रतिशत है।

भारतीय सेना की जानकारी देने वाला शख्स पकड़ा

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला शख्स पकड़ा गया है। उसे जैसलमेर जिले की पोकरण फायरिंग रेंज के पास सटे लाठी गांव से देश की खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ के लिए उठाने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स की पहचान सत्यनारायण पालीवाल के रूप में की गई है। उसने कई खुलासे किए हैं। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे हनीट्रैप के जाल में फंसा रखा था। लाइव चैटिंग के दौरान देता था सूचनाएं... जानकारी के अनुसार सत्यनारायण से सोशल मीडिया पर आईएसआई से जुड़ीं कई लड़कियां लाइव चैटिंग करती थीं। वह एक के बाद एक अपने कपड़े उतारतीं और सत्यनारायण से देश की सुरक्षा से जुड़ी सारी खुफिया जानकारी हासिल कर लेतीं। हालांकि, सूचना देने के बदले सत्यपाल को कभी भी रुपये नहीं मिले। वह सेना से जुड़े राज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी करीब सवा साल से आईएसआई के देता आ रहा था। सत्यनारायण की क्षेत्र में है खासी पहचान... लाठी गांव व आसपास के क्षेत्रों में सत्यनारायण पालीवाल नेताजी के नाम से मशहूर है। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में उसका राजनीतिक हस्तक्षेप रहता है। ऐसे में वह आसानी से अपने काले कारनामों को कर लेता था। उस पर कोई भी शक नहीं कर सकता था क्योंकि स्थानीय राजनेताओं और पुलिस प्रशासन में उसकी अच्छी-खासी पैठ थी। इन सब वजहों के चलते पाक खुफिया एजेंसी की नजर उस पर पड़ी और जल्द ही आईएसआई की महिला एजेंट ने उसे हनी ट्रैप के जाल में फांस लिया।

आरोपी के भाई की पत्नी रह चुकी है गांव की सरपंच...
दरअसल, सेना लाठी गांव के पास ही में स्थित फायरिंग रेंज की हर गतिविधि की जानकारी सरपंच को देती है ताकि सरपंच गांव वालों को उस क्षेत्र से दूर रहने के लिए सचेत कर सके। जांच में पता चला कि सत्यनारायण के भाई की पत्नी गांव की सरपंच रह चुकी हैं और सत्यनारायण सरपंच प्रतिनिधि की भूमिका निभाता था। ऐसे में वह सेना की हर गतिविधि की जानकारी लड़कियों के जाल में फंसकर उन्हें भेजता रहता था।
आईएसआई एजेंट ने खुद को बताया समाचार पत्र की संपादक... सोशल मीडिया पर सत्यनारायण से 5 लड़कियां एक ग्रुप बनाकर लगातार बात करती थीं। लाइव चैटिंग के दौरान ये लड़कियां एक के बाद एक सत्यनारायण के सामने अपने कपड़े उतारने लगतीं। ऐसे में वह खुद पर काबू नहीं रख पाया और सेना से जुड़ी महत्वपर्ण जानकारी उन्हें देने लगा। इन पांच लड़कियों में से एक खुद को सोनिता कुमारी बताने वाली यह दावा करती थी कि वह एक प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की संपादक है और बाकि की लड़कियां उसके यहां काम करने वाली पत्रकार हैं। आईएसआई के स्लीपिंग सेल एजेंट पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय... आईएसआई ने पश्चिमी राजस्थान में अपने कई स्लीपिंग सेल सक्रिय कर रखे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां हमेशा चलती रहती हैं। ऐसे में किसी स्लीपिंग सेल के एजेंट ने आईएसआई को जानकारी दे दी कि सत्यनारायण पालीवाल के पास सेना से जुड़ीं महत्वपूर्ण सूचनाएं रहती हैं। उन्होंने सत्यनारायण का मोबाइल नंबर भी पाक खुफिया एजेंसी को भेज दिया। इसके बाद आईएसआई ने इन लड़कियों को उसे फांसने के लिए सक्रिय किया। कुछ दिन में ही लड़कियों ने अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से सत्यनाराण को साध लिया। एक ही लड़कियों का समूह करता है हनीट्रैप... खुफिया एजेंसियों का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में हनी ट्रैप के लिए जितने भी मामले हैं उनमें इन लड़कियां का होना समान है। इनकी आवाज की गहनता के साथ जांच होगी। इस जांच में पता चला कि गत वर्ष हनी ट्रैप में फंसे सेना के दो जवान भी इन्हीं लड़कियों के जाल में उलझे थे।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...